Hindi Class 12 Chapter 1 Objective

12th Hindi Chapter 1 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. kadbak objective questions is very important for bihar board exam 2022. कड़बक के रचयिता जायसी है 

कड़बक

  1. कड़बक के रचयिता है –

(A) सूरदास

(B)  कबीरदास

(C) जायसी

(D)  तुलसीदास

Answer (C) जायसी

  1. कवि मलिक मुहम्मद जायसी की कृतियों के नाम बताएँ

(A) पद्मावत, अखरावट

(B) आखिरी कलाम, चित्ररेखा

(C) कहरानामा (महरी बाईसी), मसला या मसलानामा

(D) उपर्युक्त सभी 

Answer (D) उपर्युक्त सभी 

  1. जायसी की भाषा कौन-सी थी? 

(A) अवधी

(B) अपभ्रंश

(C) प्राकृत

(D) पालि

Answer (A) अवधी

  1. मालिक मुहम्मद जायसी की किस परंपरा के कवि हैं ?

(A) सगुन कृष्णभक्ति परंपरा

(B) सगुन रामभक्ति परंपरा

(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा

(D) संस्कृत काव्य परंपरा

Answer (C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा

  1. जायसी ने अपनी आंख की उपमा किससे के हैं ?

(A) कमल

(B)कुमुद

(C)सरोवर

(D) दर्पण

Answer (D) दर्पण

  1. मालिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं ?

(A) प्रेममार्गी शाखा के

(B) ज्ञानमार्गी शाखा के

(C) राममार्गी शाखा के

(D) कृष्णमार्गी शाखा के

Answer (A) प्रेममार्गी शाखा के

  1. कौन सी कृति जायसी की नहीं है ?

(A) पद्मावत

(B)आखरावत

(C) आखिरी कलाम

(D) मृगावती

Answer (D) मृगावती

  1. पद्मावत किसकी रचना है ?

(A) मुल्ला दाऊद की

(B) कुतुबबन

(C) जायसी की

(D) मंडन की

Answer (C) जायसी की

  1. कवि मलिक मुहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था? 

(A) 15वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1490

(B) 15वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1491

(C) 15वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1492

(D) 15वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1493 

Answer (C) 15वीं शती उत्तरार्ध, अनुमानतः 1492

  1. कवि मलिक मुहम्मद जायसी के पिता का क्या नाम था? 

(A) मलिक शेख ममरेज (मलिक राजे अशरफ)

(B) मलिक ममरेज शेख

(C) शेख मलिक ममरेज

(D) राजे मलिक ममरेज 

Answer (A) मलिक शेख ममरेज (मलिक राजे अशरफ)

  1. कवि मलिक मुहम्मद जायसी के गुरु का क्या नाम था? 

(A) सूफी संत अशरफ और सैयद जहाँगीर अशरफ

(B) सूफी संत शेख मोहिदी और सैयद अशरफ जहाँगीर

(C) सूफी संत मोहिदी शेख और जहाँगीर सैयद

(D) सूफी संत मोहिदी शेख और जहाँगीर 

Answer (B) सूफी संत शेख मोहिदी और सैयद अशरफ जहाँगीर

  1. कवि मलिक मुहम्मद जायसी की वृत्ति क्या थी? 

(A) आरम्भ में जायस में रहते हुए किसानी

(B) बाद में शेष जीवन फकीरी में

(C) बचपन में ही अनाथ, साधु-फकीरों के साथ भटकते हुए जीवन बीता

(D) उपर्युक्त सभी 

Answer (D) उपर्युक्त सभी 

  1. कड़बक’ कहां से लिया गया है ?

(A) आखिरी कलाम    

(B) अखरावत

(C)  मधुमालती

(D) पद्मावत

Answer (D) पद्मावत

  1. खाली जगह को भरें

जौं लहि अंबहि डांभ न होइ। तौ लहि ……… बसाई न सोई।’ 

(A) दुर्गंध

(B) सुगंध

(C) सुन्दरता

(D) मिठास

Answer (B) सुगंध

  1. खाली जगह को भरें

धनि सो …….. जस कीरति जासू। 

फूल मरै पै मरै न बासू।।

(A) नर

(B) पुरुष

(C) पुरुख

(D) मनुष्य

Answer (C) पुरुख

  1. जायसी रचित पद्मावत की भाषा क्या है ?

(A) अवधी

(B) ब्रज

(C) खड़ीबोली

(D) मैथिली

Answer (A) अवधी

  1. मलिक मुहम्मद जायसी का निवास-स्थान कहाँ था? 

(A) जायस, कब्र अमेठी, लाहौर

(B) जायस, कब्र अमेठी, हरियाणा

(C) जायस, कब्र अमेठी, मध्यप्रदेश

(D) जायस, कब्र अमेठी, उत्तर प्रदेश 

Answer (D) जायस, कब्र अमेठी, उत्तर प्रदेश 

Leave a Reply