Hindi Class 12 Chapter 4 Objective

Hindi Class 12 Chapter 4 Objective Bihar Board : Ardhnarishwar Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.अर्द्धनारीश्वर objective questions is very important for Bihar board exam 2024. Ardhnarishwar objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 4 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

अर्द्धनारीश्वर

1. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना कौन-सी है ?

(A) उसने कहा था

(B) जूठन

(C) तिरिछ                                   

(D) अर्धनारीश्वर

Ans – (D) अर्धनारीश्वर

2. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है ?

(A) शिव और पार्वती का

(B) राम और सीता का

(C) राधा और कृष्ण का                  

(D) विष्णु और लक्ष्मी का

Ans – (A) शिव और पार्वती का                 

3. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकति है

(A) नील कुसुम

(B) कुरुक्षेत्र

(C) द्वंद्वगीत                             

(D) रश्मिरथी

Ans – (B) कुरुक्षेत्र

4. गांधारी थी ?

(A) दुर्योधन की माँ                       

(B) कृष्ण की माँ

(C) अर्जुन की माँ                        

(D) बलराम की माँ

Ans – (A) दुर्योधन की माँ

5. ‘अर्द्धनारीश्वर’ शीर्षक निबंध के निबंधकार का नाम बताइए।

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’  

(B) मैथिलीशरण गुप्त 

(C) सुमित्रानंदन पंत                

(D) जगदीश चन्द्र माथुर

Ans – (A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’          

6. रामधारी सिंह “दिनकर’ का जन्म कब हुआ था

(A) 22 सितम्बर, 1907             

(B) 23 सितम्बर, 1908

(C) 24 सितम्बर, 1909           

(D) 25 सितम्बर, 1910

Ans – (B) 23 सितम्बर, 1908

7. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ था

(A) इटारसी, मध्यप्रदेश             

(B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार 

(C) लमही, वाराणसी                 

(D) ढाका, बंगाल

Ans – (B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार 

8. दिनकर को कौन-सा पुरस्कार मिला था

(A) पद्म भूषण                       

(B) पद्म विभूषण

(C) पद्मश्री                            

(D) पद्म 

Ans – (A) पद्म भूषण                       

9. जिस पुरुष में नारीत्व नहीं, ……….. है।

(A) संपूर्ण                               

(B) अपूर्ण

(C) अधूरा                              

(D) अर्द्धपूर्ण

Ans – (B) अपूर्ण

10. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की काव्य-कृति कौन नहीं है

(A) साकेत, यशोधरा               

(B) प्रणभंग, रेणुका, हुंकार, रसवंती, कुरुक्षेत्र

(C) रश्मिरथी, कोमलता और कविस, हारे को हरिनाम

(D) नील कसम. उर्वशी. परशराम की प्रतीक्षा

Ans – (A) साकेत, यशोधरा               

11. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की गद्यकृतियाँ कौन नहीं हैं

(A) मिट्टी की ओर, अर्धनारीश्वर, संस्कृति के चार अध्याय

(B) आषाढ़ का एक दिन

(C) काव्य की भूमिका, शुद्ध कविता की खोज

(D) वट पीपल, दिनकर की डायरी 

Ans – (B) आषाढ़ का एक दिन

12. ‘दिनकर’ को किस गद्य-पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलाथा ?

(A) अर्धनारीश्वर                     

(B) संस्कृति के चार अध्याय 

(C) शुद्ध कविता की खोज        

(D) दिनकर की डायरी

Ans – (B) संस्कृति के चार अध्याय 

13. ‘दिनकर’ को किस काव्य-पुस्तक पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलाथा

(A) हुंकार                             

(B) रश्मिरथी

(C) कुरुक्षेत्र                          

(D) उर्वशी

Ans – (D) उर्वशी

14. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन कब हुआ था ?

(A) 22 अप्रैल, 1972              

(B) 23 अप्रैल, 1973

(C) 24 अप्रैल, 1974             

(D) 25 अप्रैल, 1975

Ans – (C) 24 अप्रैल, 1974             

15. ‘दिनकर’ की कविता का कौन-सा गुण नहीं था

(A) ओज गुण                     

(B) मसृणता

(C) पौरुष                           

(D) प्रभावपूर्ण वाग्मिता

Ans – (B) मसृणता

16. ‘दिनकर’ किस युग के कवि थे

(A) द्विवेदी युग                  

(B) छायावादी युग 

(C) छायावादोत्तर युग           

(D) भारतेन्दु युग

Ans – (C) छायावादोत्तर युग           

17. अर्धनारीश्वर का क्या अर्थ है

(A) आधी नारी                     

(B) पूरी नारी

(C) अर्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का कल्पित रूप है, जिसका आधा अंग पुरुष का और आधा अंग नारी का होता है।

(D) आधा पुरुष 

Ans – (C) अर्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का कल्पित रूप है, जिसका आधा अंग पुरुष का और आधा अंग नारी का होता है।

18. नर और नारी के काम क्या हैं

(A) नर नारी और नारी नर हो गयी है।

(B) नर कुदाल चलाने वाला बलशाली किसान और नारी का काम अछोरना-पछोरना है।

(C) नर चाय बनाता है, नारी खाना पकाती है। 

(D) नारी नौकरी करती है, नर खाना बनाता है।

Ans – (B) नर कुदाल चलाने वाला बलशाली किसान और नारी का काम अछोरना-पछोरना है।

19. प्रेमचंद थे

(A) गीतकार

(B) कथाकार

(C) फिल्मकार                               

(D) संगीतकार

Ans – (B) कथाकार

20. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?                 

(A) गुलाब दास

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी           

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Ans – (D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

21. पुरुष रूप तो वृक्ष बन गया, पर नारी को उसने बना दिया-

(A) कली

(B) लहर

(C) लता

(D) छाया

Ans – (C) लता

22. कामिनी अपने साथ कैसी शान्ति लाती है?

(A) उजड़ी हुई

(B) लहराती हुई

(C) यामिनी जैसी

(D) छुई हुई

Ans – (C) यामिनी जैसी

23. अर्द्धनारीश्वर’ किसकी रचना है?

(A) दिनकर

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) मलयज

(D) मोहन राकेश

Ans – (A) दिनकर

24. कौन-से रचनाकार बिहार से सम्बन्धित हैं?

(A) जगदीशचन्द्र माथुर

(B) मोहन राकेश

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) शमशेर बहादुर सिंह

Ans – (C) रामधारी सिंह दिनकर

25. किस रचनाकार की पंक्तियाँ हैं?

‘नारी स्वप्न है, नारी सुगन्ध है, नारी पुरुष की बाँह पर झूलती हुई, जुही की माला है। ‘

(A) प्रेमचन्द

(B) अज्ञेय

(C) मोहन राकेश

(D) रामधारी सिंह दिनकर

Ans – (D) रामधारी सिंह दिनकर

26. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना है-

(A) अर्द्धनारीश्वर

(B) रोज

(C) ओ सदानीरा

(D) जूठन

Ans – (A) अर्द्धनारीश्वर

27. रामधारीसिंह दिनकर की काव्य-रचना है-

(A) परशुराम की प्रतीक्षा

(B) अर्द्धनारीश्वर

(C) मिट्टी को ओर

(D) वट पीपल

Ans – (A) परशुराम की प्रतीक्षा

28. किस रचना पर दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) काव्य की भूमिका

(B) संस्कृति के चार अध्याय

(C) रेणुका

(D) रश्मिरथी

Ans – (B) संस्कृति के चार अध्याय

29. ‘अर्द्धनारीश्वर’ की विधा है-

(A) कविता

(B) नाटक

(C) निबन्ध

(D) उपन्यास

Ans – (C) निबन्ध

30. ‘पराधीनता के कारण नारी अपने अस्तित्व की अधिकारिणी नहीं रही’ कथन किस पाठ से सम्बन्धित है?

(A) ओ सदानीरा

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(C) सम्पूर्ण क्रान्ति

(D) अर्द्धनारीश्वर

Ans – (D) अर्द्धनारीश्वर

31. रामधारी सिंह दिनकर की कौन-सी रचना है?

(A) सदानीरा

(B) पल्लव

(C) रश्मिरथी

(D) कामायनी

Ans – (C) रश्मिरथी

32. कौन-सी कृति रामधारीसिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है?

(अ) शुद्ध कविता की खोज

(ब) पुनर्नवा

(स) स्मृति की रेखाएँ

(द) कविता के नए प्रतिमान

Ans – (अ) शुद्ध कविता की खोज

33. कौन-सी कृति रामधारीसिंह दिनकर की लिखी हुई नहीं है?

(अ) वट पीपल

(ब) उर्वशी

(स) काव्य की भूमिका

(द) साकेत

Ans – (द) साकेत

34. प्रेमचंद्र की रचना है-

(A) शेखर: एक जीवनी

(B) पूस की रात

(C) सिपाही की माँ

(D) मेरी वियतनाम यात्रा

Ans – (B) पूस की रात

35. दिनकर जी को निम्न में से कौन सा पुरस्कार दिया गया था?

(अ) पद्म श्री

(ब) पद्म भूषण

(स) पद्म विभूषण

(द) पद्म

Ans – (ब) पद्म भूषण

36. ‘अर्धनारीश्वरशीर्षक निबंध में शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप वर्णित है ?

(A) आदर्श

(B) यथार्थ

(C) कल्पित

(D) वास्तविक

Ans (C) कल्पित

37. रामधारी सिंह दिनकर किस विश्वविद्यालय मे उपकुलपतिके पद पर रहे हैं ?

(A) भागलपुर विश्वविद्यालय

(B) राँची विश्वविद्यालय

(C) पटना विश्वविद्यालय

(D) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय

Ans – (A) भागलपुर विश्वविद्यालय

38. ‘ नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं। ‘ – किस रचनाकार की पंक्ति है ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) भगत सिंह

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) मलयज

Ans – (C) रामधारी सिंह दिनकर

Leave a Reply