Hindi Class 12 Chapter 4 Objective
12th Hindi Chapter 4 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. Ardhanarishwar objective questions is very important for bihar board exam 2022. अर्द्धनारीश्वर is written by रामधारी सिंह ‘दिनकर’
अर्द्धनारीश्वर
- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना कौन-सी है ?
(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) अर्धनारीश्वर
Ans – (D) अर्धनारीश्वर
- अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है ?
(A) शिव और पार्वती का
(B) राम और सीता का
(C) राधा और कृष्ण का
(D) विष्णु और लक्ष्मी का
Ans – (A) शिव और पार्वती का
- युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकति है
(A) नील कुसुम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) द्वंद्वगीत
(D) रश्मिरथी
Ans – (B) कुरुक्षेत्र
- गांधारी थी ?
(A) दुर्योधन की माँ
(B) कृष्ण की माँ
(C) अर्जुन की माँ
(D) बलराम की माँ
Ans – (A) दुर्योधन की माँ
- ‘अर्द्धनारीश्वर’ शीर्षक निबंध के निबंधकार का नाम बताइए।
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) जगदीश चन्द्र माथुर
Ans – (A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
- रामधारी सिंह “दिनकर’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 22 सितम्बर, 1907
(B) 23 सितम्बर, 1908
(C) 24 सितम्बर, 1909
(D) 25 सितम्बर, 1910
Ans – (B) 23 सितम्बर, 1908
- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) इटारसी, मध्यप्रदेश
(B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
(C) लमही, वाराणसी
(D) ढाका, बंगाल
Ans – (B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
- दिनकर को कौन-सा पुरस्कार मिला था ?
(A) पद्म भूषण
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्मश्री
(D) पद्म
Ans – (A) पद्म भूषण
- जिस पुरुष में नारीत्व नहीं, ……….. है।
(A) संपूर्ण
(B) अपूर्ण
(C) अधूरा
(D) अर्द्धपूर्ण
Ans – (B) अपूर्ण
- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की काव्य-कृति कौन नहीं है ?
(A) साकेत, यशोधरा
(B) प्रणभंग, रेणुका, हुंकार, रसवंती, कुरुक्षेत्र
(C) रश्मिरथी, कोमलता और कविस, हारे को हरिनाम
(D) नील कसम. उर्वशी. परशराम की प्रतीक्षा
Ans – (A) साकेत, यशोधरा
- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की गद्यकृतियाँ कौन नहीं हैं ?
(A) मिट्टी की ओर, अर्धनारीश्वर, संस्कृति के चार अध्याय
(B) आषाढ़ का एक दिन
(C) काव्य की भूमिका, शुद्ध कविता की खोज
(D) वट पीपल, दिनकर की डायरी
Ans – (B) आषाढ़ का एक दिन
- ‘दिनकर’ को किस गद्य-पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलाथा ?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) शुद्ध कविता की खोज
(D) दिनकर की डायरी
Ans – (B) संस्कृति के चार अध्याय
- ‘दिनकर’ को किस काव्य-पुस्तक पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलाथा ?
(A) हुंकार
(B) रश्मिरथी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) उर्वशी
Ans – (D) उर्वशी
- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन कब हुआ था ?
(A) 22 अप्रैल, 1972
(B) 23 अप्रैल, 1973
(C) 24 अप्रैल, 1974
(D) 25 अप्रैल, 1975
Ans – (C) 24 अप्रैल, 1974
- ‘दिनकर’ की कविता का कौन-सा गुण नहीं था ?
(A) ओज गुण
(B) मसृणता
(C) पौरुष
(D) प्रभावपूर्ण वाग्मिता
Ans – (B) मसृणता
- ‘दिनकर’ किस युग के कवि थे ?
(A) द्विवेदी युग
(B) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) भारतेन्दु युग
Ans – (C) छायावादोत्तर युग
- अर्धनारीश्वर का क्या अर्थ है ?
(A) आधी नारी
(B) पूरी नारी
(C) अर्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का कल्पित रूप है, जिसका आधा अंग पुरुष का और आधा अंग नारी का होता है।
(D) आधा पुरुष
Ans – (C) अर्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का कल्पित रूप है, जिसका आधा अंग पुरुष का और आधा अंग नारी का होता है।
- नर और नारी के काम क्या हैं ?
(A) नर नारी और नारी नर हो गयी है।
(B) नर कुदाल चलाने वाला बलशाली किसान और नारी का काम अछोरना-पछोरना है।
(C) नर चाय बनाता है, नारी खाना पकाती है।
(D) नारी नौकरी करती है, नर खाना बनाता है।
Ans – (B) नर कुदाल चलाने वाला बलशाली किसान और नारी का काम अछोरना-पछोरना है।
- प्रेमचंद थे
(A) गीतकार
(B) कथाकार
(C) फिल्मकार
(D) संगीतकार
Ans – (B) कथाकार
- ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?
(A) गुलाब दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Ans – (D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’