Sociology Class 12 Book 2 Chapter 4 Objective
12th Sociology Chapter 5 Objective : Here you can find class 12th sociology Objective questions for board exam 2022. औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास objective questions is very important for board exam 2022. sociology class 12 chapter 5 objective question answer.
औद्योगिक समाज में परिवर्तन और विकास
- निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र में रखा जाता है ?
( क ) कृषि
( ख ) व्यापार
( ग ) सेवा
( घ ) उद्योग
Ans ( घ ) उद्योग
- रेल यातायात किस श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया है ?
( क ) द्वितीय
( ख ) तृतीय
( ग ) चतुर्थ
( घ ) प्रथम
Ans ( घ ) प्रथम
- रासायनिक खाद किस श्रेणी में रखा गया है?
( क ) प्रथम
( ख ) द्वितीय
( ग ) तृतीय
( घ ) चतुर्थ
Ans ( ख ) द्वितीय
- लघु उद्योग में अधिकतम निवेश कितना करोड़ है ?
( क ) दो
( ख ) चार
( ग ) पाँच
( घ ) एक
Ans ( घ ) एक
- औद्योगिक नीति के अनुसार भारतीय उद्यागों को कितने श्रेणी में बाँटा गया है?
( क ) चार
( ख ) पाँच
( ग ) तीन
( घ ) सात
Ans ( ग ) तीन
- जिसके स्वामित्व और प्रबंध तथा स्थापना एवं विकास का दायित्व पूर्णरूप से केन्द्रीय सरकार को सौंपा गया है, उसे किस श्रेणी में रख गया है?
( क ) प्रथम
( ख ) द्वितीय
( ग ) तृतीय
( घ ) चतुर्थ
Ans ( क ) प्रथम
- लघु उद्योग में अधिकतम निवेश कितना करोड़ है
( क ) दो
( ख ) चार
( ग ) पाँच
( घ ) एक
Ans ( घ ) एक
- किस दशक में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों के विकास पर बल दिया गया?
( क ) 1950 के दशक में
( ख ) 1960 के दशक में
( ग ) 1970 के दशक में
( घ ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( ख ) 1960 के दशक में
- भारत के औद्योगीकरण के विकास हेतु कार्य-योजना में किस बात पर बल दिया गया?
( क ) महानगरों में आबादी से हटकर औद्योगिक इकाइयों का निर्माण
( ख ) औद्योगिक कचरा निस्तारण हेतु संयुत्रों को लगाने की अनिवार्यता
( ग ) प्रदूषण नियंत्रण हेतु उचित प्रावधान
( घ ) उपर्युक्त सभी
Ans ( घ ) उपर्युक्त सभी
- भारत में स्पष्ट रूप से उदारीकरण की प्रक्रिया का आरम्भ किसके शासनकाल में हुआ?
( क ) चन्द्रशेखर
( ख ) वी.पी. सिंह
( ग ) नरसिम्हा राव
( घ ) अटल बिहारी वाजपेयी
Ans ( ग ) नरसिम्हा राव
- उदारीकरण की प्रक्रिया के प्रभावस्वरुप आर्थिक क्षेत्र में कौन-सा सुधार हुआ?
( क ) औद्योगिक उत्पादन में तीव्र वृद्धि
( ख ) उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार
( ग ) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा
( घ ) उपर्युक्त सभी
Ans ( घ ) उपर्युक्त सभी
- भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया अपनाये जाने पर कौन-सी चुनौती । सामने आयी?
( क ) परम्परागत लघु उद्योगों का ह्रास
( ख )बेकारी (बेजोजगारी) में वृद्धि
( ग ) ऋणगस्तता में वृद्धि
( घ ) उपर्युक्त सभी
Ans ( घ ) उपर्युक्त सभी
- भारतीय अर्थव्यवस्था का मांडल किस प्रकार का है?
( क ) पूँजीवादी
( ख ) मिश्रित
( ग ) समाजवादी
( घ ) साम्यवादी
Ans ( ख ) मिश्रित
- भारत में उदारीकरण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से माना जाता है?
( क ) 1961
( ख ) 1971
( ग ) 1981
( घ ) 1991
Ans ( घ ) 1991
- इनमें से कौन उदाराकरण की देन है?
( क ) बाजारवाद
( ख ) वैश्वीकरण
( ग ) निजीकरण
( घ ) उपर्युक्त सभी
Ans ( घ ) उपर्युक्त सभी