Sociology Class 12 Chapter 1 Objective

12th Sociology Chapter 1 Objective : Here you can find class 12th sociology Objective questions for board exam 2022. भारतीय समाज – एक परिचय objective questions is very important for board exam 2022. sociology class 12 chapter 1 objective question answer.

भारतीय समाज - एक परिचय

  1. राष्ट्रीयता का तात्पर्य है :

( क ) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि 

( ख ) सामान्य जातिगत पृष्ठभूमि

( ग ) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि  

( घ ) उपर्युक्त कोई सही नहीं

Ans ( ग ) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि  

  1. उपनिवेशवाद निम्नलिखित किस सामाजिक , आर्थिक व्यवस्था की उपज है ?

( क ) समाजवाद

( ख ) पूंजीवाद

( ग ) साम्यवाद

( घ ) अंतर्राष्ट्रीयवाद

Ans ( ख ) पूंजीवाद

  1. भारतीय समाज में पुरुषों की तुलना में स्त्रियों की संख्या –

( क ) अधिक है

( ख ) कम है

( ग ) समान है

( घ ) उपर्युक्त कोई नहीं

Ans ( ख ) कम है

  1. भारत में किस प्रांत में स्त्री शिक्षा का दर सर्वाधिक है ?

( क ) महाराष्ट्र

( ख ) आंध्र प्रदेश

( ग ) तमिलनाडु

( घ ) उपर्युक्त कोई नहीं

Ans ( घ ) उपर्युक्त कोई नहीं

  1. भारत के किस प्रांत में शिक्षा की दर सबसे निम्न है ?

( क ) उत्तर प्रदेश

( ख ) राजस्थान

( ग ) मध्य प्रदेश

( घ ) बिहार

Ans ( घ ) बिहार

  1. ग्रामीण एवं नगरीय समाज को बीच निम्नलिखित में कौन अंतर का आधार है ?

( क ) जनसंख्यात्मक आधार 

( ख ) समुदाय का आकार

( ग ) सामाजिक गतिशीलता की प्रकृति   

( घ ) उपर्युक्त सभी

Ans ( घ ) उपर्युक्त सभी

  1. उपनिवेशवाद का संबंध निम्नलिखित में से किस व्यवस्था से है ?

( क ) पूँजीवाद  

( ख ) समाजवाद  

( ग ) साम्राज्यवाद  

( घ ) साम्यवाद

Ans ( ग ) साम्राज्यवाद  

  1. टी ० के ० उम्मन ने संप्रदायवाद के कितने आयामों को रेखांकित किया है

( क ) दो आयामों को  

( ख ) चार आयामों को 

( ग ) छः आयामों को 

( घ ) आठ आयामों को

Ans ( ग ) छः आयामों को 

  1. रेडिकल नारीवाद के अनुसार लैंगिक असमानता का मूल कारण क्या है ?

( क ) पितृसत्ता है 

( ख ) मातृसत्ता है 

( ग ) दोनों में कोई भी नहीं 

( घ ) नहीं कह सकते

Ans ( क ) पितृसत्ता है 

  1. सामाजिक वर्ग एक समुदाय का कोई भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक किया जा सके । यह कथन किसका है ?

( क ) ऑगबर्न तथा निमकॉफ 

( ख ) मैकाइवर एवं पेज  

( ग ) बोगार्डस  

( घ ) गॉन एच टैण्डल

Ans ( ख ) मैकाइवर एवं पेज  

  1. राष्ट्र से अभिप्राय एक जाति अथवा वंशगत विशेषताओं वाला मानव संगठन है । यह कथन किसका है ।

( क ) बर्गेस  

( ख ) मैकाइवर एवं पेज  

( ग ) लीकॉक  

( घ ) बोगार्डस

Ans ( ग ) लीकॉक  

  1. भारतीय समाज का विभाजन कई आधारों पर हुआ है , यह विभाजन ही कहलाता है

( क ) समुदाय  

( ख ) उपनिवेशवाद  

( ग ) राष्ट्रवाद  

( घ ) वर्ग

Ans ( क ) समुदाय  

  1. आर्थिक आधार पर समाज कितने वर्गों में विभक्त है ?

( क ) चार  

( ख ) पाँच  

( ग ) तीन  

( घ ) दो

Ans ( ग ) तीन  

  1. भारतीय गाँवों की जनसंख्या सामान्यतः से कम होती है

( क ) चार हजार

( ख ) तीन हजार

( ग ) पाँच हजार

( घ ) सात हजार

Ans ( ग ) पाँच हजार

  1. उपनिवेशवाद का सम्बन्ध निम्न में किससे है ?

( क ) राष्ट्रवाद

( ख ) प्रजातिवाद

( ग ) साम्राज्यवाद

( घ ) पूँजीवाद

Ans ( घ ) पूँजीवाद

This Post Has One Comment

Leave a Reply