ओमप्रकाश वाल्मीकि की जीवनी

ओमप्रकाश वाल्मीकि हिंदी में दलित आंदोलन से जुड़े महत्त्वपूर्ण रचनाकार हैं। उनके साहित्य में महज आक्रोश और प्रतिक्रिया से परे समता, न्याय और मानवीयता पर टिकी एक नई पूर्णतर सामाजिक चेतना और संस्कृतिबोध की आहट है । वे सिर्फ किन्हीं विचारधाराओं के संसर्ग और ताप पर निर्भर समीकरणों और फॉर्मूलों के सहारे नहीं लिखते । उनके लेखन में उनके अपने जवनानुभवों की सचाई और वास्तव बोध से उपजी नवीन रचना संस्कृति की अभिव्यक्ति होती है । 

ओमप्रकाश वाल्मीकि का परिचय

  • जन्म : 30 जून 1950

  • निधन : 17 नवम्बर 2013

  • जन्म-स्थान : बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ।

  • माता-पिता : मकुंदी देवी और छोटनलाल ।

  • शिक्षा  : अक्षरज्ञान का प्रारंभ मास्टर सेवक राम मसीही के खुले, बिना कमरे, बिना टाट-चटाईवाले स्कूल से । उसके बाद बेसिक प्राइमरी स्कूल में दाखिला । 11वीं की परीक्षा बरला इंटर कॉलेज, बरला से उत्तीर्ण । लेकिन 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण । फलस्वरूप बरला कॉलेज छोड़कर डी० ए० वी० इंटर कॉलेज, देहरादून में दाखिला । कई वर्षों तक पढ़ाई बाधित । 1992 में हेमवंती नंदन बहुगुणा, गढ़वाल, श्रीनगर विश्वविद्यालय से हिंदी में एम० ए० ।

  • वृत्ति : 12वीं कक्षा में ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, देहरादून में अप्रैटिस की नौकरी । फिर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, चाँदा (चंद्रपुर, महाराष्ट्र) में ड्राफ्टमैन की नौकरी । संप्रति, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के उत्पादन विभाग के अधीन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी, देहरादून में अधिकारी के रूप में कार्यरत ।

ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना

  • आत्मकथा : जूठन

  • कहानी : सलाम, घुसपैठिए

  • कविता : सदियों का संताप, बस्स ! बहुत हो चुका, अब और नहीं

  • आलोचना : दलित साहित्य का सौंदर्यशास्त्र

ओमप्रकाश वाल्मीकि के बारे में कुछ प्रश्न

1.जूठन के लेखक कौन थे ?

Ans : ओमप्रकाश वाल्मीकि

2. सलाम, घुसपैठिए के कहानीकार  कौन थे ?

Ans : ओमप्रकाश वाल्मीकि

3. सदियों का संताप, के कविताकार  कौन थे ?

Ans : ओमप्रकाश वाल्मीकि

4. बस्स ! बहुत हो चुका, के कविताकार कौन थे ?

Ans : ओमप्रकाश वाल्मीकि

5. अब और नहीं, के कविताकार कौन थे ? 

Ans : ओमप्रकाश वाल्मीकि

6. दलित साहित्य का सौंदर्यशास्त्र के लेखक कौन थे ?

Ans : ओमप्रकाश वाल्मीकि

Leave a Reply