मोहन राकेश की जीवनी

मोहन राकेश ‘नई कहानी’ आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे। वे बीसवीं शती के उत्तरवर्ती युग के प्रमुख कथाकार एवं नाटककार थे । कथा साहित्य के अंतर्गत उन्होंने कहानियाँ और उपन्यास लिखे हैं । नाटक के क्षेत्र में तो वे जयशंकर प्रसाद के बाद की सबसे बड़ी प्रतिभा माने जाते हैं । आधुनिक हिंदी नाटक और रंगमंच की युगांतरकारी प्रतिभा के रूप में वे अखिल भारतीय ख्याति अर्जित कर चुके हैं । हिंदी का आधुनिक रंगमंच उन्हें अपना प्रमुख प्रेरणा पुरुष मानता है।

मोहन राकेश का परिचय

  • जन्म : 8 जनवरी 19251
  • निधन : 3 दिसंबर 1972 ।
  • जन्म-स्थान : जंडीवाली गली, अमृतसर, पंजाब ।
  • बचपन का नाम :  मदन मोहन गुगलानी।
  • माता-पिता : बच्चन कौर एवं करमचंद गुगलानी (पेशे से वकील,  साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़ाव)।
  • शिक्षा : एम० ए० (संस्कृत) लाहौर । ओरिएंटल कॉलेज, जालंधर से एम० ए० (हिंदी)।
  • वृत्ति : दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन । ‘सारिका’ के कार्यालय में नौकरी । 1947 के आस-पास एलफिंस्टन कॉलेज, मुंबई में हिंदी के अतिरिक्त भाषा प्राध्यापक । कुछ समय तक डी० ए० वी० कॉलेज, जालंधर में प्रवक्ता । 1960 में दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापक । 1962 में ‘सारिका’ के संपादक। अंत में मृत्युपर्यंत स्वतंत्र लेखन ।

मोहन राकेश की रचना

  • कहानी : इंसान के खंडहर (1950), नए बादल (1957), जानवर और जानवर (1958), एक और जिंदगी (1961), फौलाद का आकाश (1972), वारिस (1972)
  • उपन्यास : अँधेरे बंद कमरे (1961), न आनेवाला कल (1970), अंतराल (1972)
  • नाटक : आषाढ़ का एक दिन (1958), लहरों के राजहंस (1963), आधे अधूरे (1969)
  • एकांकी  : पैर तले की जमीन, अंडे के छिलके और अन्य एकांकी (1973)
  • निबंध : परिवेश, रंगमंच और शब्द, कुछ और अस्वीकार, नई निगाहों के सवाल, बकलम खुद
  • अनुवाद : मृच्छकटिकम्, अभिज्ञानशाकुंतलम्, एक औरत का चेहरा

मोहन राकेश के बारे में कुछ प्रश्न

1. इंसान के खंडहर के कहानीकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

2. नए बादल के कहानीकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

3. जानवर और जानवर के कहानीकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

4. एक और जिंदगी के कहानीकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 5. फौलाद का आकाश के कहानीकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 6. वारिस के कहानीकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

7. अँधेरे बंद कमरे के उपन्यासकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

8.  न आनेवाला कल के उपन्यासकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 9. अंतराल  के उपन्यासकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

10. आषाढ़ का एक दिनम के के नाटककार कौन थे ?  

Ans : मोहन राकेश

 11. लहरों के राजहंस के नाटककार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 12. आधे अधूरे के नाटककार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

13. पैर तले की जमीन के लेखक कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 14. अंडे के छिलके  के लेखक कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

15. परिवे के निबंधकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 16. रंगमंच और शब्द के निबंधकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 17. कुछ और अस्वीकार निबंधकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 18. नई निगाहों के सवालम के निबंधकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 19. बकलम खुद के निबंधकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

20. मृच्छकटिकम् के अनुवादकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

 21. अभिज्ञानशाकुंतलम्  के अनुवादकर कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

22. एक औरत का चेहरा के अनुवादकार कौन थे ?

Ans : मोहन राकेश

Leave a Reply