Hindi Class 12 Chapter 5 Objective

Hindi Class 12 Chapter 5 Objective Bihar Board : Roj Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam. रोज objective questions is very important for Bihar board exam 2024. Roj objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 5 pdf notes download Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

रोज

1. ‘रोज’ शीर्षक कहानी का पूर्व नाम क्या था?

(A) लौटती पगडंडियाँ

(B) छोड़ा हुआ रास्ता

(C) विपथगा

(D) गैंग्रीन

Ans -(D) गैंग्रीन

2. रोज’ इनमें से क्या है ?

(A) निबंध                 

(B) कहानी

(C) उपन्यास का अंश 

(D) आलोचना का अंश

Ans -(B) कहानी

3. किस पाठ में आया है ‘तीन बज गए’, ‘चार बज गए’, ‘ग्यारह बजगए’

(A) अर्धनारीश्वर

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(C) तिरिछ

(D) रोज

Ans -(D) रोज

4. कौन सी कृति अज्ञेय की है ?

(A) पल्लव                

(B) कितनी नावों में कितनी बार

(C) ओ सदानीरा        

(D) हरी घास पर क्षणभर

Ans –(B) कितनी नावों में कितनी बार

5. कौन सी पुस्तक अज्ञेय की हैं ?

(A) मिट्टी की ओर           

(B) मौत मुस्कुराई

(C)  हरी घास पर क्षणभर 

(D) ओ सदानीरा

Ans -(C)  हरी घास पर क्षणभर 

6. किस पाठ में आया है- ‘दोपहर में उस सूने आँगन में पैर रखते हीमुझे ऐसा जान पड़ा, मानों उस पर किसी शाम की छाया मँडरा रही हो।

(A) रोज

(B) अर्धनारीश्वर

(C) तिरिछ

(D) ओ सदानीरा

Ans -(A) रोज

7. ‘विस्मय’ शब्द का अर्थ बताएँ।

(A) अस्थायी

(B) अचानक

(C) अचरज

(D) अपराध

Ans -(C) अचरज

8. ‘वामता’ शब्द का अर्थ बताएँ।

(A) नारीत्व

(B) पुरुषार्थता

(C) स्त्रैणता

(D) विपरीतता

Ans -(D) विपरीतता

9. ‘अकथ्य’ शब्द का अर्थ बताएँ।

(A) जिसे कहा न जा सके

(B) जो कहा जा सके

(C) जो कहानी कही गयी

(D) जो कथा समझी गयी

Ans -(A) जिसे कहा न जा सके

10. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के कहानीकार बताएँ।

(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(B) प्रेमचंद

(C) मोहन राकेश

(D) जगदीश चन्द्र माथुर

Ans -(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

11. ‘अज्ञेय’ जी का जन्म कब हुआ था?

(A) 06 मार्च, 1910 ई०

(B) 07 मार्च, 1911 ई०

(C) 08 मार्च, 1912 ई०

(D) 09 मार्च, 1913 ई०

Ans -(B) 07 मार्च, 1911 ई०

12. ‘अज्ञेय’ जी का निधन कब हुआ था?

(A) 02 अप्रैल, 1985 ई०

(B) 03 अप्रैल, 1986 ई०

(C) 04 अप्रैल, 1987 ई०

(D) 05 अप्रैल, 1988 ई०

Ans -(C) 04 अप्रैल, 1987 ई०

13. ‘अज्ञेय’ जी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) इटारसी, मध्यप्रदेश

(B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

(C) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(D) कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

Ans -(D) कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

14. ‘अज्ञेय’ जी का मूल-निवास कहाँ था?

(A) कर्तारपुर, पंजाब

(B) लमही, वाराणसी

(C) इटारसी, मध्यप्रदेश

(D) जबलपुर, मध्यप्रदेश

Ans –(A) कर्तारपुर, पंजाब

15. रोज कहानी की नायिका है –

(A) मधुमालती             

(B) मालती

(C) मालविका              

(D) माधवी

Ans -(B) मालती

16. ‛नदी के द्वीप’ किसकी रचना है ?

(A) उदय प्रकाश.       

(B) अज्ञेय

(C)  मलयज              

(D) मनी मधुकर

Ans -(B) अज्ञेय

17. अज्ञेय किस वाद से है ?

(A)  छायावाद           

(B)  प्रयोगवाद

(C)  रहस्यवाद          

(D)  स्वच्छंदतावाद

Ans -(B)  प्रयोगवाद

18. नायिका कौन है?

(A) मालती

(B) रागिनी

(C) धम्भू

(D) कलावती

Ans – (A) मालती

19. मालती के शिशु का क्या नाम था?

(A) पेटू

(B) टिटी

(C) रिटी

(D) सिटी

Ans – (B) टिटी

20. अतिथि मालती के यहाँ कैसे पहुँचा था?

(A) टट्टू पर

(B) मोटर से

(C) पैदल

(D) साइकिल से

Ans – (C) पैदल

21. लेखक मालती के घर पहुँचने हेतु कितना पैदल चला था?

(A) 15 मील

(B) 18 मील

(C) 20 मील

(D) 12 मील

Ans – (B) 18 मील

22. यह कहानी किस कहानी संग्रह में गैंग्रीन नाम से छपी थी?

(A) विपथगा

(B) सुपथेगा

(C) समिपथगा

(D) निपथगा

Ans – (A) विपथगा

23. अज्ञेय का उपन्यास इनमें से कौन-सा है?

(A) राम तेरी गंगा मैली हो गयी

(B) शेखर एक जीवनी

(C) जादूगर

(D) रसभरी

Ans – (C) जादूगर

24. किस कहानी का शीर्षक ‘गैंग्रीन’ था?

(A) उसने कहा था

(B) रोज

(C) तिरिछ

(D) रस्सी का टुकड़ा

Ans – (B) रोज

25. किसके बिना ‘नई कहानी’ की कल्पना नहीं की जा सकती?

(A) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(D) जगदीशचन्द्र माथुर

Ans – (A) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय

26. ‘रोज’ किस प्रकार की कहानी है?

(A) ऐतिहासिक

(B) सामाजिक

(C) मनोवैज्ञानिक

(D) समस्यात्मक

Ans – (C) मनोवैज्ञानिक

27. मालती पात्र है-

(A) सिपाही की माँ का

(B) तिरिछ का

(C) जूठन का

(D) रोज का

Ans – (D) रोज का

28. अज्ञेय ने कितने सप्तकों का सम्पादन किया?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

Ans – (D) चार

29. ‘अज्ञेय’ का उपन्यास नहीं है-

(A) शेखर: एक जीवनी

(B) नदी के द्वीप

(C) त्रिशंकु

(D) अपने-अपने अजनबी

Ans – (C) त्रिशंकु

30. ‘दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है-

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1954

Ans – (ब) 1951

31. ‘रोज’ कहानी में अतिथि बनकर कौन आता है?

(A) मालती का चाचा

(B) मालती का मामा

(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई

(D) मालती का पिता

Ans – (C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई

32. ‘रोज’ कहानी घण्टे की किस खड़कन के साथ समाप्त होती है?

(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) ग्यारह

Ans – (D) ग्यारह

33. मालती का पति क्या है?

(A) डॉक्टर

(B) वकील

(B) प्राध्यापक

(C) अभियंता

Ans – (A) डॉक्टर

34. अज्ञेय के पिता का नाम था-

(A) डॉ. अभयानन्द शास्त्री

(B) डॉ. दयानन्द शास्त्री

(C) डॉ. हीरानन्द शास्त्री

(D) डॉ. अच्युतानन्द शास्त्री

Ans – (C) डॉ. हीरानन्द शास्त्री

35. ‘मालती’ किस कहानी की पात्रा है?

(A) सिपाही की माँ

(B) रोज

(C) तिरिछ

(D) गौरा

Ans – (B) रोज

36. बचपन में खेलने के लिए सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय ने कौन-सा नाटक लिखा था?

(A) वज्रसभा

(B) वरसभा

(C) इन्द्रसभा

(D) जनसभा

Ans – (C) इन्द्रसभा

37. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में मालती मिट्टी का बर्तन गरम पानी से क्यों धो रही है ?

(A) खाना रखने के लिए

(B) खाना बनाने के लिए

(C) पानी रखने के लिए

(D) दही जमाने के लिए

Ans – (D) दही जमाने के लिए

Leave a Reply