Hindi Class 12 Chapter 13 Objective

12th Hindi Chapter 13 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. shiksha objective questions is very important for bihar board exam 2022. शिक्षा is written by जे० कृष्णमूर्ति

शिक्षा

  1. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म स्थान कहाँ है? 

(A) दनपल्ली, चित्तूर, आन्ध्रप्रदेश

(B) सदनपल्ली, चित्तूर, अरुणाचल प्रदेश

(C) दयादनपल्ली, चित्तूर, बंगाल

(D) मदनपल्ली, चित्तूर, आंध्र प्रदेश 

Answer ⇒ (D) मदनपल्ली, चित्तूर, आंध्र प्रदेश 

  1. जे. कृष्णमूर्ति के माता-पिता का क्या नाम है? 

(A) संजीवम्मा एवं नारायणा जिद्

(B) संजीव एवं नारायण जिद्द

(C) निर्जीव एवं नर जिद्द

(D) संजीव एवं नरा वा कुंजरी 

Answer ⇒ (A) संजीवम्मा एवं नारायणा जिद्

  1. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है?

(A) जिद्द कृष्णमूर्ति

(B) जिद् कृष्णमूर्ति 

(C) सज्जद कृष्णमूर्ति

(D) जद कृष्णमूर्ति

Answer ⇒ (B) जिद् कृष्णमूर्ति 

  1. जे० कृष्णमूर्ति ने किन विषयों पर लेखन कार्य किया है? 

(A) अध्याय 

(B) दर्शन

(C) शिक्षा 

(D) ये तीनों 

Answer ⇒ (D) ये तीनों 

  1. जे० कृष्णमूर्ति क्या थे?

(A) राज्य शिक्षक

(B) देश शिक्षक

(C) विश्व शिक्षक

(D) गाँव शिक्षक 

Answer ⇒ (C) विश्व शिक्षक

  1. जे. कृष्णमूर्ति की पुस्तकों के नाम बताइए

(A) ‘द फर्स्ट एंड लास्ट, फ्रीडम’

(B) ‘द ऑनली रिवाल्यूशन’ 

(C) ‘कृष्णमूर्तिज नोटबुक’

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

  1. जे० कृष्णमूर्ति क्या करते थे? 

(A) बोलते थे

(B) बोलते और लिखते थे

(C) लिखते थे

(D) कुछ नहीं करते थे

Answer ⇒ (A) बोलते थे

  1. किस पाठ में आया है?- “बचपन से ही आपका ऐसे वातावरण में रहना अत्यंत आवश्यक है जो स्वतंत्रपूर्ण हो।”

(A) तिरिछ 

(B) शिक्षा

(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(D) अर्धनारीश्वर 

Answer ⇒ (B) शिक्षा

  1. शिक्षा’ शीर्षक निबंध किसने लिखा है? 

(A) जे० कृष्णमूर्ति

(B) उदय प्रकाश

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) अज्ञेय 

Answer ⇒ (A) जे० कृष्णमूर्ति

  1. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था? 

(A) 11 मई, 1894

(B) 12 मई, 1895 

(C) 13 मई, 1896

(D) 14 मई, 1897

Answer ⇒ (B) 12 मई, 1895 

  1. जे० कृष्णमूर्ति का निधन कब हुआ था? 

(A) 15 फरवरी, 1984

(B) 16 फरवरी, 1985 

(C) 17 फरवरी, 1986

(D) 18 फरवरी, 1987

Answer ⇒ (C) 17 फरवरी, 1986

Leave a Reply