Hindi Class 12 Chapter 13 Objective
Hindi Class 12 Chapter 13 Objective Bihar Board : Shiksha Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.शिक्षा objective questions is very important for Bihar board exam 2024.Shiksha objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 13 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
शिक्षा
1. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म स्थान कहाँ है?
(A) दनपल्ली, चित्तूर, आन्ध्रप्रदेश
(B) सदनपल्ली, चित्तूर, अरुणाचल प्रदेश
(C) दयादनपल्ली, चित्तूर, बंगाल
(D) मदनपल्ली, चित्तूर, आंध्र प्रदेश
Answer ⇒ (D) मदनपल्ली, चित्तूर, आंध्र प्रदेश
2. जे. कृष्णमूर्ति के माता-पिता का क्या नाम है?
(A) संजीवम्मा एवं नारायणा जिद्
(B) संजीव एवं नारायण जिद्द
(C) निर्जीव एवं नर जिद्द
(D) संजीव एवं नरा वा कुंजरी
Answer ⇒ (A) संजीवम्मा एवं नारायणा जिद्
3. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या है?
(A) जिद्द कृष्णमूर्ति
(B) जिद् कृष्णमूर्ति
(C) सज्जद कृष्णमूर्ति
(D) जद कृष्णमूर्ति
Answer ⇒ (B) जिद् कृष्णमूर्ति
4. जे० कृष्णमूर्ति ने किन विषयों पर लेखन कार्य किया है?
(A) अध्याय
(B) दर्शन
(C) शिक्षा
(D) ये तीनों
Answer ⇒ (D) ये तीनों
5. जे० कृष्णमूर्ति क्या थे?
(A) राज्य शिक्षक
(B) देश शिक्षक
(C) विश्व शिक्षक
(D) गाँव शिक्षक
Answer ⇒ (C) विश्व शिक्षक
6. जे. कृष्णमूर्ति की पुस्तकों के नाम बताइए
(A) ‘द फर्स्ट एंड लास्ट, फ्रीडम’
(B) ‘द ऑनली रिवाल्यूशन’
(C) ‘कृष्णमूर्तिज नोटबुक’
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
7. जे० कृष्णमूर्ति क्या करते थे?
(A) बोलते थे
(B) बोलते और लिखते थे
(C) लिखते थे
(D) कुछ नहीं करते थे
Answer ⇒ (A) बोलते थे
8. किस पाठ में आया है?- “बचपन से ही आपका ऐसे वातावरण में रहना अत्यंत आवश्यक है जो स्वतंत्रपूर्ण हो।”
(A) तिरिछ
(B) शिक्षा
(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(D) अर्धनारीश्वर
Answer ⇒ (B) शिक्षा
9. ‘शिक्षा’ शीर्षक निबंध किसने लिखा है?
(A) जे० कृष्णमूर्ति
(B) उदय प्रकाश
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) अज्ञेय
Answer ⇒ (A) जे० कृष्णमूर्ति
10. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 मई, 1894
(B) 12 मई, 1895
(C) 13 मई, 1896
(D) 14 मई, 1897
Answer ⇒ (B) 12 मई, 1895
11. जे० कृष्णमूर्ति का निधन कब हुआ था?
(A) 15 फरवरी, 1984
(B) 16 फरवरी, 1985
(C) 17 फरवरी, 1986
(D) 18 फरवरी, 1987
Answer ⇒ (C) 17 फरवरी, 1986
12. कृष्णमूर्ति की माता की मृत्यृ जब हुई तब उनकी अवस्था क्या थी?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 11 वर्ष
(D) 14 वर्ष
Answer ⇒ (A) 10 वर्ष
13. शिक्षा का उद्देश्य क्या है?
(A) सम्पूर्ण उन्नयत
(B) शिष्टाचारी बनना
(C) स्वतन्त्रता पाना
(D) जीविका कमाना
Answer ⇒ (A) सम्पूर्ण उन्नयत
14. मेधा और किसका परस्पर बैर है?
(A) आदर्शता
(B) भय
(C) परम्परा
(D) क्रान्ति
Answer ⇒ (B) भय
15. कृष्णमूर्ति किस रूप में देखे जाते हैं?
(A) महामनीषी
(B) तपस्वी
(C) दूसरे बुद्ध
(D) सुकरात
Answer ⇒ (C) दूसरे बुद्ध
16. ‘शिक्षा’ शीर्षक निबन्ध के निबन्धकार हैं-
(A) मलयज
(B) मोहन राकेश
(C) उदय प्रकाश
(D) जे. कृष्णमूर्ति
Answer ⇒ (D) जे. कृष्णमूर्ति
17. ‘शिक्षा’ पाठ की विधा है-
(A) सम्भाषण
(B) भाषण
(C) उपदेश
(D) कहानी
Answer ⇒ (A) सम्भाषण
18. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उड़ीसा (ओडिशा
Answer ⇒ (A) आन्ध्र प्रदेश
19. लोडबेटर किनमें ‘विश्व शिक्षक’ के रूप देखते थे?
(A) राधाकृष्णन में
(B) राजेन्द्र प्रसाद में
(C) गाँधी में
(D) जे. कृष्णमूर्ति में
Answer ⇒ (D) जे. कृष्णमूर्ति में
20. ‘द फर्स्ट एण्ड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है?
(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) जे. कृष्णमूर्ति
(D) जाकिर हुसैन
Answer ⇒ (C) जे. कृष्णमूर्ति
21. जे. कृष्णमूर्ति के सम्बन्ध में कौन-सा तथ्य सही है ?
(A) वे प्रायः लिखते थे
(B) वे उपन्यासकार थे
(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे
(D) वे प्राय: बोलते थे, संभाषण करते थे
Answer ⇒ (D) वे प्राय: बोलते थे, संभाषण करते थे
22. जे. कृष्णमूर्ति किशोरावस्था में किस संस्था से जुड़े थे ?
(A) आर्य समाज
(ब) ब्रह्म समाज
(C) थियोसोफिकल सोसाइटी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (C) थियोसोफिकल सोसाइटी
23. लीडबेटर की नजर में जे. कृष्णमूर्ति क्या थे ?
(A) राज्य शिक्षक
(B) देश शिक्षक
(C) विश्व शिक्षक
(D) गाँव शिक्षक
Answer ⇒ (C) विश्व शिक्षक
24. “जहाँ भय है, वहाँ मेधा नहीं हो सकती।” किस पठित पाठ की उक्ति है?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) ओ सदानीरा
(C) सिपाही की माँ
(D) शिक्षा
Answer ⇒ (D) शिक्षा
25. ‘शिक्षा’ शीर्षक पाठ के अनुसार, सत्य की खोज तभी सम्भव है, जब:
(A) स्वतन्त्रता हो
(B) चिंतन हो
(C) मनन हो
(D) विचार हो
Answer ⇒ (A) स्वतन्त्रता हो