Hindi Class 12 Chapter 2 Objective
Hindi Class 12 Chapter 2 Objective Bihar Board : Usne kaha tha Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.उसने कहा था objective questions is very important for Bihar board exam 2024. usne kaha tha objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 2 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
उसने कहा था
1. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ?
(A) फ्रांसीसीओं के साथ
(B) तुर्कों के साथ
(C) अंग्रेजों के साथ
(D) जर्मनी के साथ
Ans -(D) जर्मनी के साथ
2. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नंबर क्या था ?
(A) 77
(B) 105
(C) 1805
(D) 72
Ans -(A) 77
3. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 07 जुलाई, 1883 ई०
(B) 08 जुलाई, 1884 ई०
(C) 09 जुलाई, 1885 ई०
(D) 10 जुलाई, 1886 ई०
Ans -(A) 07 जुलाई, 1883 ई०
4. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का निधन कब हुआ था ?
(A) 11 सितम्बर, 1921 ई०
(B) 12 सितम्बर, 1922 ई०
(C) 13 सितम्बर, 1923 ई०
(D) 14 सितम्बर, 1924 ई०
Ans -(B) 12 सितम्बर, 1922 ई०
5. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश
(B) इटारसी, मध्य प्रदेश
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) लमही, वाराणसी
Ans -(C) जयपुर, राजस्थान
6. गुलेरी जी ने किन पत्रिकाओं का सम्पादन किया ?
(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका
(B) धर्मयुग
(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान
(D) वागर्थ
Ans -(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका
7. ‘उसने कहा था’ कहानी की क्या विशेषता है ?
(A) दिव्य प्रेम कहानी
(B) प्रेम पर बलिदान की कहानी
(C) युद्ध कहानी
(D) उपर्युक्त तीनों
Ans -(D) उपर्युक्त तीनों
8. किस पाठ से यह उक्ति आयी है- ‘मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृतिबहुत साफ हो जाती है।’
(A) उसने कहा था
(B) सुखमय जीवन
(C) बुद्ध का काँटा
(D) भोगे हुए दिन
Ans -(A) उसने कहा था
9. उसने कहा था कहानी के नायक हैं ?
(A) लहना सिंह
(B) बोधा सिंह
(C) वजीरा सिंह
(D) हजारा सिंह
Ans -(A) लहना सिंह
10. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है ?
(A) चरित्र प्रधान
(B) कर्म प्रधान
(C) धर्म प्रधान
(D) वात्सल्य प्रधान
Ans – (B) कर्म प्रधान
11. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ?
(A) अमृतसर
(B) लुधियाना
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
Ans -(A) अमृतसर
12. लहना सिंह के गांव का क्या नाम है ?
(A) मगरे
(B) माँझे
(C) कटरा
(D) तेलघरिया
Ans -(B) माँझे
13. लहना सिंह किस पद पर था ?
(A) सूबेदार के
(B) लेफ्टिनेंट के
(C) जमादार के
(D) मेजर के
Ans -(C) जमादार के
14. लहाना सिंह की मृत्यु किस की गोद में हुई ?
(A) कीरत सिंह
(B) वजीरा सिंह
(C) अतर सिंह
(D) मोहीप सिंह
Ans -(B) वजीरा सिंह
15. पलटन का विदूषक कौन था ?
(A) हजारा सिंह
(B) अवतार सिंह
(C) वजीरा सिंह
(D) कुलदीप सिंह
Ans -(C) वजीरा सिंह
16. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था ?
(A) बोधा सिंह
(B) महा सिंह
(C) कीरत सिंह
(D) गिरधारी सिंह
Ans -(A) बोधा सिंह
17. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया ?
(A) सूबेदार ने
(B) बोधा सिंह ने
(C) लहना सिंह ने
(D) वजीरा सिंह ने
Ans -(C) लहना सिंह ने
18. गुलेरी जी की कितनी कहानियाँ हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans – (B) तीन
19. उसने कहा था किस वर्ष की रचना है?
(A) 1915 ई.
(B) 1920 ई.
(C) 1922 ई.
(D) 1925 ई.
Ans – (A) 1915 ई.
20. लहना सिंह किस देश की ओर से युद्ध कर रहा था-
(अ) पंजाब
(ब) इंग्लैण्ड
(स) कश्मीर
(द) फ्रांस
Ans – (ब) इंग्लैण्ड
21. लड़का और लड़की में भेंट कहाँ हुई थी?
(A) चौक में
(B) गली में
(C) सड़क पर
(D) ट्रेन में
Ans – (A) चौक में
22. लड़की कहाँ रहती थी?
(A) अतरसिंह की बैठक में
(B) नानी की कोठी में
(C) मगरे में
(D) मामा के घर में
Ans – (A) अतरसिंह की बैठक में
23. नकली लड़ाई के पीछे लहनासिंह कहाँ शिकार पर गया था?
(A) जगाधरी
(B) अमृतसर
(C) रोहतक
(D) जालन्धर
Ans – (A) जगाधरी
24. पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी है-
(A) जूठन
(B) रोज
(C) उसने कहा था
(D) तिरिछ
Ans – (C) उसने कहा था
25. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की लिखी कौन-सी कहानी नहीं है?
(A) उसने कहा था
(B) बुद्ध का काँटा
(C) सुखमय जीवन
(D) तिरिछ
Ans – (D) तिरिछ (तिरिछ उदय प्रकाश जी की रचना है )
26. कौन-सी कहानी हिन्दी कहानी के विकास में मील का पत्थर’ मानी जाती है?
(A) पंच परमेश्वर
(B) पुरस्कार
(C) उसने कहा था
(D) तीनों ही
Ans – (C) उसने कहा था
27. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ किस कहानी से सम्बन्धित है?
(A) सिपाही की माँ
(B) उसने कहा था
(C) तिरिछ
(D) जूठन
Ans – (B) उसने कहा था
28. ‘उसने कहा था’ कहानी के कहानीकार कौन है?
(A) प्रेमचन्द
(B) अज्ञेय
(C) जैनेन्द्र
(D) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
Ans – (D) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
29. गुलेरी जी किस गाँव के मूल निवासी थे?
(A) फतहपुर
(B) गुलेर
(C) मनेर
(D) गहमर
Ans – (B) गुलेर
30. ‘कछुआ धरम’ किसकी कृति है?
(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
Ans – (D) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी‘
31. ‘पुरानी हिन्दी’ रचना है-
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) नामवर सिंह
(D) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
Ans – (D) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी‘
32. कौन-सा निबन्ध गुलेरी रचित नहीं है ?
(A) देवानांप्रिय
(B) मजदूरी और प्रेम
(C) पुरानी हिन्दी
(D) मारसि मोहि कुठाँव
Ans – (B) मजदूरी और प्रेम
33. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है?
(A) मँगनी
(B) विवाह
(C) कड़वी बात
(D) दहेज
Ans – (A) मँगनी
34. सरकार ने सूबेदार को जमीन कहाँ दी है?
(A) संजलपुर
(B) अलावलपुर
(C) जलालपुर
(D) लायलपुर
Ans – (D) लायलपुर
35. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किसके अभिभावक बनकर मेयो कॉलेज अजमेर में आए ?
(A) राजा भोज के
(B) राजा हरि सिंह के
(C) खेतड़ी के नाबालिग राजा जयसिंह के
(D) राजा देवगुप्त के
Ans – (C) खेतड़ी के नाबालिग राजा जयसिंह के
36. ‘उसने कहा था ‘ शीर्षक कहानी में यह किसने कहा कि ‘उदमी’, उठ सिगड़ी में कोले डाल। ‘ ?
(A) वजीरासिंह
(B) सुबेदारनी
(C) सूबेदार हजारासिंह
(D) बोधासिंह
Ans – (C) सूबेदार हजारासिंह
37. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे ?
(A) 15वीं शती
(B) 16वीं शती
(C) 19वीं शती
(D) 20वीं शती
Ans – (D) 20वीं शती
38. ‘बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही’ यह पंक्ति किस कहानी में है ?
(A) रोज
(B) ओ सदानीरा
(C) एक लेख और एक पत्र
(D) उसने कहा था
Ans – (D) उसने कहा था
39. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किस युग के कहानीकार है ?
(A) द्विवेदी युग
(B) भारतेन्दु युग
(C) प्रेमचन्द युग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A) द्विवेदी युग