Hindi Class 12 Chapter 2 Objective

Hindi Class 12 Chapter 2 Objective Bihar Board : Usne kaha tha Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.उसने कहा था objective questions is very important for Bihar board exam 2024. usne kaha tha objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 2 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

उसने कहा था

1. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ?

(A) फ्रांसीसीओं के साथ

(B) तुर्कों के साथ

(C) अंग्रेजों के साथ

(D) जर्मनी के साथ

Ans -(D) जर्मनी के साथ

2. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नंबर क्या था ?

(A) 77

(B) 105

(C) 1805

(D) 72

Ans -(A) 77

3. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था

(A) 07 जुलाई, 1883 ई०

(B) 08 जुलाई, 1884 ई० 

(C) 09 जुलाई, 1885 ई०

(D) 10 जुलाई, 1886 ई०

Ans -(A) 07 जुलाई, 1883 ई०

4. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का निधन कब हुआ था

(A) 11 सितम्बर, 1921 ई०

(B) 12 सितम्बर, 1922 ई० 

(C) 13 सितम्बर, 1923 ई०

(D) 14 सितम्बर, 1924 ई०

Ans -(B) 12 सितम्बर, 1922 ई० 

5. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था

(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश

(B) इटारसी, मध्य प्रदेश

(C) जयपुर, राजस्थान

(D) लमही, वाराणसी 

Ans -(C) जयपुर, राजस्थान

6. गुलेरी जी ने किन पत्रिकाओं का सम्पादन किया

(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका

(B) धर्मयुग

(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान

(D) वागर्थ 

Ans -(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका

7. ‘उसने कहा था’ कहानी की क्या विशेषता है ?

(A) दिव्य प्रेम कहानी

(B) प्रेम पर बलिदान की कहानी 

(C) युद्ध कहानी

(D) उपर्युक्त तीनों

Ans -(D) उपर्युक्त तीनों

8. किस पाठ से यह उक्ति आयी है- ‘मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृतिबहुत साफ हो जाती है।’

(A) उसने कहा था

(B) सुखमय जीवन

(C) बुद्ध का काँटा

(D) भोगे हुए दिन

Ans -(A) उसने कहा था

9. उसने कहा था कहानी के नायक हैं ?

(A) लहना सिंह

(B) बोधा सिंह

(C) वजीरा सिंह

(D) हजारा सिंह

Ans -(A) लहना सिंह

10. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है ?

(A) चरित्र प्रधान

(B) कर्म प्रधान

(C) धर्म प्रधान

(D) वात्सल्य प्रधान

Ans – (B) कर्म प्रधान

11. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ?

(A) अमृतसर

(B) लुधियाना

(C) जयपुर

(D) लखनऊ

Ans -(A) अमृतसर

12. लहना सिंह के गांव का क्या नाम है ?

(A) मगरे

(B) माँझे

(C) कटरा

(D) तेलघरिया

Ans -(B) माँझे

13. लहना सिंह किस पद पर था ?

(A) सूबेदार के

(B) लेफ्टिनेंट के

(C) जमादार के

(D) मेजर के

Ans -(C) जमादार के

14. लहाना सिंह की मृत्यु किस की गोद में हुई ?

(A) कीरत सिंह

(B) वजीरा सिंह

(C) अतर सिंह

(D) मोहीप सिंह

Ans -(B) वजीरा सिंह

15. पलटन का विदूषक कौन था ?

(A) हजारा सिंह

(B) अवतार सिंह

(C) वजीरा सिंह

(D) कुलदीप सिंह

Ans -(C) वजीरा सिंह

16. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था ?

(A) बोधा सिंह

(B) महा सिंह

(C) कीरत सिंह

(D) गिरधारी सिंह

Ans -(A) बोधा सिंह

17. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया ?

(A) सूबेदार ने

(B) बोधा सिंह ने

(C) लहना सिंह ने

(D) वजीरा सिंह ने

Ans -(C) लहना सिंह ने

18. गुलेरी जी की कितनी कहानियाँ हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans – (B) तीन

19. उसने कहा था किस वर्ष की रचना है?

(A) 1915 ई.

(B) 1920 ई.

(C) 1922 ई.

(D) 1925 ई.

Ans – (A) 1915 ई.

20. लहना सिंह किस देश की ओर से युद्ध कर रहा था-

(अ) पंजाब

(ब) इंग्लैण्ड

(स) कश्मीर

(द) फ्रांस

Ans – (ब) इंग्लैण्ड

21. लड़का और लड़की में भेंट कहाँ हुई थी?

(A) चौक में

(B) गली में

(C) सड़क पर

(D) ट्रेन में  

Ans – (A) चौक में

22. लड़की कहाँ रहती थी?

(A) अतरसिंह की बैठक में

(B) नानी की कोठी में

(C) मगरे में

(D) मामा के घर में

Ans – (A) अतरसिंह की बैठक में

23. नकली लड़ाई के पीछे लहनासिंह कहाँ शिकार पर गया था?

(A) जगाधरी

(B) अमृतसर

(C) रोहतक

(D) जालन्धर

Ans – (A) जगाधरी

24. पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी है-

(A) जूठन

(B) रोज

(C) उसने कहा था

(D) तिरिछ

Ans – (C) उसने कहा था

25. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की लिखी कौन-सी कहानी नहीं है?

(A) उसने कहा था

(B) बुद्ध का काँटा

(C) सुखमय जीवन

(D) तिरिछ

Ans – (D) तिरिछ (तिरिछ उदय प्रकाश जी की रचना है )

26. कौन-सी कहानी हिन्दी कहानी के विकास में मील का पत्थर’ मानी जाती है?

(A) पंच परमेश्वर

(B) पुरस्कार

(C) उसने कहा था

(D) तीनों ही

Ans – (C) उसने कहा था

27. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ किस कहानी से सम्बन्धित है?

(A) सिपाही की माँ

(B) उसने कहा था

(C) तिरिछ

(D) जूठन

Ans – (B) उसने कहा था

28. ‘उसने कहा था’ कहानी के कहानीकार कौन है?

(A) प्रेमचन्द

(B) अज्ञेय

(C) जैनेन्द्र

(D) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

Ans – (D) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

29. गुलेरी जी किस गाँव के मूल निवासी थे?

(A) फतहपुर

(B) गुलेर

(C) मनेर

(D) गहमर

Ans – (B) गुलेर

30. ‘कछुआ धरम’ किसकी कृति है?

(A) प्रताप नारायण मिश्र

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) रामचन्द्र शुक्ल

(D) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

Ans – (D) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

31. ‘पुरानी हिन्दी’ रचना है-

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) नामवर सिंह

(D) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

Ans – (D) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

32. कौन-सा निबन्ध गुलेरी रचित नहीं है ?

(A) देवानांप्रिय

(B) मजदूरी और प्रेम

(C) पुरानी हिन्दी

(D) मारसि मोहि कुठाँव

Ans – (B) मजदूरी और प्रेम

33. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है?

(A) मँगनी

(B) विवाह

(C) कड़वी बात

 (D) दहेज

Ans – (A) मँगनी

34. सरकार ने सूबेदार को जमीन कहाँ दी है?

(A) संजलपुर

(B) अलावलपुर

(C) जलालपुर

(D) लायलपुर

Ans – (D) लायलपुर

35. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किसके अभिभावक बनकर मेयो कॉलेज अजमेर में आए ?

(A) राजा भोज के

(B) राजा हरि सिंह के

(C) खेतड़ी के नाबालिग राजा जयसिंह के

(D) राजा देवगुप्त के

Ans – (C) खेतड़ी के नाबालिग राजा जयसिंह के

36. ‘उसने कहा था ‘ शीर्षक कहानी में यह किसने कहा कि ‘उदमी’, उठ सिगड़ी में कोले डाल। ‘ ?

(A) वजीरासिंह

(B) सुबेदारनी

(C) सूबेदार हजारासिंह

(D) बोधासिंह

Ans – (C) सूबेदार हजारासिंह

37. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे ?

(A) 15वीं शती

(B) 16वीं शती

(C) 19वीं शती

(D) 20वीं शती

Ans – (D) 20वीं शती

38. ‘बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही’ यह पंक्ति किस कहानी में है ?

(A) रोज

(B) ओ सदानीरा

(C) एक लेख और एक पत्र

(D) उसने कहा था

Ans – (D) उसने कहा था

39. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किस युग के कहानीकार है ?

(A) द्विवेदी युग

(B) भारतेन्दु युग

(C) प्रेमचन्द युग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) द्विवेदी युग

Leave a Reply