Eps Class 12th Chapter 20 Objective in Hindi
12th Entrepreneurship Chapter 20 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 20 Objective questions मिलेगी जो board exam 2024 के लिए important होने वाली है। लागत एवं लाभ का निर्धारण objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12th chapter 20 objective question answer in hindi
लागत एवं लाभ का निर्धारण
1. टेलोफोन व्यय है
(A) स्थायी
(B) चल
(C) अर्द्ध – चल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – अर्द्ध – चल
2. चल लागत का श्रेष्ठतम उदाहरण है
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) सामग्री लागत
(C) धन कर
(D) किराया
Ans – सामग्री लागत
3. स्थायी लागत प्रति इकाई बढ़ती है जब
(A) उत्पादन कम होता है
(B) उत्पादन बढ़ता है
(C) उत्पादन पूर्ववत् रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – उत्पादन कम होता है
4. इनमें से कौन – सा कारखाना उपरिव्यय नहीं है –
(A) कारखाना बीमा
(B) प्लाण्ट पर इस
(C) ड्राइंग कार्यालय वेतन
(D) वेतन
Ans – वेतन
5. निम्न में से स्थायी लागत का उदाहरण है
(A) प्रत्यक्ष सामग्री लागत
(B) चार्ज योग्य लागत
(C) कार्यालय प्रबन्धक का वेतन
(D) प्रत्यक्ष श्रम लागत
Ans – कार्यालय प्रबन्धक का वेतन
6. मूल्य नीति होती है
(A) उपभोक्ता के पक्ष में
(B) सरकार के पक्ष में
(C) उत्पाद निर्माता के पक्ष में
(D) सभी के पक्ष में
Ans – सभी के पक्ष में
7. कुल लागत में शामिल हैं –
(A) मुख्य लागत
(B) कारखाना लागत
(C) उत्पादन लागत
(D) उपरोक्त सभी
Ans – उपरोक्त सभी