Eps Class 12th Chapter 18 Objective in Hindi

12th Entrepreneurship Chapter 18 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 18 Objective questions मिलेगी  जो  board exam 2024 के लिए important होने वाली है। विपणन प्रबंध objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12th chapter 18 objective question answer in hindi

विपणन  प्रबंध

1. विपणन पर व्यय किया गया धन है 

(A) बर्बादी

(B) अनावश्यक व्यय  

(C) ग्राहकों पर भार

(D) विनियोजन

Ans विनियोजन

2. विपणन व्यय भार है

(A) उद्योग पर

(B) व्यवसायियों पर

(C) उपभोक्ताओं पर

(D) इनमें से सभी पर

Ans उपभोक्ताओं पर

3. व्यवसाय के लिए विपणन है

(A) अनिवार्य

(B) आवश्यक

(C) अनावश्यक

(D) विलासिता

Ans अनिवार्य

4. विपणन का लाभ है

(A) उपभोक्ताओं को

(B) व्यवसायियों को

(C) निर्माताओं को

(D) सभी को

Ans सभी को

5. विपणन अवधारणा है

(A) उत्पादोन्मुखी

(B) विक्रयोन्मुखी

(C) ग्राहकोन्मुखी

(D) ये तीनों

Ans ये तीनों

6. विपणन अवधारणा का महत्व है 

(A) समाज के लिए

(B) उपभोक्ताओं के लिए

(C) उत्पादक के लिए

(D) इन तीनों के लिए

Ans इन तीनों के लिए

7. अच्छे ब्राण्ड की विशेषताएँ है

(A) सूक्ष्म नाम

(B) स्मरणीय

(C) आकर्षक

(D) ये सभी

Ans ये सभी

8. लेबलिंग है

(A) अनिवार्य

(B) आवश्यक

(C) ऐच्छिक

(D) धन की बर्बादी

Ans आवश्यक

9. सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र है

(A) ब्राण्ड

(B) लेबलिंग

(C) पैकेजिंग

(D) व्यापार मार्क

Ans पैकेजिंग

10. उत्पाद अन्तर्लय ( मिश्रण ) को प्रभावित करने वाले घटक हैं

(A) विपणन

(B) उत्पाद

(C) वित्तीय

(D) ये सभी

Ans विपणन

11. ब्राण्ड बतलाता है

(A) चिह्न

(B) डिजायन

(C) नाम

(D) इनमें से सभी

Ans इनमें से सभी

12. विज्ञापन का उद्देश्य है

(A) सम्भावित क्रेताओं को आकर्षित करना

(B) ग्राहक को सूचना देना और मार्गदर्शन करना

(C) उत्पादों का प्रचार करना

(D) इनमें से सभी

Ans इनमें से सभी

13. सम्भावी ग्राह होते हैं

(A) लोग जिन्हें सेवा अथवा उत्पाद की आवश्यकता है

(B) जो लोग सेवा अथवा उत्पाद खरीदने योग्य है  

(C) जो सेवाएँ अथवा उत्पाद क्रय करने के इच्छुक हैं

(D) उपर्युक्त सभी

Ans उपर्युक्त सभी

14. व्यक्तिगत विक्रय है

(A) मौखिक प्रस्तुति  

(B) लिखित प्रस्तुति

(C) दृश्य प्रस्तुति

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans मौखिक प्रस्तुति

15. आपके बाजार में सम्मिलित हैं

(A) आपके क्षेत्र के सभी व्यक्ति

(B) वे व्यक्ति जिन्हें आपकी सेवाओं अथवा उत्पादों की आवश्यकता है  

(C) वे व्यक्ति जो इनका भुगतान करने योग्य हैं  

(D) उपर्युक्त सभी

Ans उपर्युक्त सभी

16. विज्ञापन है 

(A) एक व्यक्तिगत सम्प्रेषण प्रक्रिया

(B) एक गैर – वैयक्तिक सम्प्रेषण प्रक्रिया

(C) एक लिखित सम्प्रेषण प्रक्रिया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans एक गैर – वैयक्तिक सम्प्रेषण प्रक्रिया

Leave a Reply