Eps Class 12th Chapter 13 Objective in Hindi
12th Entrepreneurship Chapter 13 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 13 Objective questions मिलेगी जो board exam 2024 के लिए important होने वाली है। सम – विच्छेद विश्लेषण objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12th chapter 13 objective question answer in hindi
सम - विच्छेद विश्लेषण
1. सम – विच्छेद बिन्दु =
(A) स्थिर लागत / लाभ- मात्रा अनुपात
(B) स्थिर लागत / लाभ – मात्रा अनुपात x 100
(C) लाभ – मात्रा अनुपात / स्थिर लागत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – स्थिर लागत / लाभ- मात्रा अनुपात
2. अंशदान –
(A) बिक्री घटाव कुल लागत
(B) बिक्री घटाव परिवर्तनशील लागत
(C) बिक्री घटाव स्थिर लागत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – बिक्री घटाव परिवर्तनशील लागत
3. सुरक्षा सीमा –
(A) बिक्री घटाव अंशदान
(B) वास्तविक बिक्री घटाव
(C) B.E.P. पर बिक्री घटाव वास्तविक बिक्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – वास्तविक बिक्री घटाव
4. लाभ – मात्रा अनुपात –
(A) अंशदान / विक्री x 100
(B) विक्री / अंशदान x 100
(C) अंशदान / विक्री x 100
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – अंशदान / विक्री x 100
5. निम्न में से कौन – सी सम –विच्छेद विश्लेषण की उपयोगिता है ?
(A) जोखिम मूल्यांकन
(B) लेखांकन आँकड़ों को समझना
(C) लाभ – सुधार
(D) उपरोक्त सभी
Ans – उपरोक्त सभी
6. निम्न में से कौन – सा सम – विच्छेद विश्लेषण की गणना का तरीका है ?
(A) गणितीय विधि
(B) लेखचित्रीय विधि
(C) उपरोक्त अ व व दोनों
(D) उपरोक्त न अ और न ब
Ans – उपरोक्त अ व व दोनों
7. निम्न में से कौन – सी सम – विच्छेद विश्लेषण की सीमा नहीं है ?
(A) तकनीकी स्थिरता
(B) लागत विभाजन
(C) बहु – उत्पाद फर्म की उपयुक्तता
(D) विक्रय मूल्य में परिवर्तन
Ans – तकनीकी स्थिरता