परिवहन एवं संचार

12th Geography Chapter 8 Objective in Hindi : Here you can find class 12th geography Objective questions for board exam 2023. परिवहन एवं संचार objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 geography chapter 8 in hindi. important question website

Class 12 Geography Chapter 8 Objective Questions in Hindi

  1. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है?

(A) स्वेज जलमार्ग

(B) डेन्यूब जलमार्ग

(C) बोल्गा जलमार्ग

(D) ग्रेट लेक्स-सेंट

उत्तर:(D) ग्रेट लेक्स-सेंट

  1. लारेंस जलमार्ग पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को

(A) पोर्ट सईद से

(B) कोलोन से

(C) होनोलूलू से

(D) लाल सागर से

उत्तर:(D) लाल सागर से

  1. वर्ल्ड वाइड वेब (www) के अविष्कारक कौन है?

(A) रे-टोमिलिसन

(B) जॉन बार्जर

(C) टिम-बर्नस-ली

(D) विंट सर्फ

उत्तर: (C) टिम-बर्नस-ली

  1. स्वेज नहर निम्न में से किसे जोड़ती है।

(A) हिन्द महासागर एवं अरब सागर

(B) अटलांटिक महासागर एवं प्रशांत महासागर

(C) भूमध्यसागर एवं लाल सागर

(D) हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर

उत्तर: (C) भूमध्यसागर एवं लाल सागर

  1. साईबेरियन रेलमार्ग………..में स्थित है।

(A) यूरोप

(B) एशिया

(C) अफ्रीका

(D) आस्ट्रेलिया

उत्तर: (B) एशिया

  1. संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है

(A) दूरसंचार

(B) वक्तव्य

(C) परिवहन

(D) संचार

उत्तर: (A) दूरसंचार

  1. पारमहाद्वीपीय स्टुबर्ट महामार्ग किनके मध्य से गुजरता है?

(A) डार्विन और मेलबोर्न

(B) एहमंटन और एकॉर

(C) चेगडू और ल्हासा

(D) बैंकूवर और सेंट जॉन नगर

उत्तर: (A) डार्विन और मेलबोर्न

  1. किस देश में रेलमार्गों के जाल का सघनतम घनत्व पाया जाता है ?

(A) ब्राजील

(B) कनाडा

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) रूस

उत्तर: (B) कनाडा

  1. बृहद ढूंक मार्ग होकर जाता है

(A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर

(B) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर

(C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर

(D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर

उत्तर: (A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर

  1. सबसे व्यस्तम समुद्री मार्ग है

(A) स्वेज नहर

(B) उत्तमाशा अंतरीप

(C) उत्तरी अटलांटिका

(D) पनामा नहर

उत्तर: (C) उत्तरी अटलांटिका

  1. बिग इंच’ पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है

(A) दूध

(B) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

(C) पेट्रोलियम

(D)जल

उत्तर: (B) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)

  1. चैनल टनल जोड़ता है

(A) संदन-बलिन

(B) बर्लिन-पेरिस

(C) पेरिस-लंदन

(D) बार्सीलोना-बर्लिन

उत्तर: (B) बर्लिन-पेरिस

  1. भारत में रेलमार्ग की कुल लम्बाई है

(A) 63,000 किमी.

(B) 60,000 किमी.

(C) 65,000 किमी.

(D) 6,000 किमी.

उत्तर: (B) 60,000 किमी.

  1. भारत का हुगली औद्योगिक प्रदेश किस राज्य में स्थित है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) झारखण्ड

उत्तर: (A) पश्चिम बंगाल

  1. संसार की सबसे लंबी पाइप लाइन की लम्बाई कितनी है?

(A) 4,800 किमी.

(B) 4,500 किमी

(C) 480 किमी.

(D) 48000 किमी.

उत्तर: (A) 4,800 किमी.

  1. निम्नलिखित नगरों में कौन ‘भारत का पिट्सवर्ग’ कहलाता है?

(A) राउरकेला

(B) जमशेदपुर

(C) दुर्गापुर

(D) भिलाई

उत्तर: (B) जमशेदपुर

  1. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग जल और पेट्रोलियम जैसे तरल पदार्थों के परिवहन के लिए किया जाता है

(A) पाइपलाइनों का

(B) सड़कों का

(C) टैकरों का

(D) जलमार्ग का

उत्तर: (A) पाइपलाइनों का

  1. परिवहन का सबसे तीन, किन्तु सर्वाधिक महंगा साधन है

(A) वायुयान

(B) जलबान

(C) कार

(D) मैट्रो रेल

उत्तर:वायुयान

  1. परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन साधन है?

(A) सड़क परिवहन

(B) जल परिवहन

(C) रेल परिवहन

(D) वायु परिवहन

उत्तर: (B) जल परिवहन

  1. पनामा नहर जोड़ती है

(A) कैरेबियन सागर-मैक्सिको की खाड़ी

(B) प्रशांत महासागर-अटलाटिक महासागर

(C) प्रशान्त महासागर-हिन्द महासागर

(D) अटलांटिक महासागर-हिन्द महासागर

उत्तर: (B) प्रशांत महासागर-अटलाटिक महासागर

  1. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है?

(A) स्वेज जलमार्ग

(B) डेन्यूब जलमार्ग

(C) वोल्गा जलमार्ग

(D) ग्रेट लैक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग

उत्तर: (D) ग्रेट लैक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग

  1. पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को

(A) पोर्ट सईद से

(B) कोलोन से

(C) हीनोलुलु से

(D) लाल सागर से

उत्तर: (D) लाल सागर से

  1. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है?

(A) रे-टोमिलिंसन

(B) जॉन बार्जर

(C) टिम-बस-ली

(D) विट सर्फ

उत्तर: (C) टिम-बस-ली

  1. स्वेज नहर निम्न में से किसे जोड़ती है?

(A) हिन्द महासागर एवं अरब सागर

(B) अटलांटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर

(C) भूमध्यसागर एवं लाल सागर

(D) हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर

उत्तर: (C) भूमध्यसागर एवं लाल सागर

  1. साइबेरियन रेलमार्ग …………. में स्थित है

(A) यूरोप

(B) रसिया

(C) अफ्रीका

(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: (B) रसिया

  1. संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है

(A) दूरसंचार

(B) वक्तव्य

(C) परिवहन

(D) संचार

उत्तर: (A) दूरसंचार

  1. पारमहाद्वीपीय स्टुबर्ट महामार्ग किनके मध्य से गुजरता है?

(A) डार्विन और मेलबोर्न

(B) एडमंटन और एकॉरेज

(C) चेगडू और लहासा

(D) बैंकूवर और सेंट जॉन नगर

उत्तर: (A) डार्विन और मेलबोर्न

  1. किस देश में रेलमार्गों के जाल का सघनतम घनत्व पाया जाना है?

(A) ब्राजील

(B) कनाडा

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) रूस

उत्तर: (B) कनाडा

  1. बृहद ढूंक मार्ग होकर जाता है

(A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर

(B) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर

(C) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर

(D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर

उत्तर: (A) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर

  1. सबसे व्यस्तम समुद्री मार्ग है

(A) स्वेज नहर

(B) उत्तमाशा अंतरीप

(C) उत्तरी अटलाटिका

(D) पनामा नहर

उत्तर: (C) उत्तरी अटलाटिका

Leave a Reply