चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जीवनी

चंद्रधर शर्मा गुलेरी बीसवीं शती के प्रथम चरण में हिंदी गद्य साहित्य के एक प्रमुख लेखक थे । वे अपने समय में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी आदि भाषाओं के प्रकांड विद्वान थे। प्राकृत, अपभ्रंश आदि भाषाओं में भी उनकी गहरी गति थी । पुरातत्त्व, इतिहास, भाषाशास्त्र आदि विषयों का उनका ज्ञान अपने समय में अद्यतन और तलस्पर्शी माना जाता था । वे द्विवेदी युग के एक प्रमुख निबंधकार और बहुमान्य विद्वान थे ।

चंद्रधर शर्मा गुलेरी का परिचय

  • जन्म : 7 जुलाई, 1883 ।

  • निधन : 12 सितंबर, 1922 ।

  • जन्म-स्थान : जयपुर, राजस्थान

  • मूल निवास : ‘गुलेर’ नामक ग्राम, जिला – कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश ।

  • पिता : पं०शिवराम।

  • शिक्षा : बचपन में संस्कृत की शिक्षा, 1899 में इलाहाबाद तथा कोलकाता विश्वविद्यालयों से क्रमशः एंट्रेंस तथा मैट्रिक, 1901 में कोलकाता विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट, 1903 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी0 ए0 ।

  • वृत्ति : 1904 में जयपुर दरबार की ओर से खेतड़ी के नाबालिग राजा जयसिंह के अभिभावक बनकर मेयो कॉलेज, अजमेर में आ गए । जयपुर भवन छात्रावास के अधीक्षक। 1916 में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष । अंतिम दिनों में मदन मोहन मालवीय के निमंत्रण पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्राच्य विभाग के कार्यवाहक प्राचार्य तथा मनींद्र चंद्र नंदी पीठ के प्रोफेसर।

चंद्रधर शर्मा गुलेरी की रचना

  • संपादन : समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका । रचनाएँ ।
  • कहानियाँ : सुखमय जीवन (1911), बुद्ध का काँटा (1911) और उसने कहा था ( 1915)।
  • प्रमुख निबंध : कछुआ धरम, मारेसि मोहिं कुठाँव, पुरानी हिंदी, भारतवर्ष, डिंगल, संस्कृत की टिपरारी, देवानां प्रिय आदि । प्राच्यविद्या, इतिहास, पुरातत्त्व, भाषा विज्ञान और समसामयिक विषयों पर निबंध लेखन ।
  • इनके अतिरिक्त अनुवादों की बाढ़, खोज की खाज, क्रियाहीन हिंदी, वैदिक भाषा में प्राकृतपन आदि टिप्पणियाँ भी प्रकाशित ।
  • अंग्रेजी निबंध में  : ‘ए पोयम बाय भास, ए कमेंटरी ऑन वात्सयायंस कामसूत्र, दि लिटरेरी क्रिटिसिज्म आदि ।
  • देशप्रेम को लेकर कुछ कविताएँ भी लिखीं। 

चंद्रधर शर्मा गुलेरी के बारे में कुछ प्रश्न

1. समालोचक के संपादक कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

2. काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका के संपादक कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

3. सुखमय जीवन के कहानीकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

4. बुद्ध का काँटा के कहानीकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

5. उसने कहा था के कहानीकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

6. कछुआ धरम के निबंधकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

7. मारेसि मोहिं कुठाँव के निबंधकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

8. पुरानी हिंदी के निबंधकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

9. भारतवर्ष के निबंधकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

10. डिंगल के निबंधकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

11. संस्कृत की टिपरारी के निबंधकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

12. देवानां प्रिय  के निबंधकार कौन हैं ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

13. अनुवादों की बाढ़ पर टिपण्णी कौन किए थे ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

14. खोज की खाज पर टिपण्णी कौन किए थे ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

15. क्रियाहीन हिंदी पर टिपण्णी कौन किए थे ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

16. एपोयम बाय भास के लेखक कौन है ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

17. ए कमेंटरी ऑन वात्सयायंस कामसूत्र के लेखक कौन है ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

18. दि लिटरेरी क्रिटिसिज्म के लेखक कौन है ?

Ans – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

Leave a Reply