Hindi Class 12 Chapter 3 Objective
Hindi Class 12 Chapter 3 Objective Bihar Board : pad tulsidas Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam.पद तुलसीदास objective question is very important for Bihar board exam 2024. pad tulsidas objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 3 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
पद - तुलसीदास
1. तुलसीदास किस काल के कवि थे ?
(A) आदिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) आधुनिक काल के
(D) भक्ति काल के
Ans – (D) भक्ति काल के
2. कौन-कृति तुलसी रचित हैं ?
(A) लग्न पत्रिका
(B) प्रणय पत्रिका
(C) सीता स्वयंवर
(D) विनय पत्रिका
Ans – (D) विनय पत्रिका
3. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) राजापुर, बंगाल
(B) राजापुर, बेलीरोड, पटना, बिहार
(C) राजापुर, बाँदा, उत्तर प्रदेश
(D) राजापुर, मध्य प्रदेश
Ans – (C) राजापुर, बाँदा, उत्तर प्रदेश
4. तुलसीदास का मूल नाम क्या था?
(A) राधाबोला
(B) कृष्णबोला
(C) सीताबोला
(D) रामबोला
Ans – (D) रामबोला
5. तुलसीदास के माता-पिता का क्या नाम था?
(A) हुलसी एवं आत्माराम दुबे
(B) लसी एवं आत्मा दुबे
(C) कुलफी एवं परमात्मा दुबे
(D) राबड़ी एवं परमात्मा दुबे
Ans – (A) हुलसी एवं आत्माराम दुबे
6. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था?
(A) स्वर्णावली
(B) रत्नावली
(C) अलंकारवली
(D) कनकवली
Ans – (B) रत्नावली
7. तुलसीदास के दीक्षा-गुरु कौन थे?
(A) रामानन्दाचार्य
(B) बल्लभाचार्य
(C) नरहरिदास
(D) रामानन्द
Ans – (C) नरहरिदास
8. तुलसीदास को शिक्षा कहाँ से मिली?
(A) चारों वेद, षड्दर्शन
(B) इतिहास, पुराण
(C) स्मृतियाँ, काव्य
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
9. तुलसीदास ने घर का परित्याग क्यों किया?
(A) पत्नी की फटकार से
(B) पत्नी के प्रेम से
(C) पत्नी के साथ प्रगाढ़ प्रेम से
(D) पत्नी में आसक्ति से
Ans – (A) पत्नी की फटकार से
10. तुलसीदास का स्वामी निवास किस जगह था?
(A) मथुरा में
(B) काशी में
(C) वृन्दावन में
(D) इनमें से कहीं नहीं
Ans -(B) काशी में
11. तुलसीदास जी कैसे कवि माने जाते हैं ?
(A) रहस्यवादी
(B) छायावादी
(C) अलगाववादी
(D) समन्वयवादी
Ans -(D) समन्वयवादी
12. कवितावली के रचनाकार हैं ?
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) कबीर
(D) सूरदास
Ans – (B) तुलसीदास
13. तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे ?
(A) नरहरी दास
(B) रविदास
(C) शेष सनातन
(D) मधुसूदन सरस्वती
Ans – (C) शेष सनातन
14. रामचरितमानस की भाषा है-
(A) मैथिली
(B) संस्कृत
(C) अवधी
(D) ब्रज भाषा
Ans – (C) अवधी
15. इनमें से कौन सी रचना तुलसी की नहीं है ?
(A) कवितावली
(B) बरवै रामायण
(C) गीतावली
(D) राधा स्तुति
Ans – (D) राधा स्तुति
16. तुलसी का जन्म कब माना जाता है?
(A) 1543
(B) 1544
(C) 1546
(D) 1548
Ans – (A) 1543
17. तुलसी का बचपन का नाम क्या था ?
(A) रामबोला
(B) श्याम बोला
(C) हरिबोला
(D) शिवबोला
Ans – (A) रामबोला
18. सूकर क्षेत्र के वासी कौन थे ?
(A) श्री हरिदास
(B) जानकीदास
(C) प्रहलाद दास
(D) नरहरिदास
Ans – (D) नरहरिदास
19. इनमें से कौन-सी पुस्तक तुलसी की नहीं है?
(A) रामलला नहछू
(B) बरबै रामायण
(C) जानकी मंगल
(D) हनुमान मंगल
Ans – (D) हनुमान मंगल
20. गोस्वामी जी किस काव्यधारा के कवि थे?
(A) कृष्ण काव्यधारा
(B) रीति काव्यधारा
(C) भक्ति काव्यधारा
(D) राम काव्यधारा
Ans – (D) राम काव्यधारा
21. तुलसी अपना पेट कैसे भरते हैं?
(A) कविताएँ करके
(B) कथावंचन कर
(C) राम कथा गाकर
(D) नाम लेकर
Ans – (D) नाम लेकर
22. तुलसी ने अपने को किस प्रकार का भिखारी माना है?
(A) दीन हीन
(B) जनम का भूखा
(C) महा अशक्त
(D) महा तिरस्कृत
Ans – (D) महा तिरस्कृत
23. ‘बरवै रामायण’ किसकी रचना है?
(A) नन्ददास
(B) कुम्भनदास
(C) रहीम
(D) तुलसीदास
Ans – (D) तुलसीदास
24. ‘कबहुँक अम्ब अवसर पाई।’ यहाँ अम्ब सम्बोधन किसके लिए है?
(A) राम
(B) लक्ष्मण
(C) सीता
(D) रावण
Ans – (C) सीता
25. पाठ्य पुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए हैं?
(A) दोहावली
(B) रामलला नहछू
(C) कवितावली
(D) विनय के पद
Ans – (D) विनय के पद
26. गरीबनिवाज कैसा शब्दहै?
(A) तत्सम
(B) विदेशज
(C) तदभव
(D) देशज
Ans – (B) विदेशज
27. इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है ?
(A) लग्नपत्रिका
(B) प्रणयपत्रिका
(C) सीता स्वयंवर
(D) विनयपत्रिका
Ans – (D) विनयपत्रिका
28. कौन-सी कृति तुलसी रचित है ?
(A) उत्तररामचरितम
(B) रामायण
(C) रामचरितमानस
(D) खंजननयन
Ans – (C) रामचरितमानस
29. कौन-सी कृति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है?
(A) वैराग्य संदीपिनी
(B) पंचवटी
(C) बरवैरामायण
(D) जानकी मंगल
Ans – (B) पंचवटी
30. ‘मानस’ (रामचरितमानस) का रचना समय क्या है ?
(A) संवत 1631
(B) संवत 1622
(C) संवत 1480
(D) संवत 1632
Ans – (A) संवत 1631
31. ‘विनयपत्रिका’ की भाषा है-
(A) अवधी
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
(C) मैथिली
(D) अंगिका
Ans – (B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
32. ‘हनुमानबाहुक’ को तुलसीदास की किस कृति का एक अंग माना जाता है ?
(A) जानकीमंगल
(B) कवितावली
(C) गीतावली
(D) श्रीकृष्ण गीतावली
Ans – (B) कवितावली
33. रामचरितमानस का प्रधान रस है-
(A) वीर रस
(B) श्रृंगार रस
(C) भक्ति रस
(D) करुण रस
Ans – (D) करुण रस
34. निम्नलिखित में ‘रामचरितमानस’ क्या है?
(A) गीतिकाव्य
(B) गाथा
(C) महाकाव्य
(D) खण्डकाव्य
Ans – (C) महाकाव्य
35. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) विभावरी
(B) रत्नावली
(C) प्रभावली
(D) गीतावली
Ans – (B) रत्नावली
36. गोस्वामी तुलसीदास हिन्दी के कैसे महाकवि है ?
(A) जातीय महाकवि
(B) स्वच्छन्द महाकवि
(C) अन्तर्जातीय महाकवि
(D) रूढ़िवादी महाकवि
Ans – (B) स्वच्छन्द महाकवि
37. ‘गीतावली’ किसकी रचना है ?
(A) सूरदास
(B) नाभादास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) तुलसीदास
Ans – (D) तुलसीदास