Hindi Class 12 Chapter 3 Objective

12th Hindi Chapter 3 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. pad objective questions is very important for bihar board exam 2022. पद के रचयिता तुलसीदास है 

पद - तुलसीदास

  1. तुलसीदास किस काल के कवि थे ?

(A) आदिकाल के

(B) रीतिकाल के

(C) आधुनिक काल के

(D) भक्ति काल के

Ans – (D) भक्ति काल के

  1. कौन-कृति तुलसी रचित हैं ?

(A) लग्न पत्रिका

(B) प्रणय पत्रिका

(C) सीता स्वयंवर

(D) विनय पत्रिका

Ans – (D) विनय पत्रिका

  1. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) राजापुर, बंगाल

(B) राजापुर, बेलीरोड, पटना, बिहार

(C) राजापुर, बाँदा, उत्तर प्रदेश

(D) राजापुर, मध्य प्रदेश 

Ans – (C) राजापुर, बाँदा, उत्तर प्रदेश

  1. तुलसीदास का मूल नाम क्या था? 

(A) राधाबोला 

(B) कृष्णबोला

(C) सीताबोला 

(D) रामबोला 

Ans – (D) रामबोला 

  1. तुलसीदास के माता-पिता का क्या नाम था? 

(A) हुलसी एवं आत्माराम दुबे

(B) लसी एवं आत्मा दुबे

(C) कुलफी एवं परमात्मा दुबे

(D) राबड़ी एवं परमात्मा दुबे 

Ans – (A) हुलसी एवं आत्माराम दुबे

  1. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था? 

(A) स्वर्णावली

(B) रत्नावली

(C) अलंकारवली

(D) कनकवली 

Ans – (B) रत्नावली

  1. तुलसीदास के दीक्षा-गुरु कौन थे? 

(A) रामानन्दाचार्य 

(B) बल्लभाचार्य

(C) नरहरिदास

(D) रामानन्द 

Ans – (C) नरहरिदास

  1. तुलसीदास को शिक्षा कहाँ से मिली? 

(A) चारों वेद, षड्दर्शन

(B) इतिहास, पुराण

(C) स्मृतियाँ, काव्य

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

  1. तुलसीदास ने घर का परित्याग क्यों किया?

(A) पत्नी की फटकार से

(B) पत्नी के प्रेम से

(C) पत्नी के साथ प्रगाढ़ प्रेम से

(D) पत्नी में आसक्ति से

Ans – (A) पत्नी की फटकार से

  1. तुलसीदास का स्वामी निवास किस जगह था? 

(A) मथुरा में

(B) काशी में 

(C) वृन्दावन में

(D) इनमें से कहीं नहीं

Ans -(B) काशी में  

  1. तुलसीदास जी कैसे कवि माने जाते हैं ?

(A) रहस्यवादी

(B) छायावादी

(C) अलगाववादी

(D) समन्वयवादी

Ans -(D) समन्वयवादी

  1. कवितावली के रचनाकार हैं ?

(A) जायसी

(B) तुलसीदास

(C) कबीर

(D) सूरदास

Ans – (B) तुलसीदास

  1. तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे ?

(A) नरहरी दास

(B) रविदास

(C) शेष सनातन

(D) मधुसूदन सरस्वती

Ans – (C) शेष सनातन

  1. रामचरितमानस की भाषा है-

(A) मैथिली

(B) संस्कृत

(C) अवधी

(D) ब्रज भाषा

Ans – (C) अवधी

  1. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था? 

(A) 1542

(B) 1532

(C) 1544

(D) 1545

Ans – (B) 1532

  1. इनमें से कौन सी रचना तुलसी की नहीं है ?

(A) कवितावली

(B) बरवै रामायण

(C) गीतावली

(D) राधा स्तुति

Ans – (D) राधा स्तुति

Leave a Reply