Hindi Class 12 Chapter 12 Objective

Hindi Class 12 Chapter 12 Objective Bihar Board : Haar Jeet Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam. हार-जीत objective question is very important for Bihar board exam 2024. Haar Jeet objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 12 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

हार-जीत

1. हार-जीत कविता के रचयिता हैं ?

(A) अशोक वाजपेयी

(B) लीलाधर जगूड़ी

(C) मदन कश्यप

(D) मलयज

Ans – (A) अशोक वाजपेयी

2. ‛हार जीत’ क्या है ?

(A) गद्य काव्य

(B)  गद्य कविता

(C) कहानी

(D) निबंध

Ans – (B)  गद्य कविता

3. अशोक बाजपेई किस काल के कवि हैं ?

(A) भक्तिकाल के

(B) छायावाद काल के

(C) रीतिकाल के

(D) आधुनिक काल

Ans – (D) आधुनिक काल

4. तत्पुरुष किसकी किसकी रचना है ?

(A) ज्ञानेंद्रपति

(B) कैलाश वाजपेयी

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) अशोक वाजपेयी

Ans – (D) अशोक वाजपेयी

5. ‛वे उत्सव मना रहे हैं’ इसमें वे किसके लिए आया है ?

(A)  किसान

(B) मजदूर

(C) घर के सदस्य

(D) नागरिक

Ans – (D) नागरिक

6. मशकवाला क्या कर रहा है ?

(A) सड़क सींच रहा है ?

(B) पानी भर रहा है

(C)  रोशनी कर रहा है

(D) गीत गा रहा है

Ans – (A) सड़क सींच रहा है ?

7. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 16 जनवरी 1941 को

(B) 20 जनवरी 1942 को

(C) 12 जुलाई 1944 को

(D)  25 फरवरी 1944 को

Ans – (A) 16 जनवरी 1941 को

8. अशोक बाजपेई के पिता का नाम क्या था ?

(A) दयानंद वाजपेयी

(B) परमानंद वाजपेयी

(C) शिवानंद  वाजपेयी

(D) राधानंद वाजपेयी

Ans – (B) परमानंद वाजपेयी

9. कौन से कृति अशोक वाजपेयी की नहीं है ?

(A) एक पतंग अनंत में

(B) कहीं नहीं वही

(C)  कोणार्क

(D) घास में दुबला आकाश

Ans – (C)  कोणार्क

10. कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की है ?

(A) शब्द लिखने के लिए यह कागज बनी है

(B) संशयात्मा

(C) चक्रवात

(D)  कवि कह गया है

Ans – (D)  कवि कह गया है

11. अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का संपादन किया ?

(A) ‛राष्ट्रवाणी’ का

(B) ‛हुँकार’ का

(C)  ‛युगधर्म’ का

(D) पूर्वग्रह का

Ans – (D) पूर्वग्रह का

12. घास में दुबका आकाश किसकी कृति है ?

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) नचिकेता की

(C) अशोक वाजपेई की

(D) प्रयाग शुक्ल की

Ans – (C) अशोक वाजपेई की

13. अशोक वाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) दुर्ग

(B) रामगढ़

(C) सूरत

(D) बावनगढ़

Ans – (A) दुर्ग

14. हार-जीत किस कोटि की कविता है?

(A) गद्यगीत

(B) गद्य कविता

(C) नयी कविता

(D) अकविता

Ans – (B) गद्य कविता

15. अशोक वाजपेयी ने राज्य की सेवा किस रूप में की ?

(A) कवि रूप में

(B) आलोचक के रूप में

(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा में

(D) राजनीतिज्ञ के रूप में

Ans – (C) भारतीय प्रशासनिक सेवा में

16. इनमें से अशोक वाजपेयी का कविता संग्रह कौन-सा नहीं है ?

(A) उम्मीद का दूसरा नाम

(B) दुःख चिट्ठीरसा है

(C) विवक्षा

(D) पारायण

Ans – (D) पारायण

17. ‘हार-जीत’ शीर्षक कविता के कवि हैं-

(A) अशोक वाजपेयी

(B) ज्ञानेन्द्रपति

(C) रघुवीर सहाय

(D) गजानन माधव मुक्तिबोध’

Ans – (A) अशोक वाजपेयी

18. ‘हार-जीत’ कविता रघुवीर सहाय की किस कविता से मेल खाती है ?

(A) अधिनायक

(B) कैमरे में बन्द अपाहिज

(C) तोड़ो

(D) वसन्त आया

Ans – (A) अधिनायक

19. अशोक वाजपेयी का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) बिहार में

(B) छत्तीसगढ़ में

(C) उत्तराखण्ड में

(D) उत्तर प्रदेश में

Ans – (B) छत्तीसगढ़ में

20. अशोक वाजपेयी की कविता ‘हार-जीत’ किस संकलन से ली गयी है?

(A) दुःख चिट्ठीरसा है

(B) कहीं नहीं वहीं

(C) विवक्षा

(D) घास में दुबका आकाश

Ans – (B) कहीं नहीं वहीं

21. हार-जीत किस प्रकार की रचना है ?

(A) पद्य गीत

(B) गद्य कविता

(C) शोक-गीत

(D) हर्ष-गीत

Ans – (B) गद्य कविता

22. ‘किसकी विजय हुई सेना की, कि नागरिकों की? पंक्ति किस पाठ से ली गई है ?

(A) हार-जीत

(B) अधिनायक

(C) गाँव का घर

(D) जन-जन का चेहरा एक

Ans – (A) हार-जीत

23. ‘अशोक वाजपेयी’ का मूल निवास स्थान कहाँ है ?

(A) सागर, मध्य प्रदेश

(B) महासागर, मद्रास

(C) हिन्द, हिन्द महासागर

(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

Ans – (A) सागर, मध्य प्रदेश

24. ‘इबारत से गिरी मात्राएँ’ शीर्षक कविता-संग्रह किसकी रचना है ?

(A) रघुवीर सहाय

(B) अशोक वाजपेयी

(C) ज्ञानेंद्रपति

(D) शमशेर बहादुर सिंह

Ans – (B) अशोक वाजपेयी

25. अशोक वाजपेयी जी ने कहाँ रहकर स्वतन्त्र लेखन किया था ?

(A) बंगाल में रहकर

(B) दिल्ली में रहकर

(C) हरियाणा में रहकर

(D) बिहार में रहकर

Ans – (B) दिल्ली में रहकर

Leave a Reply