Hindi Class 12 Chapter 12 Objective
12th Hindi Chapter 12 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. har-jeet objective questions is very important for bihar board exam 2022. हार-जीत के रचयिता अशोक वाजपेयी है
हार-जीत
- हार-जीत कविता के रचयिता हैं ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) लीलाधर जगूड़ी
(C) मदन कश्यप
(D) मलयज
Ans – (A) अशोक वाजपेयी
- ‛हार जीत’ क्या है ?
(A) गद्य काव्य
(B) गद्य कविता
(C) कहानी
(D) निबंध
Ans – (B) गद्य कविता
- अशोक बाजपेई किस काल के कवि हैं ?
(A) भक्तिकाल के
(B) छायावाद काल के
(C) रीतिकाल के
(D) आधुनिक काल
Ans – (D) आधुनिक काल
- तत्पुरुष किसकी किसकी रचना है ?
(A) ज्ञानेंद्रपति
(B) कैलाश वाजपेयी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) अशोक वाजपेयी
Ans – (D) अशोक वाजपेयी
- ‛वे उत्सव मना रहे हैं’ इसमें वे किसके लिए आया है ?
(A) किसान
(B) मजदूर
(C) घर के सदस्य
(D) नागरिक
Ans – (D) नागरिक
- मशकवाला क्या कर रहा है ?
(A) सड़क सींच रहा है ?
(B) पानी भर रहा है
(C) रोशनी कर रहा है
(D) गीत गा रहा है
Ans – (A) सड़क सींच रहा है ?
- अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 16 जनवरी 1941 को
(B) 20 जनवरी 1942 को
(C) 12 जुलाई 1944 को
(D) 25 फरवरी 1944 को
Ans – (A) 16 जनवरी 1941 को
- अशोक बाजपेई के पिता का नाम क्या था ?
(A) दयानंद वाजपेयी
(B) परमानंद वाजपेयी
(C) शिवानंद वाजपेयी
(D) राधानंद वाजपेयी
Ans – (B) परमानंद वाजपेयी
- कौन से कृति अशोक वाजपेयी की नहीं है ?
(A) एक पतंग अनंत में
(B) कहीं नहीं वही
(C) कोणार्क
(D) घास में दुबला आकाश
Ans – (C) कोणार्क
- कौन-सी कृति अशोक वाजपेयी की है ?
(A) शब्द लिखने के लिए यह कागज बनी है
(B) संशयात्मा
(C) चक्रवात
(D) कवि कह गया है
Ans – (D) कवि कह गया है
- अशोक वाजपेयी ने किस पत्रिका का संपादन किया ?
(A) ‛राष्ट्रवाणी’ का
(B) ‛हुँकार’ का
(C) ‛युगधर्म’ का
(D) पूर्वग्रह का
Ans – (D) पूर्वग्रह का
- घास में दुबका आकाश किसकी कृति है ?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) नचिकेता की
(C) अशोक वाजपेई की
(D) प्रयाग शुक्ल की
Ans – (C) अशोक वाजपेई की