Hindi Class 12 Chapter 5 Objective

Hindi Class 12 Chapter 5 Objective Bihar Board : kavitt Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam. कवित्त objective question is very important for Bihar board exam 2024. kavitt  objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 5 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

कवित्त

1. भूषण ने किस रस को प्रमुखता दी ?

(A) श्रृंगार रस

(B) करुण रस

(C) रौद्र रस

(D) वीर रस

Ans – (A) श्रृंगार रस

2. ’छत्रसाल दशक’ किसकी कृति है ?

(A) द्विजदेव की

(B) जयदेव की

(C) भूषण की

(D) मतिराम की

Ans – (C) भूषण की

3. ‛शिवा बावनी’ में कितने मुक्तक हैं

(A) 55

(B) 152

(C) 52

(D) 252

Ans – (C) 52

4. चिंतामणि त्रिपाठी भूषण के कौन थे ?

(A) भाई

(B) चाचा

(C) भतीजा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) भाई

5. भूषण के प्रिय नायक हैं –

(A) छत्रपति शिवाजी और छत्रसाल

(B) राणा प्रताप और राणा सांगा

(C) अकबर और मानसिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) छत्रपति शिवाजी और छत्रसाल

6. ‘कवित्त’ शीर्षक पाठ के रचयिता कौन हैं

(A) भूषण 

(B) बिहारी

(C) चिंतामणि त्रिपाठी

(D) घनानन्द 

Ans – (A) भूषण 

7. भूषण’ का जन्म कब हुआ था

(A) 1612

(B) 1613

(C) 1614

(D) 1615

Ans – (B) 1613

8. ‘भूषण’ का जन्म कहाँ हुआ था

(A) टकाटकपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश

(B) नकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश

(C) टकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश

(D) तिकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश 

Ans – (D) तिकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश 

9. भूषण की कृतियाँ कौन-कौन हैं

(A) शिवराज भूषण

(B) शिवा बावनी 

(C) छत्रसाल दशक

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

10. भूषण की कृति नहीं है ?

(A) भूषण हजारा

(B) कवित

(C) दूषण उल्लास

(D) हर्षोल्लास

Ans – (D) हर्षोल्लास

11. भूषण किस काल के कवि थे ?

(A) भक्ति काल

(B) आधुनिक काल

(C) रीति काल

(D) वीरगाथा काल

Ans – (C) रीति काल

12. भूषण को ‘भूषण’ उपाधि किसने दी थी ?

(A) महाराज छत्रसाल ने

(B) छत्रपति शिवाजी ने

(C) औरंगजेब ने

(D) राजा रुद्रसाह ने

Ans – (D) राजा रुद्रसाह ने

13. सहस्रबाहु पर किसका आक्रमण हुआ था ?

(A) श्री राम का

(B) रावण का

(C) परशुराम का

(D) शिवाजी का

Ans – (C) परशुराम का

14. छत्रसाल की तलवार किसके जाल को फाड़ रही है ?

(A) शत्रुओं के जाल को

(B) गर्यक्ष के जाल को

(C) सिंह के जाल को

(D) किसी को भी नहीं

Ans – (B) गर्यक्ष के जाल को

15. कृष्ण ने किस पर आक्रमण किया था ?

(A) रावण पर

(B) सहस्रबाहु पर

(C) कंस पर

(D) महेन्द्र पर

Ans – (C) कंस पर

16. इनमें से कौन भूषण का आश्रयदाता था ?

(A) रुद्रसाह

(B) जयसिंह

(C) शिवाजी

(D) बाबर

Ans – (C) शिवाजी

17. कवि भूषण का प्रथम कवित्त किस ऐतिहासिक पुरुष से सम्बन्धित है?

(A) तुलसीदास

(B) शिवाजी

(C) राणा रणजीत सिंह

(D) जयशंकर प्रसाद

Ans – (B) शिवाजी

18. ‘छत्रसाल दशक’ किसकी रचना है?

(A) तुलसीदास

(B) सूरदास

(C) भूषण

(D) कबीरदास

Ans – (C) भूषण

19. शिवाजी की तुलना भूषण ने किससे की है?

(A) इन्द्र

(B) श्रीराम

(C) परशुराम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (D) इनमें से कोई नहीं

20. भूषण की कविता है-

(A) कवित्त

(B) मातृभूमि

(C) झंकार

(D) तोड़ती पत्थर

Ans – (A) कवित्त

21. चिंतामणि त्रिपाठी भूषण के कौन थे ?

(A) भाई

(B) चाचा

(C) भतीजा

(D) इनमें से सभी

Ans – (A) भाई

22. ‘शिवाबावनी’ में किसकी वीरता का बखान है ?

(A) शिवाजी की

(B) शिवजी की

(C) महाराणा प्रताप की

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) शिवाजी की

23. ‘छत्रसाल दशक’ में छन्द हैं-

(A) एक सौ दस

(B) दो सौ दस

(C) तीन सौ दस

(D) दस

Ans – (D) दस

24. भूषण के पिता का नाम था-

(A) रत्नाकार त्रिपाठी

(B) नन्दन त्रिपाठी

(C) भृगुनंदन त्रिपाठी

(D) शत्रुघ्न त्रिपाठी

Ans – (A) रत्नाकार त्रिपाठी

25. ‘शिवराजभूषण’ किसकी कृति है ?

(A) मतिराम की

(B) भूषण की

(C) पद्माकार की

(D) बिहारी की

Ans – (B) भूषण की

26. शिवाजी के पुत्र का नाम था-

(A) रुद्रप्रातप

(B) शाहूजी

(C) भानुप्रताप

(D) यज्ञसेन

Ans – (B) शाहूजी

27. शिवराज भूषण में कितने अलंकारों का निरूपण हुआ है ?

(A) 110

(B) 112

(C) 108

(D) 105

Ans – (D) 105

28. “तेज तम अंस पर कान्ह जिमि कंस पर, यौं मलेच्छ बंस पर सेर सिवराज है”- यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है?

(A) कवित्त

(B) छप्पय

(C) पद (तुलसीदास)

(D) पद (सूरदास)

Ans – (A) कवित्त

29. ‘शिवा बावनी’ के कितने मुक्तकों में छत्रपति शिवाजी की वीरता का बखान किया गया है?

(A) 50

(B) 53

(C) 52

(D) 54

Ans – (C) 52

Leave a Reply