Hindi Class 12 Chapter 5 Objective

12th Hindi Chapter 5 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. kavitt objective questions is very important for bihar board exam 2022. कवित्त के रचयिता भूषण है 

कवित्त

  1. भूषण ने किस रस को प्रमुखता दी ?

(A) श्रृंगार रस

(B) करुण रस

(C) रौद्र रस

(D) वीर रस

Ans – (A) श्रृंगार रस

  1. छत्रसाल दशक’ किसकी कृति है ?

(A) द्विजदेव की

(B) जयदेव की

(C) भूषण की

(D) मतिराम की

Ans – (C) भूषण की

  1. शिवा बावनी’ में कितने मुक्तक हैं

(A) 55

(B) 152

(C) 52

(D) 252

Ans – (C) 52

  1. चिंतामणि त्रिपाठी भूषण के कौन थे ?

(A) भाई

(B) चाचा

(C) भतीजा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) भाई

  1. भूषण के प्रिय नायक हैं –

(A) छत्रपति शिवाजी और छत्रसाल

(B) राणा प्रताप और राणा सांगा

(C) अकबर और मानसिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) छत्रपति शिवाजी और छत्रसाल

  1. कवित्त’ शीर्षक पाठ के रचयिता कौन हैं? 

(A) भूषण 

(B) बिहारी

(C) चिंतामणि त्रिपाठी

(D) घनानन्द 

Ans – (A) भूषण 

  1. भूषण’ का जन्म कब हुआ था? 

(A) 1612

(B) 1613

(C) 1614

(D) 1615

Ans – (B) 1613

  1. भूषण’ का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) टकाटकपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश

(B) नकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश

(C) टकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश

(D) तिकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश 

Ans – (D) तिकवाँपुर, कानपुर, उत्तरप्रदेश 

  1. भूषण की कृतियाँ कौन-कौन हैं? 

(A) शिवराज भूषण

(B) शिवा बावनी 

(C) छत्रसाल दशक

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

  1. भूषण की कृति नहीं है ?

(A) भूषण हजारा

(B) कवित

(C) दूषण उल्लास

(D) हर्षोल्लास

Ans – (D) हर्षोल्लास

  1. भूषण किस काल के कवि थे ?

(A) भक्ति काल

(B) आधुनिक काल

(C) रीति काल

(D) वीरगाथा काल

Ans – (C) रीति काल

Leave a Reply