Bihar Board Exam 2023 Accountancy Question Paper Answer Key

यहाँ आपको बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के Accountancy विषय के Question Paper के साथ में Answer भी मिल जायेंगे, निचे Bihar Board Class 12th के Accountancy के सभी Questions  का  Answer Key Solution मिल जायेगा ।

Accountancy Class 12th Question Paper 2023 Bihar Board

Bihar Board Accountancy subject exam will be conducted on February 10, 2023. Here you can find Bihar board Accountancy class 12 question paper 2023 with solution. You must have to read Bihar board previous year question paper 2023 to get good marks in Bihar board examination. Bihar Board Accountancy Chapter wise Question Answer : Click to view  

Bihar Board Class 12th Accountancy Question Paper 2023

  1. स्थिति विवरण है

(A) खाता

(B) विवरण

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Balance Sheet is –

(A) Account

(B) Statement

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. वित्तीय विवरण लेखांकन प्रक्रिया का उत्पाद है

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) अंतिम

(D) इनमें से कोई नहीं

Financial statement is the……… product of accounting process.

(A) First

(B) Second

(C) End

(D) None of these

  1. लाभ-हानि खाते को कहते हैं

(A) परिचालन लाभ

(B) आर्थिक चिट्ठा

(C) आय विवरण

(D) व्यापारिक खाता

Profit and Loss Account is called

(A) Operating profit

(B) Balance sheet

(C) Income statement

(D) Trading account

  1. प्रारंभिक व्यय को आर्थिक चिट्ठे के किस शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है ?

(A) गैर-चालू सम्पत्ति

(B) चालू सम्पत्ति

(C) गैर-चालू दायित्व

(D) विविध व्यय

Under which head are preliminary expenses shown in the Balance Sheet?

(A) Non-current asset

(B) Current asset

(C) Non-current liability

(D) Miscellaneous expenditure

  1. निम्न में से कौन कम्पनी के वित्तीय विवरण का भाग नहीं है ?

(A) लाभ-हानि विवरण

(B) आर्थिक चिट्ठा

(C) लेजर खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is not a part of financial statement of a company?

(A) Profit and Loss statement

(B) Balance sheet

(C) Ledger account

(D) None of these

  1. सामान्य संचय को आर्थिक चिट्ठे में किस शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है ?-

(A) विविध व्यय

(B) अंश पूँजी

(C) संचय एवं आधिक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

General reserve is shown under which head of Balance Sheet ?

(A) Miscellaneous expenditure

(B) Share capital

(C) Reserve and surplus

(D) None of these

  1. कम्पनी के आर्थिक चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में चालू सम्पत्ति में शामिल है।

(A) देनदार

(B) रोकड़

(C) स्कंध

(D) इनमें से सभी

Current asset on the asset side of Balance Sheet of a company includes

(A) Debtor

(B) Cash

(C) Stock

(D) All of these

  1. आर्थिक चिट्ठा फर्म की वित्तीय स्थिति की सूचना प्रस्तुत करता है

(A) विशेष अवधि पर

(B) विशेष अवधि के दौरान

(C) विशेष अवधि के लिए

(D) इनमें से सभी

Balance Sheet provides information about the financial position of the firm

(A) At a particular period of time

(B) Over a period of time

(C) For a period of time

(D) All of these

  1. लाभ-हानि खाता का डेबिट शेष कहाँ दर्शाया जाता है ?

(A) आर्थिक चिट्ठे के सम्पत्ति भाग में

(B) आर्थिक चिट्ठे के दायित्व भाग में

(C) संचय और आधिक्य में

(D) इनमें से कोई नहीं

Where is Debit balance of Profit and Loss Account shown?

(A) Asset side of Balance Sheet

(B) Liability side of Balance Sheet

(C) Reserve and Surplus

(D) None of these

  1. चालू सम्पत्ति में शामिल नहीं है

(A) रहतिया

(B) देनदार

(C) भवन

(D) पूर्वदत्त व्यय

Current Asset does not include

(A) Stock

(B) Debtor

(C) Building

(D) Prepaid expense

  1. यदि पिछले 4 वर्षों का कुल लाभ 52,000 रु० है तो औसत लाभ होगा

(A) 12,000 रु०

(B) 13,000 रु०

(C) 14,000 रु०

(D) 15,000 रु०

If total profits of the last 4 years are Rs. 52,000 then average profit will be

(A) Rs.12,000

(B) Rs. 13,000

(C) Rs.14,000

(D) Rs.15,000

  1. फर्म का पुनर्गठन किया जाता है

(A) नये साझेदार के प्रवेश पर

(B) साझेदार की मृत्यु पर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Firm is reconstituted on –

(A) Admission of a new partner

(B) Death of a partner

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. त्याग अनुपात होता है।

(A) नया अनुपात -पुराना अनुपात

(B) पुराना अनुपात – नया अनुपात

(C) भविष्य अनुपात – पुराना अनुपात

(D) इनमें से कोई नहीं

Sacrifice ratio is –

(A) New ratio – Old ratio

(B) Old ratio – New ratio

(C) Future ratio – Old ratio

(D) None of these

  1. पाने वाला साझेदार का लाभालाभ अनुपात

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) बराबर रहता है

(D) (A) और (C) दोनों

Profit and loss sharing ratio of receiving partner

(A) Increases

(B) Decreases.

(C) Remains equal

(D) Both (A) and (C)

  1. पुनर्मूल्यांकन खाता है

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) वास्तविक खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Revaluation Account is a

(A) Personal A/c

(B) Real A/c

(C) Nominal A/c

(D) None of these

  1. माँगी गई पूँजी का वह भाग जो वास्तव में अंशधारकों से प्राप्त किया जाता है, कहलाता है

(A) अतिरिक्त पूँजी

(B) नाममात्र पूँजी

(C) चुकता पूँजी

(D) निर्गमित पूँजी

The part of called-up capital which has been actually received from the shareholders is known as

(A) Additional capital

(B) Nominal capital

(C) Paid-up capital

(D) Issued capital

  1. स्वेट अंश दिये जाते हैं

(A) कर्मचारियों को

(B) निदेशकों को

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Sweat equities are issued to

(A) Employees

(B) Directors

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. एक कम्पनी ने 4,25,000 रु० की सम्पत्ति क्रय करने के लिए 4,50,000 रु० के ऋणपत्र निर्गमित किए। इस मामले में 25,000 रु० माना जायेगा

(A) ख्याति

(B) पूँजी संचय

(C) लाभ

(D) हानि

Debenture of Rs. 4,50,000 was issued by a company against the purchase of asset of Rs. 4,25,000. In this case Rs. 25,000 is supposed to be

(A) Goodwill

(B) Capital reserve

(C) Profit

(D) Loss

  1. ऋणपत्रों पर दिया जाने वाला बट्टा किस प्रकृति का होता है ?

(A) आयगत हानि

(B) पूँजीगत हानि

(C) स्थगित आयगत व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं

Discount on the issue of debentures is in the nature of

(A) Revenue loss

(B) Capital loss

(C) Deferred revenue expense

(D) None of these

  1. ऋणपत्रों के निर्गमन की दशा में अधिगोपन कमीशन किससे अधिक नहीं हो सकता है ?

(A) 2%

(B) 2.5%

(C) 3%

(D) 5%

Underwriting commission on issue of debentures cannot exceed by

(A) 2%

(B) 2.5%

(C) 3%

(D) 5%

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा साझेदारी की विशेषताओं में शामिल है ?

(A) अंश

(B) सार्व मुद्रा

(C) दो या दो से अधिक साझेदार

(D) सीमित दायित्व

Which of the following is included in the characteristics of partnership ?

(A) Share

(B) Common seal

(C) Two or more partners

(D) Limited liability

  1. एक साझेदारी फर्म में साझेदारों की न्यूनतम संख्या होनी चाहिए

(A) 10

(B) 2

(C) 50

(D) 40

The minimum members of partners in a partnership should be

(A) 10

(B) 2

(C) 50

(D) 40

  1. जो साझेदार साझेदारी फर्म के प्रबंध में भाग लेता है उसे कहते हैं।

(A) निष्क्रिय साझेदार

(B) सक्रिय साझेदार

(C) नया साझेदार

(D) इनमें से कोई नहीं

The partner who participates in the management of partnership firm is called

(A) Inactive partner

(B) Active partner

(C) New partner

(D) None of these

  1. साझेदारी हो सकती है।

(A) सीमित

(B) असीमित

(C) पूर्ण

(D) इनमें से कोई नहीं

Partnership may be –

(A) Limited

(B) Unlimited

(C) Complete

(D) None of these

  1. साझेदारों के आहरण पर ब्याज फर्म के लिए है

(A) हानि

(B) आय

(C) व्यय

(D) हास

Interest on partners’ drawing for the firm is

(A) Loss

(B) Income

(C) Expense

(D) Depreciation

  1. साझेदार द्वारा फर्म को दिये गये ऋण पर ब्याज मिलता है।

(A) 6%

(B) 4%

(C) 8%

(D) 10%

Partners who have advanced loan to the firm receive interest

(A) 6%

(B) 4%

(C) 8%

(D) 10%

27. पूँजी पर ब्याज को सामान्यतया मानना चाहिए

(A) लाभ का विनियोजन

(B) एक सम्पत्ति

(C) व्यय

(D) आय

Generally interest on capital is considered as –

(A) Appropriation of profit

(B) An asset

(C) Expense

(D) Income

  1. साझेदारी संलेख हो सकती है

(A) लिखित

(B) मौखिक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Partnership deed may be

(A) Written

(B) Verbal

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. साझेदारी संलेख की विषय-वस्तु में शामिल होते हैं

(A) फर्म का नाम

(B) व्यवसाय का नाम

(C) व्यवसाय का पता

(D) इनमें से सभी

Content of partnership deed includes

(A) Name of the firm

(B) Name of the business

(C) Address of the business

(D) All of these

  1. साझेदार के अधिकार में शामिल नहीं है।

(A) अवकाश का अधिकार

(B) लाभ का अधिकार

(C) व्यवसाय में भाग लेने का अधिकार

(D) समापन का अधिकार

Rights of partner do not include

(A) Right to retire

(B) Right to profit

(C) Right to participate in the business

(D) Right to dissolution

  1. निम्न में से कौन लाभदायकता अनुपात नहीं है ?

(A) सकल लाभ अनुपात

(B) शुद्ध लाभ अनुपात

(C) चालू अनुपात

(D) संचालन अनुपात

Which of the following is not a profitability ratio?

(A) Gross profit ratio

(B) Net profit ratio

(C) Current ratio

(D) Operating ratio

  1. सम्पत्तियों का खाता है।

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) नाममात्र खाता

(C) वास्तविक खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Assets account is –

(A) Personal account

(B) Nominal account

(C) Real account

(D) None of these

  1. आदर्श त्वरित अनुपात है

(A) 2:1

(B) 1:1

(C) 5:1

(D) 4:1

The ideal quick ratio is

(A) 2:1

(B) 1:1

(C) 5:1

(D) 4:1

  1. ऋण समता अनुपात है

(A) तरलता अनुपात

(B) क्रियाशीलता अनुपात

(C) शोधन क्षमता अनुपात

(D) संचालन अनुपात

Debt equity ratio is –

(A) Liquidity ratio

(B) Activity ratio

(C) Solvency ratio

(D) Operating ratio

  1. लाभदायकता अनुपात को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है।

(A) साधारण अनुपात में

(B) प्रतिशत में

(C) गुना में

(D) इनमें से कोई नहीं

Profitability ratio is generally expressed in

(A) Simple ratio

(B) Percentage

(C) Times

(D) None of these

  1. निम्न में से कौन-सा मद रोकड़ तुल्य नहीं माना जाता है ?

(A) बैंक अधिविकर्ष

(B) व्यापारिक पत्र

(C) ट्रेजरी बिल

(D) विनियोग

Which of the following items is not considered as cash equivalent ?

(A) Bank overdraft

(B) Commercial paper

(C) Treasury bills

(D) Investment

  1. रोकड़ प्रवाह विवरण तैयार किया जाता है।

(A) आर्थिक चिट्ठा से

(B) लाभ-हानि खाता से

(C) अतिरिक्त सूचनाओं से

(D) इनमें से सभी

Cash flow statement is prepared from

(A) Balance sheet

(B) Profit and Loss account

(C) Additional information

(D) All of these

  1. निम्न में से कौन-सा रोकड़ बहिर्वाह नहीं है ?

(A) लेनदारों में वृद्धि

(B) देनदारों में वृद्धि

(C) रहतिया में वृद्धि

(D) पूर्वदत्त व्ययों में वृद्धि

Which of the following is not a cash outflow?

(A) Increase in creditors

(B) Increase in debtors

(C) Increase in stock

(D) Increase in pre-paid expense

  1. विनियोग संबंधी क्रियाओं से रोकड़ प्रवाह का उदाहरण है।

(A) नकद विक्रय

(B) अंशों का निर्गमन

(C) मशीनरी का क्रय

(D) लाभांश का भुगतान

An example of cash flow from investing activities is

(A) Cash sales

(B) Issue of shares

(C) Purchase of machinery

(D) Payment of dividend

  1. निम्नलिखित में से कौन रोकड़ अन्तर्वाह नहीं है ?

(A) देनदारों में कमी

(B) ऋणपत्रों का निर्गमन

(C) लेनदारों में कमी

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is not a cash inflow?

(A) Decrease in debtors

(B) Issue of debentures

(C) Decrease in creditors

(D) None of these

  1. अपने ऋणपत्रों को रद्द करने पर हुए लाभ को हस्तान्तरित किया जाता है.

(A) लाभ-हानि खाते में

(B) पूँजी संचय खाते में

(C) संचय खाते में

(D) अधिलाभ में

Profit on cancellation of own debenture is transferred to

(A) Profit and Loss A/c

(B) Capital Reserve A/c

(C) Reserve A/c –

(D) Premium

42. निक्षेप निधि विनियोग है

(A) आय

(B) व्यय

(C) सम्पत्ति

(D) दायित्व

Sinking Fund Investment A/c is a / an

(A) Income

(B) Expense

(C) Asset

(D) Liability

43. ऋणपत्र के शोधन की विधियाँ हैं

(A) परिवर्तन द्वारा शोधन

(B) किश्तों में शोधन

(C) एकमुश्त भुगतान विधि

(D) इनमें से सभी

Method(s) of Redemption of debenture is /are

(A) Redemption by conversion

(B) Redemption in instalments

(C) Lump-sum payment method

(D) All of these

  1. ऋणपत्रों से आवेदन की राशि प्राप्त होने पर ऋणपत्र आवेदन खाता किया जाता है

(A)  डेबिट

(B) क्रेडिट

(C) हस्तांतरित

(D) इनमें से कोई नहीं

On receipt of money from debenture applications, debenture application account is

(A) Debited

(B) Credited

(C) Transferred

(D) None of these

  1. ऋणपत्रों के निर्गमन का उद्देश्य होता है

(A) नई परियोजना में निवेश

(C) एकीकरण

(B) संयंत्र की खरीदारी

(D) इनमें से सभी

The objective of issue of debentures is –

(A) Investment in a new project

(B) Purchase of machinery

(C) Integration

(D) All of these

  1. ऋणपत्रों के शोधन हेतु वित्त का स्रोत है।

(A) लाभ

(B) पूँजी

(C) नये ऋणपत्रों के निर्गमन से प्राप्त राशि

(D) इनमें से सभी

Source of finance for the redemption of debentures is

(A) Profit

(B) Capital

(C) Amount received from issue of fresh debentures.

(D) All of these

  1. ऋणपत्र वित्त का किस प्रकार स्रोत है ?

(A) दीर्घकालीन

(B) अल्पकालीन

(C) अति अल्पकालीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Debentures are what type of source of finance?

(A) Long-term

(B) Short term

(C) Very short term

(D) None of these.

  1. ऋणपत्र की विशेषता है

(A) निश्चित ब्याज

(B) दीर्घकालीन

(C) शोधन

(D) इनमें से सभी

Characteristics of debenture are

(A) Fixed interest

(B) Long term

(C) Redemption

(D) All of these

  1. अंशों के निर्गमन पर अधिलाभ का उपयोग किया जा सकता है

(A) बोनस अंशों के निर्गमन के लिए

(B) लाभ के वितरण के लिए

(C) ऋण चुकाने के लिए

(D) इनमें से सभी

Premium on issue of shares can be used for

(A) Issue of bonus shares

(C) Payment of loan

(B) Distribution of profit

(D) All of these

50. कम्पनी अधिनियम, 2013 की सारणी-F अपनाने पर बकाया याचनाओं पर ब्याज की अधिकतम दर होती है

(A) 10%

(B) 12%

(C) 9%

(D) 8%

The maximum rate of interest on calls in arrear, in case of Table-F of the Companies Act, 2013 will be

(A) 10%

(B) 12%

(C) 9%

(D) 8%

  1. किसी साझेदारी अनुबन्ध के अभाव में साझेदारों द्वारा लाभ-हानि को बाँटा जाता है

(A) पूँजी अनुपात में

(B) बराबर

(C) आनुपातिक

(D) इनमें से कोई नहीं

In the absence of partnership deed, profit-loss shared by the partner in –

(A) Capital ratio

(B) Equally

(C) Proportional

(D) None of these

  1. साझेदारी में, साझेदारी संलेख होता है।

(A) आवश्यक

(B) अनावश्यक

(C) ऐच्छिक

(D) (A) और (B) दोनों

In partnership, a partnership deed is –

(A) Compulsory

(B) Unnecessary

(C) Voluntary

(D) Both (A) and (B)

  1. साझेदारी फर्म में साझेदारों का दायित्व होता है।

(A) सीमित

(B) असीमित

(C) आनुपातिक

(D) शून्य

In partnership firm, the liability of partners is

(A) Limited

(B) Unlimited

(C) Proportional

(D) Zero

  1. साझेदारी फर्म का पंजीयन होता है।

(A) आवश्यक

(B) अनावश्यक

(C) ऐच्छिक

(D) (A) और (B) दोनों

The registration of partnership firm is

(A) Compulsory

(B) Unnecessary

(C) Optional

(D) Both (A) and (B)

  1. एक आदर्श साझेदारी का गुण है।

(A) पारस्परिक विश्वास

(B) साझेदारी संलेख का सम्मान

(C) सच्चे और निष्पक्ष खाते

(D) इनमें से सभी

Merit of an ideal partnership is

(A) Mutual trust

(B) Honouring partnership deed

(C) True and fair A / c

(D) All of these

  1. साख होती है

(A) प्रतिष्ठा

(B) कीर्ति

(C) यश

(D) इनमें से सभी

Goodwill is a –

(A) Reputation

(B) Name

(C) Fame

(D) All of these

  1. साख के प्रकार होते हैं

(A) चूहे सी साख

(B) बिल्ली सी साख

(C) हाथी सी साख

(D) (A) और (B) दोनों

Type(s) of Goodwill is / are.

(A) Rat goodwill

(B) Cat goodwill

(C) Elephant goodwill

(D) Both (A) and (B)

58. असाधारण लाभ होता है

(A) वास्तविक औसत लाभ – साधारण लाभ

(B) लाभ-हानि

(C) हानि लाभ

(D) साधारण लाभ – औसत लाभ

Abnormal profit is –

(A) Actual average profit – Normal profit

(B) Profit Loss

(C) Loss – Profit

(D) Normal profit – Average profit

  1. 59. पिछले तीन वर्षों के लाभ क्रमशः 6,000 रु०, 13,000 रु० और 8,000 रु० थे। औसत शुद्ध लाभ के दो वर्ष के क्रय पर ख्याति होगी ?

(A) 81,000 रु०

(C) 9,000 रु०

(B) 27,000 रु०

(D) 18,000 रु०

Profit of the last three years were Rs. 6,000, Rs. 13,000 and Rs. 8,000 respectively. Goodwill at two years purchases of the average net profit will be –

(A) Rs. 81,000

(B) Rs.27,000

(C) Rs.9,000

(D) Rs.18,000

60. ख्याति की गणना की जाती है जब

(A) एक नया साझेदार फर्म में प्रवेश करता है।

(B) एक साझेदार अवकाश ग्रहण करता है।

(C) एक साझेदार की मृत्यु हो जाती है

(D) इनमें से सभी

Goodwill is calculated when –

(A) a new partner enters the firm

(B) a partner retires

(C) a partner dies

(D) all of these

  1. वसूली खाता है ?

(A) व्यक्तिगत खाता

(B) नाममात्र खाता

(C) वास्तविक खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Realisation Account is a –

(A) Personal account

(B) Nominal account

(C) Real account

(D) None of these

  1. कानूनी व्ययों को वसूली खाते के किस पक्ष में लिखा जाता हैं ?

(A) दायित्व

(B) सम्पत्ति

(C) डेबिट

(D) क्रेडिट

Legal expenses are recorded in which side of Realisation A/c

(A) Liability

(B) Asset

(C) Debit

(D) Credit

  1. वसूली खाते के लाभ-हानि को साझेदारों में बाँटा जाता है

(A) बराबर अनुपात में

(B) पूँजी अनुपात में

(C) लाभ-हानि अनुपात में

(D) इनमें से कोई नहीं

The profit and loss of Realisation Account is shared by partners in

(A) Equal profit ratio

(B) In capital ratio

(C) Profit and Loss ratio

(D) None of these

  1. फर्म के विघटन पर बैंक अधिविकर्ष को हस्तांतरित करेंगे

(A) रोकड़ खाते में

(B) बैंक खाते में

(C) वसूली खाते में

(D) साझेदारों के पूँजी खाते में

On dissolution of a firm, Bank overdraft is transferred to

(A) Cash account

(B) Bank account

(C) Realisation account

(D) Partners’ Capital account

  1. फर्म के विघटन पर, साझेदारों के ऋण खाते को हस्तांतरित करेंगे

(A) वसूली खाते में

(B) साझेदारों के पूँजी खाते में

(C) साझेदारों के चालू खाते में

(D) इनमें से कोई नहीं

On dissolution of a firm, partners’ loan account is transferred to

(A) Realisation account

(B) Partners’ Capital account

(C) Partners’ Current account

(D) None of these

  1. फर्म के विघटन पर वसूली खाते की हानि को किस खाते में डेबिट किया जाता है ?

(A) रोकड़ खाता

(B) साझेदारों के पूँजी खाते

(C) वसूली खाते

(D) इनमें से कोई नहीं

On dissolution of firm, loss on Realisation Account is debited to which account?

(A) Cash account

(B) Partners’ Capital account

(C) Realisation account

(D) None of these

67. आदर्श चालू अनुपात है

(A) 2:1

(B) 1:2

(C) 3:2

(D) 3:4

Ideal current ratio is

(A) 2:1

(B) 1:2

(C) 3:2

(D) 3:4

  1. निम्न में से कौन-सी तरल सम्पत्ति है ?

(A) भूमि

(B) रहतिया

(C) भवन

(D) देनदार

Which of the following is liquid asset?

(A) Land

(B) Stock

(C) Building

(D) Debtor

  1. आयकर का भुगतान माना जाता है।

(A) प्रत्यक्ष व्यय

(B) अप्रत्यक्ष व्यय

(C) संचालन व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं

Payment of Income tax is considered as

(A) Direct expense

(B) Indirect expense

(C) Operating expense

(D) None of these

  1. निम्न में से कौन-सा गैर-संचालन व्यय है ?

(A) किराया

(B) बिक्री व्यय

(C) मजदूरी

(D) मशीन बिक्री पर हानि

Which of the following is non-operating expense?

(A) Rent

(B) Selling expense

(C) Wage

(D) Loss on sale of machine

  1. 71. एक कम्पनी द्वारा 10000 अंश जारी किए गये और 12000 अंशों के लिए आवेदन प्राप्त हुए तो इसे कहा जाएगा

(A) अधिक अभिदान

(B) कम अभिदान

(C) समान अभिदान

(D) इनमें से सभी

A company issued 10000 shares and applications were received for 12000 shares. Then it will be called –

(A) Over-subscription

(B) Under-subscription

(C) Equal subscription

(D) All of these

  1. निम्न में से किसे प्रदत्त पूँजी ज्ञात करने के लिए प्रार्थित पूँजी से घटाया जाता है ?

(A) अग्रिम याचना

(B) बकाया माँग

(C) अंश हरण

(D) अधिलाभ

Which of the following is deducted from the called-up capital to find out paid-up capital ?

(A) Calls in advance

(B) Calls in arrear

(C) Share forfeiture

(D) Premium

  1. प्रार्थित पूँजी और याचित पूँजी के अन्तर को कहा जाता है

(A) बकाया याचना

(B) “अयाचित पूँजी

(C) अग्रिम याचना

(D) प्रदत्त पूँजी

Difference between called up capital and paid up capital is called

(A) Calls in arrear

(B) Uncalled capital

(C) Calls in advance

(D) Paid-up capital

  1. निम्नलिखित में से कौन समता अंश की विशेषता नहीं है ?

(A) जोखिम पूँजी

(B) मत का अधिकार

(C) मूल्यांकन

(D) लाभ में अधिकार

Which of the following is not a feature of equity share ?

(A) Risk capital

(B) Right to vote

(C) Valuation

(D) Right in profit

  1. एक कम्पनी द्वारा 10000 अंश प्रत्येक 10 रु० की दर से 10% अधिलाभ पर जारी किए गये। अधिलाभ की राशि होगी ?

(A) 10,000 रु०

(B) 20,000 रु०

(C) 8,000 रु०

(D) 5,000 रु०

A company issued 10000 shares @ Rs. 10 each at a premium of 10%. The amount of premium will be –

(A) Rs.10,000

(B) Rs. 20,000

(C) Rs.8,000

(D) Rs.5,000

  1. अंशों का निर्गमन किया जा सकता है।

(A) सम मूल्य पर

(B) अधिलाभ पर

(C) बट्टे पर

(D) इनमें से सभी

Shares can be issued at –

(A) Par

(B) Premium

(C) Discount

(D) All of these

  1. नाममात्र की पूँजी होती है।

(A) अधिकृत पूँजी

(B) पंजीकृत पूँजी

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Nominal capital is –

(A) Authorised capital

(B) Registered capital

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. संयुक्त पूँजी कम्पनी है

(A) प्राकृतिक व्यक्ति

(B) साझेदारी फर्म

(C) कृत्रिम व्यक्ति

(D) इनमें से सभी

Joint Stock Company is –

(A) Natural person

(B) Partnership firm

(C) Artificial person

(D) All of these

  1. पूँजी संचय बनाया जाता है

(A) पुनर्मूल्यांकन के लाभ से

(B) सम्पत्ति की बिक्री के लाभ से

(C) व्यवसाय के क्रय से होने वाले लाभ से

(D) इनमें से सभी

Capital reserve is created out of

(A) Profit of revaluation

(B) Profit on sale of assets

(C) Profit on purchase of business

(D) All of these

  1. पूर्वाधिकार अंश के प्रकार हैं

(A) संचयी पूर्वाधिकार अंश

(B) असंचयी पूर्वाधिकार अंश

(C) और (B) दोनों (A)

(D) इनमें से कोई नहीं।

Types of preference share are

(A) Cumulative preference share

(B) Non-cumulative preference share

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा साझेदारी फर्म का हिस्सा नहीं है ?

(A) साझेदारी संलेख

(B) साझेदार की पूँजी

(C) व्यापारिक खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is not a part of partnership firm?

(A) Partnership deed

(B) Partners’ capital

(C) Trading account

(D) None of these

  1. साझेदारी संलेख के अभाव मे साझेदारों के बीच लाभ या हानी का अनुपात होगा

(A) 1:1

(B) 2:1

(C) 1:2

(D) 1:3

In the absence of partnership deed, the profit or loss will be distributed among the partners in the ratio of

(A) 1:1

(B) 2:1

(C) 1:2

(D) 1:3

  1. जब साझेदार की पूँजी स्थिर होती है तब

(A) पूँजी प्रत्येक वर्ष बदलती है।

(B) पूँजी प्रत्येक वर्ष स्थिर रहती है

(C) पूँजी का शेष नकारात्मक हो सकता है

(D) इनमें से सभी

When partner’s capital is fixed –

(A) Capital changes every year

(B) Capital remains fixed every year

(C) Balance of capital can be negative

(D) All of these

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तनशील पूँजी में जोड़ा जाता है ?

(A) लाभ

(B) हानि

(C) निकासी

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is added to the fluctuating capital?

(A) Profit

(B) Loss

(C) Drawings

(D) None of these

  1. साझेदारों द्वारा की गई निकासी हो सकती है

(A) नगद में

(B) वस्तु में

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Drawing by partners can be

(A) in cash

(B) in kind

(C) both (A) and (B)

(D) none of these

  1. साझेदार फर्म के लिए होता है

(A) मालिक

(B) अभिकर्त्ता

(C) (B) दोनों (A) और

(D) सेवक

A partner for the firm is

(A) Owner

(B) Agent

(C) Both (A) and (B)

(D) Servant

  1. जब पूँजी स्थिर होती है तब खाता खोला जाता है

(A) पूँजी खाता

(B) चालू खाता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

When capital is fixed, then which account is opened?

(A) Capital account

(B) Current account

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. चालू खाता हो सकता है।

(A) सकारात्मक

(B) नकारात्मक

(C) शून्य

(D) इनमें से सभी

Current account can be

(A) Positive

(B) Negative

(C) Zero

(D) All of these

  1. साझेदार को उसकी पूँजी पर ब्याज दिया जाता है

(A) लाभ से

(B) पूँजी से

(C) हानि से

(D) इनमें से कोई नहीं

Interest on capital is paid to the partner out of

(A) Profit

(B) Capital

(C) Loss

(D) None of these

  1. 90. कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, साझेदारी में सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है

(A) 10

(B) 20

(C) 50

(D) 100

Maximum number of members in partnership under Companies Act, 2013 is

(A) 10

(B) 20

(C) 50

(D) 100

  1. चालू वर्ष के चन्दे लिखे जाते हैं।

(A) चिट्टे में

(B) प्राप्ति एवं भुगतान खाते में

(C) आय और व्यय खाते में

(D) लाभ-हानि खाते में

The subscriptions for the current year are recorded in

(A) Balance Sheet

(B) Receipts and Payments A/c

(C) Income and Expenditure A/c

(D) Profit & Loss A/c

  1. प्राप्ति एवं भुगतान खाता है

(A) वास्तविक खाता

(B) व्यक्तिगत खाता

(C) नाममात्र खाता

(D) इनमें से कोई नहीं

Receipts and Payments Account is a

(A) Real A/c

(B) Personal A/c

(C) Nominal A/c

(D) None of these

  1. आय और व्यय खाता संबंधित होता है।

(A) गत वर्ष से

(B) वर्तमान वर्ष से

(C) आगामी वर्ष से

(D) इनमें से कोई नहीं

Income and Expenditure Account is related to

(A) Previous year

(B) Current year

(C) Next year

(D) None of these

  1. पूर्वदत्त चंदा संस्था के लिए होता है

(A) सम्पत्ति

(B) दायित्व

(C) आय

(D) इनमें से सभी

Prepaid subscriptions for the organization are a/an

(A) Asset

(B) Liability

(C) Income

(D) All of these

  1. आय-व्यय खाते के आधिक्य को जोड़ा होता है

(A) लाभ में

(B) दायित्व में

(C) पूँजी फण्ड में

(D) सम्पत्ति में

The surplus of Income and Expenditure A/c is added to

(A) Profit

(B) Liability

(C) Capital Fund

(D) Asset

  1. लाभ न कमाने वाली संस्थायें स्थापित की जाती हैं।

(A) एकाकी व्यापारी के लिए

(B) साझेदारों के लिए

(C) अंशधारियों के लिए

(D) समाज के लिए

Non-profit organisations are established for

(A) Sole proprietor

(B) Partners

(C) Shareholders

(D) Society

  1. लाभ न कमाने वाली संस्थायें अपनी सेवायें देती हैं।

(A) शैक्षणिक क्षेत्र में

(B) धार्मिक क्षेत्र में

(C) कल्याण के क्षेत्र में

(D) इनमें से सभी

Non-profit organizations provide their services in the area of

(A) Education

(B) Religion

(C) Welfare

(D) All of these

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा लाभ न कमाने वाली संस्थाओं के लिए आय का स्रोत नहीं है ?

(A) दान

(B) हास

(C) चन्दा

(D) अनुदान

  1. Which of the following is not a source of income for the non-profit organizations ?

(A) Donation

(B) Depreciation

(C) Subscription

(D) Grants

  1. आय-व्यय खाता बनाने का आधार होता है

(A) खाता बही

(B) लाभ-हानि खाता

(C) व्यापारिक खाता

(D) प्राप्ति एवं भुगतान खाता

The basis for the preparation of Income and Expenditure Account is

(A) Ledger

(B) Profit and Loss A / c

(C) Trading A/c

(D) Receipts and Payments A/c

  1. प्राप्ति एवं भुगतान खाता सारांश हैं

(A) खाता बही का

(B) लाभ-हानि खाते का

(C) रोकड़ बही का

(D) इनमें से कोई नहीं

Receipts and Payments Account is a summary of

(A) Ledger

(B) Profit and Loss A/c

(C) Cash book

(D) None of these

 

Leave a Reply