You are currently viewing बातचीत पाठ का सारांश

बातचीत पाठ का लेखक परिचय

लेखक –  बालकृष्ण भट्ट

बालकृष्ण भट्ट का जन्म – 23 जून 1844

बालकृष्ण भट्ट का निधन – 20 जुलाई 1914

बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान – इलाहाबाद (प्रयागराज),उत्तर प्रदेश

बालकृष्ण भट्ट के माता – पार्वती देवी

बालकृष्ण भट्ट के पिता – बेनी प्रसाद भट्ट (जो एक व्यापारी थे)

बालकृष्ण भट्ट आधुनिक काल के भारतेंदु युग के प्रमुख साहित्यकार थे ।

बातचीत निबंध का सारांश लिखें

बातचीत शीर्षक निबंध आधुनिक काल के प्रसिद्ध निबंधकार बालकृष्ण भट्ट द्वारा लिखा गया है। जिसमें वाक-शक्ति को लेखक ने ईश्वर का वरदान बताया है। बालकृष्ण जी कहते हैं कि बाक-शक्ति अगर मनुष्य में ना होती तो ना जाने इस गूंगी सृष्टि का क्या हाल होता। वे कहते हैं कि बातचीत में वक्ता को स्पीच की तरह नाच-खराज जाहिर करने का मौका नहीं दिया जाता।

वे कहते हैं कि जैसे आदमी को जिंदगी मजेदार बनाने के लिए खाने-पीने,चलने-फिरने इत्यादि की जरूरत है,वैसे ही बातचीत भी अति आवश्यक है इससे चित हल्का और स्वच्छ हो जाता है और मवाद जो हृदय में जमा रहता है,वह भाप बनकर उड़ जाता है। बेन जॉनसन कहते हैं कि बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है।

लेखक ने बातचीत के प्रकार को भी बताया है। एडिशन मानते हैं कि असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में हो सकती है अर्थात जब दो लोग होते हैं तभी अपना दिल एक दूसरे के सामने खोलकर बातें करते हैं। लेखक के अनुसार 3 लोगों के बीच की बातचीत केवल फॉर्मेलिटी होती है।

लेखक कहते हैं कि यूरोप के लोगों में बातचीत का हुनर है। जिसे आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन कहते हैं। इनके प्रसंग को सुनके कान को अत्यंत सुख मिलता है। इसे सहृदय गोष्ठी भी कहते हैं। अंततः बालकृष्ण भट्ट कहते हैं कि हमें अपने अंदर ऐसी शक्ति पैदा करनी चाहिए जिससे हम अपने आप बातचीत कर ले और बातचीत का यही उत्तम तरीका है।

batchit path ka saransh likhen, बातचीत कहानी का सारांश, बातचीत पाठ के सारांश, बातचीत शीर्षक निबंध का सारांश लिखिए, बालकृष्ण भट्ट के निबंध साहित्य पर प्रकाश डालिए, बातचीत कहानी का सारांश pdf, प्रस्तुत कहानी बातचीत के लेखक महान पत्रकार बालकृष्ण भट्ट है, बालकृष्ण भट्ट निबंध, 12th hindi 100 marks chapter 1, 12th hindi 100 marks chapter 1 summary, class 12 Hindi 100 marks all chapters, Hindi Book Class 12 Bihar Board 100 Marks

This Post Has One Comment

  1. Nitesh pandey

    Batchit ke sambandh mein lekhak ne kya kaha

Leave a Reply