Hindi Class 12 Chapter 6 Objective
Hindi Class 12 Chapter 6 Objective Bihar Board : Tumul Kolahal Kalah Me Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam. तुमुल कोलाहल कलह में objective question is very important for Bihar board exam 2024. Tumul Kolahal Kalah Me objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 6 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
तुमुल कोलाहल कलह में
1. ‛तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन है ?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) पंत
Ans – (B) जयशंकर प्रसाद
2. जयशंकर प्रसाद की कौन सी कृति अपूर्ण है ?
(A) तितली
(B) लहर
(C) इरावती
(D) ध्रुवस्वामिनी
Ans – (C) इरावती
3. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी हैं?
(A) कामायनी
(C) आँसू
(B) झरना
(D) लहर
Ans – (A) कामायनी
4. प्रसाद रचित महाकाव्य का नाम है –
(A) साकेत
(B) कामायनी
(C) प्रियप्रवास
(D) अरुण रामायण
Ans – (B) कामायनी
5. जयशंकर प्रसाद की सफलतम नाट्य कृति हैं ?
(A) स्कंद गुप्त
(B) एक घूंट
(C) ध्रुवस्वामिनी
(D) विशाख
Ans – (C) ध्रुवस्वामिनी
6. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे ?
(A) छायावाद
(B) प्रगतिवाद
(C) प्रयोगवाद
(D) अतियथार्थवाद
Ans – (A) छायावाद
7. प्रसाद जी के पिता का नाम था –
(A) रविरतन प्रसाद साहू
(B) देवी प्रसाद साहू
(C) कालिका प्रसाद साहू
(D) चंद्रिका प्रसाद साहू
Ans – (B) देवी प्रसाद साहू
8. प्रसाद जी का जन्म कहां हुआ था ?
(A) इलाहाबाद में
(B) पटना में
(C) वाराणसी में
(D) लखनऊ में
Ans – (C) वाराणसी में
9. इनमें से कौन सी पुस्तक प्रसाद जी की नहीं है ?
(A) आंसू
(B) इंद्रजाल
(C) आंधी
(D) शिवाजी का महत्व
Ans – (D) शिवाजी का महत्व
10. ध्रुवस्वामिनी कैसी कृति है ?
(A) महाकाव्य
(B) गीतिनाट्य
(C) नाटक
(D) कहानी
Ans – (C) नाटक
11. कामायनी के रचयिता कौन हैं ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) महादेवी वर्मा
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Ans – (A) जयशंकर प्रसाद
12. जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ था?
(A) 1888
(B) 1889
(C) 1890
(D) 1891
Ans – (B) 1889
13. जयशंकर प्रसाद के प्रबंधकाव्य का नाम लिखें
(A) कामायनी
(B) द्वापर
(C) यशोधरा
(D) रामचरितमानस
Ans – (A) कामायनी
14. जयशंकर प्रसाद के नाटकों का नाम लिखें
(A) ‘कल्याणी परिणय’, ‘प्रायश्चित’, ‘राज्यश्री’, ‘विशाख’
(B) ‘कामना’, ‘जनमेजय का नागयज्ञ’, ‘स्कन्दगुप्त’, ‘एक चूंट’
(C) ‘चन्द्रगुप्त’, ‘ध्रुवस्वामिनी’
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
15. जयशंकर प्रसाद के कथा-संग्रह का नाम बतावें
(A) छाया
(B) प्रतिध्वनि
(C) इंद्रजाल
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
16. ‛कंकाल’ क्या है ?
(A) महाकाव्य
(B) कहानी
(C) उपन्यास
(D) प्रबंध काव्य
Ans – (C) उपन्यास
17. प्रस्तुत गीत ‘तुमुल कोलाहल कलह में किसने गाया है?
(A) लता मंगेशकर
(B) आशा भोंसले
(C) सोम ठाकुर
(D) नीरज
Ans – (B) आशा भोंसले
18. इनमें कौन-सी रचना प्रसाद जी की नहीं है ?
(A) झरना
(B) आँसू
(C) देवदासी
(D) कामायनी
Ans – (C) देवदासी
19. इन्दु का प्रकाशन किसने प्रारम्भ किया था ?
(A) अम्बिका प्रसाद
(B) देवी प्रसाद
(C) रहीम दास
(D) सुखदेवराम
Ans – (A) अम्बिका प्रसाद
20. प्रसाद की पहली प्रकाशित कृति कौन-सी है ?
(A) आँसू
(B) कामायनी
(C) चित्राधार
(D) लहर
Ans – (C) चित्राधार
21. इनमें से छायावाद की कौन-सी विशेषता नहीं है ?
(A) लाक्षणिकता
(B) रहस्यात्मकता
(C) दार्शनिकता
(D) बुद्धिवादिता
Ans – (D) बुद्धिवादिता
22. चेतना थक सो रही है। उस समय श्रद्धा अपने को क्या बताती है ?
(A) मलय की बात
(B) उत्साह की किरण
(C) आत्म-वैभव का प्रतीक
(D) बासन्ती झोंका
Ans – (A) मलय की बात
23. ‘सुँघनी साहू’ परिवार किनसे सम्बद्ध था ?
(A) निराला से
(B) महादेवी से
(C) दिनकर से
(D) जयशंकर प्रसाद से
Ans – (D) जयशंकर प्रसाद से
24. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ किसकी रचना है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) दिनकर
(C) अज्ञेय
(D) रघुवीर सहाय
Ans – (A) जयशंकर प्रसाद से
25. जयशंकर प्रसाद का महाकाव्य है-
(A) कामायनी
(B) मुकुल
(C) छत्रसाल
(D) साकेत
Ans – (A) कामायनी
26. भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है-
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हारे को हरिनाम
(C) शुद्ध कविता की खोज
(D) उर्वशी
Ans – (D) उर्वशी
27. जयशंकर प्रसाद कैसे कवि थे ?
(A) समन्वयवादी
(B) पृथक्तावादी
(C) छायावादी
(D) रहस्यवादी
Ans – (C) छायावादी
28. जयशंकर प्रसाद किस काल के कवि हैं ?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
Ans – (D) आधुनिक काल
29. देवी प्रसाद साहु जयशंकर प्रसाद के कौन थे ?
(A) पितामह
(B) प्रपितामह
(C) पिता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C) पिता
30. इनमें से कौन-सी पुस्तक प्रसाद जी की है?
(A) झरना
(B) विपथगा
(C) सूरजमुखी अँधेरे के
(D) चितकोबरा
Ans – (A) झरना
31. ‘तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता किस महाकाव्य का अंश है ?
(A) अष्टयाम
(B) लहर
(C) कामायनी
(D) मुकुल
Ans – (C) कामायनी
32. ‘झरना’ शीर्षक काव्य संकलन किस कवि की रचना है ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) अशोक वाजपेयी
(D) जयशंकर प्रसाद
Ans – (D) जयशंकर प्रसाद