Hindi Class 12 Chapter 6 Objective

12th Hindi Chapter 6 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. Tumul Kolahal Kalah Mein objective questions is very important for bihar board exam 2022. तुमुल कोलाहल कलह में के रचयिता जयशंकर प्रसाद है 

तुमुल कोलाहल कलह में

  1. तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता के रचयिता कौन है ?

(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा

(D) पंत

Ans – (B) जयशंकर प्रसाद

  1. जयशंकर प्रसाद की कौन सी कृति अपूर्ण है ?

(A) तितली

(B) लहर

(C) इरावती

(D) ध्रुवस्वामिनी

Ans – (C) इरावती

  1. तुमुल कोलाहल कलह में’ शीर्षक कविता किस पुस्तक से ली गयी हैं? 

(A) कामायनी

(C) आँसू 

(B) झरना

(D) लहर 

Ans – (A) कामायनी

  1. प्रसाद रचित महाकाव्य का नाम है –

(A) साकेत

(B) कामायनी

(C) प्रियप्रवास

(D) अरुण रामायण

Ans – (B) कामायनी

  1. जयशंकर प्रसाद की सफलतम नाट्य कृति हैं ?

(A) स्कंद गुप्त

(B) एक घूंट

(C) ध्रुवस्वामिनी

(D) विशाख

Ans – (C) ध्रुवस्वामिनी

  1. जयशंकर प्रसाद किस वाद के कवि थे ?

(A) छायावाद

(B) प्रगतिवाद

(C)  प्रयोगवाद

(D) अतियथार्थवाद

Ans – (A) छायावाद

  1. प्रसाद जी के पिता का नाम था –

(A) रविरतन प्रसाद साहू

(B) देवी प्रसाद साहू

(C) कालिका प्रसाद साहू

(D) चंद्रिका प्रसाद साहू

Ans – (B) देवी प्रसाद साहू

  1. प्रसाद जी का जन्म कहां हुआ था ?

(A) इलाहाबाद में

(B) पटना में

(C) वाराणसी में

(D) लखनऊ में

Ans – (C) वाराणसी में

  1. इनमें से कौन सी पुस्तक प्रसाद जी की नहीं है ?

(A) आंसू

(B) इंद्रजाल

(C) आंधी

(D) शिवाजी का महत्व

Ans – (D) शिवाजी का महत्व

  1. ध्रुवस्वामिनी कैसी कृति है ?

(A) महाकाव्य

(B) गीतिनाट्य

(C) नाटक

(D) कहानी

Ans – (C) नाटक

  1. कामायनी के रचयिता कौन हैं ?

(A)  जयशंकर प्रसाद

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) महादेवी वर्मा

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

Ans – (A)  जयशंकर प्रसाद

  1. जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ था? 

(A) 1888

(B) 1889

(C) 1890

(D) 1891

Ans – (B) 1889

  1. जयशंकर प्रसाद के प्रबंधकाव्य का नाम लिखें

(A) कामायनी

(B) द्वापर

(C) यशोधरा 

(D) रामचरितमानस

Ans – (A) कामायनी

  1. जयशंकर प्रसाद के नाटकों का नाम लिखें

(A) ‘कल्याणी परिणय’, ‘प्रायश्चित’, ‘राज्यश्री’, ‘विशाख’

(B) ‘कामना’, ‘जनमेजय का नागयज्ञ’, ‘स्कन्दगुप्त’, ‘एक चूंट’

(C) ‘चन्द्रगुप्त’, ‘ध्रुवस्वामिनी’

(D) उपर्युक्त सभी 

Ans – (D) उपर्युक्त सभी 

  1. जयशंकर प्रसाद के कथा-संग्रह का नाम बतावें

(A) छाया 

(B) प्रतिध्वनि

(C) इंद्रजाल 

(D) उपर्युक्त सभी 

Ans – (D) उपर्युक्त सभी 

  1. कंकाल’ क्या है ?

(A) महाकाव्य

(B) कहानी

(C) उपन्यास

(D) प्रबंध काव्य

Ans – (C) उपन्यास

Leave a Reply