Hindi Class 12 Chapter 3 Objective

Hindi Class 12 Chapter 3 Objective Bihar Board : sampoorna Kranti Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.संपूर्ण क्रांति objective questions is very important for Bihar board exam 2024. sampoorna Kranti objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 3 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

संपूर्ण क्रांति

1. किसेलोक नायकके नाम से जाना जाता है ?

(A) महात्मा गांधी को      

(B) जयप्रकाश नारायण को

(C) महाकवि जायसी को     

(D) बाल गंगाधर तिलक को

Ans – (B) जयप्रकाश नारायण को

2. जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति वाला ऐतिहासिक भाषण कहां और कब दिया था ?

(A) इलाहाबाद में 5 जून 1977 को   

(B) रांची में 5 जून 1975 को

(C) जमशेदपुर में 5 जून 1973 को   

(D) पटना में 5 जून 1974 को

Ans – (D) पटना में 5 जून 1974 को

3. जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था ?

(A) बिट्टू                

(B) मोनू

(C) किट्टू                

(D) बाउल

Ans – (D) बाउल

4. जयप्रकाश नारायण ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया ?

(A)  1973 में             

(B) 1976 में

(C)  1974 में             

(D) 1977 में

Ans – (C)  1974 में             

5. जयप्रकाश नारायण के पिता जी का क्या नाम था ?

(A) दीनदयाल               

(B)  हरसूदयाल

(C) रामदयाल               

(D) सर्वेश दयाल

Ans – (B)  हरसूदयाल

6. संपूर्ण क्रांति के रचनाकार हैं

(A) जे कृष्णमूर्ति       

(B) भगत सिंह

(C) जयप्रकाश नारायण  

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) जयप्रकाश नारायण  

7. किसने कहा था “अभी ना जाने कितने मिलो इस देश की जनता को जाना है”

(A) महात्मा गांधी       

(B) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद

(C) जवाहरलाल नेहरू    

(D)  लाल बहादुर शास्त्री

Ans – (C) जवाहरलाल नेहरू    

8. किस अस्पताल में दिनकर का निधन हुआ था ?

(A)  अपोलो अस्पताल        

(B) श्रीराम नर्सिंग होम

(C) पीएमसीएच पटना        

(D) विलिंगटन नर्सिंग होम

Ans – (D) विलिंगटन नर्सिंग होम

9. जयप्रकाश नारायण को किस का दलाल कहा गया ?

(A)  रूस                   

(B) ब्रिटेन

(C) जापान                 

(D) अमेरिका

Ans – (D) अमेरिका

10. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने वाले डॉक्टर का नाम था

(A) डॉ इरफान      

(B)  डॉ रहमान

(C) डॉ मकबूल      

(D)  डॉ एजाज

Ans – (B)  डॉ रहमान

11. जयप्रकाश नारायण जी को किस का भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली ?

(A) स्वामी रामतीर्थ         

(B) स्वामी सत्यदेव

(C) स्वामी विवेकानंद      

(D) स्वामी सहजानंद

Ans – (B) स्वामी सत्यदेव

12. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे ?

(A) आत्मानंद जी           

(B) शिवानंद गोस्वामी

(C) सदानंदजी जी       

(D)  शारदानंद गुप्त

Ans – (C) सदानंदजी जी       

13. “ब्रेन ऑफ मुंबई” किसे कहा जाता था ?

(A)  उमाशंकर दीक्षित को    

(B) शीला दीक्षित को

(C)  सुरेंद्र दीक्षित को        

(D) हृदयनारायण दीक्षित को

Ans – (A)  उमाशंकर दीक्षित को    

14. जयप्रकाश नारायण ने आई० एस० सी० की परीक्षा कहां से पास की ?

(A) पटना कॉलेज           

(B) पटना साइंस कॉलेज 

(C) हिंदू विश्वविद्यालय     

(D) बिहार विद्यापीठ

Ans – (D) बिहार विद्यापीठ

15. लेनिन की मृत्यु कब हुई थी ?

(A) 1925 में              

(B) 1932 में

(C) 1938 में              

(D) 1924 में

Ans – (D) 1924 में

16. जयप्रकाश जी मार्क्सवादी कब बने ?

(A)  1928 में             

(B) 1927 में

(C) 1938 में               

(D) 1924 में

Ans – (D) 1924 में

17. फणीश्वर नाथ रेणु की पुस्तक है –

(A)  सत्यकाम              

(B) कुरुक्षेत्र

(C)  उस जनपद का कवि हूं   

(D) मैला आंचल

Ans – (D) मैला आंचल

18. 1974 में बिहार प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन थे ?

(A) कृष्णबल्लभ सहाय     

(B)  अब्दुल गफूर

(C) अनुग्रह नारायण सिंह   

(D)  महामाया प्रसाद

Ans – (B)  अब्दुल गफूर

19. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था ?

(A) 11 अक्टूबर 1902 को     

(B) 8 अक्टूबर 1904 को

(C) 8 सितंबर 1903 को        

(D) 18 अक्टूबर 1902  को

Ans – (A) 11 अक्टूबर 1902 को     

20. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम था

(A)  लीलावती           

(B) अमरावती प्रभा

(C) प्रभावती देवी          

(D) प्रभा सिन्हा

Ans – (C) प्रभावती देवी          

21. “रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी” किसकी रचना है ?

(A)  जवाहरलाल नेहरू     

(B)  राम मनोहर लोहिया

(C)  मदन मोहन मालवीय 

(D)  जयप्रकाश नारायण

Ans – (D)  जयप्रकाश नारायण

22. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ ?

(A) 1949 में             

(B) 1947 में 

(C) 1962 में             

(D) 1952 में

Ans – (D) 1952 में

23. जयप्रकाश नारायण को भारत रत्न की उपाधि दी गई ?

(A)  1990 में              

(B) 1998 में

(C) 1978 में               

(D) 1974 में

Ans – (B) 1998 में

24. उर्वशी किसकी रचना है ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’   

(B) मोहनलाल महतो ‘वियोगी’

(C) सुमित्रानंदन ‘पंत’       

(D) जयशंकर प्रसाद

Ans – (A) रामधारी सिंहदिनकर‘   

25. “माटी की मूर्ति” रचना किसकी है ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’     

(B) रामवृक्ष बेनीपुरी

(C) गजानन माधव मुक्तिबोध  

(D) आरसी प्रसाद सिंह

Ans – (B) रामवृक्ष बेनीपुरी

26. दिनकर जी किसलिए प्रसिद्ध हैं ?

(A) साहित्यिक रचना के लिए     

(B) संगीत के लिए

(C) मूर्ति निर्माण के लिए       

(D) उपन्यास-लेखन के लिए

Ans – (A) साहित्यिक रचना के लिए     

27. जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है ?

(A) “समाजनायक”          

(B) “देशनायक”

(C) “लोकनायक”             

(D) “जननायक”

Ans – (C) “लोकनायक”             

28. जयप्रकाश जी जब वेल्लोर अस्पताल जा रहे थे तो कहाँ रुके थे?

(A) मद्रास

(B) चेन्नई

(C) पाटते

(D) मास्टर नगर

Ans – (A) मद्रास

29. सम्पूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था?

(A) दिनकर जी

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) मोरारजी देसाई

(D) इनमे से कोई नही

Ans – (B) जयप्रकाश नारायण

30. सम्पूर्ण क्रान्ति का ऐतिहासिक भाषण जयप्रकाश जी ने किस स्थान पर दिया था?

(अ) गाँधी चौक, गया

(ब) रमना मैदान, आरा

(स) गाँधी मैदान, पटना

(द) सदाक्त आश्रम

Ans – (स) गाँधी मैदान, पटना

31. छात्र संघर्ष समिति का गठन किसलिए हुआ था?

(अ) छात्रों के अनुशासन के लिए

(ब) छात्रों के सत्ता प्राप्ति के लिए

(स) छात्राओं के ज्ञानवर्द्धन हेतु

(द) छात्रों द्वारा सत्ता में भ्रष्टाचार और अशान्ति दूर करने हेतु

Ans – (द) छात्रों द्वारा सत्ता में भ्रष्टाचार और अशान्ति दूर करने हेतु

32. इण्डियन एक्सप्रेस के मालिक कौन थे?

(अ) रामनाथ गोयनका

(ब) रामदास बिरला

(स) महेश डालमियाँ

(द) राजेश्वर राव

Ans – (अ) रामनाथ गोयनका

33. जयप्रकाश जी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश क्यों नहीं चाहते थे?

(अ) वहाँ कठोर अनुशासन था

(ब) वहाँ अराजकता थीं

(स) वहाँ सरकारी फण्ड प्राप्त होता था

 (द) उनका मन नहीं माना

Ans – (स) वहाँ सरकारी फण्ड प्राप्त होता था

34. जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम है-

(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(B) प्रगति और समाज

(C) बातचीत

(D) सम्पूर्ण क्रान्ति

Ans – (D) सम्पूर्ण क्रान्ति

35. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इण्डियन पॉलिटी’ जयप्रकाश नारायण की किस रचना विधा से सम्बन्धित है?

(A) निबन्ध

(B) कविता

(C) उपन्यास

(D) नाटक

Ans – (B) कविता

36. ‘गरीब की बेरोजगारी बढ़ती जाती है’ कहा गया है-

(A) बातचीत में

(B) शिक्षा में

(C) सम्पूर्ण क्रान्ति में

(D) प्रगीत और समाज में

Ans – (C) सम्पूर्ण क्रान्ति में

37. ‘अपना देश पिछड़ा हुआ है, बावजूद इसके कि हमने लोकतन्त्र की स्थापना की है’ कथन किस पाठ से सम्बन्धित है?

(A) सिपाही की माँ

(B) शिक्षा

(C) सम्पूर्ण क्रान्ति

(D) प्रगति और समाज

Ans – (C) सम्पूर्ण क्रान्ति में

38. छात्र आंदोलन का नेतृत्व स्वीकार करते समय जयप्रकाश नारायण की स्थिति कैसी थी ?

(A) बुढ़ापा और बीमारी

(B) पूर्ण स्वस्थ

(C) युवक

(D) जर्जर

Ans – (A) बुढ़ापा और बीमारी

39. दलविहीन लोकतंत्र किसका मूल उद्देश्य है ?

(A) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद

(B) प्रगतिवाद

(C) पूँजीवाद

(D) साम्यवाद

Ans – (A) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद

40. ” व्यक्ति से नहीं हमें तो नीतियों से झगड़ा है, सिद्धांतों से झगड़ा है, कार्यों से झगड़ा है । “उक्त संभाषण किस समाजवादी लेखक का है ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) नामवर सिंह

(C) भगत सिंह

(D) जे० कृष्णमूर्ति

Ans – (A) जयप्रकाश नारायण

This Post Has 2 Comments

  1. Priya Gupta

    Thnx for this
    I’ve given my test as one side
    I’ve too done my revision of this chapter
    Lots of thanks 👍

Leave a Reply