Hindi Class 12 Chapter 13 Objective

Hindi Class 12 Chapter 13 Objective Bihar Board : Gaon Ka Ghar Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam. गांव का घर objective question is very important for Bihar board exam 2024. Gaon Ka Ghar objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 13 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

गांव का घर

1. ‛गांव का घर’ कविता के कवि हैं ?

(A) अशोक बाजपेई

(B) ज्ञानेंद्रपति

(C) रघुवीर सहाय

(D) शमशेर बहादुर सिंह

Ans – (B) ज्ञानेंद्रपति

2. ज्ञानेंद्रपति को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) ‛कवि ने कहा’ पर

(B) ‛भीनसार’ पर

(C) ‛संशयात्मा’ पर

(D) ‛शब्द लिखने के लिए हैं या कागज बना है’ पर

Ans – (C) ‛संशयात्मा’ पर

3. ‛गांव का घर’ कविता संग्रह किस से लिया गया ?

(A) ‛आंख से बनते हुए’ से

(B) ‛गंगातट’ से

(C) ‛कवि ने कहा’ से

(D) ‛संशयात्मा’ से

Ans – (D) ‛संशयात्मा’ से

4. ज्ञानेंद्रपति का जन्म कहां हुआ था ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) राजस्थान में

(C) झारखंड में

(D) हरियाणा में

Ans – (C) झारखंड में

5. ज्ञानेंद्रपति का काव्य नाटक है –

(A) पढ़ते-पढ़ते

(B) भिनसर

(C) गंगातट

(D) एकचक्रानगरी

Ans – (D) एकचक्रानगरी

6. ज्ञानेंद्रपति सरकारी सेवा में क्या थे ?

(A) कारा अधीक्षक

(B) दंडाधिकारी

(C) अभियंता

(D) चिकित्सक

Ans – (A) कारा अधीक्षक

7. ज्ञानेंद्रपति का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1 जनवरी 1950 को

(B) 10 जनवरी 1949 को

(C) 18 फरवरी 1952 को

(D) 25 जनवरी 1948 को

Ans – (A) 1 जनवरी 1950 को

8. ज्ञानेंद्रपति को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला था ?

(A) आंख हाथ बनते हुए

(B) संशयात्मा

(C) गंगातट

(D)  पढ़ते-पढ़ते

Ans – (B) संशयात्मा

9. ‘गाँव का घर’ कविता के रचयिता है-

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) गजानन माधव मुक्तिबोध’

(C) ज्ञानेन्द्रपति

(D) जयशंकर प्रसाद

Ans – (C) ज्ञानेन्द्रपति

10. ज्ञानेन्द्रपति को सन् 2006 में किसके लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला ?

(A) गंगातट

(B) शिनसार

(C) आँख हाथ बनते हुए

(D) संशयात्मा

Ans – (C) आँख हाथ बनते हुए

11. ‘कि जिन बुलौओं से गाँव के घर की रीढ़ झुरझुराती है’ किस कवि की रचना है ?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) ज्ञानेन्द्रपति

(C) अशोक वाजपेयी

(D) शमशेर बहादु सिंह

Ans – (B) ज्ञानेन्द्रपति

12. ‘गाँव का वह घर अपना गाँव ही खो चुका है पंचायती राज में जैसे खो गये पंच परमेश्वर’ किस कवि की रचना है ?

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) ज्ञानेन्द्रपति

(D) जायसी

Ans – (C) ज्ञानेन्द्रपति

13. किस कवि ने इन शब्दों का प्रयोग किया है ? उठौना दूध लाने वाले बूढ़े ग्वाल दादा के

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) ज्ञानेन्द्रपति

(C) शमशेर

(D) जायसी

Ans – (B) ज्ञानेन्द्रपति

14. ज्ञानेन्द्रपति की कविता है-

(A) गाँव का घर

(B) हार-जीत

(C) प्यारे नन्हे बेटे को

(D) अधिनायक

Ans – (A) गाँव का घर

15. ‘अदालतों और अस्पतालों के फैले-फैले भी रुँधते – गँधाते अमित्र परिसर – किस कविता की पंक्तियाँ हैं ?

(A) गाँव का घर

(B) पुत्र वियोग

(C) तिरिछ

(D) शिक्षा

Ans – (A) गाँव का घर

16. ‘होरी-चैती बिरहा – आल्हा गूँगे’ किस कविता की पंक्तियाँ है ?

(A) गाँव का घर

(B) पुत्र वियोग

(C) अधिनायक

(D) उषा

Ans – (A) गाँव का घर

17. ‘जबकि चकाचौंध रोशनी में मदमस्त आर्केस्ट्रा बज रहा है कहीं बहुत दूर’- किस कविता की पंक्ति है ?

(A) गाँव का घर

(B) सूर का पद

(C) नाभादास का पद

(D) उषा

Ans – (A) गाँव का घर

18. ‘दस कोस दूर शहर से आने वाला सर्कस का प्रकाश बुलौआ’ – किस कविता की पंक्ति हैं ?

(A) गाँव का घर

(B) उषा

(C) पुत्र वियोग

(D) तुमुल कोलाहल कलह में

Ans – (A) गाँव का घर

19. दूध डूबे अँगूठे के छापे किनके हैं?

(A) दादी के

(B) माँ के

(C) बूढ़े ग्वाल दादा के

(D) इनमें किसी के नहीं

Ans – (C) बूढ़े ग्वाल दादा के

20. टी.वी. किसके दहेज में आया था ?

(A) कलुआ

(B) बिटौआ

(C) हरिया

(D) बिन्दा

Ans – (B) बिटौआ

21. पंचायती राज में क्या खो गया है ?

(A) ईमान

(B) न्याय

(C) पंच परमेश्वर

(D) भाईचारा

Ans – (C) पंच परमेश्वर

22. कवि के बचपन में भाल पर क्या लगा था ?

(A) चंदन

(B) टीली कुंकुम

(C) दुग्ध तिलक

(D) गौरीवन तिलक

Ans – (C) दुग्ध तिलक

23. ज्ञानेन्द्रपति ने प्रथम बार एम. ए. किस विषय में उत्तीर्ण किया था ?

(A) संस्कृत

(B) फारसी

(C) भूगोल

(D) अंग्रेजी

Ans – (D) अंग्रेजी

24. ज्ञानेन्द्रपति किस प्रशासनिक पद पर थे ?

(A) जिलाधिकारी

(B) पुलिस अधिकारी

(C) काराअधिकारी

(D) कहीं नहीं

Ans – (C) काराअधिकारी

25. कवि का निवास किस नगर में था ?

(A) प्रयाग

(B) लखनऊ

(C) वाराणसी

(D) कानपुर

Ans – (C) वाराणसी

26. इनमें से कौन का ग्रंथ ज्ञानेन्द्रपति का है ?

(A) बवाल

(B) आमने-सामने

(C) आँख हाथ बनते हुए

(D) परीक्षा

Ans – (C) आँख हाथ बनते हुए

27. ‘कवि ने कहा’ – क्या है ?

(A) कहानी-संग्रह

(B) नाट्य-संग्रह

(C) कविता-संग्रह

(D) निबन्ध संग्रह

Ans – (C) कविता-संग्रह

28. ‘ज्ञानेन्द्रपति’ की कविता कौन हैं?

(A) गाँव का घर

(B) हार-जीत

(C) अधिनायक

(D) प्यारे नन्हे बेटे को

Ans – (A) गाँव का घर

29. सर्कस का प्रकाश बुलौआ शहर से कितनी दूर से आने वाला है? –

(A) दस कोस दूर

(B) चार कोस दूर

(C) पाँच कोस दूर

(D) सात कोस दूर

Ans – (A) दस कोस दूर

Leave a Reply