Hindi Class 12 Chapter 13 Objective
12th Hindi Chapter 13 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. gawn ka ghar objective questions is very important for bihar board exam 2022. गांव का घर के रचयिता ज्ञानेंद्रपति है
गांव का घर
- ‛गांव का घर’ कविता के कवि हैं ?
(A) अशोक बाजपेई
(B) ज्ञानेंद्रपति
(C) रघुवीर सहाय
(D) शमशेर बहादुर सिंह
Ans – (B) ज्ञानेंद्रपति
- ज्ञानेंद्रपति को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) ‛कवि ने कहा’ पर
(B) ‛भीनसार’ पर
(C) ‛संशयात्मा’ पर
(D) ‛शब्द लिखने के लिए हैं या कागज बना है’ पर
Ans – (C) ‛संशयात्मा’ पर
- ‛गांव का घर’ कविता संग्रह किस से लिया गया ?
(A) ‛आंख से बनते हुए’ से
(B) ‛गंगातट’ से
(C) ‛कवि ने कहा’ से
(D) ‛संशयात्मा’ से
Ans – (D) ‛संशयात्मा’ से
- ज्ञानेंद्रपति का जन्म कहां हुआ था ?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) झारखंड में
(D) हरियाणा में
Ans – (C) झारखंड में
- ज्ञानेंद्रपति का काव्य नाटक है –
(A) पढ़ते-पढ़ते
(B) भिनसर
(C) गंगातट
(D) एकचक्रानगरी
Ans – (D) एकचक्रानगरी
- ज्ञानेंद्रपति सरकारी सेवा में क्या थे ?
(A) कारा अधीक्षक
(B) दंडाधिकारी
(C) अभियंता
(D) चिकित्सक
Ans – (A) कारा अधीक्षक
- ज्ञानेंद्रपति का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1 जनवरी 1950 को
(B) 10 जनवरी 1949 को
(C) 18 फरवरी 1952 को
(D) 25 जनवरी 1948 को
Ans – (A) 1 जनवरी 1950 को
- ज्ञानेंद्रपति को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला था ?
(A) आंख हाथ बनते हुए
(B) संशयात्मा
(C) गंगातट
(D) पढ़ते-पढ़ते
Ans – (B) संशयात्मा