अंशों का निर्गमन

12th Accountancy Book 2 Chapter 1 Objective in Hindi : Here you can find class 12th Accountancy Objective questions for board exam 2023. accountancy class 12 Book 2 chapter 1 questions and answers in hindi. Accountancy Class 12 Book 2 chapter 1 mcq in English : Click here to view in english

Class 12 Accountancy Book 2 Chapter 1 Objective Questions in Hindi

  1. अंशधारी प्राप्त करते हैं

( A ) ब्याज

( C ) कमीशन

( B ) लाभांश

( D ) लाभ

Ans : ( B ) लाभांश

  1. अंशों के निर्गमन पर बट्टा है

( A ) पूँजीगत लाभ

( B ) पूँजीगत हानि

( C ) आयगत लाभ

( D ) आयगत हानि

Ans : ( B ) पूँजीगत हानि

  1. अंशों का अधिमूल्य पर निर्गमन है

( A ) पूँजीगत लाभ

( B ) पूँजीगत हानि

( C ) सामान्य लाभ

( D ) सामान्य हानि

Ans : ( A ) पूँजीगत लाभ

  1. कम्पनी अधिनियम , 2013 के प्रावधानों के अनुसार एक निजी कम्पनी में सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है

( A ) 50

( B ) 70

( C ) 200

( D ) 100

Ans : ( C ) 200

  1. अंश आबंटन खाता है

( A ) व्यक्तिगत खाता

( B ) वास्तविक खाता

( C ) नाममात्र खाता

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( A ) व्यक्तिगत खाता

  1. अंशों के निर्गमन पर छूट खाता को दिखाया जाता है

( A ) लाभ – हानि खाते के डेबिट पक्ष में

( B ) लाभ – हानि खाते के क्रेडिट पक्ष में

( C ) आर्थिक चिट्ठा के सम्पत्ति पक्ष में

( D ) आर्थिक चिट्ठा के दायित्व पक्ष में

Ans : ( C ) आर्थिक चिट्ठा के सम्पत्ति पक्ष में

  1. अधिकृत पूँजी का वह अंश जिसे सिर्फ कम्पनी के समापन पर ही माँगा जा सकता है , कहलाता है

( A ) निर्गमित पूँजी

( B ) याचित पूँजी

( C ) अयाचित पूँजी

( D ) आरक्षित पूँजी

Ans : ( D ) आरक्षित पूँजी

  1. अंशों के निर्गमन पर अधिलाभ का उपयोग किया जा सकता है

( A ) बोनस अंशों के निर्गमन के लिए

( B ) लाभ के वितरण के लिए

( C ) सामान्य संचय में हस्तान्तरण के लिए

( D ) ये सभी

Ans : ( A ) बोनस अंशों के निर्गमन के लिए

  1. यदि ₹ 10 वाला समता अंश ₹ 12 पर निर्गमित किया जाता है तो इसे कहा जाता है

(A ) सममूल्य पर निर्गमन

( B ) अधिमूल्य पर निर्गमन

( C ) कटौती पर निर्गमन

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) अधिमूल्य पर निर्गमन

  1. अंशधारियों के लिए लाभांश है – ( B.S.E.B. , 2013 )

( A ) कर देय राशि

( B ) कर – मुक्त राशि

( C ) ब्याज

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) कर – मुक्त राशि

  1. वह अधिकतम राशि जिससे अधिक कम्पनी को अपने अंशों के निर्गमन द्वारा कोष जुटाने की आज्ञा नहीं है , कहलाती है

( A ) निर्गमित पूँजी

( B ) संचय पूँजी

( C ) अधिकृत पूँजी

( D ) अभियाचित पूँजी

Ans : ( C ) अधिकृत पूँजी

  1. अग्रिम याचना पर ब्याज दिया जाता है

( A ) 8 % प्रतिवर्ष

( B ) 12 % प्रतिवर्ष

( C ) 5 % प्रतिवर्ष

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) 12 % प्रतिवर्ष

  1. कम्पनी अधिनियम के अनुसार , केवल अधिमान अंश जो में शोध्य हाँ , जारी किये जा सकते हैं – ( C.P.T. , 2010 – June )

( A ) 24 वर्ष

( B ) 25 वर्ष  

( C ) 30 वर्ष

( D ) 20 वर्ष

Ans : ( D ) 20 वर्ष  

  1. इनमें से कम्पनी की पंजीकृत पूँजी कौन – सी है ?

( A ) प्रदत्त पूँजी

( B ) अयाचित पूँजी  

( C ) अधिकृत पूँजी

( D ) निर्गमित पूँजी

Ans : ( C ) अधिकृत पूँजी

  1. लाभांश सामान्यतः ” ………….. पर दिया जाता है – ( C.P.T. , 2007 May , 2008 , June )

( A ) अधिकृत पूँजी

( B ) निर्गमित पूँजी

( C ) माँगी गई पूँजी

( D ) प्रदत्त पूँजी

Ans : ( D ) प्रदत्त पूँजी

  1. यदि विक्रेताओं को ₹ 1,20,000 की शुद्ध सम्पत्तियों के प्रतिफल में ₹ 1,00,000 के पूर्णदत्त अंश निर्गमित किये जायें तो शेष ₹ 20,000 जमा किये जायेंगे ( C.P.T. , 2007 , May )

( A ) ख्याति खाते में

( B ) पूँजी संचय खाते में

( C ) विक्रेता के खाते में

( D ) लाभ – हानि खाते में

Ans : ( B ) पूँजी संचय खाते में

  1. जब प्रवर्तकों को अंश निर्गमित किये जाते हैं तो किस खाते को डेबिट किया जायेगा ( C.P.T. , 2007 August )

( A ) अंश पूँजी खाता

( B ) सम्पत्ति खाता

( C ) प्रवर्तक खाता

( D ) ख्याति खाता

Ans : ( D ) ख्याति खाता

  1. कम्पनी अधिनियम , 2013 की धारा 52 के अनुसार , प्रतिभूति प्रीमियम खाते की राशि का उपयोग निम्न उद्देश्य के लिये नहीं किया जा सकता

( A ) सम्पूर्ण दत्त अंशों का निर्गमन

( B ) कम्पनी की हानियों का अपलेखन

( C ) प्रारम्भिक व्ययों का अपलेखन

( D ) अंशों के निर्गमन पर कटौती का अपलेखन

Ans : ( B ) कम्पनी की हानियों का अपलेखन

  1. 10,000 समता अंश प्रत्येक ₹ 10 के जनता को ₹ 2 प्रति अंश प्रीमियम पर जारी किये गये । 12,000 अंशों के लिए आवेदन प्राप्त हुये । प्रतिभूति प्रीमियम खाते की राशि होगी ( C.P.T. , 2007 November )

( A ) ₹ 20,000

( B ) ₹ 24,000

( C ) ₹ 4,000

( D ) ₹ 1,600

Ans : ( B ) ₹ 24,000

  1. A Ltd. ने ₹ 1,80,000 में 1 मशीन खरीदी जिसका भुगतान वह ₹ 100 वाले अंशों के द्वारा 10 % की कटौती पर कर रहा है । वह प्रतिफल के रूप में कितने अंश देगा ( C.P.T. , 2008 December )

( A ) 2,500

( B ) 2,000

( C ) 1,800

( D ) 3,000

Ans : ( B ) 2,000

  1. अधिकार अंश निर्गमित किये जाते हैं ( C.P.T. , 2009 , June )

( A ) प्रवर्तकों को सेवाओं के लिए

( B ) परिवर्तनीय ऋणपत्रों के धारकों को

( C ) विद्यमान अंशधारियों को

( D ) उपरोक्त सभी

Ans : ( C ) विद्यमान अंशधारियों को

  1. कम्पनी अधिनियम , 2013 की सारणी एफ अपनाने पर बकाया याचनाओं पर ब्याज की दर होगी

( A ) 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष

( B ) 12 % प्रतिशत प्रतिवर्ष

( C ) 9 % प्रतिशत प्रतिवर्ष

( D ) 8 % प्रतिशत प्रतिवर्ष

Ans : ( A ) 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष

  1. एक कम्पनी ₹ 1,00,000 की पूँजी से निबंधित होती है जो ₹ 10 वाले 10,000 अंशों में विभाजित है । इनमें से 9,990 अंश राजीव द्वारा धारित हैं और 10 अंश संजय द्वारा धारित हैं । कानून की दृष्टि में यह है

( A ) साझेदारी

( B ) निजी कम्पनी

( C ) सार्वजनिक कम्पनी

( D ) सरकारी कम्पनी

Ans : ( B ) निजी कम्पनी

  1. निम्न में से किसे प्रदत्त पूँजी ज्ञात करने के लिए घटाया जाना चाहिए

( A ) अग्रिम याचना

( B ) बकाया मांग  

( C ) अंश हरण

( D ) अंशों के निर्गमन पर बट्टा

Ans : ( B ) बकाया मांग 

  1. प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग इस उद्देश्य के लिए किया जाता है

( A ) ख्याति को अपलिखित करने के लिए

( B ) पूर्वाधिकार अंशों के शोधन पर देय प्रीमियम के लिए

( C ) पूँजीगत हानियों के अपलेखन के लिए

( D ) लाभांश देने के लिए

Ans : ( C ) पूँजीगत हानियों के अपलेखन के लिए

  1. संचित अंश पूँजी का आशय है ( C.P.T. , 2009 June )

( A ) अधिकृत पूँजी का अंश जिसे प्रारम्भ में माँगा जाना है

( B ) अयाचित पूँजी का भाग जिसे सिर्फ समापन पर माँगा जाएगा

( C ) अधिविक्रीत पूँजी

( D ) अल्प अभिदानित पूँजी

Ans : ( B ) अयाचित पूँजी का भाग जिसे सिर्फ समापन पर माँगा जाएगा

  1. जब किसी याचना पर राशि देय हो परन्तु यह प्राप्त नहीं होती है तो कमी को डेबिट किया जाता है ( C.P.T. , 2009 June )

( A ) अग्रिम याचना

( B ) बकाया याचना

( C ) अंश पूंजी

( D ) उचन्ती खाता

Ans : ( B ) बकाया याचना

  1. प्रार्थित पूँजी और याचित पूँजी के अन्तर को कहा जाता है ( RC.P.T. , 2009 Dec. )

( A ) बकाया याचना

( B ) अग्रिम याचना

( C ) अयाचित पूँजी

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) अयाचित पूँजी

  1. अशों के निर्गमन के पूर्व कौन – सा विवरण निर्गत ( जारी ) किया जाता है ? ( C.P.T. , 2009 , Dec. )

( A ) प्रविवरण पत्र

( B ) अन्तर्नियम

( C ) सीमा पार्षद नियम

( D ) ये सभी

Ans : ( A ) प्रविवरण पत्र

  1. A लिमिटेड ने B लिमिटेड से ₹ 11,25,000 मूल्य की सम्पत्तियाँ प्रत्येक ₹ 100 वाले अंशों को 25 % प्रीमियम पर निर्गमन द्वारा खरीदीं । क्रय प्रतिफल के लिए A लिमिटेड द्वारा निर्गमित किये जाने वाले अंशों की संख्या है ( C.P.T. 2010 June )

( A ) 9,000 अंश

( B ) 11,250 अंश

( C ) 14,063 अंश

( D ) 7,500 अंश

Ans : ( A ) 9,000 अंश

  1. कम्पनी प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग कर सकती है

( A ) सम्पत्ति का पुनर्मूल्यांकन करने में होने वाली हानि को अपलिखित करने में

( B ) पूर्ण प्रदत्त बोनस अंशों का निर्गमन करने के लिए

( C ) लाभांश देने के लिए

( D ) व्यापारिक हानि को अपलिखित करने में

Ans : ( B ) पूर्ण प्रदत्त बोनस अंशों का निर्गमन करने के लिए

  1. जब कम्पनी प्रवर्तकों को उनकी सेवाओं के लिए पूर्णदत्त अंश निर्गमित करती है , तो रोजनामचा प्रविष्टि होगी

( A ) Bank A / c                      Dr.

     To Share Capital A / c

( B ) Goodwill A / c                           Dr.

     To Share Capital A / c                      

( C ) Promoters Personal A / c      Dr.

To Share Capital A / c

( D ) Promotion Expenses A / c    Dr.

     To Share Capital A / c

Ans : ( B ) Goodwill A / c                        Dr.

     To Share Capital A / c

  1. जब कम्पनी प्रीमियम पर अंशों का निर्गमन करती है तो प्रीमियम की राशि , कम्पनी द्वारा प्राप्त की जा सकती है

( A ) आवेदन राशि के साथ

( B ) आबण्टन राशि के साथ

( C ) याचनाओं के साथ

( D ) उपर्युक्त में से किसी के भी साथ

Ans : ( D ) उपर्युक्त में से किसी के भी साथ

  1. अंश आवेदन खाता है

( A ) व्यक्तिगत खाता

( B ) वास्तविक खाता

( C ) नाममात्र खाता

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( A ) व्यक्तिगत खाता

  1. कम्पनी अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत एक कम्पनी निर्गमित कर सकती है ( B.S.E.B. , 2009 )

( A ) केवल समता अंश

( B ) केवल पूर्वाधिकारी अंश

( C ) समता अंश और पूर्वाधिकार अंश

( D ) समता अंश , पूर्वाधिकार अंश और अस्थगित अंश

Ans : ( C ) समता अंश और पूर्वाधिकार अंश

  1. दायित्वों की कुल राशि में सम्मिलित होती है

( A ) अधिकृत पूँजी

( B ) निर्गमित पूँजी

( C ) प्रार्थित पूँजी

( D ) चुकता पूँजी

Ans : ( D ) चुकता पूँजी

  1. प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग नहीं हो सकता

 ( A ) सदस्यों को लाभांश बाँटने के लिए

( B ) सदस्यों को बोनस अंशों के निर्गमन के लिए

( C ) कम्पनी के प्रारम्भिक व्ययों के अपलेखन के लिए

( D ) ऋणपत्रों के निर्गमन के बट्टे के अपलेखन के लिए

Ans : ( A ) सदस्यों को लाभांश बाँटने के लिए

  1. अधिकार अंश वे अंश हैं जिन्हें

( A ) कम्पनी के निर्देशकों को निर्गमित किया जाता है

( B ) कम्पनी के वर्तमान अंशधारकों को निर्गमित किया जाता है

( C ) कम्पनी के प्रवर्तकों को निर्गमित किया जाता है

( D ) सम्पत्तियाँ खरीदने के लिये विक्रेताओं को निर्गमित किया जाता है

Ans : ( B ) कम्पनी के वर्तमान अंशधारकों को निर्गमित किया जाता है

  1. कम्पनी अधिनियम , 2013 की किस धारा के प्रावधानों के अन्तर्गत कोई कम्पनी बट्टे पर अंशों का निर्गमन नहीं कर सकती है

( A ) 78

( B ) 53

( C ) 52

( D ) 53

Ans : ( B ) 53

  1. कम्पनी द्वारा याचना किये जाने से पूर्व ही अंशधारियों से अग्रिम राशि की प्राप्ति को

( A ) बकाया माँग राशि में डेबिट किया जाता है

( B ) अग्रिम माँग राशि में क्रेडिट किया जाता है

( C ) अग्रिम माँग राशि में डेबिट किया जाता है

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) अग्रिम माँग राशि में क्रेडिट किया जाता है

  1. समता अंशधारी होते हैं ( N.C.E.R.T. , B.S.E.B. , 2010 )

( A ) कम्पनी के लेनदार

( B ) कम्पनी के स्वामी

( C ) कम्पनी के ग्राहक

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) कम्पनी के स्वामी

  1. एक कम्पनी अपने अंशों को प्रीमियम पर भारतीय कम्पनी अधिनियम , 2013 की किस धारा के अन्तर्गत जारी करती है ? ( B.S.E.B. , 2013 )

( A ) 78

( B ) 52

( C ) 79

( D ) 80

Ans : ( B ) 52

  1. समता अंशधारक कम्पनी के होते हैं

( A ) बैंकर्स

( B ) लेनदार

( C ) देनदार

( D ) स्वामी

Ans : ( D ) स्वामी

  1. संचय पूँजी का अर्थ है ( B.S.E.B. , 2015 )

( A ) अभिप्रार्थित अयान्त्रित पूँजी का एक भाग

( B ) संचित लाभ

( C ) पूँजी संचय का हिस्सा

( D ) पूँजी शोधन संचय का एक हिस्सा

Ans : ( A ) अभिप्रार्थित अयान्त्रित पूँजी का एक भाग

  1. प्रतिभूति प्रीमियम खाते को आर्थिक चिट्ठे में किसके अन्तर्गत दिखाया जाता है ? ( CPT , 2010 Dec. )

( A ) संचय तथा आधिक्य

( B ) विविध व्यय

( C ) चालू दायित्व

( D ) अंश पूँजी

Ans : ( A ) संचय तथा आधिक्य

  1. अंशों का निर्गमन किया जा सकता है

( A ) सममूल्य पर

( B ) प्रीमियम पर

( C ) बट्टे पर

( D ) उपरोक्त सभी

Ans : ( D ) उपरोक्त सभी

  1. कम्पनी के दायित्वों में जोड़े जाने वाली पूँजी कहलाती है ( B.S.E.B. , 2015 )

( A ) अधिकृत पूँजी

( B ) निर्गमित पूँजी

( C ) प्रार्थित पूँजी

( D ) चुकता पूँजी

Ans : ( D ) चुकता पूँजी

  1. अंशों के वापस क्रय ( Buy – back ) की क्या शर्तें हैं ?

( A ) वापस क्रय के सभी अंश पूर्णतः चुकता होने चाहिए

( B ) अंशों का वापस क्रय कम्पनी की कुल चुकता पूँजी एवं मुक्त संचय के 25 % अधिक नहीं होनी चाहिए

( C ) कम्पनी का अन्तर्नियम ऐसा करने के लिए अधिकृत करता हो

( D ) उपरोक्त सभी

Ans : ( D ) उपरोक्त सभी

  1. अंशों का ऐसा निर्गमन जो सार्वजनिक निर्गमन नहीं है बल्कि कुछ चुने हुए व्यक्तियों को निर्गमित किये जाते हैं ; कहलाता है

( A ) सार्वजनिक प्रस्ताव

( B ) अंशों की निजी व्यवस्था

( C ) प्रारम्भिक सार्वजनिक प्रस्ताव

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) अंशों की निजी व्यवस्था

  1. एसक्रो खाते में किसे शामिल किया जाता है ?

( A ) एक व्यावसायिक बैंक के पास जमा

( B ) मर्चेण्ट बैंक के पक्ष में बैंक गारन्टी

( C ) उचित मार्जिन के अन्तर्गत जमा की गई प्रतिभूति

( D ) उपरोक्त सभी

Ans : ( D ) उपरोक्त सभी

  1. कम्पनी अपने अंशों को भारतीय कम्पनी अधिनियम , 2013 की किस धारा के अन्तर्गत प्रीमियम पर जारी कर सकती है ?

( A ) 52

( B ) 53

( C ) 54

( D ) 78

Ans : ( A ) 52

  1. कम्पनी द्वारा कम्पनी अधिनियम , 2013 की तालिका एफ के अपनाये जाने पर बकाया याचना की राशि पर ब्याज वसूलने की दर प्रतिवर्ष होगी

( A ) 5 %

( B ) 6 %

( C ) 10 %

( D ) 12 %

Ans : ( C ) 10 %

 

  1. यदि कम्पनी अधिनियम , 2013 की तालिका एफ अपनायी गई है तो अग्रिम दत्त राशि पर कम्पनी द्वारा प्रतिशत प्रतिवर्ष के द्वारा ब्याज चुकाया जाएगा ।

( A ) 6

( B ) 12

( C ) 8

( D ) 10

Ans : ( B ) 12

  1. कम्पनी अधिनियम , 2013 की किस धारा के अन्तर्गत एक कम्पनी स्वैट समता अंशों का निर्गमन कर सकती है ?

( A ) 52

( B ) 53

( C ) 54

( D ) 55

Ans : ( C ) 54

  1. एक कम्पनी अधिनियम , 2013 की किस धारा के अन्तर्गत एक कम्पनी अपने सदस्यों को पूर्णत : दत्त बोनस अंशों का निर्गमन कर सकती है ?

( A ) 52

( B ) 53

( C ) 54

( D ) 63

Ans : ( D ) 63

 

 

 

Leave a Reply