Hindi Class 12 Chapter 8 Objective
Hindi Class 12 Chapter 8 Objective Bihar Board : Sipahi ki maa Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.सिपाही की माँ objective questions is very important for Bihar board exam 2024. Sipahi ki maa objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 8 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
सिपाही की माँ
1. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है ?
(A) रोज
(B) सिपाही की मां
(C) शिक्षा
(D) जूठन
Ans – (B) सिपाही की मां
2. कौन कहता है ? ― “मैं इसकी लाश लेकर ले जाकर चील और कौऔं के आगे डाल दूंगा।“
(A) मानक
(B) सिपाही
(C) दीनू
(D) चौधरी
Ans – (B) सिपाही
3. सिपाही की मां किस एकांकी संग्रह से लिया गया है ?
(A) उसर
(B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई
(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
Ans – (D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
4. किस पाठ से यह उद्धरण आया है ? “फौजी वहां लड़ने के लिए हैं, वह भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती हैं……”
(A) हंसते हुए मेरा अकेलापन
(B) प्रगीत और समाज
(C) सिपाही की मां
(D) ओ सदानीरा
Ans – (C) सिपाही की मां
5. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था ?
(A) 8 जनवरी 1925
(B) 18 फरवरी 1930
(C) 20 जनवरी 1926
(D) 14 जनवरी 1931
Ans – (A) 8 जनवरी 1925
6. इनमें कौन सी कृति मोहन राकेश की हैं ?
(A) जिंदगी मुस्कुराई
(B) जानवर और जानवर
(C) कोसी का घटवार
(D) बहती गंगा
Ans – (B) जानवर और जानवर
7. कौन सी कृति मोहन राकेश की नहीं है ?
(A) एक और जिंदगी
(B) अंधेरे बंद कमरे
(C) इतिहास और आलोचना
(D) आधे अधूर
Ans – (C) इतिहास और आलोचना
8. मुन्नी और मानक की मां का क्या नाम है ?
(A) कृष्णा
(B) किशनि
(C) बिशनी
(D) विमली
Ans – (C) बिशनी
9. सिपाही की मां के अनुसार लड़ाई कहां हो रही है ?
(A) लाहौर में
(B) बर्मा में
(C) बंगाल में
(D) जापान में
Ans – (B) बर्मा में
10. सिपाही की मां कौन है ?
(A) द्रुपददेई
(B) बिशनदेई
(C) लखनदेई
(D) हरखदेई
Ans – (B) बिशनदेई
11. सिपाही की माँ एकांकी में कुंती कौन है ?
(A) बिशनदेई की बहन
(B) सिपाही की मां
(C) मुन्नी की मौसी
(D) पड़ोंसिन
Ans – (D) पड़ोंसिन
12. ‛रवेस’ क्या होता है ?
(A) रेशमी चादर
(B) ऊनि चादर
(C) मोटे सूत की बनी चादर
(D) कंबल
Ans – (C) मोटे सूत की बनी चादर
13. निम्नलिखित में बिसनी की पड़ोसन कौन है ?
(A) आभा
(B) विमला
(C) कुंती
(D) माधुरी
Ans – (C) कुंती
14. मुन्नी किस दिन मानाक कि चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती है ?
(A) बुधवार को
(B) बृहस्पतिवार को
(C) सोमवार को
(D) मंगलवार को
Ans – (D) मंगलवार को
15. मुन्नी की अवस्था क्या थी?
(A) 14 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Ans – (A) 14 वर्ष
16. आज की डाक में चौधरी के लिये क्या आया था?
(A) पेंशन का मनीआर्डर
(B) उसका बुलावा
(C) उसके पुत्र का पत्र
(D) कुछ भी नहीं
Ans – (A) पेंशन का मनीआर्डर
17. मुन्नी की कौन-सी सहेली बैसाख में चली जायेगी?
(A) धन्नो
(B) मुक्ता
(C) भारती
(D) बिंदिया
Ans – (A) धन्नो
18. दो आगन्तुक लड़कियाँ क्या माँग रही थीं?
(A) रोटी
(B) कपड़े
(C) दाल-चावल
(D) पैसा
Ans – (C) दाल-चावल
19. परमात्मा आपको सुखी रखे’ यह वाक्य किसका है?
(A) चौधरी
(B) कुन्ती
(C) आगन्तुक लड़कियाँ
(D) पुरोहित
Ans – (C) आगन्तुक लड़कियाँ
20. मुन्नी को सबेरे उठकर कहाँ जाना था?
(A) बाजरा लाने
(B) पानी लाने
(C) गोबर लाने
(D) सब्जी लाने
Ans – (C) गोबर लाने
21. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के एकांकीकार कौन है?
(A) मोहन राकेश
(B) दिनकर
(C) अज्ञेय
(D) भगतसिंह
Ans – (A) मोहन राकेश
22. मोहन राकेश नहीं जाने जाते-
(A) कहानी के लिए
(B) कविता के लिए
(C) नाटक के लि
(D) उपन्यास के लिए
Ans – (B) कविता के लिए
23. ‘सिपाही के माँ’ की रचना विधा है-
(A) एकांकी
(B) उपन्यास
(C) नाटक
(D) कहानी
Ans – (A) एकांकी
24. सिपाही की माँ निम्नांकित में से कौन है?
(A) कुन्ती
(B) मुन्नी
(C) बिशनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C) बिशनी
25. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में कुल पात्र हैं-
(A) चार
(B) आठ
(C) छह
(D) पांच
Ans – (B) आठ
26. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते हैं?
(A) तारो के
(B) बन्तो के
(C) मुन्नी के
(D) कुन्ती के
Ans – (A) तारो के
27. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है-
(A) उत्तर प्रियदर्शी
(B) पहला राजा
(C) सत्य हरिश्चन्द्र
(D) आषाढ़ का एक दिन
Ans – (D) आषाढ़ का एक दिन
28. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?
(A) मदन मोहन गुगलानी
(B) कृष्णमोहन मुगलानी
(C) राधाकृष्ण मुगलानी
(D) रामकृष्ण मुगलानी
Ans – (A) मदन मोहन गुगलानी
29. नाटक के क्षेत्र में जयशंकर प्रसाद के बाद की सबसे बड़ी प्रतिभा कौन माने जाते हैं?
(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मोहन राकेश
Ans – (D) मोहन राकेश
30. मोहन राकेश किस आन्दोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे?
(A) नई कहानी आन्दोलन के
(B) कविता आन्दोलन के
(C) स्वाधीनता आन्दोलन के
(D) समाज सुधार आन्दोलन के
Ans – (A) नई कहानी आन्दोलन के
31. ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक पाठ में, हड्डियों का चलता-फिरता ढाँचा कौन है?
(A) पलटू राम
(B) दीनू कुम्हार
(C) सियाराम मोची
(D) पण्डित दीनानाथ
Ans – (D) पण्डित दीनानाथ