Hindi Class 12 Chapter 8 Objective
12th Hindi Chapter 8 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. sipahi ki maa objective questions is very important for bihar board exam 2022. सिपाही की माँ is written by मोहन राकेश
सिपाही की माँ
- मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है ?
(A) रोज
(B) सिपाही की मां
(C) शिक्षा
(D) जूठन
Ans – (B) सिपाही की मां
- कौन कहता है ? ― “मैं इसकी लाश लेकर ले जाकर चील और कौऔं के आगे डाल दूंगा।“
(A) मानक
(B) सिपाही
(C) दीनू
(D) चौधरी
Ans – (B) सिपाही
- सिपाही की मां किस एकांकी संग्रह से लिया गया है ?
(A) उसर
(B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई
(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
Ans – (D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
- किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते हैं ?
(A) बंतो को
(B) तारों को
(C) धन्नो के
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B) तारों को
- किस पाठ से यह उद्धरण आया है ?
“फौजी वहां लड़ने के लिए हैं, वह भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती हैं……”
(A) हंसते हुए मेरा अकेलापन
(B) प्रगीत और समाज
(C) सिपाही की मां
(D) ओ सदानीरा
Ans – (C) सिपाही की मां
- मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था ?
(A) 8 जनवरी 1925
(B) 18 फरवरी 1930
(C) 20 जनवरी 1926
(D) 14 जनवरी 1931
Ans – (A) 8 जनवरी 1925
- इनमें कौन सी कृति मोहन राकेश की हैं ?
(A) जिंदगी मुस्कुराई
(B) जानवर और जानवर
(C) कोसी का घटवार
(D) बहती गंगा
Ans – (B) जानवर और जानवर
- कौन सी कृति मोहन राकेश की नहीं है ?
(A) एक और जिंदगी
(B) अंधेरे बंद कमरे
(C) इतिहास और आलोचना
(D) आधे अधूर
Ans – (C) इतिहास और आलोचना
- मुन्नी और मानक की मां का क्या नाम है ?
(A) कृष्णा
(B) किशनि
(C) बिशनी
(D) विमली
Ans – (C) बिशनी
- सिपाही की मां के अनुसार लड़ाई कहां हो रही है ?
(A) लाहौर में
(B) बर्मा में
(C) बंगाल में
(D) जापान में
Ans – (B) बर्मा में
- सिपाही की मां कौन है ?
(A) द्रुपददेई
(B) बिशनदेई
(C) लखनदेई
(D) हरखदेई
Ans – (B) बिशनदेई
- सिपाही की माँ एकांकी में कुंती कौन है ?
(A) बिशनदेई की बहन
(B) सिपाही की मां
(C) मुन्नी की मौसी
(D) पड़ोंसिन
Ans – (D) पड़ोंसिन
- ‛रवेस’ क्या होता है ?
(A) रेशमी चादर
(B) ऊनि चादर
(C) मोटे सूत की बनी चादर
(D) कंबल
Ans – (C) मोटे सूत की बनी चादर
- निम्नलिखित में बिसनी की पड़ोसन कौन है ?
(A) आभा
(B) विमला
(C) कुंती
(D) माधुरी
Ans – (C) कुंती
- मुन्नी किस दिन मानाक कि चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती है ?
(A) बुधवार को
(B) बृहस्पतिवार को
(C) सोमवार को
(D) मंगलवार को
Ans – (D) मंगलवार को