Hindi Class 12 Chapter 10 Objective
Hindi Class 12 Chapter 10 Objective Bihar Board : Joothan Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.जूठन objective questions is very important for Bihar board exam 2024. Joothan objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 10 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
जूठन
1. जूठन क्या है ?
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) रिपोर्ताज
(D) आत्मकथा
Ans – (D) आत्मकथा
2. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कहानी-संग्रह का नाम बताएँ।
(A) जूठन (आत्मकथा)
(B) सलाम
(C) घुसपैठिये
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
3. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कविता-संकलन का नाम बताएँ।
(A) सदियों का संताप
(B) बस्स! बहुत हो चुका
(C) अब और नहीं
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
4. ‘दलित साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र’ नामक आलोचना पुस्तक किसने लिखी है?
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) मलयज
(D) नामवर सिंह
Ans – (A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
5. किसने लिखा है- “दिन-रात मर खप कर भी हमारे पसीने की कीमतमात्र जूठन, फिर भी किसी को शिकायत नहीं। कोई शर्मिंदगी नहीं, कोई पश्चात्ताप नहीं।”
(A) नामवर सिंह
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) जे० कृष्णमूर्ति
Ans – (B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
6. किसने लिखा है- “कितने क्रूर समाज में रहे हैं हम, जहाँ श्रम काकोई मोल ही नहीं बल्कि निर्धनता को बरकरार रखने का षड्यंत्र ही था यह सब।”
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) जगदीश चन्द्र माथुर
(C) ओम प्रकाश वाल्मीकि
(D) नामवर सिंह
Ans – (C) ओम प्रकाश वाल्मीकि
7. ‘कुरड़ियों’ शब्द का अर्थ बताएँ
(A) नर्तकी
(B) कूड़ा फेंकने की जगह, घूरा
(C) गायिकाएँ
(D) नर्तकियाँ
Ans – (B) कूड़ा फेंकने की जगह, घूरा
8. मेघदूत नामक नाट्यशाला कहां स्थापित हुए ?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) बिहार में
(C) हरियाणा में
(D) महाराष्ट्र में
Ans – (D) महाराष्ट्र में
9. ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा के लेखक कौन हैं?
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) मलयज
Ans – (A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
10.‛दलित साहित्य के सौंदर्यशास्त्र’ के लेखक हैं ―
(A) मुक्तिबोध
(B) डॉ नामवर सिंह
(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(D) डॉ नागेंद्र
Ans – (C) ओमप्रकाश वाल्मीकि
11. स्कूल के हेडमास्टर का क्या नाम था ?
(A) बलिराम
(B) कलीराम
(C) दिनूराम
(D) धनीराम
Ans – (B) कलीराम
12. कौन सा मास्टर है वो, जो मेरे लड़के से झाड़ू लगवावे है ? यह किसका कथन है ?
(A) लेखक की मां का
(B) लेखक के चाचा का
(C) लेखक के पिताजी का
(D) लेखक की बड़ी भाभी का
Ans – (C) लेखक के पिताजी का
13. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कब हुआ था?
(A) 27 जून, 1947
(B) 30 जून, 1950
(C) 29 जून, 1949
(D) 28 जून, 1948
Ans – (B) 30 जून, 1950
14. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) करला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(B) सरला, मुजफ्फरपुर, बिहार
(C) बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(D) ठरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Ans – (C) बरला, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
15. ओमप्रकाश वाल्मीकि को कौन-कौन सम्मान प्राप्त हुआ?
(A) डॉ० अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, 1993; परिवेश सम्मान, 1995
(B) जयश्री सम्मान, 1996
(C) कथा क्रम सम्मान, 2000
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
16. “अब और नहीं” बाल्मीकि की कैसे कृति है ?
(A) कहानी
(B) कविता
(C) उपन्यास
(D) निबंध
Ans – (B) कविता
17. सुरेंद्र सिंह किसका पोता था ?
(A) सुखदेव सिंह त्यागी
(B) रामदेव त्यागी
(C) गणपति त्यागी
(D) हरेराम त्यागी
Ans – (A) सुखदेव सिंह त्यागी
18. ‛सलाम’ कहानी संग्रह के कहानीकार हैं ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) ओमप्रकाश बाल्मीकि
(C) कृष्णा सोबती
(D) कमलेश्वर
Ans – (B) ओमप्रकाश बाल्मीकि
19. ओमप्रकाश ने किस नाट्यशाला की स्थापना की ?
(A) मेघदूत
(B) रंगशाला
(C) प्रेमचंद मंच
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A) मेघदूत
20. जूठन के हेडमास्टर का नाम क्या था ?
(A) कलीराम
(B) ख्यालीराम
(C) दालीराम
(D) हुलासीराम
Ans – (A) कलीराम
21. भाभी जी आपके हाथ का खाना तो बहुत जायकेदार है। हमारे घर में तो कोई भी ऐसा खाना नहीं बना सकता । यह किसका कथन है?
(A) हरीसिंह
(B) सुरेन्द्रसिंह
(C) रामसिंह
(D) दिलेरसिंह
Ans – (B) सुरेन्द्रसिंह
22. महाराष्ट्र में किस नाम की नाट्य संस्था स्थापित की गई?
(A) बंगदूत
(B) मेघदूत
(C) पवनदूत
(D) सुरदीप
Ans – (B) मेघदूत
23. ओमप्रकाश ने किस विषय में एम. ए. किया था ?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) संस्कृत
(D) इतिहास
Ans – (B) हिन्दी
24. इनसे ये न कराओ, भूखे रह लेंगे, इन्हें इस गन्दगी में न घसीटो। यह किसका कथन है?
(A) माँ का
(B) भाभी का
(C) भाई का
(D) बहिन का
Ans – (B) भाभी का
25. इनमें से ओमप्रकाश का कहानी संग्रह कौन-सा है?
(A) आराम
(B) सलाम
(C) दुआ
(D) पारस
Ans – (B) सलाम
26. उन दिनों एक मरे पशु की खाल कितने में बिकती थी?
(A) 10-15 रुपये
(B) 25-30 रुपये
(C) 30-40 रुपये
(D) 20-25 रुपये
Ans – (B) 25-30 रुपये
27. ‘जूठन’ क्या है?
अथवा, ‘जूठन’ शीर्षक रचना हिन्दी साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(A) रेखाचित्र
(B) कहानी
(C) शब्दचित्र
(D) आत्मकथा
Ans – (D) आत्मकथा
28. आत्मकथा विधा की रचना है-
(A) बातचीत
(B) रोज
(C) जूठन
(D) हँसते हुए मेरा अकेलापन
Ans – (C) जूठन
29. ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना है-
(A) रोज
(B) तिरिछ
(C) जूठन
(D) उसने कहा था
Ans – (C) जूठन
30. जूठन किस चेतना की रचना है?
(A) सांस्कृतिक चेतना
(B) राजनीतिक चेतना
(C) धार्मिक चेतना
(D) दलित चेतना
Ans – (B) राजनीतिक चेतना
31. ‘जूठन’ में चित्रण हुआ है-
(A) राजनीतिक विडंबना का
(B) सामाजिक विषमता का
(C) ऐतिहासिक चेतना का
(D) शैक्षिक परिवेश का
Ans – (B) सामाजिक विषमता का
32. आत्मकथा लेखक की माँ किसके यहाँ काम करती थी ?
(A) सोमदत्त तगा के घर
(B) यज्ञदत्त तगा के घर
(C) ब्रह्मदेव तगा के घर
(D) ज्ञानदेव तगा के घर
Ans – (C) ब्रह्मदेव तगा के घर
33. ओमप्रकाश वाल्मीकि को ‘डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ?
(A) 1995 ई. में
(B) 1996 ई. में
(C) 1993 ई. में
(D) 1994 ई. में
Ans – (C) 1993 ई. में