Eps Class 12th Chapter 11 Objective in Hindi

12th Entrepreneurship Chapter 11 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 11 Objective questions मिलेगी  जो  board exam 2024 के लिए important होने वाली है। कोष प्रवाह विवरण objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12th chapter 11 objective question answer in hindi

 कोष प्रवाह विवरण

1. कोष – प्रवाह विश्लेषण में प्रयुक्त कोष शब्द का आशय है –

(A) केवल रोकड़

(B) चालू सम्पत्तियाँ

(C) चालू दायित्व

(D) चालू सम्पत्तियों का चालू दायित्व पर आधिक्य

Ans चालू सम्पत्तियों का चालू दायित्व पर आधिक्य

2. ऋणपत्र के निर्गमन द्वारा ख्याति का क्रय है

(A) कोष का प्रयोग

(B) कोष के स्रोत

(C) कोष का प्रवाह नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans कोष का प्रवाह नहीं

3. प्रारम्भिक रहतिया है

(A) कोष के स्रोत

(B) कोष का प्रयोग

(C) कोष का प्रवाह नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans कोष का प्रयोग

4. अन्तिम रहतिया है

(A) कोष के स्रोत

(B) कोष का प्रयोग

(C) कोष का प्रवाह नहीं  

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans कोष के स्रोत

5. अंश अधिमूल्य में वृद्धि है 

(A) कोष के स्रोत

(B) कोष का प्रयोग

(C) कोष का प्रवाह नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans कोष के स्रोत

6. नकद क्रय के कारण स्थायी सम्पत्ति में वृद्धि है –

(A) कोष के स्रोत

(B) कोष का प्रयोग

(C) कोष का अन्त प्रवाह

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans कोष का प्रयोग

7. निम्नलिखित में कौन गैर – चालू दायित्व है ?

(A) बन्धक ऋण

(B) बैंक अधिविकर्ष

(C) अदत्त वेतन

(D) पूर्वदत्त व्यय

Ans बन्धक ऋण

8. चालू सम्पत्ति में शामिल होता है 

(A) उपस्कर

(B) विनियोग

(C) ख्याति

(D) देनदार

Ans देनदार

9. प्लाट एवं मशीन पर ह्यस है

(A) कोष का स्रोत

(B) कोष का प्रयोग

(C) कोष का प्रवाह नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans कोष का स्रोत

10. निम्नलिखित में कौन गैर – चालू सम्पत्ति है ?

(A) ख्याति

(B) प्राप्य बिल

(C) पूर्वदत्त व्यय

(D) देनदार

Ans ख्याति

Leave a Reply