विद्युत धारा
Class 12 Physics Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th physics Objective questions for board exam 2023. विद्युत धारा objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 physics chapter 3 in hindi. important question website
12th Physics Chapter 3 Objective Questions in Hindi
- किसी चालक में 3.2 एम्पीयर की धारा प्रवाहित हो रही है प्रति सेकेंड प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी-
(A) 2 × 1019
(B) 3 × 1020
(C) 5.2 × 1019
(D) 9 × 1020
Ans (A) 2 × 1019
- किसी चालक तार का क्षेत्रफल बढ़ाने पर उसका विशिष्ट प्रतिरोध (प्रतिरोधकता) में परिवर्तन होता है-
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नियत रहता है
(D) शून्य
Ans (A) बढ़ता है
- 15 मीटर लम्बे एवं 6.0 × 10-7मीटर परिच्छेद क्षेत्रफल वाले तार में नगण्य धारा प्रवाहित करने पर तार का प्रतिरोध 5 Ω मापा गया प्रयोगिता ताप पर तार के पदार्थ की प्रतिरोधकता ज्ञात कीजिए-
(A) 2.0 × 10-9 Ω-m
(B) 3.0 × 10-7 Ω-m
(C) 3.0 × 10-9 Ω-m
(D) 2.0 × 10-7 Ω-m
Ans (D) 2.0 × 10-7 Ω-m
- विद्युत शक्ति(P), विद्युत धारा(i) तथा विभवांतर(V) में संबंध है-
(A) P = V/ i
(B) P = Vi
(C) i = PV
(D) i = PV2
Ans (B) P = Vi
- एक किलोवाट घण्टा में कितनी जूल ऊर्जा होती है-
(A) 3.6 × 107 जूल
(B) 4.6 × 107 जूल
(C) 3.6 × 106 जूल
(D) 4.6 × 106 जूल
Ans (C) 3.6 × 106 जूल
- विद्युत वाहक बल की इकाई होती है-
(A) वोल्ट
(B) वाट
(C) न्यूटन
(D) जूल
Ans (A) वोल्ट
- विद्युत अपघटन की सुंदरता बढ़ाने पर विद्युत सेल के आंतरिक प्रतिरोध में परिवर्तन होता है-
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नियत रहता है
(D) शून्य
Ans (A) बढ़ता है
- किरचाॅफ का दूसरा नियम किस संरक्षण पर आधारित है-
(A) आवेश के
(B) संवेग के
(C) ऊर्जा के
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) ऊर्जा के
- 5 ओम प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभांतर 7 वोल्ट है 20 मिनट तक धारा प्रवाहित होती है । उत्पन्न ऊष्मा है
(A) 2800 Cal
(B) 2000 cal
(C) 1200 cal
(D) 2100 cal
Ans (A) 2800 Cal
- स्विच ऑन करने के बाद एक इलेक्ट्रिक बल्ब का ताप क्या होता है ?
(A) बढ़ता ही जाता है
(B) प्रथमतः घटता है तब बढ़ता है
(C) प्रथमतः बढ़ता है तब घटता है
(D) पहले बढ़ता है और तब स्थिर हो जाता है
Ans (D) पहले बढ़ता है और तब स्थिर हो जाता है
- यदि विद्युत बल्ब में धारा 3% से बढायी जाती है तो सामान प्रतिरोध पर उसकी शक्ति बढ़ेगी –
(A) By 6%
(B) By 10%
(C) By 3%
(D) By 12%
Ans (A) By 6%
- ह्विटस्टोन ब्रिज से तुलना किया जाता है
(A) प्रतिरोधों का
(B) धाराओं का
(C) सभी का
(D) None
Ans (A) प्रतिरोधों का
- 1 kWh किसके बराबर होता है?
(A) 3.6 × 10^6 J
(B) 10^5 J
(C) 3.6 × 10^4 J
(D) None
Ans (A) 3.6 × 10^6 J
- 100W हीटर के द्वारा उत्पन्न ताप 2 मिनट में किसके बराबर है?
(A) 4 x 103J
(B) 6 x 103J
(C) 10 x 103J
(D) 12 x 103J
Ans (D) 12 x 103J
- विद्युत हीटर में किस पदार्थ का व्यवहार किया जाता है
(A) तांबा
(B) प्लैटिनम
(C) टंगस्टन
(D) नाइक्रोम
Ans (D) नाइक्रोम
- हमारे पास तीन बल्ब 40W , 60W और 100W के हैं। इनमें से सबसे कम प्रतिरोध किसका होगा ?
(A) 40 watt
(B) 60 watt
(C) 100 watt
(D) None
Ans (C) 100 watt
- प्रतिरोध का S.I मात्रक :
(A) वेबर (Wb)
(B) हेनरी (H)
(C) एंपियर (A)
(D) ओम (Ohm)
Ans (D) ओम (Ohm)
- इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई है ;
(A) धारा की
(B)आवेश की
(C) विभवांतर की
(D) उर्जा की
Ans (D) उर्जा की
- विद्युतीय परिपथ में किसी बिंदु पर सभी धाराओं का बीज गणितीय योग
(A) अनंत होता है
(B) धनात्मक होता है
(C) शून्य होता है
(D) ऋणात्मक होता है
Ans (C) शून्य होता है
- किसी धातु का ताप बढ़ने पर उसका प्रतिरोध
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) नियत रहता है
(D) कोई नहीं
Ans (A) बढ़ता है
- एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है :
(A) अनंत
(B) 50000 ओम
(C) शून्य
(D) कोई नहीं
Ans (A) अनंत
- 100W हीटर के द्वारा उत्पन्न ताप 2 मिनट में किसके बराबर है?
(A) 4 x 103J
(B) 6 x 103J
(C) 10 x 103J
(D) 12 x 103J
Ans (D) 12 x 103J
- हीट स्टोन ब्रिज का व्यवहार किया जाता है मापने में
(A) विद्युत वाहक बल
(B) धारा
(C) प्रतिरोध
(D) आवेश
Ans (C) प्रतिरोध
- किसी धातु के तार को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शून्य हो जाता है
Ans (B) बढ़ता है
- किरचॉफ का द्वितीय नियम किससे संबंधित है?
(A) आवेश संरक्षण नियम
(B) ऊर्जा संरक्षण नियम
(C) संवेग संरक्षण नियम
(D) कोणीय संवेग संरक्षण नियम
Ans (B) ऊर्जा संरक्षण नियम
- स्वस्थ मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध होता है?
(A) 50,000 ohm
(B) 10,000 ohm
(C) 1,00,000 Ohm.
(D) None
Ans (B) 10,000 ohm
- आपको एक-एक ओम का तीन प्रतिरोध दिया गया है। इनके संयोजन से न्यूनतम प्रतिरोध प्राप्त किया जा सकता है
(A) 1 ओम
(B) ½ ओम
(C) 2 ओम
(D) ¹⁄3 ओम
Ans (D) ¹⁄3 ओम
- भँवर धाराओं की दिशा किस नियम से प्राप्त होती है ?
(A) किरचॉफ नियम से
(B) प्लांक के नियम से
(C) लेन्ज नियम से
(D) None
Ans (C) लेन्ज नियम से
- आदर्शआमीटर का प्रतिरोध
(A) शून्य होता है
(B) बहुत कम होता है
(C) बहुत अधिक होता है
(D) अनन्त होता है
Ans (A) शून्य होता है