अर्धचालक इलेक्ट्रोनिकी

Class 12 Physics Chapter 15 Objective in Hindi : Here you can find class 12th physics Objective questions for board exam 2024. अर्धचालक इलेक्ट्रोनिकी objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 physics chapter 15 in hindi. important question website

12th Physics Chapter 15 Objective Questions in Hindi

1. वाहक तरंगों पर किसी सूचना के अध्यारोपण की प्रक्रिया का नाम है रेडियो

(A) प्रेषण

(B) मॉड्यूलेशन

(C) डिमॉड्यूलेशन

(D) ग्रहण

2. उपग्रह संचारण में विद्युत चुम्बकीय तरंग का कौन सा भाग प्रयुक्त होता है:

(A) प्रकाश तरंगें

(B) रेडियो तरंगे

(C) गामा किरणें

(D) सूक्ष्म तरंगें

3. रेडियो एवं टेलिविजन प्रसारण में सूचना संकेत का रूप होता हैः

(A) डिजिटल सिग्नल

(B) डिजिटल सिग्नल एवं एनालॉग सिग्नल

(C) एनालॉग सिग्नल

(D) इनमें से कोई नहीं

4. ‘h‘ऊंचाई के एंटीना से टी०वी० संकेत अधिकतम दूरी तक प्राप्त किये जा सकते हैं वह है:

(A) √2 hR

(B) h√2 R

(C) R√2h

(D) इनमें से कोई नहीं

5. टेलीविजन संचारण में आमतौर से उपयुक्त आवृत्ति परास है:

(A) 30-300 MHz

(B) 30-300 GHz

(C) 30-300 KHz

(D) 30-300 Hz

6. दूर तक रेडियो प्रसारण में शार्टवेव बैण्ड का उपयोग होता है क्योंकि :

(A) आयन मंडल द्वारा शार्टवेव बैण्ड परावर्तित हो जाता है।

(B) आयन मंडल द्वारा शार्टवेव बैण्ड संचारित हो जाता है।

(C) आयन मंडल द्वारा शार्टवेव बैण्ड अवशोषित हो जाता है।

(D) इनमें से कोई नहीं

7. आयाम माडुलेसन में माडुलेसन सूचकांक

(A) हमेशा शून्य होता है

(B) 1 और ∞ के बीच होता है

(C) 0 और 1 के बीच होता है

(D) 0.5 से अधिक नहीं हो सकता है

8. वाहक तरंगों पर किसी सूचना के अध्यारोपन की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) प्रेषण

(B) मॉडुलन

(C) विमॉडुलन

(D) ग्रहण

9. जिस मॉडुलन में वाही तरंग की आवृत्ति को मॉडुलन किए जाने वाले संकेत के तात्क्षणिक मान के साथ परिवर्तित कराया जाता है

उसे कहते हैं

(A) आवृत्ति मॉडुलन

(B) आयाम मॉडुलन

(C) कला मॉडुलन

(D) स्पंद मॉडुलन

10. मॉडुलन के विपरीत प्रक्रिया को कहते हैं

(A) विमॉडुलन

(B) प्रेषण

(C) रीमोट रेसिंग

(D) फैक्स

11. लंबी दूरी तक रेडियो प्रसारण के लिए निम्नलिखित में से मुख्यतः किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) भू-तरंगों का

(B) दृष्टि तरंगों का

(C) आयन मंडलीय तरंगों का

(D) उपग्रह संचार का

12. TV प्रसारण के लिए जिस आवृत्तिपरास का उपयोग होता है, वह है

(A) 30 – 300 Hz

(B) 30-300 KHz

(C) 30-300 MHz

(D) 30-300 GHz

13. समाक्ष केबल का अभिलाक्षणिक प्रतिबाधा लगभग होता है

(A) 50 Ω

(B) 200Ω

(C) 270Ω

(D) इनमें से कोई नहीं

14. नियत आयाम का रेडियो तरंग निम्न में किससे उत्पादित होता है ?

(A) फिल्टर

(B) दिष्टकारी

(C) FET

(D) दोलित्र

15. प्रकाशीक तंतु का सिद्धांत है

(A) विवर्तन

(B) व्यतिकरण

(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(D) अपवर्तन

16. 20 MHz से अधिक आवृत्तियों का संचार उपयोग होता है

(A) आयन मंडल

(B) उपग्रह

(C) भू-तरंग

(D) इनमें से कोई नहीं

17. वाक् सिग्नलों का आवृत्ति परास होता है

(A) 300 हर्ट्स से 3100 हर्ट्ज

(B) 100 हर्ट्ज से 1000 हर्ट्ज

(C) 300 हर्ट्ज से 31 x 103 हर्ट्ज

(D) 30 हर्ट्ज से 300 हर्ट्स

18. संगीत के प्रेषण के लिए वाद्य यंत्रों द्वारा उच्च आवृत्तियों के स्वर उत्पन्न करने के लिए बैण्डचौड़ाई होती है

(A) 20 हर्ट्ज

(B) 20 किलो हर्ट्ज

(C) 20 x 104 हर्ट्ज

(D) 200 हर्ट्ज

19. दृश्यों के प्रसारण के लिए विडियो सिग्नलों की बैण्डचौड़ाई होती है

(A) 5.2 मेगा हर्ट्ज

(B) 52 हर्ट्ज

(C) 4.2 मेगा हल

(D) 42 हर्ट्ज

20. वैसी व्यवस्था जिसके अन्तर्गत किसी विशाल एवं जटिल नेटवर्क से संयोजित दो या अधिक कम्प्यूटरों के बीच हर प्रकार की

सूचना का आदानप्रदान एवं संचार होता है, उसे कहते हैं

(A) ई-मेल

(B) इंटरनेट

(C) फैक्स

(D) कोरियर

21. इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग करके इंटरनेट के उपयोग द्वारा व्यापार को प्रोन्नत करना कहलाता है

(A) कम्प्यूटर ऑपरेटर

(B) कॉमर्स

(C) ई-मेल

(D) चैटिंग

22. बादलों के द्वारा परावर्तन होता है

(A) सूक्ष्म तरंगों का

(B) रेडियो तरंगों

(C) अवरक्त किरणों का

(D) पराबैंगनी किरणों का

23. लघु तरंगों की परास है

(A) 30 MHz से 30 MHz

(B) 300 kHz से 3 MHz

(C) 30 kHz 300 kHz

(D) 30 MHz से 300 MHz

24. तनुकरण (Attenuation) का मापन किया जाता है

(A) डेसीबल

(B) ओम

(C) साइमन

(D) म्हो

25. UHF की परास है :

(A) 300 MHz से 3000 MHz

(B) 3000 से 300000 MHz

(C) 3 MHz से 30 MHz

(D) 300 KHz से 3 MHz

26. BER का क्या अर्थ है ?

(A) बीट इफिसिएंसी अनुपात

(B) बीट त्रुटि अनुपात

(C) बैंड इफिसिएंसी अनुपात

(D) बीट त्रुटि दर

27. भू तरंग संचरण की प्रमाणिक आवृत्ति परास है

(A) ≤ 5 MHz

(B) ≤ 3 MHz

(C) ≤ 1 MHz

(D) ≤ 1.5 KHz

28. स्काई वेब संचार आधारित है

(A) आयनमंडल द्वारा परावर्तन पर

(B) आयनमंडल द्वारा अवशोषण पर

(C) आयनमंडल में संचरण पर

(D) इनमें से कोई नहीं

29. रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है

(A) आयनोस्फियर से

(B) स्ट्रेटोस्फियर से

(C) ट्रोपोस्फियर से

(D) इनमें से कोई नहीं

30. मॉडुन कितने प्रकार का होता है ?

(A) 2 प्रकर

(B) 3 प्रका

(C) 4 प्रकार

(D) 5 प्रकार

Leave a Reply