स्थिरवैद्युत विभव तथा धारिता

Class 12 Physics Chapter 2 Objective in Hindi : Here you can find class 12th physics Objective questions for board exam 2023. स्थिरवैद्युत विभव तथा धारिता objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 physics chapter 2 in hindi. important question website

12th Physics Chapter 2 Objective Questions in Hindi

  1. द्रव की एक बूंद को आवेशित करने पर सिकुड़ने की प्रवृति –

(A) बढती है 

(B) घटती है

(C)अपरिवर्तित रहती है

(D) इनमें से कोई नही

Ans (B) घटती है

  1. एक बंद पृष्ठ के अंदर एक विद्युत द्विध्रुव स्थित है बंद पृष्ठ से निर्गत कुल विद्युत फ्लक्स होगा

(A) q/ε0

(B) qε0

(C) अनंत 

(D) शून्य

Ans (D) शून्य

  1. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए तो उसके भीतर का विभव होगा

(A) शून्य होगा

(B) धनात्मक और समरूप होगा

(C)धनात्मक और असमरूप होगा 

(D) ऋणात्मक और समरूप होगा

Ans (B) धनात्मक और समरूप होगा

  1. एक इलेक्ट्रान तथा एक प्रोटोन एक – दुसरे के समीप आ रहे है । इस निकाय की स्थितिज ऊर्जा

(A) घट रही है

(B) बढ़ रही है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) अनिश्चित है

Ans (A) घट रही है

  1. एक इलेक्ट्रान को दुसरे इलेक्ट्रान की ओर लाने पर निकाय की स्थितिज ऊर्जा

(A) घटती है

(B) बढ़ती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) शून्य हो जाती है

Ans (B) बढ़ती है

  1. एक धनावेश को निम्न विभव के क्षेत्र से उच्च विभव के क्षेत्र में ले जाया जाता है आवेश की स्थितिज ऊर्जा –

(A) बढ़ेगी

(B) घटेगी

(C) अपरिवर्तित रहेगी

(D) अनिश्चित

Ans (A) बढ़ेगी

  1. साबुन के एक बुलबुले को कुछ ऋणात्मक आवेश दिया जाता है इसकी त्रिज्या

(A) घटेगी

(B) बढ़ेगी

(C) अपरिवर्तित रहेगी

(D) अनिश्चित

Ans (B) बढ़ेगी

  1. सम – विभवी पृष्ठ पर एक इलेक्ट्रान को एक बिंदु से दुसरे बिंदु तक विस्थापित करने में

(A) कार्य इलेक्ट्रान पर होता है

(B) कार्य इलेक्ट्रान द्वारा होता है

(C) कार्य अनंत होता है 

(D) कार्य नही होता है

Ans (D) कार्य नही होता है

  1. यदि समरूप विद्युतीय – क्षेत्र X- दिशा में हो तो , समविभविय तल होगा

(A) XY- तल में 

(B) YZ- तल में

(C) XZ- तल में

(D) कही भी हो सकता है

Ans (B) YZ- तल में

  1. आवेशित खोखले गोलाकार चालक के केंद्र पर

(A) विद्युतीय – क्षेत्र तथा विभव दोनों ही शून्य होते है

(B) विभव शून्य होता है , विद्युत – क्षेत्र नही

(C) विद्युत – क्षेत्र शून्य होता है , विभव नही

(D) दोनों ही अनंत होते है

Ans (C) विद्युत–क्षेत्र शून्य होता है , विभव नही

  1. डिबाई मात्रक है –

(A) आवेश का

(B) विभव का

(C) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का

(D) इनमे से कोई नही

Ans (C) विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का

  1. विद्युत – क्षेत्र E और विभव V के बीच सम्बन्ध होता है :

(A) E = – dV / dx 

(B) E = dV / dx

(C) V = dE / dx

(D) V = – dE / dx

Ans (A) E = – dV / dx 

  1. एकसमान विद्युतीय क्षेत्र में द्विध्रुव के विक्षेपण में किया गया महत्तम कार्य होगा

(A) 2pE

(B) pE

(C) -pE

(D) -2pE

Ans (A) 2pE

  1. एक प्रोटोन को 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया जाता है इसके द्वारा ग्रहण की गई ऊर्जा होगी

(A) 0

(B) 1eV

(C) 2eV

(D) 4eV

Ans (B) 1eV

  1. किसी बिंदु x , y , z ( मीटर में ) पर विद्युत V = 4x विभव वोल्ट है । बिन्दु ( 1m , 0,2m ) पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता वाल्ट मीटर में है

(A) 8 ( ऋणात्मक X- अक्ष के अनुदिश )

(B) 8 ( धनात्मक X- अक्ष के अनुदिश )

(C) 16 ( ऋणात्मक X- अक्ष के अनुदिश )

(D) 16 ( धनात्मक X- अक्ष के अनुदिश )

Ans (A) 8 ( ऋणात्मक X- अक्ष के अनुदिश )

  1. विद्युत – द्विध्रुव के अक्षीय एवं निरक्षीय स्थिति में तीव्रता का अनुपात होता है

(A) 2 : 1

(B) 1 : 2

(C) 1 : 1

(D) 2 : 3

Ans (A) 2 : 1

  1. किसी वस्तु पर आवेश का कारण है

(A) न्यूट्रान का स्थानान्तरण

(B) प्रोटोन का स्थानान्तरण

(C) इलेक्ट्रान का स्थानान्तरण

(D) उपरोक्त B और C दोनों

Ans (C) इलेक्ट्रान का स्थानान्तरण

  1. निम्नलिखित में कौन विद्युत क्षेत्र का मात्रक है ?

(A) N/C

(B) Vm

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमे से कोई नही

Ans (C) उपरोक्त दोनों

  1. दो संधारित्र, जिसमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं उनकी तुल्य धारिता है

(A) 2C

(B) C

(C) C ⁄ 2

(D) 1 ⁄ 2C

Ans (C) C ⁄ 2

  1. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिताप्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए

(A) श्रेणी क्रम में

(B) समान्तर क्रम में 

(C) मिश्रित क्रम में हर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) समान्तर क्रम में 

  1. विद्युत विभव का मात्रक है-

(A) जूल-कूलाम

(B) न्यूटन/कूलाम

(C) जूल/कूलाम

(D) कूलाम/जूल

Ans (C) जूल/कूलाम

  1. 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट का मान होता है-

(A) 1.6×10-18 जूल

(B) 2.6×10-19 जूल

(C) 1.6×10-19 जूल

(D) 2.6×10-18 जूल

Ans (C) 1.6×10-19 जूल

  1. विभव प्रवणता की इकाई होती है-

(A) वोल्ट/मीटर

(B) न्यूटन/मीटर

(C) वोल्ट-कूलाम

(D) न्यूटन-मीटर

Ans (A) वोल्ट/मीटर

  1. विद्युत धारिता का विमीय सूत्र क्या है-

(A) [ML-2T3A2]

(B) [M-1L2T-4A-2]

(C) [M-1L-2T4A2]

(D) [ML2T3A-2]

Ans (C) [M-1L-2T4A2]

  1. एक समान विद्युत क्षेत्र E में रखें विद्युत द्विध्रुव p को 90° घुमाने में किया गया कुल कार्य है

(A) pE/2

(B) pE

(C) 2pE

(D) शून्य

Ans (B) pE

  1. यह गोलाकार चालक की त्रिज्या 9 मीटर है तो इसकी विद्युत धारिता होगी-

(A) 109 फैरड

(B) 9×109 फैरड

(C) 9×10-9 फैरड

(D) 10-9 फैरड

Ans (D) 10-9 फैरड

  1. 100µF धारिता वाले संधारित्र को 10 वोल्ट तक आवेशित करने पर उसमें संचित ऊर्जा होगी-

(A) 5.0×10-3 जूल

(B) 0.5×10-3 जूल

(C) 0.5 जूल

(D) 5.0 जूल

Ans (A) 5.0×10-3 जूल

  1. क्या हम किसी एक फैरड धारिता वाले चालक को किसी अलमारी अथवा कमरे में रख सकते हैं-

(A) हां

(B) नहीं

(C) कह नहीं सकते

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) नहीं

Leave a Reply