वैद्युतरसायन

Class 12 Chemistry Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th chemistry Objective questions for board exam 2023. वैद्युतरसायन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 chemistry chapter 3 in hindi. important question website

12th Chemistry Chapter 3 Objective Questions in Hindi

  1. प्लेटिनम इलेक्ट्रोड को प्रयुक्त करके तनु H2SO4 के विद्युत अपघटन में होने वाली कैथोड अभिक्रिया है?

(A) ऑक्सीकरण

(B) अपचयन

(C) ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों

(D) उदासीन

Ans (B)

  1. विद्युत अपघटन का उदाहरण है?

(A) चीनी

(B) सोडियम एसीटेट

(C) यूरिया

(D) बेंजीन

Ans (B)

  1. विद्युत कि वह मात्रा जो AgNO3 के घोल में से 108 ग्राम Ag जमा करा सकता है?

(A) 1 फैराडे

(B) 1 एंपियर

(C) 1 कूलाम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. निम्न में से कौन एक अवरोधक है?

(A) Graphite

(B) aluminium

(C) diamond

(D) silicon

Ans (D)

  1. प्लेटिनम इलेक्ट्रोड को प्रयुक्त करते हुए तनु सल्फ्यूरिक अम्ल का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर प्राप्त उत्पाद होगा?

(A) हाइड्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) हाइड्रोजन सल्फाइड

(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Ans (B)

  1. तनु H2SO4 के विद्युत अपघटन में प्लेटिनम इलेक्ट्रोड का प्रयोग करने पर एनोड पर कौन सा गैस मुक्त होगा ?

(A) SO2

(B) SO3

(C) O2

(D) H2

Ans (C)

  1. तनु H2SO4 के विद्युत अपघटन में एनोड पर क्या मुक्त होता है?

(A) H2

(B) SO4

(C) SO2

(D) O2

Ans (D)

  1. सेल EMF पर निर्भर करता है:

(A) ताप पर

(B) एनोड का आकार पर

(C) कैथोड का आकार पर

(D) वैद्युत अपघटन के आयतन पर

Ans (A)

  1. एक फैराडे होता है?

(A) 69500 C              

(B) 96500 C

(C) 86500 C लगभग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C)

  1. 298 K पर निम्न अर्द्ध-सेल अभिक्रिया के लिए अपचयन विभव क्या होगा? (दिया है : [Ag+] = 0.1M एवं E°cell = + 0.80V)

(A) 0.741V

(B) 0.80V

(C) – 0.80V

(D) – 0.741V

Ans(A)

  1. 298 K पर KCl के 15 M विलयन की मोलर चालकता, तब क्या होगी जब इसकी चालकता 0152 S cm-1है?

(A) 124 Ω-1 cmmol-1

(B) 204 Ω-1 cm2 mol-1

(C) 101 Ω-1 cm2 mol-1

(D) 300 Ω-1 cm2 mol-1

Ans(C)

  1. मोलर चालकता सान्द्रण के विलयन के लिए अधिकतम होती है

(A) 0.004 M

(B) 0.002M

(C) 0,005 M

(D) 0.001 M

Ans(D)

  1. जब किसी विदुत अपघट्य के जलीय विलयन में जल मिलाया जाता है, तो विएत अपपदप की विशिष्ट चालकता में क्या परिवर्तन होता है?

(A) चालकता पाती है।

(B) चालकता बढ़ती है।

(C) चालकता समान रहती है।

(D) चालवता आप की संख्या पर निर्भर नहीं करती है।

Ans(A)

  1. यदि 3 घंटे के लिए एक पाक्षिक तार में 5 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है, तो तार में कितने इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह होगा?

(A) 2.25 x 1022  इलेक्ट्रॉन

(B) 113 x 1023  इलेक्ट्रॉन

(C) 0.01 x 1023  इलेक्ट्रॉन

(D) 4.5 x 1023 इलेक्ट्रॉन

Ans(C)

  1. जब 75% दक्षता वाली 12 ऐम्पियर को धारा को 3 घंटे के लिए सेल में गुजारा जाता है तो कितनी पातु जमा होगी? (दिया है। Z=4 x 10-4)

(A) 32.48

(B) 38.82

(C) 36.08

(D) 22.48

Ans(B)

  1. तनु H2SO4, के विद्युत् अपपहन में, ऐनोड पर क्या मुक्त होता है ?

(B) SO

(A) H22-4

(C) SO2

(D) O2

Ans(D)

  1. जब लेड संचायक बेटी अनावेशित होती है, तब

(A) लेड सत्केट की खपत होती है।

(B) ऑक्सीजन गैस निकलती है।

(C) लेड सल्फेट बनता है।

(D) लेह सल्फाइड बनता है।

Ans(C)

  1. विशिष्ट चालकता की इकाई होती है

(A) Ωcm-1

(B) Ωcm-2 

(C) Ω-1cm-1

(D) Ω-1cm2

Ans(C)

  1. किसी पदार्थ की अभिक्रिया की दर निम्नलिखित में किस पर निर्भरकरता है।

(A) परमाणु द्रव्यमान

(B) समतुल्य द्रव्यमान

(C) अणु द्रव्यमान

(D) सक्रिय मात्रा 

Ans(D)

  1. सिल्वर नाइट्रेट के घोल से 108 ग्राम सिल्वर मुक्त करने के लिएविद्युत धारा की जो मात्रा की आवश्यकता होती है, वह है

(A) 1 ऐम्पीयर 

(B) 1 कूलम्ब

(C) 1 फैराडे

(D) 2 ऐम्पीयर 

Ans(C)

  1. वैद्युत अपघटन की क्रिया में कैथोड पर होता है

(A) ऑक्सीकरण

(B) अवकरण

(C) विघटन 

(D) जल अपघटन

Ans(C)

  1. निम्नलिखित में कौन-सा सेल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के रासायनिकऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है?

(A) पारा सेल

(B) डेनियल सेल 

(C) ईंधन सेल

(D) लेड संचय सेल

Ans(C)

  1. निम्न में कौन सर्वाधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित कर सकता है?

(A) Sc

(B) Fe

(C) Zn

(D) Mn

Ans(D)

  1. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है

(A) लेकलांचे सेल

(B) लेड स्टोरेज बैटरी 

(C) सान्द्रण सेल

(D) इनमें से सभी

Ans(B)

  1. किस धातु की आयनन ऊर्जा सबसे कम है

(A) Li

(B) K

(C) Na

(D) Cs

Ans(D)

  1. निम्न में कौन लैन्थेनॉयड अनुचुम्बकीय है

(A) Ce4+

(B) Yb2+

(C) Eu2+

(D) Lu2+

Ans(C)

  1. निम्नलिखित में किस धातु के लवण के जलीय विलयन के विद्युतविच्छेदन से धातु प्राप्त किया जा सकता है

(A) Na

(B) Al

(C) Ca

(D) Ag

Ans(D)

  1. निम्न आयनों में सबसे प्रबल अपचायक कौन है

(A) F

(B) CI

(C) Br

(D) I

Ans(D)

  1. सेल स्थिरांक की इकाई है.

(A) Ω-1

(B) Ω-1cm-1

(C) cm-1 

(D) Ω cm 

Ans(C)

  1. फैराडे का विद्युत्-अपघटन नियम निम्न में से किससे संबंधित है?

(A) धनायन की गति से

(B) धनायन के परमाणु भार से

(C) ऋणायन की गति से

(D) इलेक्ट्रोलाइट के समतुल्य भार से

Ans(D)

  1. हाइड्रोजन ऑक्सीजन ईंधन सेल में, हाइड्रोजन का दहन होता है जो

(A) अत्यधिक शुद्ध जल उत्पन्न करता है

(B) दो इलेक्ट्रोडों के बीच विभवान्तर उत्पन्न करता है

(C) इलेक्ट्रॉन सतह से अवशोषित ऑक्सीजन निकालता है 

(D) ऊष्मा उत्पन्न करता है

Ans(B)

  1. तापमान में वृद्धि के साथ धातु की चालकता

(A) बढ़ती है 

(B) घटती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) दुगुनी होती है

Ans(B)

  1. चालक की चालकता एवं प्रतिरोध निम्नांकित से किस प्रकार संबंधित है

(A) c ∝ R

(B) c = R

(C) c= 1/R

(D) c = iR

Ans(C)

  1. वह उपकरण जिसमें ईंधन जैसे हाइड्रोजन और मिथेन के दहन ऊर्जाका सीधे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है, कहते हैं।

(A) डायनेमो 

(B) Ni-cd सेल

(C) ईंधन सेल

(D) इलेक्ट्रोलाइटिक सेल

Ans (C)

  1. फैराडे का विद्युत विच्छेदन का द्वितीय नियम सम्बन्धित है ।

(A) धनायन के परमाणु संख्या से

(B) विद्युत के समतुल्य भार से

(C) ऋणायन के परमाणु संख्या से

(D) धनायन के वेग से

Ans(B)

  1. निम्नलिखित में एक आयनिक यौगिक है

(A) अल्कोहल

(B) हाइड्रोजन क्लोराइड

(C) शक्कर 

(D) सोडियम नाइट्रेट

Ans(D)

  1. निम्न में से बह कौन-सा सही क्रम है जिसमें धातुएँ उनके लवणों के लवण बिलयन से एक-दूसरे को विस्थापित करती हैं?

(A) Zn, AI, Mg, Fe. Cu

(B)Cu, Fe, Mg. AIZA

(C) Mg, Al, Zn, Fe, Cu

(D) AI, Mg, Fe, Cu, Zn

Ans(C)

  1. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड में शून्य विभव होता है क्योंकि

(A) हाइड्रोजन अधिक आसानी से ऑक्सीका हो सकता है।

(B) हाइड्रोजन में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है।

(C) इलेक्ट्रोड विभव को शून्य माना जाता है।

(D) हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व होता है।

Ans(C)

  1. सेल में Zn | Zn2+|| Cu2+| Cu, ऋणात्मक सीमान्त (Terminal)

(A) Cu

(B) Cu2+

(C) zn

(D) Zn2+

Ans(C)

  1. गैल्वनीक सेल, की सेल अभिक्रिया है

(A) Hg + Cu2+ → Hg2++ cal

(B) Hg + Cu2+ → Cu+ + Hg+

(C) Ca + Hg → CuHg

(D) Cu + Hg2+ → Cu2+ + Hg

Ans(D)

  1. फ्लुओरीन बहुत अच्छा ऑक्सीकारक है क्योंकि इसमें

(A) इलेक्ट्रॉन बन्धुता अधिकतम होती है।

(B) अपचयन विभव अधिकतम होता है।

(C) ओक्सीकरण विभव अधिकतम होता है।

(D) इलेक्ट्रॉन बन्धुता सबसे कम होती है।

Ans(B)

  1. एक निश्चित रेडॉक्स अभिक्रिया के लिए, E° धनात्मक है। इसका अर्थ बह है कि

(A) ΔG° धनात्मक है, K. 1 से अधिक है।

(B) ΔG° धनात्मक है, K, 1 से कम है।

(C) ΔG° गायक है. K . 1 से अधिक है।

(D) ΔG° मणात्मक है. K. 1 से कम है।

Ans(C)

  1. 25°C पर निम्न सान्द्रण सेल का emf क्या होगा? Ag(s) | AgNO3(0.01M) || AgNO3(0.05M) | Ag(s)

(A) 0.828 V

(B) 0.0413V

(C) -0.0413V

(D) -0.828 V

Ans(B)

  1. 25°C पर अभिक्रिया, 2H2O → H2O++OHके लिए E°cell -0.8277 v है। अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक है

(A) 10 – 14

(B) 10 – 23

(C) 10 – 7

(D) 10 – 21

Ans(A)

  1. सेल अभिक्रिया स्वतः होती है, जब

(A) E° ऋणात्मक होता है।

(B) ΔG° ऋणात्मक होता है।

(C) E° धनात्मक होता है।

(D) ΔG° धनात्मक होता है।

Ans(B)

Leave a Reply