विलयन
Class 12 Chemistry Chapter 2 Objective in Hindi : Here you can find class 12th chemistry Objective questions for board exam 2023. विलयन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 chemistry chapter 2 in hindi. important question website
12th Chemistry Chapter 2 Objective Questions in Hindi
- कौन ताप द्वारा प्रभावित नहीं होता है?
(A) समान्यता(normality)
(B) मोललता (molality)
(C) मोलरता (Molarity)
(D) फार्मालता (Formality)
Ans (B)
- मोललता प्रदर्शित होती है?
Or,
मोललता SI यूनिट होती है?
(A) ग्राम प्रति लीटर (g/L)
(B) लीटर प्रति मोल (L/MOLE)
(C) मोल लीटर मोल (MOLE/L)
(D) मोल प्रति किलोग्राम (MOLE/kg)
Ans (D)
- विलियन में संगुणित होने वाले विलेय के लिए वांट हाफ गुणांक(vant hoff factor ) होता है?
(A) 0
(B) 1 से कम (less than 1)
(C) 1 से अधिक (more than 1)
(D) 1.0
Ans (B)
- 5 M सांद्रता के जलीय विलियन में KBr 80% विभाजित होता है। (दिया गया है कि kf= 1.86 k kg/mol ) यह विलयन जमता है ?
(A) 271.32 K
(B) 272 K
(C) 270.5 K
(D) 268.5 K
Ans (C)
- 27पर 1M विलियन का परासरण दाब है?
(A) 2.6 atm
(B) 24.6 atm
(C) 1.21 atm
(D) 12.11atm
Ans (B)
- निम्नलिखित में कौन सा अणुसंख्य का गुणधर्म नहीं है?
(A) हिमांक का अवनमन
(B) क्वथनांक का उन्नयन
(C) प्रकाशीय कार्यशीलता
(D) वाष्प दाब का आपेक्षिक अवनमन
Ans (C)
- 01M glucose विलयन के लिए वांट हाफ गुणांक 1 है। विनियोजन का मात्रा होगी?
(A) 91.3%
(B) 87%
(C) 100%
(D) 74%
Ans (C)
- 25°C पर किसमें 0.1 M विलयन का परासरण दाब उच्चतम होगा?
(A) CaCl2
(B) KCl
(C) गुलकोज
(D) यूरिया
Ans (A)
- आइसोटोनिक विलियन में होता हैं?
(A) osmotic pressure (परासरण दाब)
(B) surface tension (सतह तनाव)
(C) concentration (सांद्रता)
(D) viscosity (श्यानता)
Ans (A)
- यदि किसी विलियन के 200 मिलीलीटर में 2 ग्राम NaOH मौजूद है, तो इसकी मोलरता बन जाएगी ?
(A) 0.5
(B) 0.25
(C) 5
(D) 10
Ans (B)
- गन्ना (आणविक भार = 342) का 5% घोल पदार्थ के 1% घोल के साथ आइसोटिनोइक है। X का आणविक भार है?
(A) 68.4
(B) 342
(C) 171.2
(D) 136.8
Ans (A)
- यदि आणविक द्रव्यमान की गणना के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला Van’t Hoff कारक किसी Na₂SO Van के पृथक्करण की डिग्री ɑ है?
(A) 1 + ɑ
(B) 1+2ɑ
(C) 1 ― 2ɑ
(D) 1 ― ɑ
Ans (B)
- मोलल क्वथनांक Kb निर्भर करता है?
(A) केवल विलेय की प्रकृति पर
(B) विलेय और विलायक दोनों की प्रकृति पर
(C) केवल विलायक की प्रकृति पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
- वह निकाय (System) जो अधिकतम क्वथनांकी ऐजीवोटोप बनाता
(A) ऐसीटोन-क्लोरोफॉर्म
(B) एथेनॉल-ऐसीटोन
(C) 1 हेक्सेन- हेप्टेन
(D) कार्बन डाइसल्फाइड-ऐसीटोन
Ans (A)
- पादप कोशिका तब सिकुड़ जाती है जब उसे इसमें रखा जाता है
(A) हाइपोटनिक विलयन
(B) हाइपरटॉनिक विलयन
(C) आइसोटॉनिक विलयन
(D) शुद्ध जल
Ans (B)
- जल के हिमांक को 10°C नीचे लाने के लिए इसकी 600g मात्रा में ग्लिसरॉल का कितना भार मिलाया जाना चाहिए? (Kf= 1.86°Cm-1)
(A) 4968
(B) 297g
(C) 3108
(D) 426g
Ans (B)
- किसी विलयन के परासरण दाब को निम्न में से किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
(A) आवतन को बढ़ाकर
(B) विलय अणुओं की संख्या को बढ़ाकर
(C) तापमान को बढ़ाकर
(D) अईचारगम्य झिल्ली को हटाकर
Ans (B)
- जल के बिलवणीकरण के लिए व्युत्तम परासरण संपन करने के लिए अर्द्धपारगम्य झिल्ली को बनाने में प्रयुक्त पदार्थ होता है
(A) पोटैशियम नाइट्रेट
(B) पार्चमेंट (चर्म पत्र) झिल्ली ।
(C) सेल्यूलोम ऐसीटेट
(D) कोशिका झिल्ली
Ans (C)
- 1 लीटर पानी में 2 ग्राम शक्कर को घोलकर शक्कर का विलयन बनाया गया। जल के क्वथनांक व हिमांक पर शक्कर के मिलाने का क्या प्रभाव होता है?
(A) क्वथनांक और डिमांक दोनों ही बढ़ जाते हैं।
(B) क्वथनांक और हिमांक दोनों ही कम हो जाते हैं।
(C) क्वथनांक पता है तथा हिमांक कम होता है।
(D) वमनांक कम होता है तथा हिमांक बढ़ता है।
Ans (C)
- निम्न में से किसमें K4[Fe(CN)6] के समान वान्ट हॉफ कारक (Van’t Hoff factor) का मान होगा?
(A) Al2(SO4)3
(B) AlCl3
(C) Al(NO3)3
(D) Al(OH)3
Ans (A)
- निम्न में से किसका एक वायुमण्डल (Atmosphere) पर उच्चतम हिमांक होगा?
(A) 0.1 M NaCI क्लियन
(B) O.1 M शक्कर विलपन
(C) 0.1M BaCl2, विलयन
(D) 0.1 M FeCl3, विलपन
Ans (B)
- यदि Na2SO4 के वियोजन की मात्रा है, तो आण्विक द्रव्यमान की गणना करने के लिए प्रयुक्त बाट हाफ कारक (I) होता है
(A) 1+α
(B) 1-α
(C) 1+2α
(D) 1-2α
Ans (C)
- 5m KCI के विलयन का हिमांक क्या होगा? जल का मोलला हिमांक स्विरांक 86°Cm है।
(A) -1.86°C
(B) -0.3720
(C) -3.2°C
(D) 0°C
Ans (A)
- निम्न में से किसका सर्वाधिक हिमांक है?
(A) 1m NaCI विलयन
(B) 1m KCl विलपन
(C) 1m AlCl3, विलयन
(D) 1m C6H12O6 विलयन
Ans (D)
- 2 लीटर जल में CaCl2(in 2.47) की कितनी मात्रा को घोला जाए कि इसका परासरण दाब 27°C पर 5 atm हो?
(A) 3.42g
(B) 9.248
(C) 2.8348
(D) 1.8208
Ans (D)
- जल में [[Pt(NH3)4Cl4] के 001 मोलल बिलयन का हिमांक अवनमन 0054°C है। यदि जल का K/1.80 है. तो यौगिक का सही सूत्र है
(A) [Pt(NH3)4Cl3]Cl
(B) [Pt(NH3)4Cl4]
(C) [Pt(NH3)4Cl2]Cl2
(D) [Pt(NH3)4Cl]Cl3
Ans (C)
- निम्न में से किस विलेय के लिए वाट हॉफ कारक एक से अधिक
(A) NaNO3
(B) BaCl2
(C) K4[Fe(CN)6]
(D) NH2CONH2
Ans (D)
- KCI के 005 M जलीय विलयन के लिए वान्ट हॉफ कारक 95 है | KCI के आवनीकरण की माश होगा
(A) 0.95
(B) 0.97
(C) 0.94
(D) 0.96
Ans (A)
- निम्न में से कौन-सी इकाई किसी विलबन की सांद्रता का उसके वाय दाब के साथ संबंध स्थापित करने में उपयोगी है?
(A) मोल-अंश
(B) पार्टस पर मिलियन
(C) द्रव्यमान प्रतिशत
(D) गोललता
Ans (A)
- निम्न में से किस जलीय विलयन का सर्वाधिक क्वथनाक हाना चाहिए?
(A) 1.0 M NaOH
(B) 1.0 M Na2SO4
(C) 1.0 MNH4NO3
(D) 1.0 M KNO3
Ans (B)
- ग्लूकोज के 01 M विलयन की तुलना में 01 M MgCl2, विलयन के हिमांक में अवनमन होता है
(A) समान
(B) लगभग दुगुना
(C) लगभग तीन गुना
(D) लगभग छह गुना
Ans (C)
- KCl, NaCl एवं K2SO4, के लिए चार हॉफ कारक क्रमशः है
(A) 2.2 एवं 2
(B) 2.2 एवं 3
(C) 1, 1 एवं 2
(D) 1.1 एवं 1
Ans (B)
- हेनरी के स्थिरांक KH का मान
(A) तापमान में वृद्धि के साथ बढ़ता है
(B) तापमान में वृद्धि के साथ घटता है
(C) समान बना रहता है
(D) पहले बढ़ता है, फिर घटना है
Ans (A)
- NaCl के 02 M के जलीय विलयन को 1 लीटर पानी डालकर तुन किया गया। परिणामी विलयन की मोललता है
(A) 0004
(B) 0.00
(C) 0012
(D) 0.016
Ans (D)
- शुद्ध जल की मोलरता है
(A) 18
(B) 50
(C) 55.55
(D) 5.56
Ans (C)
- 10 लीटर दशांश मोलर (M/10) घोल के लिए घुल्य की मात्रा होगी
(A) 0.01 मोल
(B) 0.2 मोल
(C) 1.0 मोल
(D) 5 मोल
Ans (C)
- निम्न में कौन सहजात गुण (Colligative property) है?
(A) परासरणी दाब
(B) क्वथनांक
(C) द्रवणांक
(D) वाष्पदाब
Ans (A)
- यदि KCI जलीय घोल 100% विघटित होता है ता, वान्ट हॉफगुणांक है
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Ans (A)
- किस 01 M तनु घोल के लिए सबसे न्यूनतम हिमांक होगा
(A) KI
(B) Al2(SO4)3
(C) C6H12O6
(D) C12H22O11
Ans (B)
- किस पर ताप का प्रभाव नहीं पड़ता है।
(A) सामान्यता
(B) मोललता एवं मोल प्रभाज
(C) मोलरता
(D) फार्मलता
Ans (B)
- प्रोटीन तथा पॉलीमर का आण्विक द्रव्यमान ज्ञात करने के लिएउपयुक्त विधि है
(A) परासरणी दाब
(B) हिमांक में अवनमन
(C) क्वथनांक में उन्नयन
(D) सापेक्षिक दाब में अवनमन
Ans (A)
- घोल का सहजात गुण होता है
(A) ∝ मोलरता
(B) ∝ नार्मलता
(C) ∝ 1/घुल्य का अणुभार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
- निम्न में कौन Antifreeze का काम करता है?
(A) ईथर
(B) एसीटोना
(C) इथीलीन ग्लाइकॉल
(D) इनमें सभी
Ans (C)
- ठंडे प्रदेश में कार के रेडिएटर में पानी के साथ इथीलीन ग्लाइकॉलडाला जाता है क्योंकि
(A) ठंडा में पानी के हिमांक को घटाता है तथा गर्मी में क्वथनांक को बढ़ता है
(B) जल के क्वथनांक को बढ़ाता है
(C) यह जंगरोधी है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
- इनमे से कौन राउल्ट नियम से धनात्मक विचलन प्रदर्शित करता है
(A) बेंजीन + क्लोरोफार्म
(B) बेंजीन + एसीटोन
(C) बेंजीन + एथनॉल
(D) बेंजीन + कार्बन टेट्राक्लोराइडक
Ans (A)
- कौन अणुसंख्यक गुणधर्म नहीं हैं।
(A) हिमांक में अवनमन
(B) परासरण दाब
(C) क्वथनांक में उन्नयन
(D) मोलल उन्नयन स्थिरांक
Ans (D)
- किसका क्वथनांक वायुमंडलीय दाब पर सबसे उच्च होगा?
(A) 0.1 m NaCl
(B) 0.1 m सुक्रोज
(C) 0.1 m BaCl2
(D) 0.1 m C6H12O6
Ans (D)
- H3PO3है एक
(A) एक भास्मिक
(B) द्विभास्मिक अम्ल
(C) त्रिभास्मिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
- 5 ग्राम ग्लूकोस 20 ग्राम जल में घोला गया है। विलयन की भारप्रतिशतता है
(A) 25%
(B) 20%
(C) 5%
(D) 4%
Ans (B)
- निम्न में से विलयन का जो गुण ताप पर निर्भर नहीं करता है, वह है
(A) मोलरता
(B) मोललता
(C) नॉर्मलता
(D) घनत्व
Ans (B)
- जल की मोलरता क्या है?
(A) 18 मोल लीटर-1
(B) 10-7 मोल लीटर -1
(C) 55.5 मोल लीटर-1
(D) इनमें कोई नहीं
Ans (C)
- उच्च अणुभार के पदार्थ का अणुभार निर्धारित करने के लिए निम्न मेंसे सबसे उत्तम विधि है
(A) हिमांक अवनमन मापन
(B) क्वथनांक उन्नयन मापन
(C) परासरण दाब मापन
(D) वाष्प घनत्व मापन
Ans (C)
- निम्न जलीय विलयनों में सबसे श्रेष्ठ विद्युत-चालक है तो
(A) 0.1 M KCI
(B) 0.1 M CH3COOH
(C) 0.1 M C6H2O6
(D) 0.1 M NH3
Ans (A)
- 100 mL जल में 80 g ग्लूकोस (C6H12O6) घुला हुआ है। 27°C पर इस विलयन का परासरणदाब होगा? [R = 0.082 L atm K–1mol-1]
(A) 4.42 atm
(B) 18 atm
(C) 5.5 atm
(D) 2.46 atm
Ans (D)
- सोडियम क्लोराइड के 20 मोल जलीय विलयन के लिए क्वथनांकका मान निम्न हो सकता है। (जल के लिए, Kb = 0.50 K molal-1)
(A) 102°C
(B) 100.5°C
(C) 100.2°C
(D) 100.1°C
Ans (C)
- विलयन स्थिरांक R का मान है
(A) 0.028 L atmK-1 mol-1
(B) 0.82 LatmK-1 mol-1
(C) 0.082 L atm K–1 mol-1
(D) इनमें कोई नहीं
Ans (C)
- निम्नलिखित में से किसमें विलयन का अणुसंख्य गुण नहीं है?
(A) परासरण दाब
(B) पृष्ठ तनाव
(C) वाष्प दाब अवनमन
(D) हिमांक अवनमन
Ans (B)
- यूरिया का 6% जलीय विलयन किससे समपरासारी होगा?
(A) 0.1 M ग्लूकोस
(B) 0.1 M पोटैशियम क्लोराइड
(C) 0.6% सोडियम क्लोराइड
(D) 0.6% ग्लूकोस
Ans (A)
- 234.2 ग्राम चीनी की चाशनी में 34.2 ग्राम चीनी होती है। विलयन का मोल सांद्रता क्या है?
(A) 0.5
(B) 0.1
(C) 5.5
(D) 55
Ans (A)
- वायुमंडलीय प्रदूषण को आम तौर पर किस इकाई में मापा जाता है?
(A) द्रव्यमान प्रतिशत
(B) आयतन प्रतिशत
(C) मोल अंश(volume fraction)
(D) ppm (parts per million)
Ans (D)
- निम्नलिखित में से किसकी हिमांक में अधिकतम अवसाद (maximum depression in freezing point) है?
(A) K2SO4
(B) NaCl
(C) urea
(D) glucose
Ans (A)
- निम्न में से कौन अनुसंख्यक का गुण है ?
(A) श्यानता(Viscocity)
(B) पृष्ठ तनाव (surface tension)
(C) तरलता (fluidity)
(D) परासरण दाब (osmotic pressure)
Ans (D)
Thanks for making objective question
Thank you very much for mcq