Bihar Board Exam 2023 Economics Question Paper Answer Key

यहाँ आपको बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के Economics विषय के Question Paper के साथ में Answer भी मिल जायेंगे, निचे Bihar Board Class 12th के Economics के सभी Questions  का  Answer Key Solution मिल जायेगा ।

Economics Class 12th Question Paper 2023 Bihar Board

Bihar Board Economics subject exam will be conducted on February 7, 2023. Here you can find Bihar board Economics class 12 question paper 2023 with solution. You must have to read Bihar board previous year question paper 2023 to get good marks in Bihar board examination. Bihar Board Economics Chapter wise Question Answer : Click to view  

Bihar Board Class 12th Economics Question Paper 2023

  1. तटस्थता वक्र का झुकाव होता है

(A) दायें से बायें

(B) बायें से दायें

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Indifference curve slopes from

(A) right to left

(B) left to right

(C) both (A) and (B)

(D) none of these

  1. सीमान्त उपयोगिता हास नियम के प्रतिपादक हैं

(A) गोसेन

(B) एडम स्मिथ

(C) चैपमैन

(D) हिक्स

The propounder of law of diminishing marginal utility is

(A) Gossen

(B) Adam Smith

(C) Chapman

(D) Hicks

  1. बजट सेट के लिए आवश्यक है।

(A) बंडलों का संग्रह

(B) विद्यमान बाजार कीमत

(C) उपभोक्ता की कुल आय

(D) इनमें से सभी

What is required for a budget set?

(A) Collection of bundles

(B) Prevailing market price

(C) Total income of the consumer

(D) All of these

  1. माँग के लिये कौन-सा तत्व आवश्यक है ?

(A) वस्तु की इच्छा

(B) एक निश्चित मूल्य

(C) साधन व्यय करने की तत्परता

(D) इनमें से सभी

Which element is essential for demand?

(A) Desire for goods

(B) Given price

(C) Willingness to spend

(D) All of these

  1. किस प्रकार की वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती ?

(A) अनिवार्य वस्तुएँ

(B) आरामदायक वस्तुएँ

(C) विलासिता वस्तुएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

In which type of goods, price fall does not make any increase in demand?

(A) Necessary goods

(B) Comfort goods

(C) Luxury goods

(D) None of these

  1. ऐसी वस्तुएँ जिनका एक-दूसरे के बदले प्रयोग किया जाता है, कहलाती हैं।

(A) पूरक वस्तुएँ

(B) स्थानापन्न वस्तुएँ

(C) आरामदायक वस्तुएँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Goods, which can alternatively be used, are called

(A) Complementary goods

(B) Substitute goods

(C) Comfort goods

(D) None of these

  1. माँग में कमी के निम्नलिखित में से कौन-सा कारण है ?

(A) आय में कमी

(B) क्रेताओं की संख्या में कमी

(C) उपभोक्ता की रुचि में कमी

(D) इनमें से सभी

Which of the following is a reason for fall in demand?

(A) Fall in Income

(B) Fall in number of buyers

(C) Fall in taste of consumer

(D) All of these

  1. इकाई से कम माँग की लोच को निम्नलिखित में से कोन व्यक्त करता है ?

(A) आवश्यक वस्तुएँ

(B) आरामदायक वस्तुएँ

(C) विलासिता वस्तुएँ

(D) इनमें से सभी

Which of the following shows clasticity of demand less than one?

(A) Necessity goods

(B) Comfort goods

(C) Luxury goods

(D) All of these

  1. माँग की लोच को प्रभावित करने वाले घटक कौन-से हैं ?

(A) वस्तु की प्रकृति

(B) कीमत स्तर

(C) आय स्तर

(D) इनमें से सभी

What is / are the factor(s) affecting elasticity of demand ?

(A) Nature of goods

(B) Price level

(C) Income level

(D) All of these

  1. कीमत में परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन

(A) माँग की कीमत लोच से अभिप्राय है

(B) माँग में परिवर्तन

(C) वास्तविक आय में परिवर्तन

(D) कीमत में परिवर्तन

Price elasticity of demand means

(A) Change in demand due to change in price

(B) Change in demand

(C) Change in real income

(D) Change in price

  1. अप्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे शामिल किया जाता है ?

(A) उत्पाद शुल्क

(B) बिक्री कर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) सम्पत्ति कर

Which of the following is included in Indirect tax ?

(A) Excise duty

(B) Sales tax

(C) Both (A) and (B)

(D) Wealth tax

  1. प्रत्यक्ष कर है

(A) आयकर

(B) उपहार कर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Direct tax is

(A) Income tax

(B) Gift tax

(C) (A) and (B) both

(D) None of these

  1. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(A) उत्पाद शुल्क

(B) बिक्री कर

(C) आयकर

(D) इनमें से सभी

Which of the following is not an indirect tax?

(A) Excise duty

(B) Sales tax

(C) Income tax

(D) All of these

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यय एक पुल के निर्माण में होता है ?

(A) पूँजीगत व्यय

(B) राजस्व व्यय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Which type of expenditure is made in a bridge construction?

(A) Capital expenditure

(B) Revenue Expenditure

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. प्रकार के होते हैं। बजट

(A) संतुलित बजट

(B) अधिशेष वजट

(C) घाटे का बजट

(D) इनमें से सभी

Budget is of ……………… type.

(A) Balanced budget

(B) Surplus budget

(C) Deficit budget

(D) All of these

  1. लोचपूर्ण विनिमय दर के निम्नलिखित में से कौन-से गुण हैं ?

(A) सरल प्रणाली

(B) सतत समायोजन

(C) भुगतान संतुलन में सुधार

(D) इनमें से सभी

Which one of the following is a merit of flexible exchange rate?

(A) Simple system

(B) Continuous Adjustment

(C) Improvement in balance of payments

(D) All of these

  1. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है

(A) सरकार द्वारा

(B) मोल तोल द्वारा

(C) माँग एवं पूर्ति शक्तियों द्वारा

(D) विश्व बैंक द्वारा

Foreign exchange rate is determined by

(A) Government

(B) Bargaining

(C) World Bank

(D) Demand and Supply forces

  1. विदेशी विनिमय बाजार का रूप है।

(A) हाजिर या चालू बाजार

(B) वायदा बाजार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

The form of foreign exchange market is

(A) Spot market

(B) Forward market

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. ब्रेटन वुड्स प्रणाली के समय अधिकांश देशों में था

(A) स्थिर विनिमय दर

(B) अधिकीलित विनिमय दर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

During Bretton Woods system most countries had

(A) Fixed exchange rate

(B) Pegged exchange rate

(C) (A) and (B) both

(D) None of these

  1. भुगतान शेष के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी मदें सम्मिलित होती हैं ?

(A) दृश्य मदें

(B) अदृश्य मदें

(C) पूँजी अन्तरण

(D) इनमें से सभी

Which of the following items are included in Balance of Payment?

(A) Visible items

(B) Invisible items

(C) Capital transfers

(D) All of these

  1. बाजार की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता है ?

(A) एक क्षेत्र

(B) क्रेताओं और विक्रेताओं दोनों की उपस्थिति

(C) वस्तु का एक मूल्य

(D) इनमें से सभी

Which of the following is a characteristic of the market?

(A) One area

(B) Presence of both buyers and sellers

(C) Single price of the commodity

(D) All of these

  1. बाजार स्थिति जिसमें वस्तु का केवल एक क्रेता होता है, कहलाती है

(A) एकाधिकार

(B) मोनोप्सोनी

(C) द्वयाधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं

Market situation where there is only one buyer is called

(A) Monopoly

(B) Monopsony

(C) Duopoly

(D) None of these

  1. एकाधिकार की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नहीं है ?

(A) एक क्रेता और अधिक विक्रेता

(B) निकट स्थानापन्न का अभाव

(C) नई फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध

(D) इनमें से सभी

Which one is not a feature of monopoly?

(A) One buyer and many sellers

(B) Lack of close substitutes

(C) Restrictions of entry of new firms

(D) All of these

  1. विशुद्ध प्रतियोगिता का निम्नलिखित में से कौनसा लक्षण है ?

(A) बाजार का पूर्ण ज्ञान

(B) साधनों की पूर्ण गतिशीलता

(C) उत्पाद की एकरूपता

(D) इनमें से सभी

Which of the following is the feature of pure competition?

(A) Perfect knowledge of the market

(B) Perfect mobility of factors

(C) Homogeneity of products

(D) All of these

  1. समरूप उत्पाद विशेषता है

(A) केवल पूर्ण प्रतियोगिता की

(B) केवल पूर्ण अल्पाधिकार की

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Homogeneous product is a characteristic of

(A) Only perfect competition

(B) Only perfect oligopoly

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ

(A) वस्तु की माँग अधिक हो

(B) वस्तु की पूर्ति अधिक हो

(C) वस्तु की माँग और वस्तु की पूर्ति बराबर हो

(D) इनमें से कोई नहीं

Price of a commodity is determined at a point where

(A) Demand exceeds

(B) Supply exceeds

(C) Demand equals supply

(D) None of these

  1. निम्नलिखित में से किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में समय तत्त्व का विचार प्रस्तुत किया ?

(A) रिकार्डो

(B) वालरस

(C) मार्शल

(D) जे. के. मेहता

Who gave the concept of Time Element in price determination process?

(A) Ricardo

(B) Walras

(C) Marshall

(D) J. K. Mehta

  1. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है

(A) माँग के द्वारा

(B) पूर्ति के द्वारा

(C) माँग एवं पूर्ति दोनों के द्वारा

(D) सरकार द्वारा

The price of a good is determined by

(A) Demand

(B) Supply

(C) Both demand & supply

(D) Government

29. पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म

(A) कीमत को निर्धारित करती है

(B) कीमत को ग्रहण करती है

(C) (A) और  (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

In perfect competition, a firm

(A) Determines price

(B) Obtains price

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. बाजार मूल्य को परिभाषित किया जाता है।

(A) अल्पकालीन बाजार के रूप में

(B) दीर्घकालीन बाजार के रूप में

(C) अति दीर्घकालीन बाजार के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं

Market price is defined as

(A) Short-run market

(B) Long-run market

(C) Very long-run market

(D) None of these

  1. कीन्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में आय एवं रोजगार का सन्तुलित स्तर निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित होगा ?

(A) AD > AS

(B) AS > AD

(C) AD = AS

(D) इनमें से कोई नहीं

In Keynesian viewpoint, where the equilibrium level of income and employment in the economy will be established?

(A) AD > AS

(B) AS > AD

(C) AD = AS

(D)  none of these

  1. कीन्स का रोजगार सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ?

(A) प्रभावपूर्ण माँग

(B) पूर्ति

(C) उत्पादन क्षमता

(D) इनमें से कोई नहीं

On which of the following does Keynesian theory of employment depend?

(A) Effective demand

(B) Supply

(C) Production efficiency

(D) None of these

  1. कीन्स के गुणक को निम्नलिखित में से कौन से तत्त्व प्रभावित कर सकते हैं ?

(A) सीमांत बचत प्रवृत्ति

(B) सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following factors may affect Keynesian Multiplier ?

(A) Marginal propensity to save

(B) Marginal propensity to consume

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. MPC का मान होता है

(A) 1

(B) 0

(C) 0 से अधिक किन्तु 1 से कम

(D) ∞

The value of MPC is

(A) 1

(B) 0

(C) Greater than 0 but less than 1

(D) ∞

  1. रोजगार गुणक सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया

(A) कीन्स द्वारा

(B) काह्न द्वारा

(C) हेन्सेन द्वारा

(D) मार्शल द्वारा

The theory of employment multiplier was propounded by

(A) Keynes

(B) Kahn

(C) Hansen

(D) Marshall

  1. अवस्फीतिक अन्तराल माप बताता है।

(A) न्यून माँग की

(B) आधिक्य माँग की

(C) पूर्ण सन्तुलन की

(D) इनमें से कोई नहीं

Deflationary gap measurement shows

(A) Deficient demand

(B) Surplus demand

(C) Full equilibrium

(D) None of these

  1. अतिरेक माँग उत्पन्न होने के निम्नलिखित में से कौन से कारण हैं ?

(A) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि

(B) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि

(C) करों में कमी

(D) इनमें से सभी

Which of the following is a reason of appearing surplus demand?

(A) Increase in public expenditure

(B) Increase in money supply

(C) Fall in taxes

(D) All of these

  1. व्यापार चक्र के उत्पन्न होने के निम्नलिखित में कौन-से कारण हैं ?

(A) अवस्फीतिक दशाएँ

(B) स्फीतिक दशाएँ

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following causes the appearance of a Trade cycle?

(A) Deflationary conditions

(B) Inflationary conditions

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. राजकोषीय नीति के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे शामिल किया जाता है ?

(A) सार्वजनिक व्यय

(B) करारोपण

(C) सार्वजनिक ऋण

(D) इनमें से सभी

Which one of the following is included in Fiscal policy?

(A) Public expenditure

(B) Taxation

(C) Public debt

(D) All of these

  1. बजट का संघटक निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) बजट प्राप्तियाँ

(B) बजट व्यय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is a component of Budget?

(A) Budget receipts

(B) Budget expenditure

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. व्यापारिक बैंकों द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी हैं ?

(A) चालू जमा

(B) बचत जमा

(C) सावधि जमा

(D) इनमें से सभी

Which are the major deposits accepted by the commercial banks?

(A) Current deposits

(B) Saving deposits

(C) Time deposits

(D) All of these

  1. बैंक का एजेन्सी कार्य क्या है ?

(A) ऋण देना

(B) जमा स्वीकार करना

(C) ट्रस्टी का कार्य करना

(D) लॉकर सुविधा देना

Which is the agency function of banks ?

(A) Advancing loans

(B) Accepting deposits

(C) Act as trustee

(D) Provide locker facility

  1. निम्नांकित में से कौन – सा साख नियंत्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है ?

(A) बैंक दर

(B) नैतिक दबाव

(C) खुले बाजार की क्रियाएँ

(D)  नकद कोष अनुपात में परिवर्तन

Which of the following is not a quantitative method of credit control ?

(A) Bank rate

(B) Moral suasión

(C) Open market operations

(D) Change in CRR

  1. 44. देश में कागजी नोट कौन जारी करता है ?

(A) व्यावसायिक बैंक

(B) केन्द्रीय बैंक

(C) विश्व बैंक

(D) औद्योगिक बैंक

Who issues paper currency in the country?

(A) Commercial Bank

(B) Central Bank

(C) World Bank

(D) Industrial Bank

  1. भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया

(D) भारतीय जीवन बीमा निगम

Who is the custodian of Indian banking system?

(A) Reserve Bank of India

(B) State Bank of India

(C) Unit Trust of India

(D) Life Insurance Corporation of India

  1. नरसिम्हम समिति का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) कर सुधार

(B) बैंकिंग सुधार

(C) कृषि सुधार

(D) आधारभूत संरचना सुधार

With which of the following is Narsimham Committee related ?

(A) Tax reforms

(B) Banking reforms

(C) Agriculture reforms

(D) Infrastructure reforms

  1. भारत में 14 बड़े अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया

(A) 1949 में

(B) 1955 में

(C) 1969 में

(D) 2000 में

14 big scheduled commercial banks in India were nationalized in

(A) 1949

(B) 1955

(C) 1969

(D) 2000

  1. कीन्स के अनुसार विनियोग से अभिप्राय है।

(A) वित्तीय विनियोग से

(B) वास्तविक विनियोग से

(C) (A) और (B) दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

According to Keynes, investment implies

(A) Financial investment

(B) Real investment

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. महामंदी किस वर्ष आई ?

(A) 1949

(B) 1939

(C) 1930

(D) 1919

The Great depression came in which year?

(A) 1949

(B) 1939

(C) 1930

(D) 1919

  1. कीन्सियन विचारधारा के अन्तर्गत आय के सन्तुलन का निर्धारक घटक निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) सामूहिक माँग

(B) सामूहिक पूर्ति

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Which one of the following is the determining factor of equilibrium income in Keynesian viewpoint ?

(A) Aggregate demand

(B) Aggregate supply

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. यदि किसी वस्तु के मूल्य में 40% परिवर्तन के कारण माँग में 60% परिवर्तन हो, तो माँग की लोच है

(A) 0.5

(B) -1.5

(C) 1

(D) 0

If the demand for a good changes by 60% due to 40% change in price, the elasticity of demand is

(A) 0.5

(B) -1.5

(C) 1

(D) 0

  1. उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है ?

(A) साधनों की सीमितता और दोनों

(B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

The basic reason of operating the Law of Diminishing Returns is

(A) Scarcity of factors

(B) Imperfect substitution between factors

(C) (A) and (B) both

(D) None of these

  1. परिवर्तनशील अनुपात का नियम सम्बन्धित है

(A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों से

(B) दीर्घकाल से

(C) अल्पकाल से

(D) अति दीर्घकाल से

Law of variable proportion is related to

(A) Both short run & long run

(B) Long run

(C) Short run

(D) Very long run

  1. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है ?

(A) सामान्य लाभ

(B) अव्यक्त लागतें

(C) व्यक्त लागतें

(D) इनमें से सभी

Which of the following is included in monetary cost?

(A) Normal profit

(B) Implicit cost

(C) Explicit cost

(D) All of these

  1. उत्पादन बंद कर देने पर कौन-सा प्रभाव पड़ता है ?

(A) स्थिर लागतें बढ़ जाती हैं

(B) परिवर्तनशील लागतें कम हो जाती हैं

(C) परिवर्तनशील लागतें शून्य हो जाती हैं

(D) स्थिर लागतें शून्य हो जाती हैं

What happens when production is shut down?

(A) Fixed cost increases

(B) Variable cost declines

(C) Variable cost becomes zero

(D) Fixed cost becomes zero

  1. एम० आर० प्रदर्शित किया जाता है

(A) ΔTR/ΔQ के रूप में

(B)  TR/Q के रूप में

(C) ΔAR/Q के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं

MR is shown as

(A) ΔTR/ΔQ

(B) TR/Q 

(C) ΔAR/Q

(D) None of these

  1. किस बाजार में AR वक्र X- अक्ष के समानान्तर होता है ?

(A) पूर्ण प्रतियोगिता

(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(C) एकाधिकार

(D) इनमें से सभी

In which market is AR curve parallel to x-axis ?

(A) Perfect competition

(B) Monopolistic competition

(C) Monopoly

(D) All of these

  1. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक घटक कौन-से हैं ?

(A) वस्तु की कीमत

(B) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत

(C) उत्पादन साधनों की कीमत

(D) इनमें से सभी

Determinating factor of supply of good is

(A) Price of goods

(B) Price of related goods

(C) Price of factors of production

(D) All of these

  1. जब किसी वस्तु की पूर्ति में आनुपातिक परिवर्तन उसकी कीमत में होने वाले आनुपातिक परिवर्तन से अधिक होता है तो पूर्ति की लोच होगी

(A) इकाई से कम

(B) इकाई के बराबर

(C) इकाई से अधिक

(D) अनन्त

When the proportionate change in the supply of goods is more than the proportionate changes in the price, the elasticity of supply will be

(A) less than unit

(B) equal to unit

(C) greater than unit

(D) infinite

  1. यदि किसी वस्तु की कीमत में 60% की वृद्धि हो, परन्तु पूर्ति में केवल 5% की वृद्धि हो ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी

(A) अत्यधिक लोचदार

(B) लोचदार

(C) बेलोचदार

(D) पूर्णतः लोचदार

If the price of goods rises by 60% but supply increases by only 5%, the supply of goods will be

(A) Highly elastic

(B) Elastic

(D) Perfectly elastic

(C) Inelastic

  1. अदृश्य मदों के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है ?

(A) बैंकिंग

(B) जहाजरानी

(C) सूचना

(D) इनमें से सभी

Which one of the following is included under invisible items?

(A) Banking

(B) Shipping

(C) Communication

(D) Alf of these

  1. भुगतान सन्तुलन की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता है ?

(A) क्रमबद्ध लेखा रिकार्ड

(B) निश्चित समय अवधि

(C) व्यापकता

(D) इनमें से सभी

Which one of the following is the feature of balance of payments?

(A) Systematic accounts record

(B) Fixed time period

(C) Comprehensiveness

(D) All of these

  1. चालू खाते की निम्नलिखित में से कौन-सी मदें हैं ?

(A) दृश्य मदों का आयात

(B) पर्यटकों का खर्च

(C) दृश्य मदों का निर्यात

(D) इनमें से सभी

Which one of the following is the item of Current Account?

(A) Import of visible items

(B) Expenses of tourists

(C) Export of visible items.

(D) All of these

  1. भुगतान शेष का घटक है

(A) चालू खाता

(B) पूँजी खाता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

The component(s) of Balance of Payment is / are

(A) Current Account

(B) Capital Account

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. व्यापार संतुलन का अर्थ होता है

(A) पूँजी के लेन-देन से

(B) वस्तुओं के आयात एवं निर्यात से

(C) कुल क्रेडिट तथा डेबिट से

(D) इनमें से सभी

Balance of trade means.

(A) Capital transaction

(B) Import & export of goods

(C) Total debit and credit

(D) All of these

  1. निम्नलिखित में से कौन पूँजी खाते में नहीं आता ?

(A) सरकारी सौदे

(B) प्रत्यक्ष निवेश

(C) एक पक्षीय अन्तरण

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following does not come in capital account?

(A) Government transaction

(B) Direct investment

(C) Unilateral transfer

(D) None of these

  1. चित्रों के प्रकार होते हैं

(A) दण्ड चित्र

(B) आयत चित्र

(C) वृत्तीय चित्र

(D) इनमें से सभी

Types of the diagrams are

(A) Bar diagram

(B)  Histogram

(C) Pie diagram

(D) All of these

  1. ग्राफ द्वारा निम्न में से किसकी गणना नहीं हो सकती है ?

(A) समान्तर माध्य

(B) माध्यिका

(C) बहुलक

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following cannot be calculated by graph.?

(A) Arithmetic mean

(B) Median

(C) Mode

(D) None of these

  1. कौन-सा माध्य चरम मूल्यों से प्रभावित होता है ?

(A) बहुलक

(B) माध्यिका

(C) माध्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Which mean is affected most by extreme values?

(A) Mode

(B) Median

(C) Mean

(D) None of these

  1. श्रेणी के प्रत्येक मूल्य पर आधारित माप है

(A) विस्तार

(B) चतुर्थक विचलन

(C) प्रमाप विचलन

(D) इनमें से सभी

Measurement based on every value of series is

(A) Range

(B) Quartile deviation

(C) Standard deviation

(D) All of these

  1. स्थायी पूँजी के उपभोग को क्या कहते हैं ?

(A) पूँजी निर्माण

(B) मूल्य ह्रास

(C) निवेश

(D) इनमें से सभी

What is consumption of fixed capital called ?

(A) Capital formation

(B) Depreciation

(C) Investment

(D) All of these

  1. स्थिर मूल्य पर आकलित GNP क्या है ?

(A) वास्तविक GNP

(B) वास्तविक GDP

(C) मुद्रा GNP

(D) इनमें से कोई नहीं

What is GNP calculated on fixed price?

(A) Real GNP

(B) Real GDP

(C) Money GNP

(D) None of these

  1. तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा सम्मिलित हैं ?

(A) खनन

(B) निर्माण

(C) संचार

(D) पशुपालन

Which service is included in Tertiary sector?

(A) Mining

(B) Construction

(C) Communication

(D) Animal husbandry

  1. राष्ट्रीय आय के आकलन में किसी वस्तु या सेवा का मूल्य एक से अधिक बा शामिल करना कहलाता है

(A) एकल गणना

(B) दोहरी गणना

(C) बहुल गणना

(D) इनमें से कोई नहीं

To include the value of goods or services more than one time while calculating National Income is called

(A) Single counting

(B) Double counting

(C) Multiple counting

(D) None of these

  1. वस्तु विनिमय प्रणाली की आवश्यक शर्तें कौन-सी हैं ?

(A) आवश्यकताओं का सीमित होना

(B) सीमित विनिमय क्षेत्र

(C) आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज

(D) इनमें से सभी

What are the necessary conditions of Barter system?

(A) Limited needs

(B) Limited exchange area

(C) Economically backward society

(D) All of these

  1. वस्तु-विनिमय प्रणाली के कौन-से लाभ हैं ?

(A) सरल प्रणाली

(B) आपसी सहयोग में वृद्धि

(C) आर्थिक असमानताएँ नहीं

(D) इनमें से सभी

What are the advantages of Barter system?

(A) Simple system

(B) More mutual co-operation

(C) No economic disparities

(D) All of these

  1. प्राथमिक क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन शामिल है ?

(A) भूमि

(B) वन

(C) खनन

(D) इनमें से सभी

Which of the following is included in Primary sector?

(A) Land

(B) Forest

(C) Mining

(D) All of these

  1. मुद्रा का कार्य है

(A) विनिमय का माध्यम

(B) मूल्य का मापक

(C) मूल्य का संचय

(D) इनमें से सभी

The function of money is

(B) Measure of value

(A) Medium of exchange

(C) Store of value

(D) All of these

किस विधि से हम बैंक से मुद्रा निकाल सकते हैं ?

(A) आहरण पत्र

(B) चेक

(C) एटीएम

(D) इनमें से सभी

Through which method can we withdraw money from bank?

(A) Withdrawal form

(B) Cheque

(C) ATM

(D) All of these

  1. व्यापारिक बैंक के प्राथमिक कार्य कौन-से हैं ?

(A) जमाएँ स्वीकार करना

(B) ऋण देना

(C) साख निर्माण

(D) इनमें से सभी

Which is the primary function of commercial banks ?

(A) Accepting deposits

(B) Advancing loans

(C) Credit creation

(D) All of these

  1. व्यष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) व्यक्तिगत इकाई

(B) आर्थिक समग्र

(C) राष्ट्रीय आय

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is studied under Micro-economics?

(A) Individual unit

(B) Economic aggregate

(C) National income

(D) None of these

  1. सीमित साधन एवं असीमित आवश्यकता का विचार किसने दिया ?

(A) एडम स्मिथ

(B) मार्शल

(C) रॉबिन्स

(D) सेम्युलसन

Who gave the concept of limited resources and unlimited wants ?

(A) Adam Smith

(B) Marshall

(C) Robbins

(D) Samuelson

  1. निम्न अर्थशास्त्रियों में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं ?

(A) जे. बी. से.

(B) मार्शल

(C) पीगू

(D) कैनन

Who of the following economists is not of welfare concept?

(A) J. B. Say

(B) Marshall

(C) Pigou

(D) Canon

  1. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है ?

(A) चुनाव की

(B) उपभोक्ता चयन की

(C) फर्म चयन की

(D) इनमें से कोई नहीं

To which factor is Economic problem basically related to ?

(A) Choice

(B) Consumer’s selection

(C) Firm selection

(D) None of theese

  1. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या है।

(A) क्या उत्पादन हो ?

(B) कैसे उत्पादन हो ?

(C) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो ?

(D) इनमें से सभी

The central problem of an economy is

(A) What to produce?

(B) How to produce?

(C) How to distribute produced goods?

(D) All of these

  1. उस वक्र जो आर्थिक समस्या दर्शाता है,

(A) उत्पादन वक्र

(B) माँग वक्र

(C) उदासीनता वक्र

(D) उत्पादन सम्भावना वक्र

The curve which shows economic problem, is

(A) Production curve

(B) Demand curve

(C) Indifference curve

(D) Production possibility curve

  1. सीमान्त अवसर लागत निम्न में से कौन है ?

(A) ΔΥ, ΔΙ

(B) ΔΥ / ΔX

(C) MUX | MUY

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is marginal opportunity cost?

(A) ΔΥ, ΔΙ

(B) ΔΥ / ΔX

(C) MUX | MUY

(D) None of these

  1. उपयोगिता का गणनवाचक सिद्धान्त निम्न में से किसने प्रस्तुत किया ?

(A) मार्शल

(B) पीगू

(C) हिक्स

(D) सैम्युल्सन

Who gave the cardinal concept of utility?

(A) Marshall

(B) Pigou

(C) Hicks

(D) Samuelson

  1. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है

(A) व्यष्टि अर्थशास्त्र में

(B) समष्टि अर्थशास्त्र में

(C) आय सिद्धान्त में

(D) इनमें से कोई नहीं

Consumer’s behaviour is studied in

(A) Micro-economics

(B) Macro-economics.

(C) Income theory

(D) None of these

  1. समसीमान्त उपयोगिता नियम को कहा जाता है

(A) उपयोगिता वृद्धि नियम

(B) उपयोगिता हास नियम

(C) प्रतिस्थापन का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Law of equimarginal utility is called

(A) law of increasing utility

(B) law of diminishing utility

(C) law of substitution

(D) None of these

  1. साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन-से घटक हैं ?

(A) लगान

(B) मजदूरी

(C) ब्याज

(D) इनमें से सभी

Which of the following is the component of factor price determination ?

(A) Rent

(B) Wages

(C) Interest

(D) All of these

  1. सरकार द्वारा उच्चतम निर्धारित कीमत तय की जाती है।

(A) आवश्यक वस्तुओं पर

(B) जो बाजार की निर्धारित कीमत से कम होती है

(C) सामान्य लोगों की पहुँच के अन्दर लाना

(D) इनमें से सभी

Government decides price ceiling

(A) On necessary goods

(B) Which is less than the price decided by market

(C) To make it affordable to common people

(D) All of these

  1. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का विषय है।

(A) राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त

(B) ‘उपभोक्ता का सिद्धान्त

(C) उत्पादक का सिद्धान्त

(D) इनमें से कोई नहीं

The subject of the study of Macro-economics is

(A) The principle of National Income

(B) The principle of Consumer

(C) The principle of producer

(D) None of these

  1. सामान्य कीमत स्तर का अध्ययन किया जाता है।

(A) व्यष्टि अर्थशास्त्र में

(B) समष्टि अर्थशास्त्र में

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

General price level is studied in

(A) Micro-economics

(B) Macro-economics

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टॉक है ?

(A) सम्पत्ति

(B) बचत

(C) निर्यात

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is a stock?

(A) Wealth

(B) Saving

(C) Export

(D) None of these

  1. समष्टि अर्थशास्त्र में ध्यान नहीं दिया जाता है

(A) बेरोजगारी की समस्या पर

(B) अर्थव्यवस्था में मुद्रा प्रसार पर

(C) समग्र माँग पर

(D) जूट उद्योग पर

Macro-economics does not focus on

(A) Unemployment problem

(B) Money inflation in economy

(C) Aggregate demand

(D) Jute industry

  1. प्रवाह के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन शामिल है ?

(A) उपभोग

(B) निवेश

(C) आय

(D) इनमें से सभी

Which one of the following is included in flow?

(A) Consumption

(B) Investment

(C) Income

(D) All of these

  1. परिवार फर्मों को निम्नलिखित में से कौन-सी सेवाएं प्रदान करते हैं ?

(A) भूमि

(B) श्रम

 

(C) पूँजी और उद्यम

(D) इनमें से सभी

Which services are provided by families to a firm?

(A) Land

(B) Labour

(C) Capital and enterprise

(D) All of these

  1. द्वितीयक क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी सेवा सम्मिलित हैं ?

(A) बीमा

(B) बैंकिंग

(C) व्यापार

(D) विनियोग

Which of the following services is included in secondary sector?

(A) Insurance

(B) Banking

(C) Trade

(D) Investment

  1. घिसावट व्यय किसमें सम्मिलित रहता है ?

(A)

(B)

(C)

(D) इनमें से कोई नहीं

Depreciation expenses are included in

(A)

(B)

(C)

(D) None of these

 

Leave a Reply