पर्यावरणऔर प्राकृतिक संसाधन
12th Political Science Chapter 8 Objective in Hindi : Here you can find class 12th political science objective questions for board exam 2023. पर्यावरणऔर प्राकृतिक संसाधन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 political science chapter 8 in hindi. important question website
Class 12 Political Science Chapter 8 Objective Questions in Hindi
- क्योटोप्रोटोकॉल किससे संबंधित है?
(A) ऑक्सीजन में वृद्धि
(B) कार्बन डाइऑक्साइड की निकासी
(C) ग्रीन हाऊस गैसों का उत्सर्जन
(D) वायुमंडल का प्रदूषण
Ans (C) ग्रीन हाऊस गैसों का उत्सर्जन
- खाड़ीदेशों में सबसे अधिक तेल भंडार कहाँ स्थित है ?
(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) अबू धाबी
(D) ईरान
Ans (A) सऊदी अरब
- प्रथमबांध विरोधी आंदोलन दक्षिणी गोलार्द्ध में कब आरंभ हुई ?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1980 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) 1980 के दशक में
- एमनेस्टीइंटरनेशनल का संबंध किससे है ?
(A) मानवाधिकारों की रक्षा से
(B) आतंकवाद
(C) नक्सलवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) मानवाधिकारों की रक्षा से
- वैश्विकतापवृद्धि से किस देश को सबसे अधिक खतरा है ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) पाकिस्तान
Ans (C) मालदीव
- पर्यावरणके मसले कब जोर पकड़े ?
(A) सन् 1970 के दशक से
(B) 1960 के दशक से
(C) सन् 1950 के दशक से
(D) 1980 के दशक से
Ans (B) 1960 के दशक से
- ओजोनकी परत में छिद्र होना क्या है ?
(A) वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी होना
(B) वायुमंडल में नाइट्रोजन की कमी होना
(C) वायुमंडल के ऊपरी परत में ओजोन की कमी होना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) वायुमंडल के ऊपरी परत में ओजोन की कमी होना
- पर्यावरणसंबंधी ‘लिमिट्स टू ग्रोथ‘ पुस्तक सन् 1972 में किसने लिखी?
(A) क्लब ऑफ रोम
(B) लायन्स क्लब ऑफ इंडिया
(C) हिन्दू महासभा
(D) कांग्रेस सेवा दल
Ans (A) क्लब ऑफ रोम
- फिलीपींसने ‘हरित संगठनों द्वारा किसे बचाने की मुहिम चलायी ?
(A) बाघ को
(B) हाथी व शेर को
(C) तारुड़ एवं अन्य शिकारी पक्षियों को
(D) सभी जानवरों को
Ans (C) तारुड़ एवं अन्य शिकारी पक्षियों को
- ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में सबसे ज्यादा हिस्सा किसका है?
(A) विकासशील देशों का
(B) अविकसित देशों का
(C) विकसित देशों का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) विकसित देशों का
- क्योटोप्रोटोकॉल की बाध्यताओं से किस देश को अलग नहीं किया गया है ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) विकसशील देश
(D) रूस
Ans (D) रूस
- भारतद्वारा क्योटो प्रोटोकॉल (1977) पर कब हस्ताक्षर और अनुमोदन किया गया?
(A) 2000 ई०
(B) 2001 ई०
(C) 2002 ई०
(D) 2003 ई०
Ans (C) 2002 ई०
- भारतमें विद्यमान पावन वन प्रांत के चलन में
(A) वनों के वृहत हिस्से को काटा जाता है
(B) वनों के कुछ हिस्से को नहीं काटा जाता है
(C) पृथ्वी पर वनों की सघनता को कम कर उपयोगी बनाया जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) वनों के कुछ हिस्से को नहीं काटा जाता है
- विकासशीलदेशों के प्राथमिक और अपरिहार्य आवश्यकता क्या है ?
(A) आर्थिक एवं सामाजिक विकास
(B) राजनैतिक एवं सांस्कृतिक विकास
(C) कृषि उत्पादन में विकास
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) आर्थिक एवं सामाजिक विकास
- ऊर्जासंरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?
(A) 2000 ई०
(B) 2003 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 2004 ई०
Ans (C) 2001 ई०
- दुनियाँभर के कृषि भूमि में वृद्धि नहीं हो रही है और उपजाऊ जमीन की उर्वरता में –
(A) वृद्धि हो रही है
(B) कमी आ रही है
(C) समान है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) कमी आ रही है
- चारागाहोंके चारे में विश्वभर में कमी हो रही है । मत्स्य भंडार घट रहे हैं, जलराशि का प्रदूषण बढ़ रहा है । इससे खाद्य उत्पादन में-
(A) कमी हो रही है
(B) वृद्धि हो रही है
(C) सामान्य है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) कमी हो रही है
- यू. एन. ओ. के2006 के रिपोर्ट में कहा गया है प्रतिवर्ष विश्व में बच्चे मौत के शिकार हो रहे हैं, जिनकी संख्या–
(A) बीस लाख प्रति वर्ष
(B) पच्चीस लाख प्रति वर्ष है
(C) तीस लाख प्रतिवर्ष है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) पच्चीस लाख प्रति वर्ष है
- प्राकृतिकवन जलवायु और जलचक्र को संतुलित रखता है जिससे धरती में जैव की-
(A) विविधता बनी रहती है
(B) समानता बनी रहती है
(C) असमानता बनी रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) समानता बनी रहती है
- धरतीके ऊपरी वायुमंडल में किस गैस की मात्रा में लगातार कमी बनी रहती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हैलोजन
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन
Ans (C) ओजोन
- सन्1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ का पर्यावरण और विकास के मुद्दे पर केन्द्रित सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ?
(A) मास्को
(B) टोकियो
(C) वाशिंगटन
(D) ब्राजील
Ans (D) ब्राजील
- ‘पृथ्वीसम्मेलन‘ किस वर्ष और कहाँ हुये ? जिसमें 170 देश, हजारों स्वयंसेवी संगठन एवं अनेक बहुराष्ट्रीय निगमों ने भाग लिया था?
(A) 1992 ब्राजील
(B) 1990 वाशिंगटन
(C) 1988 टोकिया
(D) 1995 जेनेवा
Ans (A) 1992 ब्राजील
- ‘रियोसम्मेलन‘ में जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और वानिकी के संबंध में नियमाचार भी तय हुए, जिसे
(A) एजेंटा 54 कहा जाता है
(B) ऐजेंडा 50 कहा जाता है
(C) एजेंडा 21 में बताया गया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) एजेंडा 21 में बताया गया
- साझीसंपदा का प्रबंधन किसके द्वारा किया जाता है
(A) अमेरिका द्वारा
(B) सोवियत संघ द्वारा
(C) अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा
(D) सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों द्वारा
Ans (C) अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा
- आर्कटिकमहादेशीय क्षेत्र 1 करोड़ 40 लाख वर्ग किमी० में विस्तृत ‘है, जिसमें स्थलीय हिम और धरती के स्वच्छ जल का कितने–कितने प्रतिशत हिस्सा इस महादेश में मौजूद है ?
(A) 80% और 50%
(B) 50% और 50%
(C) 90% और 70%
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C) 90% और 70%
- अंटार्कटिकामहादेश पर स्वामित्व का दावा करने वाले देशों में किसका नाम नहीं है?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) रूस
Ans (D) रूस
- मानवताकी साझी विरासत में कौन–सा शामिल नहीं है ?
(A) पृथ्वी का वायुमंडल
(B) अंटार्कटिका
(C) बाह्य अंतरिक्ष
(D) नदियाँ
Ans (D) नदियाँ
- पर्यावरणके प्रति बढ़ते सरोकारों का क्या कारण है ? निम्नलिखित में सबसे बेहतर विकल्प चुनें।
(A) विकसित देश प्रकृति की रक्षा को लेकर चिंतित हैं ।
(B) पर्यावरण की सुरक्षा मूलवासी लोगों और प्राकृतिक पर्यावासों के लिए जरूरी है।
(C) मानवीय गतिविधियों से पर्यावरण को व्यापक नुकसान हुआ है और यह नुकसान खतरे की हद तक पहुँच गया है।
(D) इनमें से कोई नहीं।
Ans (C) मानवीय गतिविधियों से पर्यावरण को व्यापक नुकसान हुआ है और यह नुकसान खतरे की हद तक पहुँच गया है।
- पृथ्वी–सम्मेलनके बारे में कौन सा कथन सही नहीं हैं :
(A) इसमें 170 देश, हजारों स्वयंसेवी संगठन तथा अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया।
(B) यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्रसंघ के तत्वावधान में हुआ।
(C) वैश्विक पर्यावरण मुद्दों ने पहली बार राजनीतिक धरातल पर ठोस आकार ग्रहण किया।
(D) यह महासम्मेलनी बैठक थी।
Ans (D) यह महासम्मेलनी बैठक थी।
- “विश्वकी सांझी विरासत‘ के बारे में निम्नलिखित में कौन–से कथन सही नहीं हैं?
(A) धरती का वायुमंडल, अंटार्कटिक, समुद्री सतह और बाहरी अंतरिक्ष को ‘विश्व की सांझी विरासत‘ माना जाता है।
(B) ‘विश्व की सांझी विरासत‘ किस राज्य के संप्रभु क्षेत्राधिकार में नहीं आते।
(C) विश्व की सांझी विरासत‘ के प्रबंधन के सवाल पर उत्तरी और दक्षिणी देशों के बीच विभेद है।
(D) उत्तरी गोलार्द्ध के देश ‘विश्व की सांझी विरासत‘ को बचाने के लिए दक्षिणी गोलार्द्ध के देशों से कहीं ज्यादा चिंतित हैं।
Ans (D) उत्तरी गोलार्द्ध के देश ‘विश्व की सांझी विरासत‘ को बचाने के लिए दक्षिणी गोलार्द्ध के देशों से कहीं ज्यादा चिंतित हैं।