विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
Class 12 Physics Chapter 11 Objective in Hindi : Here you can find class 12th physics Objective questions for board exam 2024. विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 physics chapter 11 in Hindi. important question website
12th Physics Chapter 11 Objective Questions in Hindi
1. विद्युत चुंबकीय विकिरण की तरंगदैर्ध्य इसके फोटोन की तरंगदैर्ध्य के होती है –
(A) बराबर
(B) विपरीत
(C) कभी बराबर कभी विपरीत
(D) शून्य
2. आवृत्ति वाले फोटोन के साथ संवेग जुड़ा हुआ है। यदि प्रकाश का वेग c हो तो संवेग होगा:
(A) h/c2
(B) h /c
(C) /c
(D) h c
3. धात्विक पृष्ठ से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित तब होते हैं जब पृष्ठ पर आपतित प्रकाश की आवृत्ति –
(A) देहली आवृत्ति से कम हो
(B) देहली आवृत्ति की आधी हो
(C) देहली आवृत्ति से अधिक हो
(D) आवृत्ति का कोई प्रभाव नहीं है
4. यदि किसी धातु के सतह पर आपतित होने वाले फोटॉन की आवृत्ति दुगुना कर दिया जाय तो उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम गतिज ऊर्जा हो जाएगी :
(A) दुगुना
(B) दुगुना से ज्यादा
(C) नहीं बदलेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
5. फोटो सेल आधारित है –
(A) प्रकाश–विद्युत् प्रभाव पर
(B) धारा के रासायनिक प्रभाव पर
(C) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(D) विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण पर
6. डी–ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य है –
(A) λ = h/mν
(B) λ = hmν
(C) λ = hν
(D) λ = mc2/ν
7. सामान्य संकेतों में व्यक्त निम्नलिखित संबंधों में कौन डी–ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य λ का गलत सूत्र है ?
(A) λ = h/mν
(B) λ = h/√2mE
(C) λ = h/√3mKT
(D) λ = √2mqV/h
8. यदि विराम से एक इलेक्ट्रॉन को 1 वोल्ट विभवांतर आरोपित कर त्वरित किया जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी –
(A) 1.6 x 10-19जूल
(B) 7.6 x 10-19 जूल
(C) 1.6 x 10-13 जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
9. एक इलेक्ट्रॉन एवं एक फोटॉन की तरंग लंबाई 1.00nm हैं। इनमें किसके संवेग का मान अधिक है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) फोटॉन
(C) दोनों के संवेगों के मान तुल्य हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
10. विभवांतरV से त्वरित आवेश कण जिसका द्रव्यमानm एवं आवेश q है का दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य होगा –
(A) qV / m
(B) √2mqV
(C) h/√2mV
(D) h/√2m|q|V
11. एक्स किरणें बनी हैं –
(A) ऋणाविष्ट कणों से
(B) धनाविष्ट कणों से
(C) विद्युत्–चुम्बकीय विकिरण से
(D) न्यूट्रॉन से
12. यदि किसी कण की स्थिति में अनिश्चितता Δx है तो इसके संवेग में अनिश्चितता बड़ी होगी –
(A) h/4πΔx से
(B) 2h/Δx से
(C) 3h/Δx से
(D) इनमें से कोई नहीं
13. कार्य–फलन आवश्यक ऊर्जा है –
(A) परमाणु को उत्तेजित करने के लिए
(B) एक्स-किरणों को उत्पन्न करने के लिए
(C) एक इलेक्ट्रॉन को सतह से ठीक बाहर निकालने के लिए
(D) परमाणु की छानबीन के लिए
14. दिए हुए किस धातु का न्यूनतम कार्य–फलन है ?
(A) सोडियम
(B) बेरियम
(C) लोहा
(D) ताँबा
15. ‘किसी सतह से प्रकाश–विद्युत् उत्सर्जन तभी प्रारम्भ होता है जबकि सतह पर आपतित प्रकाश की आवृत्ति होती है एक निश्चित………….केतुल्य या अधिका’ रिक्त स्थान भरने के लिए उपयुक्त शब्द है –
(A) न्यूनतम आवृत्ति
(B) न्यूनतम चाल
(C) न्यूनतम तीव्रता
(D) न्यूनतम तरंगदैर्घ्य
16. डेविसन–जर्मर प्रयोग से इलेक्ट्रॉन की जिस प्रकृति का सत्यापन हुआ वह थी –
(A) कण प्रकृति
(B) तरंग प्रकृति
(C) आवेशित कण
(D) इनमें से कोई नहीं
17. ताँबा का कार्यफलन होता है –
(A) कुछ इलेक्ट्रॉन वोल्ट
(B) कुछ जूल
(C) कुछ वाट
(D) कुछ वोल्ट
18. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E1और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E2हो तो
(A) E1 = E2
(B) E1 > E2
(C) E1 < E2
(D) E1 = 2E2
19. द्रव्य तरंग की परिकल्पना किया –
(A) प्लांक ने
(B) टॉमसन ने
(C) आइंस्टीन ने
(D) डी–ब्रॉग्ली ने
20. प्रकाश–फोटॉनों की ऊर्जा है
(A) hν
(B) hυ/c
(C) h/υ
(D) υ/h
21. उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा निर्भर करती है –
(A) प्रकाश की तीव्रता पर
(B) प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
(C) धातु के कार्य-फलन पर
(D) (B) एवं (C) दोनों
22. फोटॉन की ऊर्जा (E) है –
(A) hυ
(B) hυ/c
(C) 1/2mν
(D) h/p
23. λ तरंगदैर्घ्य वाले फोटॉन की ऊर्जा है –
(A) hcλ
(B) hc/λ
(C) hλ/c
(D) λ/hc
24. इनमें कौन अनाविष्ट है ?
(A) अल्फा कण
(B) बीटा कण
(C) फोटॉन
(D) प्रोटॉन
25. फोटॉन का संवेग होता है –
(A) hυ
(B) h/υ
(C) hυ/c
(D) mc2
26. प्लांक नियतांक की विमा है –
(A) ML2T-1
(B) ML2T-2
(C) MLT-1
(D) MLT-2
27. प्लांक नियतांक का मान SI मात्रक होता है –
(A) Js
(B) Ws
(C) Js-1
(D) Js-2
28. प्लांक नियतांक का मान होता है –
(A) 6.63 x 10-34 Js
(B) 6.6 x 10-24 JS-1
(C) 6.67 x 10-11 Nkg-l
(D) 9 x 109 N
29. एक्स किरणें बनी हैं –
(A) ऋणाविष्ट कणों से
(B) धनाविष्ट कणों से
(C) विद्युत्–चुम्बकीय विकिरण से
(D) न्यूट्रॉन से
30. वह घटना जिसमें कुछ धातुओं पर प्रकाश पड़ने पर उनसे इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं, कही जाती है –
(A) प्रकाश–विद्युत् प्रभाव
(B) फोटोग्राफी
(C) प्रकाशमिति
(D) प्रकाश-संश्लेषण