भारत के संदर्भ में नियोजन और सततपोषणीय विकास
12th Geography Chapter 9 Objective in Hindi : Here you can find class 12th geography Objective questions for board exam 2023.भारत के संदर्भ में नियोजन और सततपोषणीय विकास objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 geography book 2 chapter 9 in hindi. important question website
12th Geography Book 2 Chapter 9 Objective Questions in Hindi
- I.T.D.P है-
(A) समन्वित पर्यटन विकास प्रोग्राम
(B) समन्वित जनजातीय विकास प्रोग्राम
(C) समन्वित यात्रा विकास प्रोग्राम
(D) समन्वित परिवहन विकास प्रोग्राम
Ans (B) समन्वित जनजातीय विकास प्रोग्राम
- इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से कौन-सा सबसे महत्त्वपूर्ण कारक है?
(A) कृषि विकास
(B) परिवहन विकास
(C) पारितंत्र-विकास
(D) भूमि उपनिवेशन
Ans(A) कृषि विकास
- केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई “हरियाली प्रोजेक्ट” संबंधित है
(A) वायु संरक्षण से
(B) जल संरक्षण से
(C) A और B दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans(C) A और B दोनों से
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) पर्यटन
(D) सेवा
Ans(D) सेवा
- सतत पोषणीय विकास के दृष्टिकोण हैं’
(A) पर्यावरणीय दृष्टिकोण
(B) आर्थिक दृष्टिकोण ‘
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans(C) उपरोक्त दोनों
- भरमौर जनजातीय क्षेत्र भारत के किस प्रान्त में स्थित है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) उत्तर प्रदेश
Ans(B) हिमाचल प्रदेश
- प्रादेशिक नियोजन का संबंध है—
(A) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास
(B) परिवहन जलतंत्र में क्षेत्रीय अंतर
(C) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम
(D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
Ans(C) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम
- भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना आरंभ हुई?
(A) 1951 में
(B) 1956 में
(C) 1960 में
(D) 1965 में
Ans(A) 1951 में
- योजना आयोग ने कब देश में 67 जिलों की पहचान सूखा.संभावी जिलों के रूप में की?
(A) 1960 में
(B) 1967 में
(C) 1969 में
(D) 1971 में
Ans(B) 1967 में
- इंदिरा गाँधी नहर को पहले किस नाम से जाना जाता था?
(A) बीकानेर नहर
(B) जैसलमेर नहर
(C) जोधपुर नहर
(D) राज्यस्थान नहर
Ans(D) राज्यस्थान नह
- इनमें कौन जलसंभरण प्रबंधन से संबंधित है।
(A) हरियाली
(B) नीरू-मीरू
(C) अरवरी जल संसद
(D) इनमें से सभी
Ans(D) इनमें से सभी
- भरमौर जिला है
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) बिहार में
(C) केरल में
(D) राजस्थान में
Ans (A) हिमाचल प्रदेश