Sociology Class 12 Book 2 Chapter 7 Objective
12th Sociology Chapter 7 Objective : Here you can find class 12th sociology Objective questions for board exam 2022. जनसंपर्क और सामाजिक परिवर्तन objective questions is very important for board exam 2022. sociology class 12 chapter 7 objective question answer.
जनसंपर्क और सामाजिक परिवर्तन
- F.M. रेडियो की शुरूआत हुई
( क ) 1960 ई. में
( ख ) 1980 ई. में
( ग ) 1975 ई. में
( घ ) 1993 ई. में
Ans ( घ ) 1993 ई. में
- BBC ने अपना टेलीविजन सेवा शुरू की
( क ) 1936 ई. में
( ख ) 1940 ई. में
( ग ) 1942 ई. में
( घ ) 1945 ई. में
Ans ( क ) 1936 ई. में
- इनमें से किसको प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है ?
( क ) कार्यपालिका
( ख ) विधायिका
( ग ) प्रेस
( घ ) न्यायपालिका
Ans ( ग )प्रेस
- रेडियो का आविष्कार कब हुआ?
( क ) 1895 ई. में
( ख ) 1795 ई. में
( ग )1695 ई. में
( घ ) 1595 ई. में
Ans ( क ) 1895 ई. में
- प्रसार भारती का गठन हुआ
( क ) 1985 ई. में
( ख ) 1987 ई. में
( ग ) 1997 ई. में
( घ ) 1999 ई. में
Ans ( ग ) 1997 ई. में
- भारत में विधिवत टी. वी. सेवा का आरंभ कब हुआ?
( क ) 15 अगस्त, 1965 में
( ख ) 15 अगस्त, 1966 में
( ग ) 15 अगस्त, 1968 में
( घ ) 15 अगस्त, 1970 में
Ans ( क ) 15 अगस्त, 1965 में
- जनसंचार के प्रभावस्वरूप भारतीय समाज ने किस मूल्य को आत्मसात किया है?
( क ) स्वतंत्रतावादी
( ख ) धर्मनिरपेक्षवादी
( ग ) समानतावादी
( घ ) उपर्युक्त सभी
Ans ( ग ) समानतावादी
- वर्तमान भारतीय संस्कृति सर्वाधिक रूप से किससे प्रभावित है?
( क ) नैतिकता से
( ख ) पाश्चात्य संस्कृति से
( ग ) प्रबुद्ध वर्ग से
( घ ) आदर्शवाद से
Ans ( ख ) पाश्चात्य संस्कृति से
- भारत के सामान्य ग्रामीणों में जनसंचार के किस साधन का प्रचलन सबसे अधिक है?
( क ) समाचार पत्र
( ख ) चलचित्र
( ग ) टेलीविजन
( घ ) रेडियो
Ans ( घ ) रेडियो
- यह किसका कथन है कि “जनसंचार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा कछ विचारों को विभिन्न साधनों के माध्यम से सम्पूर्ण समुदाय तक पहुँचाया जाता है।”
( क ) लैपियर
( ख ) विल्सन
( ग ) मैकाइवर
( घ ) मर्टन
Ans ( ग ) मैकाइवर
- निम्नलिखित में से जनसंचार का प्रकार है
( क ) मुद्रित संचार
( ख ) विद्युत संचार
( ग ) दृश्य-श्रव्य संचार
( घ ) उपर्युक्त सभी
Ans ( घ ) उपर्युक्त सभी
- मोबाइल फोन, फैक्स और इन्टरनेट आदि जनसंचार के किस साधन के अन्तर्गत आते हैं?
( क ) विद्युत संचार के साधन
( ख ) मुद्रित संचार के साधन
( ग ) दृश्य-श्रव्य संचार के साधन
( घ ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( क ) विद्युत संचार के साधन