ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ
12th Accountancy Chapter 4 Objective in Hindi : Here you can find class 12th Accountancy Objective questions for board exam 2023. accountancy class 12 chapter 4 questions and answers in hindi. Accountancy Class 12 chapter 4 mcq in English : Click here to view in english
Class 12 Accountancy Chapter 4 Objective Questions in Hindi
- एकांकी व्यापार में ख्याति का मूल्यांकन आवश्यक नहीं है
(A) व्यवसाय बेचने पर
(B) अन्य व्यक्ति को साझेदार बनाने पर
(C) सम्पदा के निर्धारण पर
(D) व्यापार बन्द करने पर
Ans (D) व्यापार बन्द करने पर
- निम्न घटक ख्याति को प्रभावित करते हैं सिवाय—
(A) व्यवसाय की प्रकृति
(B) प्रबन्ध की कार्यक्षमता
(C) तकनीकी ज्ञान
(D) ग्राहकों की स्थिति
Ans (D) ग्राहकों की स्थिति
- विगत तीन वर्षों के लाभ हैं ₹ 42,000 , ₹ 39,000 तथा ₹ 45,000 । औसत लाभों के दो वर्ष के क्रय पर ख्याति का मूल्य होगा—
(A) ₹ 42,000
(B) ₹ 84,000
(C) ₹ 1,26,000
(D) ₹ 36,000
Ans (B) ₹ 84,000
- निम्न सूचना से पूँजीकरण विधि का प्रयोग करते हुए फर्म की ख्याति ज्ञात कीजिए । –
फर्म में लगी कुल पूँजी , ₹ 80,000 ; प्रत्याय की उचित दर 15 % , वर्ष का लाभ ₹ 1,20,000
(A) 8,20,000
(B) 12,00,000
(C) 7,20,000
(D) 4,20,000
Ans (C) 7,20,000
- औसत लाभ आधार के अन्तर्गत ख्याति की गणना की जाती है
(A) खरीदे गये वर्षों की संख्या X औसत लाभ
(B) खरीदे गये वर्षों की संख्या X अधिलाभ
(C) अति लाभ/प्रत्याशित प्रत्याय की प्रतिशत दर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) खरीदे गये वर्षों की संख्या X औसत लाभ
- अधिलाभ आधार के अन्तर्गत ख्याति की गणना की जाती है –
(A) खरीदे गये वर्षों की संख्या x औसत लाभ
(B) खरीदे गये वर्षों की संख्या X अति लाभ
(C) अति लाभ/प्रत्याय को प्रत्याशित दर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) खरीदे गये वर्षों की संख्या X अति लाभ
- ख्याति है –
(A) स्थायी सम्पत्ति
(B) अमूर्त सम्पत्ति
(C) अदृश्य सम्पत्ति
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
- पिछले तीन वर्षों के लाभ क्रमशः ₹ 6,000 ₹ 13,000 तथा 8,000 है । औसत शुद्ध लाभ के दो वर्षों के क्रय पर ख्याति होगी
(A) 81,000
(B) 27,000
(C) 9,000
(D) 18,000
Ans (D) 18,000
- एक फर्म ने पिछले 3 वर्षों में शुद्ध लाभ निम्नवत् : 2011 ₹ 15,000; 2012 ₹ 20,000; 2019 ₹ 25,000 । फर्म में कमाये विनियोजित पूँजी ₹ 1,00,000 है , लगी हुई पूँजी पर उचित प्रत्याय दर 15 % है । तीन वर्षों में अर्जित औसत अधिलाभ के दो वर्षों के क्रय के आधार पर ख्याति है
(A) ₹ 8,000
(B) ₹ 10,000
(C) ₹ 12,000
(D) ₹ 15,000
Ans (B) ₹ 10,000
- अधिलाभ से आप क्या समझते हैं ?
अथवा अधिलाभ का अर्थ है –
(A) कुल लाभ / वर्षों की संख्या
(B) औसत लाभ – सामान्य लाभ
(C) भारित लाभ / क्रय वर्षों की संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) औसत लाभ – सामान्य लाभ
- सामान्य लाभ पर औसत लाभ का आधिक्य कहलाता है
(A) अधिलाभ
(B) निश्चित लाभ
(C) असामान्य लाभ
(D) शुद्ध लाभ
Ans (A) अधिलाभ
- एक व्यवसाय में बिनियोजित पूँजी ₹ 1,50,000 लाभ ₹ 50,000 और सामान्य लाभ की दर 20 % पूँजीकरण विधि से ख्याति की राशि होगी
(A) 2,00,000
(B) 1,50,000
(C) 3,00,000
(D) 1,00,000
Ans (D) 1,00,000
- ख्याति की गणना में भारित औसत विधि का प्रयोग किया जाता है जब
(A) लाभ असमान हो
(B) लाभ के बढ़ने की प्रवृत्ति है
(C) लाभ के घटने की प्रवृत्ति है
(D) या तो B या C
Ans (D) या तो B या C
- व्यवसाय की प्रसिद्धि के मौद्रिक मूल्य को कहते हैं
(A) ख्याति
(B) अधिलाभ
(C) अधिशेष
(D) असामान्य लाभ
Ans (A) ख्याति
- एक फर्म का औसत लाभ ₹ 60,000 है । विनियोजित पूँजी पर प्रत्याय की दर 12.5 % प्रति वर्ष है । फर्म में कुल विनियोजित पूँजी ₹ 4,00,000 थी । अतिलाभ के दो वर्षों के क्रय के आधार पर ख्याति है
(A) ₹ 20,000
(B) ₹ 15,000
(C) ₹ 10,000
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) ₹ 20,000
- पूँजीकरण विधि के अन्तर्गत ख्याति को गणना की आती है
(A) औसत लाभ x क्रय वर्षों की संख्या
(B) अधिलाभ x क्रय वर्षों की संख्या
(C) अनुमानित भावी लाभों का कुल बट्टागत मूल्य
(D) अधिलाभ / अनुमानित आय की दर
Ans (D) अधिलाभ / अनुमानित आय की दर
- एक साझेदारी फर्म में कुल विनियोजित पूँजी र 1,00,000 है और इसका औसत लाभ ₹ 25,000 है । समान परिस्थितियों में कार्यरत समान फर्मों में प्रत्याय की सामान्य दर 20 % है । फर्म का अभिलाभ है
(A) ₹ 3,000
(B) 5,000
(C) ₹ 2,000
(D) ₹ 4,000
Ans (B) 5,000
- निम्न सूचना से पूँजीकरण विधि का उपयोग करते हुए फर्म की ख्याति ज्ञात कीजिए
फर्म में कुल विनियोजित पूँजी
प्रत्याय की उचित दर
वर्ष के लिए लाभ
(A) 32,00,000
(B) 40,00,000
(C) ₹ 1,60,000
(D) ₹ 48,00,000
Ans (A) 32,00,000
- एक फर्म ₹ 1,10,000 लाभ अर्जित करती है । इसी प्रकार के व्यवसाय में सामान्य प्रत्याय दर 10 % है । कुल सम्पत्तियों का मूल्य ( ख्याति को छोड़कर ) तथा बाह्य दायित्व क्रमश : ₹ 11,00,000 और ₹ 1,00,000 है ख्याति का मूल्य है
(A) 1,00,000
(B) 10,00,000
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) 1,00,000
- ” ख्याति इस सम्भावना के अतिरिक्त और कुछ नहीं है कि पुराने ग्राहक पुराने स्थान को ही चुनते हैं । ” ख्याति की यह परिभाषा द्वारा ……… द्वारा दी गई थी
(A) स्पाइसर एवं पेगलर
(B) आई. सी. ए. आई.
(C) लॉर्ड एलटन
(D) ए. आई. सौ. पी. ए.
Ans (C) लॉर्ड एलटन
- वास्तविक लाभ के सामान्य लाभ पर आधिक्य को कहते हैं
(A) अधिलाभ
(B) असामान्य लाभ
(C) स्थायी लाभ
(D) पूँजी लाभ
Ans (A) अधिलाभ
- ख्याति का मूल्यांकन पिछले पाँच वर्षों के औसत लाभ के 12 वर्षों के क्रम पर किया जाता है । फर्म ने प्रथम तीन वर्षों में 20,000 , ₹ 18,000 तथा र 9,000 लाभ कमाया और 2 वर्षों में ₹ 2,000 तथा ₹ 5,000 की हानि उठायी ख्याति की राशि होगी
(A) 12,000
(B) ₹ 10,000
(C) 15,000
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) 12,000
- जब पुस्तकों में ख्याति खाता न हो और ख्याति खाता खोला जाए , तो ……. खाता को डेबिट किया जाएगा
(A) साझेदार की पूँजी
(B) ख्याति
(C) रोकड़
(D) संचय
Ans (B) ख्याति
- पिछले तीन वर्षों के औसत लाभ के दुगुने पर ख्याति का मूल्य क्या होगा यदि तीन वर्षों के लाभ ₹ 4,000 ₹ 5,000 एवं ₹ 6,000 थे
(A) ₹ 5,000
(B) 10,000
(C) ₹ 8,000
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (B) 10,000
My name is Anjali rathor