Eps Class 12th Chapter 15 Objective in Hindi

12th Entrepreneurship Chapter 15 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 15 Objective questions मिलेगी  जो  board exam 2022 के लिए important होने वाली है। उधमी पूँजी : कोषों के स्रोत एवं साधन objective questions is very important for board exam 2022. eps class 12th chapter 15 objective question answer in hindi

 उधमी पूँजी : कोषों के स्रोत एवं साधन

  1. जोखिम पूँजी शिलाधार स्थापित किया गया — ( JAC , 2015 )

(A) 1970

(B) 1975

(C) 1986

(D) 1988

Ans : (B) 1975

  1. उद्यमी पूँजी विचार उत्पन्न हुआ –( BSEB , 2015 )

(A) भारत

(B) इंग्लैण्ड

(C) अमेरिका

(D) जापान

Ans : (C) अमेरिका

  1. जोखिम पूँजी शिलाधार , निम्न द्वारा स्थापित किया गया –

(A) आई एफ सी आई

(B) यू टी आई

(C) आई डी बी आई  

(D) आई सी आई सी आई

Ans : (A) आई एफ सी आई

  1. उद्यमी पूँजी में रहता है

(A) उच्च जोखिम  

(B) साहसिक जोखिम

(C) कोई जोखिम नहीं

(D) इनमें से कुछ नहीं

Ans : (A) उच्च जोखिम

  1. भारतीय प्रौद्योगिकी विकास एवं आधारभूत निगम स्थापित किया गया , वर्ष

(A) 1975

(B) 1986

(C) 1988

(D) 1990

Ans : (C) 1988

  1. भारत निवेश कोष द्वारा स्थापित किया गया

(A) आई एफ सी आई

(B) ग्रिण्डले बैंक

(C) स्टेट बैंक

(D) कैन बैंक

Ans : (B) ग्रिण्डले बैंक

  1. उद्यमी पूँजी उपलब्ध है

(A) अत्यन्त जोखिमी इकाइयों हेतु

(B) तकनीकी इकाइयों हेतु

(C) संस्थागत इकाइयों हेतु

(D) इन सभी के लिए

Ans : (D) इन सभी के लिए

  1. भारत सरकार द्वारा निर्गमित दिशा – निर्देशों के अनुसार साहसिक पूँजी कोष के लिए ऋण – समता अनुपात निम्न है

(A) 1.5

(B) 2.0

(C) 0.5

(D) 2.5

Ans : (A) 1.5

 

Leave a Reply