Eps Class 12th Chapter 15 Objective in Hindi

12th Entrepreneurship Chapter 15Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 15 Objective questions मिलेगी  जो  board exam 2024 के लिए important होने वाली है। प्रौधोगिकी का चयन objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12th chapter 15 objective question answer in hindi

 प्रौधोगिकी का चयन 

1. निम्न में से कौन-सा पूँजी गहन तकनीक का लाभ है?

(a) उत्पादन के उच्चतर स्तर

(b) रोजगार अवसरों में वृद्धि

(c) उपरोक्त दोनों

(d) उपरोक्त न अ और न ब

उत्तर- उपरोक्त दोनों

2. पूँजी – गहन तकनीक किसका एक प्रकार है?

(a) विकास का

(b) तकनीक का

(c) स्थिरता

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- तकनीक का

3. पूँजी – गहन प्रौद्योगिकी इतनी उपयोगी नहीं है क्योंकि यह

(a) श्रम शक्ति की सहायता करती है

(b) उपभोक्ताओं का शोषण करती है

(c) सन्तुलित क्षेत्रीय विकास को सुधारती है

(d) पूँजीगत साधनों को नियन्त्रित करती है

उत्तर- उपभोक्ताओं का शोषण करती है

4. चलों का प्रयोग प्राय: तकनीकी योग्यता के लिए किया जाता है

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

उत्तर 4

5. श्रम – गहन प्रौद्योगिकी उपयुक्त है क्योंकि इसका सम्बन्ध है

(a) प्रकृति में अविचल

(b) प्रकृति में गतिशील

(c) प्रकृति में रुकी हुई

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- प्रकृति में अविचल

6. पूँजी – गहन प्रौद्योगिकी की वकालत की जाती है क्योंकि

(a) शीघ्र आर्थिक विकास

(b) सामाजिक प्रभाव

(c) रोजगार अवसरों में वृद्धि

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- उपर्युक्त सभी

7. श्रम – गहन प्रौद्योगिकी उपयोगी है

(a) विकासशील देशों हेतु

(b) विकसित देशों हेतु

(c) पिछड़ी अर्थव्यवस्थाओं हेतु

(d) उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं

उत्तर- विकासशील देशों हेतु

8. औद्योगिक क्षेत्र है

(a) व्यावसायिक स्थान

(b) औद्योगिक स्थान

(c) श्रम आवासीय नगरी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- औद्योगिक स्थान

9. औद्योगिक वाटिकाएँ हैं

(a) साधारण औद्योगिक समूह

(b) विशिष्ट औद्योगिक समूह

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इसमें से कोई नहीं

उत्तर- (a) और (b) दोनों

10. समूह व्यवस्था है

(a) उपक्रमों का खण्डीय केन्द्रीकरण

(b) उपक्रमों का भौगोलिक केन्द्रीकरण

(c) उपक्रमों का खण्डीय एवं भौगोलिक केन्द्रीकरण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- उपक्रमों का खण्डीय एवं भौगोलिक केन्द्रीकरण

11. औद्योगिक विकास योजना कब प्रारम्भ की गई?

(a) 1980

(b) 1985

(c) 1990

(d) 1995

उत्तर- 1985

 

Leave a Reply