समष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय

12th Economics Chapter 1 Objective in Hindi : Here you can find class 12th economics Objective questions for board exam 2023. समष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 Economics chapter 1 in hindi. important question website

Class 12 Economics Chapter 1 Objective Questions in Hindi

  1. अंग्रेजी का शब्द मैक्रोग्रीक भाषा के शब्द मैक्रोजसे लिया गया है जिसका अर्थ है :

(A) सूक्ष्म

(B) व्यापक

(C) व्यक्तिगत

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : (B) व्यापक

  1. समष्टि अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन – सी विशेषताएँ हैं ?

(A) समष्टि अर्थशास्त्र में राष्ट्रीय आय , कुल रोजगार , सामान्य कीमत स्तर आदि का अध्ययन किया जाता है ।

(B) समष्टि अर्थशास्त्र में सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित नीतियों का अध्ययन किया जाता है।

(C) समष्टि आर्थिक चर समष्टि अर्थशास्त्र विषय – सामग्री के महत्वपूर्ण भाग होते हैं ।

(D) उपर्युक्त सभी ।

Ans : (D) उपर्युक्त सभी ।

  1. समष्टि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन – सा अध्ययन विषय सम्मिलित है ?

(A) आय एवं रोजगार सिद्धान्त

(B) सामान्य कीमत स्तर एवं मुद्रास्फीति का सिद्धान्त

(C) व्यापार चक्रों का सिद्धान्त

(D) उपर्युक्त सभी

Ans : (D) उपर्युक्त सभी

  1. व्यापक अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन – सी उपयोगिता है ?

(A) सरकारी आर्थिक नीति का निर्माण

(B) आर्थिक विकास

(C) अन्तर्राष्ट्रीय तुलनाएँ

(D) उपर्युक्त सभी

Ans : (D) उपर्युक्त सभी

  1. समष्टि अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन – सी सीमाएँ हैं ?  

(A) सामूहिक अर्थशास्त्रीय विरोधाभास

(B) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : (C) A और B दोनों

  1. समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का विषय है :

(A) राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त

(B) उपभोक्ता का सिद्धान्त

(C) उत्पादक का सिद्धान्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : (A) राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त

  1. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन है :

(A) अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर का

(B) वस्तुओं की पूर्ति नियम का

(C) स्कूटर में माँग की लोच का

(D) बाजार में गेहूँ की कीमत का

Ans : (A) अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर का

  1. सामान्य कीमत स्तर का अध्ययन किया जाता है :

(A) व्यष्टिगत अर्थशास्त्र में

(B) समष्टि अर्थशास्त्र में

(C) दोनों A तथा B

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : (B) समष्टि अर्थशास्त्र में

  1. रोजगार सिद्धान्त का सम्बन्ध है :

(A) स्थैतिक अर्थशास्त्र से

(B) व्यष्टि अर्थशास्त्र से

(C) समष्टि अर्थशास्त्र से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans : (C) समष्टि अर्थशास्त्र से

  1. पूँजी के स्टॉक की वृद्धि कहलाती है :

(A) पूँजी हास

(B) पूँजी लाभ

(C) पूँजी निर्माण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans : (C) पूँजी निर्माण

  1. निम्नलिखित में से कौन – सा स्टॉक है ?

(A) सम्पत्ति

(B) बचत

(C) निर्यात

(D) लाभ

Ans : (A) सम्पत्ति

  1. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है :

(A) पूर्ण रोजगार

(B) समग्र कीमत स्तर

(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(D) उपर्युक्त सभी

Ans : (D) उपर्युक्त सभी

  1. समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) राष्ट्रीय आय

(B) पूर्ण रोजगार

(C) कुल उत्पादन

(D) उपरोक्त सभी

Ans : (D) उपरोक्त सभी

  1. समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है :

(A) वैयक्तिक आर्थिक इकाइयों का

(B) समग्र का

(C) वयैक्तिक इकाइयों तथा समग्र दोनों का

(D) ज्वलंत समस्याओं का

Ans : (C) वयैक्तिक इकाइयों तथा समग्र दोनों

  1. स्टॉक के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ?

(A) मुद्रा का परिमाप

(B) धन

(C) गोदाम में रखे गेहूँ की मात्रा

(D) उपर्युक्त सभी

Ans : (D) उपर्युक्त सभी

  1. प्रवाह के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ?

(A) उपभोग

(B) निवेश

(C) आय

(D) इनमें से सभी

Ans : (D) इनमें से सभी

  1. समष्टि अर्थशास्त्र में ध्यान नहीं दिया जाता है :

(A) बेरोजगारी की समस्या पर

(B) अर्थव्यवस्था में मुद्रा प्रसार पर

(C) समग्र माँग पर

(D) जूट उद्योग पर

Ans : (D) जूट उद्योग पर

 

Leave a Reply