उत्पादन तथा लागत

12th Economics Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th economics Objective questions for board exam 2023. उत्पादन तथा लागत objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 Economics chapter 3 in hindi. important question website

Class 12 Economics Chapter 3 Objective Questions in Hindi

  1. उत्पादन का निम्न में कौन-सा साधन है ?

(A) भूमि

(B) श्रम

(C) पूँजी

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम सम्बन्धित है

(A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों से

(B) दीर्घकाल से

(C) अल्पकाल से

(D) अति दीर्घकाल से

उत्तर (C) अल्पकाल से

  1. उत्पादन का सक्रिय साधन है –

(A) पूँजी

(B) श्रम

(C) भूमि

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B) श्रम

  1. उत्पादन के सभी संसाधनों में एक ही अनुपात में वृद्धि के परिणामस्वरूप उत्पादन में अधिक अनुपात में वृद्धि हो तो इसे कहते हैं –

(A) स्थिर पैमाने का प्रतिफल

(B) ह्रासमान पैमाने का प्रतिफल

(C) वर्धमान पैमाने का प्रतिफल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) वर्धमान पैमाने का प्रतिफल

  1. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?

(A) सामान्य लाभ

(B) व्यक्त लागते

(C) अव्यक्त लागतें

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है ?

(A) बीमे की प्रीमियम

(B) ब्याज

(C) कच्चे माल की लागत

(D) फैक्ट्री का किराया

उत्तर (C) कच्चे माल की लागत

  1. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल स्थिर लागत का अन्तर –

(A) स्थिर रहता है

(B) बढ़ता जाता है

(C) घटता जाता है

(D) घटता-बढ़ता रहता है

उत्तर (B) बढ़ता जाता है

  1. उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन का प्रभाव

(A) स्थिर एवं परिवर्तनशील लागतों पर पड़ता है

(B) केवल परिवर्तनशील लागतों पर पड़ता है

(C) केवल स्थिर लागतों पर पड़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B) केवल परिवर्तनशील लागतों पर पड़ता है

  1. उत्पादन बंद कर देने पर निम्नलिखित में कौन-सा प्रभाव पड़ता है ?

(A) स्थिर लागतें बढ़ जाती हैं

(B) परिवर्तनशील लागतें कम हो जाती हैं

(C) परिवर्तनशील लागते शून्य हो जाती हैं

(D) स्थिर लागतें शून्य हो जाती हैं

उत्तर (C) परिवर्तनशील लागते शून्य हो जाती हैं

  1. अवसर लागत का वैकल्पिक नाम है

(A) आर्थिक लागत

(B) सन्तुलन मूल्य

(C) सीमान्त लागत

(D) औसत लागत

उत्तर (A) आर्थिक लागत

  1. जब औसत लागत घट रही हो तो सीमान्त लागत औसत लागत की तुलना में कितनी होती है ?

(A) MC > AC

(B) MC = AC

(C) MC ≤ AC

(D) MC ≠ AC

उत्तर (C) MC ≤ AC

  1. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) AC = TFC – TVC

(B) AC = AFC + TVC

(C) AC = TFC+ AVC

(D) AC = AFC + AVC

उत्तर (D) AC = AFC + AVC

  1. अवसर लागत क्या है ?

(A) वह विकल्प जिसका परित्याग कर दिया गया

(B) खोया हुआ अवसर

(C) हस्तान्तरण आय

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. औसत लागत वक्र का आकार होता है

(A) U-अक्षर जैसा

(B) समकोणीय अतिपरवलय जैसा

(C) x-अक्ष की समान्तर रेखा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (A) U-अक्षर जैसा

  1. उत्पादन की 5 इकाइयों की औसत 20 है । 5 इकाइयों की औसत परिवर्ती लागत Rs. 40 है । 5 इकाइयों की औसत लागत कीतनी है ?

(A) Rs. 20

(B) Rs. 40

(C) Rs.56

(D) Rs. 60

उत्तर (D) Rs. 60

  1. निम्नलिखित में सही अंकित कीजिए

(A) TVC = TC – TFC

(B) TC = TVC – TFC

(C) TFC = TIC + TC

(D) TC = TVCXTFC

उत्तर (A) TVC = TC – TFC

  1. औसत परिवर्तनशील लागत है –

(A) TVC x Q

(B) TVC + Q

(C) TVC – Q

(D) TVC ÷ Q

उत्तर (D) TVC ÷ Q

  1. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल परिवर्तनशील लागत में अंतर –

(A) घटता जाता है ।

(B) बढ़ता जाता है

(C) स्थिर रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) स्थिर रहता है

  1. अल्पकाल में उत्पादन प्रक्रिया में निम्नलिखित में कौन-से साधन होते हैं ?

(A) स्थिर साधन

(B) परिवर्तनशील साधन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) (A) और (B) दोनों

  1. निम्नलिखित में किस बाजार दशा में सीमान्त आगम (MR) शून्य अथवा ऋणात्मक हो सकता है ?

(A) एकाधिकार

(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) पूर्ण प्रतियोगिता

उत्तर (C) (A) और (B) दोनों

  1. किस बाजार में AR = MR होता है ?

(A) एकाधिकार

(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) पूर्ण प्रतियोगिता

उत्तर (D) पूर्ण प्रतियोगिता

  1. एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है –

(A) AR = MR

(B) AR > MR

(C) AR < MR

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होगा ?

(A) जहाँ MR = MC

(B) जहाँ MC रेखा MR को नीचे से काटे

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) (A) और (B) दोनों

  1. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है ?

(A) AR

(B) MR

(C) AR तथा MR दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) AR तथा MR दोनों

  1. फर्म के संतुलन की प्रथम शर्त है –

(A) MC = MR

(B) MR = TR

(C) MR = AR

(D) AC = AR

उत्तर (A) MC = MR

  1. पूर्ति के नियम की निम्नलिखित में कौन-सी मान्यताएँ हैं ?

(A) बाजार में क्रेताओं और विक्रेताओं के आय स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए

(B) उत्पत्ति के साधनों की कीमतें स्थिर रहती हैं

(C) तकनीकी ज्ञान का स्तर स्थिर रहता है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D) उपर्युक्त सभी

  1. अन्य बातें समान रहें तो वस्तु की कीमत तथा पूर्ति की मात्रा में धनात्मक सम्बन्ध क्या व्यक्त करता है ?

(A) माँग का नियम

(B) पूर्ति का लोच

(C) पूर्ति का नियम

(D) पूर्ति फलन

उत्तर (C) पूर्ति का नियम

  1. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन-से कारण हैं ?

(A) उत्पादन लागत में वृद्धि

(B) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि

(C) उद्योग में फर्मो की संख्या में कमी

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D) उपर्युक्त सभी

  1. वस्तु की उस मात्रा को क्या कहते हैं जिसे विक्रेता निश्चित समय, बाजार तथा कीमत पर बेचने के लिए तैयार हो ?

(A) पूर्ति

(B) माँग

(C) पूर्ति की लोच

(D) माँग की लोच

उत्तर (A) पूर्ति

  1. पूर्ति निम्नलिखित में किससे जुड़ी होती है ?

(A) किसी समय की अवधि

(B) कीमत

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) (A) और (B) दोनों

  1. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक घटक कौन-से हैं ?

(A) वस्तु की कीमत

(B) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत

(C) उत्पादन साधनों की कीमत

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?

(A) वस्तु की कीमत एवं उसकी पूर्ति के बीच सीधा सम्बन्ध होता है

(B) पूर्ति वक्र बायें से दायें ऊपर की ओर उठता है

(C) पूर्ति को अनेक तत्व प्रभावित करते है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D) उपर्युक्त सभी

  1. निम्न में कौन-सा जोड़ा सही है ?

(A) पूर्णतया लोचदार es = ∞

(B) अधिक लोचदार पूर्ति es >1

(C) पूर्णतया बेलोचदार पूर्ति es = 0

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D) उपर्युक्त सभी

  1. es= 0 का अर्थ है कि पूर्ति की लोच

(A) पूर्णत: लोचदार है

(B) पूर्णतः बेलोचदार है .

(C) कम लोचदार है

(D) इकाई लोचदार है

उत्तर (B) पूर्णतः बेलोचदार है

  1. अक्षों के केन्द्र से निकलने वाली पूर्ति रेखा की लोच होती है –

(A) इकाई से कम

(B) इकाई से अधिक

(C) इकाई के बराबर

(D) शून्य के बराबर

उत्तर (C) इकाई के बराबर

  1. जब कीमत में थोड़ा-सा परिवर्तन होने पर पूर्ति में ज्यादा वृद्धि हो जाये तो पूर्ति का स्वरूप निम्नलिखित में कौन-सा होगा ?

(A) लोचदार

(B) बेलोचदार

(C) पूर्ण लोचदार

(D) पूर्ण बेलोचदार

उत्तर (A) लोचदार

  1. जब किसी वस्तु की पूर्ति में आनुपातिक परिवर्तन उसकी कीमत में होने वाले आनुपातिक परिवर्तन से अधिक होता है तो पूर्ति की लोच होगी –

(A) इकाई से कम

(B) इकाई के बराबर

(C) इकाई से अधिक

(D) अनन्त

उत्तर (C) इकाई से अधिक

  1. यदि किसी वस्तु की कीमत में 60% की वृद्धि हो परन्तु पूर्ति में केवल 50% की वृद्धि हो, ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी –

(A) अत्यधिक लोचदार

(B) लोचदार

(C) बेलोचदार

(D) पूर्णतः बेलोचदार

उत्तर (C) बेलोचदार

Leave a Reply