किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र

Class 12 Physics Chapter 9 Objective in Hindi : Here you can find class 12th physics Objective questions for board exam 2024. किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 physics chapter 9 in Hindi. important question website

12th Physics Chapter 9 Objective Questions in Hindi

1. प्रकाश तन्तु संचार किस घटना पर आधारित है
(A)
सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(B) प्रकीर्णन

(C) विवर्तन

(D) अपवर्तन

2. एक वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दो समतल दर्पण को…… कोण झुका कर रखना होता है।

(A) 60°

(B) 90°

(C) 120°

(D) 30°

3. किस दर्पण में वस्तु का प्रतिबिम्ब हमेशा छोटा एवं आभासी दिखाई पड़ता है ?

(A) समतल

(B) उत्तल

(C) अवतल

(D) इनमें से कोई नहीं

4. एक ग्लास अपवर्तनांक = μ की मोटाई t बराबर है –

(A) (μ-1)t निर्वात के

(B) μ/t निर्वात के

(C) μt निर्वात के

(D) इनमें से कोई नहीं

5. तरंगदैर्घ्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान :

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

6. एक पतले लेंस को जब 1.6 अपवर्तनांक वाले द्रव में डुबाया जाता है, तब लेंस नहीं दिखाई पड़ता है। लेंस का अपवर्तनांक :

(A) 1.6

(B) 0.8

(C) 3.2

(D) अनंत

7. दो समतल दर्पण के बीच में एक वस्तु को रखा गया है। यदि दर्पणों के बीच का कोण 60° हो तो महत्तम प्रतिबिम्बों की संख्या होगी :

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 6

8. प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है, इसका तरंगदैर्घ्य :

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) नहीं बदलता है

(D) इनमें से कोई नहीं

9. प्रकाश किरण समबाहु प्रिज्म (अपवर्त्तनांक 3/2) पर अभिलंब रूप से आपतित होती है। प्रकाश किरण का विचलन :

(A) 15°

(B) 30°

(C) 45°

(D) 60°

10. -1.5 D एवं +2.5 D क्षमता के दो लेंस सम्पर्क में रखे गये हैं। इस संयोजन की फोकस दूरी होगी :

(A) 1 m

(B) 5 m

(C) 10 m

(D) 20 m

11. एक खगोलीय दूरबीन की लम्बाई 16 cm है और इसकी आवर्धन क्षमता 3 है। लेंसों की फोकस दूरियाँ होंगी :

(A) 4 cm, 12 cm

(B) 4 cm, 8 cm

(C) 4 cm, 2 cm

(D) 8 cm, 4 cm

12. एक गोलीय दर्पण को पानी में डुबा दिया जाता है। इसकी फोकस दूरी :

(A) बढ़ जाएगी

(B) घट जाएगी

(C) अचर रहेगी

(D) इनमें से कोई नहीं

13. एक प्रकाश किरण काँच (अपवर्तनांक = 5/3) से पानी में अपवर्तनांक (4/3) में जा रही है। क्रांतिक कोण होगा :

(A) sin-1 (1/2)

(B) sin-1 (4/5)

(C) sin-1 (5/6)

(D) इनमें से कोई नहीं

14. एक पतला प्रिज्म (अपवर्तनांक = 3/2) को हवा से द्रव (अपवर्तनांक = 5/4) में डुबाया जाता है। विचलन कोण का अनुपात दो अवस्थाओं में होगा :

(A) 15/8

(B) 8/15

(C) 5/2

(D) 2/5

15. किसी समबाहु त्रिभुजाकार आधार के प्रिज्म पदार्थ का अपवर्तनांक 13 है। इस प्रिज्म के लिए न्यूनतम विचलन कोण है :

(A) 30°

(B) 37°

(C) 45°

(D) 60°

16. किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?

(A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

(D) बैंगनी

17. μ अपवर्तनांक वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है –

(A) (1 – μ)A

(B) (μ – 1)A

(C) (μ + 1)A

(D) (1 + μ)A2

18. प्रिज्म से होकर गुजरने वाले श्वेत-प्रकाश का न्यूनतम विचलित अवयव होता है –

(A) लाल

(B) बैंगनी

(C) हरा

(D) पीला

19. एक उत्तल लेंस (अपवर्तनांक 1.5) को पानी (अपवर्तनांक 1.33) में डुबाया जाता है, तो उसका सामर्थ्य –

(A) बढ़ जाता है

(B) घट जाता है

(C) अपरिवर्तित होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

20. तरंगदैर्घ्य का मान बढ़ने से अपवर्तनांक का मान –

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

21. 2 डायोप्टर और -3.5 डायोप्टर के लेन्स संपर्क में है, तो संयोग की क्षमता होगी –

(A) +1 D

(B) -1.5 D

(C) 2 D

(D) –3.5 D

22. प्रकाश की किरण विचलित नहीं होती है –

(A) समतल दपर्ण से लम्बवत् परावर्तित होने पर

(B) समतल दपर्ण से तिरछी परावर्तित होने पर

(C) प्रिज्य से होकर निकलने पर

(D) आयताकार पट्टिका को समांतर सतहों पर अपवर्तित होकर निकलने पर

23. लेंस की शक्ति का मात्रक है –

(A) लैम्डा

(B) कैण्डेला

(C) डायोप्टर

(D) वाट

24. एक रंग-दोषयुक्त नेत्र इन रंगों के विभेद नहीं कर सकता है –

(A) लाल एवं नीला

(B) नीला एवं हरा

(C) लाल एवं हरा

(D) लाल एवं पीला

25. जब लाल फूल को किसी हरे काँच के टुकड़े द्वारा देखा जाता है, तो वह प्रतीत होता है –

(A) लाल

(B) हरा

(C) पीला

(D) काला

26. सरल सूक्ष्मदर्शी की सामान्य संयोजन के लिए आवर्धन-क्षमता होती है –

(A) 1 +D/ ƒe

(B) 1 + ƒ/D

(C) D/ƒ

(D) 1 + ν/u

27. सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिम्ब होता है –

(A) आभासी और सीधा

(B) काल्पनिक और उल्टा

(C) वास्तविक और सीधा

(D) वास्तविक और उल्टा

 

 

 

 

Leave a Reply