जनन स्वास्थ्य

Class 12 Biology Chapter 4 Objective in Hindi : Here you can find class 12th biology Objective questions for board exam 2024. जनन स्वास्थ्य objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 biology chapter 4 in hindi. important question website

12th Biology Chapter 4 Objective Questions in Hindi

1. एड्स के लिए सबसे सही ड्रग है :

(A) acyclovir 

(B) didenosine

(C) zidovudine

(D) tetracycline

2. लिंग जाँच के कौन-सी विधि का सबसे अधिक दुरुपयोग कियाजाता है?

(A) Clotting test

(B) अमनियोसेंटेसिस 

(C) इरिथ्रोब्लास्टोसिस

(D) एंजीओग्राम

3. निम्नांकित में कौन यौन-संचारित रोग है

(A) मलेरिया 

(B) एड्स

(C) डेंगू 

(D) इनमें से कोई नहीं

4. यौन संचारित रोग है :

(A) खसरा

(B) टी०बी०

(C) गोनोरिया

(D) टायफाइड

5. निम्नलिखित में कौन यौन संचारित रोग है

(A) टायफायड

(B) हैजा

(C) मलेरिया 

(D) सिफिलिस 

6. परिवार नियोजन के लिए शुक्रवाहिनी को काटकर बाँधने की विधिको कहते हैं

(A) Tubectomy

(B) ovarectomy

(C) vasectomy 

(D) castractomy

7. ऑस्ट्रेलियन एंडीजेन जाँच द्वारा किस बीमारी का पता लगाया जाता

(A) AIDS 

(B) हिपेटाइटिस बी

(C) Genital warts

(D) Chancroid

8. भारत में प्रथम जनगणना कब हुई

(A) 1851 में 

(B) 1872 में

(C) 1921 में 

(D) 1951 में 

9. निषेचन रोकने के शल्य विधि को कहते हैं :

(A) Vascetomy

(B) tubectomy

(C) MTP 

(D) सभी 

10. जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है

(A) आय में कमी

(B) खनिज पदार्थ की कमी

(C) जमीन में कमी

(D) इनमें से सभी

11. जनसंख्या अधिक होने से

(A) प्रति व्यक्ति आय कम हो जाएगी

(B) प्रति व्यक्ति आय बढ़ जाएगी

(C) जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा

(D) इनमें से सभी 

12. इनमें से कौन जनसंख्या नियंत्रण का प्राकृतिक उपाय है

(A) शिकार 

(B) परजीविता

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नांकित में से कौन जन्मदर नियंत्रण की शैल्य विधि है

(A) वैसेक्टोमी 

(B) ट्यूबेकटौमी

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

14. जन्मदर नियंत्रण की विधि कौन-सी है

(A) GIFT 

(B) IVF-ET

(C) IUCDs 

(D) ICSI 

15. कॉपर-टी रोकता है

(A) निषेचन को

(B) ओवूलेशन को

(C) यूटेरस की दीवारों पर इम्ब्रियों के बनने को 

(D) रिप्रोडक्टीव डक्ट में रुकावट को 

16. निम्न में से कौन विषाणु जनित रोग है

(A) फ्लू 

(B) पोलियो

(C) एड्स 

17. अंतः गर्भाशय तकनीक की औसत असफलता की दर है :

(A) 23%

(B) 20%.

(C) 1%

(D) 4% 

18. जनसंख्या नियंत्रण के लिए हार्मोनल गर्भनिरोधक गोली प्रयुक्त है :

(A) माला-डी 

(B) माला N

(C) सहेली 

(D) इनमें से सभी 

19. निम्न में से किसे कॉपर-टी रोकता है

(A) निषेचन 

(B) अण्डोत्सर्ग

(C) वीर्य पतन

(D) आरोपण 

20. जनन स्वास्थ्य के लिए क्या सावधानी की जरूरत है

(A) गर्भपात 

(B) यौन संचारित रोग से बचाव

(C) गर्भवती का समुचित देखभाल

(D) इनमें से सभी’ 

21. जनसंख्या-विस्फोट का परिणाम है :

(A) आय में ह्रास

(B) भूमि का ह्रास 

(C) खनिज का ह्रास

(D) इनमें से सभी 

22. महिलाओं में शल्यक्रिया द्वारा बांध्यकरण प्रक्रिया को कहते हैं :

(A) नलिका उच्छेदन

(B) शुक्रवाहक उच्छेदन

(C) प्रत्यारोपण 

(D) रोधक 

(D) इनमें से सभी 

Leave a Reply