जैव-विविधता एवं संरक्षण
Class 12 Biology Chapter 15 Objective in Hindi : Here you can find class 12th biology Objective questions for board exam 2024. जैव-विविधता एवं संरक्षण objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 biology chapter 15 in hindi. important question website
12th Biology Chapter 15 Objective Questions in Hindi
1. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है :
(A) पैवो क्रिस्टेसस
(B) फ्लेमिंगो
(C) कोलम्बा लीविया
(D) सिटैकुला
2. सुन्दरवन का संरक्षित जैवमण्डल भारत के किस राज्य केअंतर्गत है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल
3. विश्व में पाये जाने वाले जैव विविधता हाट स्पॉट की संख्या इनमेंसे कौन-सी है?
(A) 25
(B) 9
(C) 34
(D) इनमें से कोई नहीं
4. “रेड डाटा पुस्तक” में किस प्रकार के जीवों की सूची रहती है ?
(A) दुर्लभ प्रजातियाँ
(B) विलुप्त प्रजातियाँ
(C) संकटग्रस्त प्रजातियाँ
(D) इनमें सभी
5. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया :
(A) 1973
(B) 1981
(C) 1985
(D) 1986
6. भारत की वैश्विक जातीय विविधता का प्रतिशत है?
(A) लगभग 8.1 %
(B) 2.4%
(C) 2.2%
(D) इनमें से कोई नहीं
7. भारत में जैवमण्डल रिजर्व कब प्रारम्भ किया था ?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987
8. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है :
(A) केरल में
(B) कर्नाटक में
(C) बंगाल में
(D) असोम में
9. राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा प्रदान की जाती है
(A) फ्लोरा की
(B) फाउना की
(C) पारिस्थितिकी तंत्र की
(D) दोनों ‘A’ और ‘B’ की
10. गिर अभ्यारण प्रसिद्ध है :
(A) चिड़ियों के लिए
(B) घड़ियाल के लिए
(C) शेर के लिए
(D) गेंडा के लिए
11. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किया गया था :
(A) 1972
(B) 1981
(C) 1986
(D) 1991
12. दुधवा नेशनल पार्क स्थित है :
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) अरुणाचल प्रदेश में
13. निम्न में से किस राष्ट्रीय पार्क में चीता निवास नहीं करता है?
(A) जिम कार्बेट
(B) रणथम्भौर
(C) सुन्दरवन
(D) गिर
14. सरदार सरोवर बांध इस नदी पर बना है : .
(A) झेलम पर
(B) नर्मदा पर
(C) ताप्ती पर
(D) व्यास पर
15. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए विख्यात है ?
(A) पक्षी
(B) बंदर
(C) हिरण
(D) गैंडा
16. भारत में पहला राष्ट्रीय पार्क विकसित किया गया :
(A) गिर
(B) कांजीरंगा
(C) जिम कार्बेट
(D) इनमें से कोई नहीं
17. नंदनकानन चिड़ियाघर जाना जाता है :
(A) नीलगिरि टाइगर के लिए
(B) हिप्पोपोटेमस के लिए
(C) सफेद टाइगर के लिए
(D) ह्वेल के लिए
18. भारत का जैव विविधता अधिनियम संसद में पारित हुआ :
(A) 1996
(B) 1992
(C) 2002
(D) 2000
19. लाल आँकड़ा पुस्तक बनाई गई :
(A) IUCN द्वारा
(B) WWF GET
(C) IBWL ART
(D) इनमें से कोई नहीं
20. भारत में अब शेर पाए जाते हैं :
(A) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में
(B) मध्य प्रदेश के वनों में
(C) पश्चिमी घाट के वनों में
(D) गिर वन में
21. कर्नाटक में बाँदीपुर स्थल है :
(A) हाथियों के लिए
(B) हंगुल के लिए
(C) चीतों के लिए
(D) मोर के लिए
22. उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र से अधिक जातीय विविधताका प्रमुख कारण है :
(A) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र की तरह बार-बार हिमनदन नहीं होता है।
(B) उष्ण कटिबंधीय पर्यावरण निकेत विशिष्टीकरण को प्रोत्साहित करता है।
(C) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में अधिक सौर ऊर्जा उपलब्ध होने से उत्पादन अधिक होता है।
(D) इनमें से सभी
23. निम्नांकित में बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण कौन है ?
(A) पवित्र उपवन
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) बीज बैंक
(D) इनमें से सभी
24. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है :
(A) चिड़ियों के लिए
(B) तेंदुओं के लिए
(C) बाघों के लिए
(D) घड़ियाल के लिए
25. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज है?
(A) अमरबेल
(B) लैन्टाना
(C) निपेन्थिस
(D) इनमें से सभी
26. रेड डाटा बुक में सम्मिलित है :
(A) विलुप्त हो रहे पौधों की सूची
(B) दुर्लभ हो रहे पौधों की सूची
(C) आपत्तिग्रस्त प्राणियों की सूची
(D) इनमें सभी
27. इनमें से कौन भारत वर्ष में जैव विविधता का हॉटस्पॉट है ?
(A) अरावली
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) इन्डोगैंजेटिक मैदान
28. गेंडा अभयारण्य किस राज्य में है?
(A) असम
(B) बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार