वित्तीय विवरण विश्लेषण के उपकरण

12th Accountancy Book 2 Chapter 7 Objective in Hindi : Here you can find class 12th Accountancy Objective questions for board exam 2023. accountancy class 12 Book 2 chapter 7 questions and answers in hindi. Accountancy Class 12 Book 2 chapter 7 mcq in English : Click here to view in english

Class 12 Accountancy Book 2 Chapter 7 Objective Questions in Hindi

  1. समान आकार विवरण में आय विवरण के किस मद की प्रतिशत में गणना की जाती है

( A ) कुल लाभ

( B ) शुद्ध लाभ

( C ) विक्रय

( D ) शुद्ध आय

Ans : ( A ) कुल लाभ

  1. सम आकार विवरण में सम्पत्ति की मदों के प्रतिशत की गणना किस पर की जाती है ?

( A ) कुल चालू सम्पत्ति

( B ) कुल स्थायी सम्पत्ति

( C ) कुल सम्पत्ति

( D ) अमूर्त सम्पत्ति

Ans : ( C ) कुल सम्पत्ति

  1. सम – विच्छेद बिन्दु उस बिन्दु को कहते हैं जहाँ

( A ) कुल लागत कुल बिक्री से अधिक हो

( B ) कुल लागत कुल बिक्री से कम हो

( C ) कुल लागत कुल बिक्री से आधी हो

( D ) कुल लागत कुल बिक्री के बराबर हो

Ans : ( D ) कुल लागत कुल बिक्री के बराबर हो

  1. वित्तीय विश्लेषण के लिए उपकरण सामान्यतः प्रयुक्त हैं

( A ) तुलनात्मक विवरण

( B ) सामान्य आकार विवरण

( C ) लेखांकन अनुपात

( D ) उपर्युक्त सभी

Ans : ( D ) उपर्युक्त सभी

  1. समान आकार के आर्थिक चिट्ठा में कुल समता एवं दायित्वों को किसके बराबर माना जाता है ?

( A ) 1,000

( B ) 100

( C ) 10

( D ) 1

Ans : ( B ) 100

  1. प्रवृत्ति प्रतिशत की गणना के लिए किसी भी वर्ष को चुना जाता है

( A ) चालू वर्ष

( B ) गत वर्ष

( C ) आधार वर्ष

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) आधार वर्ष

  1. वित्तीय विवरणों की तुलना के लिए उपकरण हैं

( A ) तुलनात्मक आर्थिक चिट्ठा

( B ) तुलनात्मक आय विवरण

( C ) समरूप विवरण

( D ) उपर्युक्त सभी

Ans : ( D ) उपर्युक्त सभी

  1. प्रवृत्ति अनुपात और प्रवृत्ति प्रतिशत प्रयोग किये जाते हैं

( A ) प्रावैगिक विश्लेषण में

( B ) स्थैतिक विश्लेषण में

( C ) क्षैतिज विश्लेषण में

( D ) लम्बवत् विश्लेषण

Ans : ( B ) स्थैतिक विश्लेषण में

  1. तुलनात्मक विवरणों को निम्नलिखित नाम से भी जानते हैं – ( B.S.E.B. , 2012 )

( A ) गतिशील विश्लेषण

( B ) क्षैतिज / समान्तर विश्लेषण

( C ) लम्बवत् विश्लेषण

( D ) बाह्य विश्लेषण

Ans : ( B ) क्षैतिज / समान्तर विश्लेषण

  1. समरूप विवरणों को निम्नलिखित नाम से भी जाना जाता है

( A ) गतिशील विश्लेषण

( B ) लम्बवत् विश्लेषण

( C ) क्षैतिज विश्लेषण

( D ) बाह्य विश्लेषण

Ans : ( B ) लम्बवत् विश्लेषण

  1. तुलनात्मक विवरण दर्शाते हैं

( A ) एक संस्था की आर्थिक स्थिति

( B ) एक संस्था की उपार्जन शक्ति

( C ) उपरोक्त दोनों

( D ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : ( C ) उपरोक्त दोनों

  1. विक्रय में से बेचे गये माल की लागत घटाकर ज्ञात की गई राशि होती है

( A ) संचालन लाभ

( B ) सकल लाभ

( C ) शुद्ध लाभ

( D ) कुल लाभ

Ans : ( B ) सकल लाभ

  1. विक्रय ₹ 2,00,000 ; बेचे गये माल की लागत विक्रय का 60 % , अप्रत्यक्ष व्यय ₹ 6,000 , तो शुद्ध लाभ की राशि होगी –

( A ) ₹ 54,000

( B ) ₹ 60,000

( C ) ₹ 1,14,000

( D ) ₹ 74,000

Ans : ( D ) ₹ 74,000

  1. यदि एक फर्म की कुल सम्पत्तियाँ ₹ 12,00,000 हो और गैर – चालू सम्पत्तियाँ ₹ 9,00,000 हों तो गैर- चालू सम्पत्तियाँ कुल सम्पत्तियाँ का कितने प्रतिशत होगी ?

( A ) 50 %

( B ) 75 %

( C ) 25 %

( D ) 80 %

Ans : ( B ) 75 %

  1. यदि एक फर्म की कुल सम्पत्तियाँ ₹ 10,00,000 हों और गैर – चालू सम्पत्तियाँ ₹ 6,00,000 हों तो चालू सम्पत्तियाँ कुल सम्पत्तियों का कितने प्रतिशत होगी ?

( A ) 60 %

( B ) 50 %

( C ) 40 %

( D ) 30 %

Ans : ( C ) 40 %

  1. तुलनात्मक वित्तीय विश्लेषण की प्रक्रिया किस विवरण की दोषी मदों की तुलना को दर्शाती है

( A ) आर्थिक चिट्ठा

( B ) लाभ – हानि विवरण

( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों

  1. निम्न में से कौन – सी वित्तीय विवरण के विश्लेषण की विधि नहीं है ?

( A ) अनुपात विश्लेषण

( B ) तुलनात्मक विश्लेषण

( C ) प्रवृत्ति विश्लेषण

( D ) पूँजीकरण विधि

Ans :  ( D ) पूँजीकरण विधि

  1. समान आकार के विवरण प्राय : तैयार किये जाते हैं –

( A ) अनुपात के रूप में

( B ) प्रतिशत के रूप में

( C ) ‘ A ‘ एवं ‘ B ‘ दोनों  

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) प्रतिशत के रूप में

  1. एक कम्पनी की मूर्त सम्पत्तियाँ ₹ 4,00,000 से बढ़कर ₹ 5,00,000 हो गई । इनमें कितने प्रतिशत का परिवर्तन हुआ ?

( A ) 20 %

( B ) 25 %

( C ) 33 %

( D ) 50 %

Ans : ( B ) 25 %

  1. वर्ष 2012 में कम्पनी का अंशधारी कोष ₹ 8,00,000 था । यह वर्ष 2013 में ₹ 12,00,000 हो गया , तो कितने प्रतिशत परिवर्तन हुआ

( A ) 100 %

( B ) 25 %

( C ) 50 %

( D ) 33.3 %

Ans : ( C ) 50 %

  1. एक कम्पनी के शुद्ध विक्रय ₹ 15,00,000 ; विक्रय हुए माल की लागत ₹ 10,00,000 और अप्रत्यक्ष व्यय ₹ 3,00,000 तो सकल लाभ की राशि होगी –

( A ) ₹ 13,00,000

( B ) ₹ 5,00,000

( C ) ₹ 2,00,000

( D ) ₹ 12,00,000

Ans : ( B ) ₹ 5,00,000

  1. आयकर का भुगतान माना जाता है

( A ) प्रत्यक्ष व्यय

( B ) अप्रत्यक्ष व्यय

( C ) संचालन व्यय

( D ) इनमें से कोई नहीं

Ans : ( B ) अप्रत्यक्ष व्यय

  1. ऋणों पर ब्याज है

( A ) संचालन व्यय

( B ) प्रत्यक्ष व्यय

( C ) अप्रत्यक्ष व्यय

( D ) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans : ( C ) अप्रत्यक्ष व्यय

 

 

 

 

Leave a Reply