Sociology Class 12 Book 1 Chapter 2 Subjective

12th Sociology Chapter 2 Subjective : Here you can find class 12th sociology subjective questions for board exam 2022. भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना subjective questions is very important for board exam 2022. sociology class 12 chapter 2 subjective question answer.

भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना

  1. आदर्श जनसंख्या से क्या अभिप्राय है ?

उत्तर जनसंख्या समाज का सबसे महत्वपूर्ण और अनिवार्य तत्व है । जनसंख्या के अभाव में समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती । किसी राष्ट्र की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए यह प्रश्न एक सापेक्षिक प्रश्न है । कुछ राष्ट्रों की जनसंख्या कम है वे अधिक जनसंख्या के लिए प्रोत्साहन देते हैं । कुछ राष्ट्रों की जनसंख्या अधिक है । वे अपने नागरिकों को जीवन की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं । किसी देश की जनसंख्या उसी समय आदर्श जनसंख्या कहलाती है जब उनकी रोटी , कपड़े और मकान की समस्या नहीं रहती । अर्थशास्त्री कैनन के अनुसार आदर्श जनसंख्या एक ऐसी जनसंख्या है जो देश के सभी प्राकृतिक साधनों का शोषण करके अपने व्यक्तियों को अधिकतम प्रति व्यक्ति आय देती है । ‘ जनसंख्या का उचित आकार राए को सुदृढ़ बनाता है तथा उसकी बहुपक्षीय प्रगति में सहायता करता है । अधिक जनसंख्या राष्ट्र व समाज के लिए अनेक समस्याओं का कारण बन जाती है । ऐसे राष्ट्र जनसंख्या को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं ।

  1. आप्रवास तथा उत्प्रवास में क्या अन्तर है ?

उत्तर एक देश की जनसंख्या में परिवर्तन आप्रवास ( बाहर के देशों से आकर बसने वाले लोगों ) और उत्प्रवास ( बाहर जाकर बसने वाले लोगों ) के आधार पर भी होता है । जब अन्य देशों से व्यक्ति आकर हमारे देश में बस जाते हैं तो इससे निश्चित रूप से हमारे देश की जनसंख्या में वृद्धि होती है । उत्प्रवास के अन्तर्गत हमारे देश या समाज के व्यक्ति अन्य देशों या समाज में जाकर बस जाते हैं । इसके परिणामस्वरूप हमारे देश की जनसंख्या निश्चित रूप से कम हो जाती है । वैसे तो ये क्रियाएँ हमेशा चलती रहती हैं परन्तु जब इनके अनुपात में अन्तर आ जाता है तो जनसंख्या में संबंधित परिवर्तन स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगता है ।

  1. जन्म दर और मृत्युदर से क्या अभिप्राय है ? जन्मदर में वृद्धि के लिए कौन से कारक उत्तरदायी हैं ?

उत्तरजन्म – दर ( Birth Rate ) : एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों के पीछे जितने बच्चे जन्म लेते हैं , वह जन्म – दर कहलाती है । मृत्यु – दर ( Death Rate ) : एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों के पीछे जितने लोग मरते हैं उसे मृत्यु – दर कहते हैं । यदि किसी समाज में मृत्यु – दर की अपेक्षा जन्म दर अधिक होती है तो निश्चित रूप से उस समाज में जनसंख्या की वृद्धि होती है । यदि जन्म दर की अपेक्षा मृत्यु – दर अधिक है तो निश्चित रूप से जनसंख्या घटने लगती है । जन्म – दर में वृद्धि के लिए कुछ कारक उत्तरदायी हैं । ये कारक हैं : प्रजनन क्षमता में वृद्धि , शारीरिक रोगों से मुक्ति , विवाह की कम आयु , प्राकृतिक कारक , धार्मिक विचार , सामाजिक विचार , निरक्षरता , निर्धनता , भाग्यवाद , कृषि अर्थव्यवस्था , संयुक्त परिवार प्रणाली , स्त्रियों की निम्न सामाजिक स्थिति , मनोरंजन सुविधाओं की कमी आदि । जब जन्म – दर और मृत्यु – दर समान रहती है तो उसे आदर्श जनसंख्या कहा जाता है । ।

  1. हमारे देश में निर्भरता अनुपात अब भी उच्च क्यों है ?

उत्तर भारत में निर्धनता अनुपात में वृद्धि हो रही है । जनसंख्या की वृद्धि दर अधिक होने के कारण जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है । निर्धनता और बेरोजगारी के कारण बच्चों व बूढ़ों की संख्या में वृद्धि हो रही है । 60 वर्षों से अधिक आयु वाले बूढ़े व्यक्तियों की संख्या लगभग 6 % है जो अन्य लोगों पर आश्रित हैं । स्त्रियों की एक बड़ी संख्या अन्य लोगों पर निर्भर है । 1991 की जनगणना के अनुसार 0-14 वर्ष आयु वाले बच्चों की संख्या 36 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों की संख्या 6 प्रतिशत थी । अत : 42 प्रतिशत जनसंख्या आश्रित जनसंख्या है । शिशु मृत्यु – दर में कमी और जीवन प्रत्याशा में वृद्धि के कारण निर्भरता अनुपात ऊँचा है

  1. भारत में परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता में क्या बाधाएँ हैं ?

उत्तर भारत सरकार पिछले पचास वर्षों से परिवार कल्याण कार्यक्रमों के द्वारा लोगों : कार्यक्रम की असफलता के निम्नलिखित कारण हैं

  • जनता का अज्ञान : भारत में धार्मिक विश्वासों , भाग्यवादिता , निर्धनता आदि के कारण भी अनेक व्यक्ति परिवार कल्याण कार्यक्रम की निरंतर उपेक्षा कर रहे हैं ।
  • यौन शिक्षा का अभाव : भारत में यौन शिक्षा की कमी के कारण दम्पति परिवार की सीमित रख पाने में सफल नहीं हो पाते । प्रबल यौन इच्छा के कारण परिवार बढ़ते रहते हैं ।
  • पर्याप्त सन्तति निरोधक की कमी : भारत में आज भी कोई आदर्श गर्भ निरोधक उपलब्ध नहीं है । जो उपलब्ध भी हैं उनका प्रयोग नहीं हो पा रहा है ।
  • वित्तीय कठिनाई : भारत एक विशाल देश है । देश के प्रत्येक भाग में इस कार्यक्रम को पहुंचाना बहुत कठिन काम है । धन की कमी के कारण यह कार्यक्रम अधिक गति नहीं पकड पा रहा है ।
  1. परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव दीजिए

उत्तर परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जाने चाहिए :

  • जो व्यक्ति परिवार कल्याण कार्यक्रम अपनाते हैं उन्हें करों में छूट दी जानी चाहिए ।
  • विवाह की न्यूनतम आयु को कठोरता से लागू करना चाहिए ।
  • नियोजित परिवार के बच्चों को शिक्षा शुल्क में रियायत दी जानी चाहिए ।
  • निर्धन व्यक्तियों की बस्ती में अधिक परिवार कल्याण दी जानी चाहिए ।
  • विद्यालय में जनसंख्या कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए स्वैच्छिक संगठनों की सहायता की जानी चाहिए ।
  • परिवार नियोजन कार्यक्रम का विस्तार करने के लिए स्वैच्छिक संगठनों की सहायता की जानी चाजिए ।
  • अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए पत्र – पत्रिकाओं , दूरदर्शन , रेडियो और अन्य साधनों का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए ।
  • गर्भपात की शर्तों को उदार बनाना चाहिए ।
  1. भारत में जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम बताइये

उत्तर भारत की जनसंख्या में तेज गति से वृद्धि हो रही है । को छोड़कर भारत दूसरे नम्बर पर है । संसार की 16 प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है । तेज गति से बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण भारत को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जनसंख्या वृद्धि के मुख्य दुष्परिणाम निम्नलिखित है :

  • जनसंख्या वृद्धि के कारण भारत में कुपोषण की समस्या में वृद्धि हुई है । भारत में जनसंख्या वृद्धि के कारण बेरोजगारी में तेजी से वृद्धि हो रही है । यद्यपि उद्योगों में वृद्धि हुई है परंतु यह जनसंख्या वृद्धि की तुलना में कम है ।
  • जनसंख्या वृद्धि के कारण भारत में गन्दी बस्तियों का विकास तेजी से हो रहा है । इन बस्तियों में अपराध , मद्यपान , वेश्यावृत्ति , जुआखोरी आदि समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं ।
  • संयुक्त परिवार प्रथा का तेजी से विघटन हो रहा है ।
  • भ्रष्टाचार में वृद्धि का मुख्य कारण जनसंख्या में वृद्धि ही है क्योंकि व्यक्ति अवैध तरीके से धन कमाकर अपने परिवार की आवश्यकताओं की अधिकतम पूर्ति करना चाहते हैं।
  • निर्धनता और बेरोजगारी में वृद्धि जनसंख्या वृद्धि के कारण ही है ।
  1. ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका का मुख्य साधन क्या ?

उत्तर ( 1 ) ग्रामीण क्षेत्रों का प्रमुख व्यवसाय कृषि है । इसके अलावा अन्य व्यवसाय का पाये जाते हैं ।

( 2 ) ग्रामीण क्षेत्रों में कृषक प्राकृतिक पर्यावरण में कार्य करते हैं । अर्थोपार्जन के सीमित होते हैं । रॉस ( Ross ) के अनुसार , ” ग्रामीण जीवन बचत करने का सुझाव देता है ।

( 3 ) ग्रामीण स्तर पर जीवन साधारण होता है । ग्रामीण समाज परंपराओं तथा प्रथाओं अनुसार चलता है । ग्रामीण जीवन में स्थिरता पायी जाती है । सिम्स ( Sims ) के ” कुछ अपवादों के अलावा उसका जीवन भी ऋतुओं के समान निश्चित कालचक्र के अनुसार

( 4 ) ग्राम तथा कृषि में इतना निकटवर्ती संबंध है कि दोनों एक – दूसरे के पर्यायवाची सवय जाते हैं । लिन स्मिथ ( Lynn Smith ) के अनुसार , ” कृषि तथा संग्रहकार्य ग्रामीण अर्थव्यवस्थ के आधार हैं । कृषक तथा ग्रामीण प्राय : पर्यायवाची शब्द हैं । ” कृषि कार्य में कृषक का संबंध प्राकृतिक पर्यावरण जैसे पेड़ , पौधे , पशु आदि से है । यही कारण है कि कृषक के संबंध अन्न व्यक्तियों से अपेक्षाकृत अधिक मानवीय होते हैं । नेल्सन ( Nelson ) के अनुसार , “ कृषि एवं पारिवारिक व्यवसाय है । “

  1. शहरी क्षेत्रों में जीविका का मुख्य साधन क्या है ?

उत्तर

( 1 ) ग्रामों के विपरीत नगरों में जीविका के साधनों में विभिन्नता पायी जाती है । नगरी में गैर – कृषि कार्यों की बहुलता पायी जाती है । नगरों में व्यवसायों की विभिन्नता के कारण व्यावसायिक बहुलता पायी जाती है ।

( 2 ) व्यवसायों में बहुलता तथा भिन्नता के कारण नगरों में जीविका के साधन बहु – आयामी होते हैं । नगरों में उद्योग तथा उससे संबंधित व्यवसाय जीविका के मुख्य साधन होते हैं ।

( 3 ) व्यवसायों की बहुलता के कारण ही नगरों में जीविका के साधनों में श्रम विभाजन तथा विशेषीकरण पाया जाता है । नगरों में कार्यों की बहुलता के कारण एक ही व्यक्ति समस्त कार्य स्वयं नहीं कर सकता है । व्यवसायों की बहुलता के कारण अन्योन्याश्रितता बढ़ती है ।

( 4 ) जिन नगरों में मौलिक उत्पादन होते हैं , उन्हें उत्पादन केन्द्र कहते हैं । मौलिक उत्पादन में वस्तुओं को सीधे प्रकृति से प्राप्त किया जाता है । जैसे खान खोदना तथा मछली पकड़ना आदि । द्वितीयक उत्पादन में मौलिक उत्पादन से नवीन वस्तुएँ बनायी जाती हैं । नगर व्यापार तथा वाणिज्य के प्रमुख केन्द्र होते हैं । अत : अनेक व्यक्तियों की जीविका का मुख्य व्यवसाय ( व्यापार ) तथा वाणिज्य होता है । इस प्रकार , नगरों में जीविका के साधन प्रायः द्वितीयक होते हैं । सेवायें भी जीविका का मुख्य साधन होती हैं

  1. कृषि समुदाय का पर्यावरण से कैसा संबंध है ? विवेचना कीजिए

उत्तर कृषि समुदायों का पर्यावरण से प्रत्यक्ष संबंध होता है । यह तथ्य निम्नलिखित बिन्दुओं से स्पष्ट होता है :

  • कृषि समुदाय का पर्यावरण से बहुत नजदीकी संबंध होता है । यही कारण है कि भौगोलिक पर्यावरण कृषि समुदाय से संबंधित व्यवसायों का निश्चायक ( Determinant ) होता है । कृषि का स्वरूप पर्यावरणीय दशाओं से निश्चित रूप से निर्धारित होता है ।
  • गंगा – यमुना तथा सिंधु नदो के मैदानों में पर्यावरण कृषि के अनुकूल होने के कारण जनसंख्या का घनत्व भी अधिक पाया जाता है ।
  • प्रतिकूल पर्यावरणीय दशाओं में कृषि संबंधी गतिविधियाँ सीमित हो जाती हैं । उदाहरण के लिए रेगिस्तानी तथा पठारी क्षेत्रों में कृषि समुदायों का जीवन तथा जीवनयापन के तौर – तरीके भिन्न होते हैं । हालांकि विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के नवीन आविष्कारों ने पर्यावरणीय प्रतिकूलता पर बहुत सीमा तक विजय प्राप्त कर ली है । वार्ड ( Ward ) के अनुसार , ” पर्यावरण पशु को परिवर्तित करता है , लेकिन मनुष्य पर्यावरण को परिवर्तित करता है । “
  • कृषि समुदाय तथा पर्यावरण एक – दूसरे से अंत : संबंधित है । मनुष्य अपने बौद्धिक ज्ञान के आधार पर पर्यावरण से अनुकूलन करता है । मैकाइवर तथा पेज ( Maclver and Page ) के अनुसार , ” मनुष्य अपने को अपने पर्यावरण के अनुकूल बनाता है । ‘ ‘ वनस्पतियों तथा पर्यावरण का घनिष्ठ संबंध है । उदाहरण के लिए चाय असम में तथा कॉफी का उत्पादन मुख्यतः दक्षिण भारत में होता है । इसका कारण यह है कि भिन्न – भिन्न पौधों के लिए भिन्न – भिन्न पर्यावरणों को जरूरत होती है । वनस्पति पारिस्थिति की शास्त्र ( Plant Ecology ) में वनस्पति तथा पर्यावरण का विस्तृत तथा व्यापक अध्ययन किया जाता है । अंत में , हम कह सकते हैं कि कृषि समुदाय पर्यावरण तथा पर्यावरणीय दशाओं से अत्यधिक प्रभावित तथा नियंत्रित होते हैं ।
  1. कस्बे शहरों से किस प्रकार भिन हैं ?

उत्तर भारत में नगरीय क्षेत्रों का निर्धारण राज्य सरकारों द्वारा होता है और इसके लिए भिन्न – भिन्न राज्यों ने भिन्न – भिन्न मापदंड निर्धारित किए हैं । जनगणना के आधार पर भी शहरों को परिभाषित किया जाता है । जनगणना अधिकारियों द्वारा किसी स्थान को शहर या कस्वा घोषित करने के लिए निम्नलिखित मानदंड निर्धारित किए हैं :

  • न्यूनतम जनसंख्या 5000 या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • कम से कम 75 प्रतिशत वयस्क पुरुष जनसंख्या कृषि कयों में व्यस्त न होकर दूसरे कार्यों पर आश्रित हो ।
  • जनसंख्या घनत्व कम से कम 400 व्यक्ति प्रति किलोमीटर होना चाहिए । भारतीय जनगणना , आकार और जनसंख्या के घनत्व के आधार पर तीन प्रकार के आवासों का निर्धारण किया जाता है : ( i ) वह आवास जिसकी जनसंख्या 1,00,000 या अधिक हो , नगर कहलाता है । ( ii ) पाँच हजार से एक लाख तक की जनसंख्या वाले स्थान कस्बा या शहर कहलाते हैं । ( iii ) नगर की शासन व्यवस्था नगर महापालिका चलाती है , जबकि शहर की नगरपालिका तथा गाँव की पंचायत चलाती है । नगर और शहरों को एक साथ नगरीय वर्ग में तथा शेष आवासों को ग्रामीण वर्ग में रखा गया है । आकार , घनत्व , व्यवसाय – संरचना तथा प्रशासनिक व्यवस्था के आधार पर नगर और कस्बे के बीच अंतर रखा गया है ।
  1. ग्रामीण जीवन में गरीबी और अशिक्षा के विषय में आप क्या जानते हैं ?

उत्तर ग्रामीण जीवन में कृषक परिवारों की प्रधानता है । उनका प्रकृति से प्रत्यक्ष संबंध है । ग्रामीण परिवेश में परस्पर सहयोग व समुदाय भाव होता है , लेकिन ग्रामीण जीवन में गरीबी और अशिक्षा अंग्रेजों के शासनकाल से ही चली आ रही है । भूमि की गैर – लाभकारी छोटी और बिखरी हुई जोतों के कारण गांवों में निर्धनता बनी हुई है । अभी भवामीण क्षेत्रों में सिंचाई के साधनों का अभाव है । अधिकतर भूमि बंजर पड़ी है । जो भूमि सरकार न अधिग्रहण की है वह भी उपजाऊ नहीं है । ग्रामीण जनसंख्या का एक बड़ा प्रतिशत गरीबी की रेखा के नीचे रहता है । अभी भी वे मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं । वहाँ शिक्षा , स्वास्थ्य , आवागमन , संचार और उद्योगों की कमी है । यद्यपि सरकार ने स्वतंत्रता के पश्चात् ग्रामीण जीवन की स्थिति को सुधारने का बहुत प्रयास किया है परन्तु कृषि की उत्पादकता और अन्य सुख – सुविधाओं की कमी के कारण ग्रामीण जीवन अभी भी निम्न स्तर का है ।

Leave a Reply