Sociology Class 12 Chapter 3 Objective

12th Sociology Chapter 3 Objective : Here you can find class 12th sociology Objective questions for board exam 2022. सामाजिक संस्थाएं : निरंतरता एवं परिवर्तन objective questions is very important for board exam 2022. sociology class 12 chapter 3 objective question answer.

सामाजिक संस्थाएं : निरंतरता एवं परिवर्तन

  1. भारतीय नातेदारी व्यवस्था

( क ) पितृ – प्रधान है

( ख ) उभयगामी है

( ग ) मातृ – प्रधान है

( घ ) उपर्युक्त कोई भी नहीं

Ans ( क ) पितृ – प्रधान है

  1. निम्न में कौन – सा भारतीय सम्प्रदाय मातृप्रधान है ?  
    ( क ) संथाल

( ख ) मुंडा

( ग ) ले

( घ ) सारो

Ans ( घ ) सारो

  1. भारत के किस सम्प्रदाय में मामा की भूमिका संतानों के जीवन में पिता से अधिक है । ?

( क ) खासी

( ख ) उराँव

( ग ) नायर

( घ ) गोंड

Ans ( ख ) उराँव

  1. जाति की उत्पति – संबंधी प्रजातीय सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं-

( क ) नेसफिल्ड 

( ख ) हट्टन 

( ग ) रिजले  

( घ ) ब्लन्ट

Ans ( घ ) ब्लन्ट

  1. भारतीय समाज  

( क ) मातृसत्तात्मक है          

( ख ) न तो पितृसत्तात्मक और मातृसत्तात्मक है ।

( ग ) पितृसत्तात्मक है           

( घ ) उपर्युक्त कोई भी सही नहीं है

Ans ( ख ) न तो पितृसत्तात्मक और मातृसत्तात्मक है ।

  1. जाति की उत्पत्ति – संबंधी नेसफिल्ड के द्वारा दी गई सिद्धांत को किस नाम से जाना जाता है ?

( क ) प्रजातीय सिद्धांत

( ख ) धार्मिक सिद्धांत

( ग ) प्रकार्यात्मक सिद्धांत

( घ ) उपर्युक्त कोई भी नहीं

Ans ( ख ) धार्मिक सिद्धांत

  1. परिवार एक समूह है जो स्त्री – पुरुष के यौन संबंध पर आधारित होता है और यह समूह इतना सुनिश्चित और टिकाऊ होता है कि इसके माध्यम में प्रजनन क्रिया और बच्चों के पालन – पोषण की समुचित व्यवस्था होती है । ” परिवार की उपर्युक्त परिभाषा निम्नलिखित में किस विद्वान ने दी है ?

( क ) मैकाइवर

( ख ) मैकाइवर & पेज

( ग ) ऑगबर्न एवं निमकॉफ

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( ख ) मैकाइवर & पेज

  1. निम्नलिखित में कौन परिवार की विशेषता नहीं है ?

( क ) सीमित आकार 

( ख ) यौन इच्छाओं की पूर्ति

( ग ) सामान्य निवास

( घ ) औपनारिक नियम कानून

Ans ( घ ) औपनारिक नियम कानून

  1. निम्नलिखित में कौन जाति है ?

( क ) राजपूत  

( ख ) नेश्य   

( ग ) शूद्र   

( घ ) उपर्युक्त सभी

Ans ( क ) राजपूत  

  1. जाति एक बंद वर्ग है ” किसने कहा ?

( क ) मदन एवं मजूमदार

( ख ) सी ० एच ० कूले 

( ग ) मैकाइवर एवं पेज

( घ ) जॉनसन

Ans ( क ) मदन एवं मजूमदार

  1. भारतीय जाति – व्यवस्था निम्नलिखित में किस प्रकार के स्तरण का उदाहरण हैं ?

( क ) बंद स्तरण

( ख ) खुला स्तरण

( ग ) जागीर

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( क ) बंद स्तरण

  1. सोसाइटी नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?

( क ) मैकाइवर व पेज

( ख ) पी ० जिल्वर्ट

( ग ) एच ० एम ० जॉनसन

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( क ) मैकाइवर व पेज

  1. इनमें कौन जाति की विशेषता है ?

( क ) खण्डात्मक विभाग

( ख ) अन्तः विवाही

( ग ) छुआछूत

( घ ) ये सभी

Ans ( घ ) ये सभी

  1. इनमें कौन संयुक्त परिवार की परिभाषा पीढ़ी के आधार पर दिया है ?

( क ) ए ० आर ० देसाई

( ख ) आई ० पी ० देसाई

( ग ) ईरावती आर्वे

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( ख ) आई ० पी ० देसाई

  1. किस प्रान्त में आदिवासियों की संख्या 50 लाख से अधिक है ?

( क ) बिहार

( ख ) मध्य प्रदेश

( ग ) उडीसा

( घ ) झारखंड

Ans ( ग ) उडीसा

  1. नायर नामक जाति किस राज्य में पायी जाती है ?

( क ) तमिलनाडु

( ख ) कर्नाटक

( ग ) केरल

( घ ) आंध्र प्रदेश

Ans ( ग ) केरल

  1. जनजातीय समाजों में धर्म का प्रमुख स्वरूप क्या है ?

( क ) बन्दवाद

( ख ) टोटमवाद

( ग ) ओलागिरी

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( ख ) टोटमवाद

  1. जनजातीय समाज की क्या विशेषता है ?

( क ) एक क्षेत्र में बसना

( ख ) समान भाषा

( ग ) अविकसित अर्थव्यवस्था

( घ ) ये सभी

Ans ( घ ) ये सभी

  1. परीक्षा विवाह ( Marriage by trail ) किस जनजाति में पायी जाती है ?

( क ) मुंडा जनजाति

( ख ) संथाल

( ग ) नागा

( घ ) झील

Ans ( घ ) झील

  1. धुर्य ने जाति – व्यवस्था की अवधारणा छः विशेषताओं के आधार पर की है

( क ) सही है

( ख ) गलत है

( ग ) नहीं कह सकते

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( क ) सही है

  1. हिन्दुओं में विवाह के कितने प्रकारों का प्रचलन है ?

( क ) एक

( ख ) दो

( ग ) चार

( घ ) आठ

Ans ( घ ) आठ

  1. संस्कृतिकरण की अवधारणा का विकास किसने किया ?

( क ) योगेन्द्र सिंह ने किया         

( ख ) एन ० के ० बोस ने किया

( ग ) के ० एल ० शर्मा ने किया    

( घ ) एम ० एन ० श्रीनिवास ने किया

Ans ( घ ) एम ० एन ० श्रीनिवास ने किया

  1. Caste in Modern India and other Essays के लेखक कौन है ?

( क ) नर्मदेश्वर प्रसाद

( ख ) आन्द्र बेतई

( ग ) एम.एन. श्रीनिवास

( घ ) के . एल . शर्मा

Ans ( ग ) एम.एन. श्रीनिवास

  1. पत्नी के भाई की पत्नी नातेदारी की किस श्रेणी में आती है ?

( क ) प्राथमिक नातेदारी 

( ख ) द्वितीयक नातेदारी  

( ग ) तृतीयक नातेदारी

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( ग ) तृतीयक नातेदारी

  1. निम्न में किसे आप जाति – व्यवस्था की महत्त्वपूर्ण विशेषता मानंगे

( क ) मुक्त प्रतियोगिता   

( ख ) आनुवंशिकता 

( ग ) सामाजिक गतिशीलता 

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( ख ) आनुवंशिकता 

  1. जनजातीय उत्थान के लिए पंचशील का सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया था ?

( क ) बेरियर एल्विन

( ख ) जवाहरलाल नेहरू

( ग ) एन . बी . बोस

( घ ) जयपाल सिंह

Ans ( ख ) जवाहरलाल नेहरू

  1. भारत में शिशु – मृत्यु के सामाजिक सांस्कृतिक कारक क्या है ?

( क ) परिवार नियोजन के प्रति उदासीनता

( ख ) बाल – विवाह

( ग ) अप्रशिक्षित दाइयाँ 

( घ ) उपर्युक्त सभी

Ans ( घ ) उपर्युक्त सभी

  1. वह कौन – सा परिवार है , जो सबसे छोटा है और इसकी सदस्यता केवल पति – पत्नी तथा उनके अविवाहिक बच्चे ही लेते हैं ?

( क ) संयुक्त परिवार

( ख ) मातृसत्तात्मक परिवार 

( ग ) पितृसत्तात्मक परिवार

( घ ) एकाकी परिवार

Ans ( घ ) एकाकी परिवार

  1. नातेदारों से निकटता और दूरी को स्पष्ट करने के लिए जो श्रेणियां बनती है उन्हें कितने भागों में विभाजित किया जाता है ?

( क ) दो भागों में

( ख ) तीन भागों में

( ग ) चार भागों में

( घ ) इनमें कोई नहीं

Ans ( ख ) तीन भागों में

  1. एक जनजाति वह क्षेत्रीय मानव समूह है जो भू – भाग , भाषा , सामाजिक नियम और आर्थिक कार्य आदि विषयों में एक सामान्यता के सूत्र में बंधा होता है । ” यह कथन है

( क ) गिलिन और गिलिन

( ख ) आर ० एन ० मुखर्जी

(ग) इम्पीरियल गजेटियर

(घ) डॉ ० मजूमदार

Ans ( ख ) आर ० एन ० मुखर्जी

  1. किसी भी संस्था के विविध कार्य होते हैं । संभवतः सभी संस्थाओं में परिवार अत्यन्त विविध कार्योंवाली संस्था है । ” यह कथन किसका . है

( क ) आँगबर्न तथा निमकॉफ

( ख ) इलियट तथा मैरिल

( ग ) गिलिन और गिलिन

( घ ) मैकाइवर तथा पेज

Ans ( ख ) इलियट तथा मैरिल

Leave a Reply