Sociology Class 12 Book 2 Chapter 1 Objective
12th Sociology Chapter 1 Objective : Here you can find class 12th sociology Objective questions for board exam 2022. संरचनात्मक परिवर्तन objective questions is very important for board exam 2022. sociology class 12 chapter 1 objective question answer.
संरचनात्मक परिवर्तन
- आधुनिकीकरण की अवधारणा किसने दी ?
( क ) डेनियल लर्नर
( ख ) डेनियल बेल
( ग ) डेनियल थॉर्नर
( घ ) डेनियल गूच
Ans ( क ) डेनियल लर्नर
- उपनिवेशवाद का संबंध निम्न में किससे है ?
( क ) राष्ट्रवाद
( ख ) प्रजातिवाद
( ग ) साम्राज्यवाद
( घ ) पूँजीवाद
Ans ( घ ) पूँजीवाद
3 . भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद की स्थापना तथा विस्तार में कौन सहायक था ?
( क ) लॉर्ड कार्नवालिस
( ख ) लॉर्ड क्लाइव
( ग ) वारेन हेस्टिंग्ज
( घ ) उपर्युक्त सभी
Ans ( घ ) उपर्युक्त सभी
- सन् 1995 में भारत में मलिन बस्तियों में रहनेवाले लोगों की संख्या कितनी थी ?
( क ) 250 लाख
( ख ) 450 लाख
( ग ) 300 लाख
( घ ) 500 लाख
Ans ( ख ) 450 लाख
- वर्तमान स्थिति में किसी भी प्रकार के और किसी भी स्तर के बदलाव को कहते हैं
( क ) परिवर्तन
( ख ) मौसमी प्रवसन
( ग ) नगरीकरण
( घ ) औद्योगीकरण
Ans ( क ) परिवर्तन
- यूरोप और अमेरिका की सभ्यताओं की संस्कृति से प्रभावित होकर होनेवाले परिवर्तन को कहते हैं
( क ) उपनिवेशवाद
( ख ) मौसमी परिवर्तन
( ग ) पश्चिमीकरण
( घ ) मलिन बस्तियाँ
Ans ( ग ) पश्चिमीकरण
- ” सामाजिक परिवर्तन से तात्पर्य सामाजिक ढाँचे के परिवर्तन से है ” यह कथन किसका था ?
( क ) जॉनसन
( ख ) गिलिन तथा गिलिन
( ग ) डॉ . मजूमदार
( घ ) मैकाइवर तथा पेज
Ans ( क ) जॉनसन
8 . भारत में औद्योगीकरण लगभग कितना वर्ष पुराना है ?
( क ) 200
( ख ) 300
( ग ) 400
( घ ) 100
Ans ( घ ) 100