Psychology Class 12 Chapter 5 Objective
12th Psychology Chapter 5 Objective : Here you can find class 12th psychology Objective questions for board exam 2022. चिकित्सा उपागम objective questions is very important for board exam 2022. psychology class 12 chapter 5 objective question answer.
चिकित्सा उपागम
- फ्रायड द्वारा प्रतिपादित मनोविश्लेषण विधि के संबंध में कौन – सा कथन सही है ?
( A ) मनोविश्लेषण व्यक्तित्व का एक सिद्धान्त है
( B ) मनोविश्लेषण एक स्कूल है
( C ) मनोविश्लेषण चिकित्सा की एक विधि है
( D ) उपर्युक्त सभी
Ans ( D ) उपर्युक्त सभी
- उत्तम स्वास्थ्य हेतु किस भारतीय मनीषी ने अष्टांग मार्ग को प्रतिपादित किया है ?
( A ) गौतम
( B ) पतंजलि
( C ) याज्ञवल्क्य
( D ) सुकरात
Ans ( B ) पतंजलि
- बन्डुरा ने सर्प दुर्भीति को दूर करने के लिए किस प्रविधि का उपयोग किया है ?
( A ) क्रमबद्ध असंवेदीकरण
( B ) मॉडलिंग
( C ) विरुचि अनुबंध
( D ) सांकेतिक व्यवस्था
Ans ( B ) मॉडलिंग
- अल्बर्ट एलिस ने निम्नांकित में किस चिकित्सा विधि का प्रतिपादन किया है ?
( A ) संज्ञानात्मक चिकित्सा
( B ) व्यवहार चिकित्सा
( C ) अस्तित्त्वात्मक चिकित्सा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( A ) संज्ञानात्मक चिकित्सा
- व्यवहार चिकित्सा आधारित होता है ?
( A ) प्रत्यक्षण के सिद्धान्त पर
( B ) सीखने के सिद्धान्त पर
( C ) संवेग के सिद्धान्त पर
( D ) अभिप्रेरण के सिद्धान्त पर
Ans ( B ) सीखने के सिद्धान्त पर
- इनमें से कौन मनोविश्लेषण विधि से संबंधित नहीं है ?
( A ) मुक्त साहचर्य
( B ) क्रमिक विसंवेदीकरण
( C ) स्वप्न विश्लेषण
( D ) स्थानान्तरण की अवस्था
Ans ( B ) क्रमिक विसंवेदीकरण
- रैसनल इमोटिव चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया ?
( A ) फ्रायड
( B ) शेल्डन
( C ) कार्ल रोजर्स
( D ) अल्बर्ट एलिस
Ans ( D ) अल्बर्ट एलिस
- मॉडलिंग प्रविधि का प्रतिपादन किसने किया?
( A ) जे ० बी ० वाटसन
( B ) लिङस्ले और स्कीनर
( C ) बैण्डुरा
( D ) साल्टर और वोल्पे
Ans ( C ) बैण्डुरा
- सेवार्थी केंद्रीय चिकित्सा को किसने प्रतिपादित किया ?
( A ) मॉसलो
( B ) रोजर्स
( C ) फ्रायड
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( B ) रोजर्स
- अनिर्देशात्मक चिकित्सा से कौन संबंधित है?
( A ) फ्रायड
( B ) वाटसन
( C ) रोजर्स
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( C ) रोजर्स
- मनोचिकित्सा का उद्देश्य है?
( A ) रचनात्मक समायोजन
( B ) विध्वंसात्मक समायोजन
( C ) जीवन शैली के सुधार में सहायता
( D ) ( A ) एवं ( C ) दोनों
Ans ( D ) ( A ) एवं ( C ) दोनों
- आधुनिक चिकित्साशास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?
( A ) मैसलो
( B ) हिप्पोक्रेटस
( C ) फ्रायड
( D ) रोजर्स
Ans ( B ) हिप्पोक्रेटस
- मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा का संबंध किस व्यक्ति से है ?
( A ) युग
( B ) एडलर
( C ) मैसलो
( D ) फ्रायड
Ans ( D ) फ्रायड
- पतंजलि का नाम किससे संबद्ध है ?
( A ) परामर्श
( B ) मनोचिकित्सा
( C ) योग
( D ) स्वप्न विश्लेषण
Ans ( C ) योग
- किस चिकित्सा पद्धति में सीखने के सिद्धांत का प्रयोग होता है ?
( A ) समूह चिकित्सा
( B ) मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा
( C ) व्यवहार चिकित्सा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( C ) व्यवहार चिकित्सा
- गेस्टाल्ट चिकित्सा का प्रतिपादन किया गया?
( A ) इगास मोनिज द्वारा
( B ) कार्ल रोजर्स द्वारा
( C ) एफ ० एफ ० पर्ल्स द्वारा
( D ) फ्रायडद्वारा
Ans ( C ) एफ ० एफ ० पर्ल्स द्वारा
- जिस चिकित्सा विधि में मन तथा शरीर की एकता पर बल डाला जाता है , उसे कहा जाता है ?
( A ) गेस्टाल्ट चिकित्सा
( B ) अस्तित्वपरक चिकित्सा
( C ) रोगी केंद्रित चिकित्सा
( D ) उपर्युक्त सभी
Ans ( A ) गेस्टाल्ट चिकित्सा
- तदनुभूति ( empathy ) से तात्पर्य होता है?
( A ) दूसरों के दु:ख से दुखित होना
( B ) चिकित्सक द्वारा रोगी के भावों को समझकर रोगी के नजरिए से वातावरण को देखना
( C ) दूसरों के प्रति सहानुभूति दिखलाना
( D ) रोगी द्वारा चिकित्सक के प्रति आदर एवं प्रेम दिखलाना
Ans ( B ) चिकित्सक द्वारा रोगी के भावों को समझकर रोगी के नजरिए से वातावरण को देखना
- प्राणायाम का अर्थ है ?
( A ) प्राण को ले लेना
( B ) श्वास – प्रश्वास का नियमन
( C ) प्राण त्याग देना
( D ) दण्डवत प्रणाम करना
Ans ( B ) श्वास – प्रश्वास का नियमन
- रोगी और चिकित्सक के बीच चिकित्सात्मक संबंध की मुख्य अवस्थाएँ हैं?
( A ) 4
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 5
Ans ( C ) 3
- “ रेकी ‘ शब्द है ?
( A ) लैटिन
( B ) अंग्रेजी
( C ) जापानी
( D ) हिन्दी
Ans ( C ) जापानी
- विश्व योग दिवस मनाया जाता है ?
( A ) 21 जुलाई को
( B ) 21 जून को
( C ) 21 मई को
( D ) 21 अगस्त को
Ans ( B ) 21 जून को
- निम्नलिखित में किसे मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि के यंत्र के रूप में नहीं समझा जाता है?
( A ) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
( B ) केस अध्ययन
( C ) मनश्चिकित्सा
( D ) साक्षात्कार
Ans ( C ) मनश्चिकित्सा
- स्वतंत्र साहचर्य तथा स्वप्न – विश्लेषण का उपयोग किस चिकित्सीय विधि में होता है ?
( A ) मनोगत्यात्मक चिकित्सा
( B ) क्लायंट केंद्रित चिकित्सा
( C ) लोगो चिकित्सा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( A ) मनोगत्यात्मक चिकित्सा
- उद्बोधक चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया ?
( A ) विक्टर फेकले
( B ) मायर्स
( C ) फ्रॉयड
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans ( A ) विक्टर फेकले