Hindi Class 12 Chapter 9 Objective

Hindi Class 12 Chapter 9 Objective Bihar Board : pragit aur samaj Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.प्रगीत और समाज objective questions is very important for Bihar board exam 2024. pragit aur samaj objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 9 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

प्रगीत और समाज

1. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था

(A) 27 जुलाई, 1926

(B) 28 जुलाई, 1927 

(C) 29 जुलाई, 1928

(D) 30 जुलाई, 1929

Ans – (B) 28 जुलाई, 1927 

2. बाज के दाढ़ में आदमी का खून लग चुका है।’ इस यह किस कविता की पंक्ति है ?

(A) हिमालय           

(B) गर्म हथेली

(C) आह! तुम्हारा सौंदर्य  

(D) तय तो यही था

Ans – (D) तय तो यही था

3. ‘हिन्दी के विकास में अपभ्रंश का योग’ पुस्तक किसने लिखी

(A) रामविलास शर्मा

(B) नामवर सिंह

(C) दिनकर 

(D) मैंनेजर पाण्डेय

Ans – (B) नामवर सिंह

4. ‘दूसरी परम्परा की खोज’ पुस्तक किसने लिखी है?

(A) अरुण कमल

(B) रामधारी सिंह दिनकर 

(C) नामवर सिंह

(D) कर्मेन्दु शिशिर

Ans – (C) नामवर सिंह

5. ‘कवित के नए प्रतिमान’ पुस्तक किसने लिखी है

(A) रमेश कुन्तल मेघ

(B) मैनेजर पाण्डेय 

(C) रामविलास शर्मा

(D) नामवर सिंह

Ans – (D) नामवर सिंह

6. ‘वाद-विवाद-संवाद’ पुस्तक किसने लिखी है

(A) नामवर सिंह

(B) रामविलास शर्मा 

(C) रमेश कुंतल मेघ

(D) मैनेजर पाण्डेय

Ans – (A) नामवर सिंह

7. नामवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था

(A) गदौलिया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(B) दशाश्वमेघ घाट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(C) जीयनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(D) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 

Ans – (C) जीयनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

8. नामवर सिंह के माता-पिता का नाम बताएँ।

(A) लक्ष्मीवर्द्धिनी एवं अंधकार सिंह

(B) यशवर्द्धिनी एवं दीपक

(C) वर्णेश्वरी देवी एवं शहरी सिंह

(D) वागेश्वरी देवी एवं नागर सिंह 

Ans – (D) वागेश्वरी देवी एवं नागर सिंह 

6. कौन सी पुस्तक नामवर सिंह की है ?

(A) पीली छतरी वालीलड़की  

(B) पृथ्वी रासो की भाषा

(C) अंतराल             

(D) ना आनेवाला कल

Ans – (B) पृथ्वी रासो की भाषा

7. तुलसीदास के रचयिता कौन है ?

(A) तुलसीदास        

(B) मैथिलीशरण गुप्त

(C) सुमित्रानंदन पंत    

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

Ans – (D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

8. कामायनी के कवि हैं

(A)  पंत          

(B) प्रसाद

(C) महादेवी वर्मा    

(D) निराला

Ans – (B) प्रसाद ( यहाँ “प्रसाद” का मातब जयशकर प्रसाद )

9. लिरिक का पर्याय है ?

(A) प्रगीत          

(B) कथा

(C) जीवनी         

(D) कल्पना

Ans – (A) प्रगीत          

10. ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक निबंध के निबंधकार का नाम बताएँ।

(A) नामवर सिंह

(B) रामविलास शर्मा 

(C) नन्द किशोर नवल

(D) मैनेजर पाण्डेय

Ans – (A) नामवर सिंह

11. ‘कविता के नए प्रतिमान’ पर डॉ. नामवर सिंह को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब प्राप्त हुआ था ?

(A) 1971

(B) 1972

(C) 1973

(D) 1960

Ans – (A) 1971

12. नामवर सिंह के ललित निबन्ध का क्या नाम है?

(A) बकलमखुद

(B) मश्क

(C) जंगल और भेड़िया

(D) परमात्मा का कुत्ता

Ans – (A) बकलमखुद

13. नयी कहानी नामक रचना किसकी है?

(A) मलयज

(B) धूमकेतु

(C) नामवर सिंह

(D) धूमिल

Ans – (C) नामवर सिंह

14. नामवर सिंह के गुरु कौन थे?

(A) डॉ. नगेन्द्र

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ. रामकुमार वर्मा

(D) बचनेश त्रिपाठी

Ans – (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

15. ‘कविता के प्रतिमान’ रचना है-

(A) रामधारीसिंह ‘दिनकर’ की

(B) जयशंकर प्रसाद की

(C) रघुवीर सहाय की

(D) नामवर सिंह की

Ans – (D) नामवर सिंह की

16. ‘प्रगीत और समाज’ किस पुस्तक में संकलित है?

(A) कहना न होना

(B) दूसरी परम्परा की खोज

(C) वाद विवाद संवाद

(D) आलोचक के मुख से

Ans – (C) वाद विवाद संवाद

17. नामवर सिंह द्वारा लिखित’ प्रगीत और समाज’ क्या है?

(A) आलोचना

(B) निबन्ध

(C) एकांकी

(D) आत्मकथा

Ans – (A) आलोचना

18. ‘प्रगीत और समाज’ साहित्य की किस विधा की रचना है?

(A) ललित निबन्ध

(B) निबन्ध

(C) आलोचनात्मक निबन्ध

(D) आत्मकथा

Ans – (C) आलोचनात्मक निबन्ध

19. नामवर सिंह किस पत्रिका के सम्पादक रहे हैं?

(A) धर्मयुग

(B) सारिका

(C) आलोचना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) आलोचना

20. ‘राम की शक्तिपूजा’ किसकी कविता है?

(A) पंत

(B) दिनकर

(C) महादेवी वर्मा

(D) निराला

Ans – (D) निराला

21. नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) कविता के नए प्रतिमान पर

(B) कहानी नई कहानी पर

(C) पृथ्वीराजरासो की भाषा पर

(D) इतिहास और आलोचना पर

Ans – (A) कविता के नए प्रतिमान पर

22. ‘मैं तुम लोगों से दूर हूँ’ किसकी कविता है?

(A) मुक्तिबोध

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(C) पंत

(D) अज्ञेय

Ans – (A) मुक्तिबोध

23. निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया’ के कवि हैं?

(A) निराला

(B) पंत

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) रामकुमार वर्मा

Ans – (C) जयशंकर प्रसाद

24. ‘आलोचना’ त्रैमासिक के प्रधान सम्पादक कौन थे?

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(C) नामवर सिंह

(D) जयप्रकाश नारायण

Ans – (C) नामवर सिंह

25. ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक पाठ के अनुसार, आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के काव्य-सिद्धान्त के आदर्श क्या थे?

(A) भक्तिकाव्य

(B) सूफीकाव्य

(C) गीतिकाव्य

(D) प्रबन्धकाव्य

Ans – (D) प्रबन्धकाव्य

Leave a Reply