Hindi Class 12 Chapter 9 Objective
12th Hindi Chapter 9 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. prageet aur samaj objective questions is very important for bihar board exam 2022. प्रगीत और समाज is written by नामवर सिंह
प्रगीत और समाज
- नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 27 जुलाई, 1926
(B) 28 जुलाई, 1927
(C) 29 जुलाई, 1928
(D) 30 जुलाई, 1929
Ans – (B) 28 जुलाई, 1927
- बाज के दाढ़ में आदमी का खून लग चुका है।’ इस यह किस कविता की पंक्ति है ?
(A) हिमालय
(B) गर्म हथेली
(C) आह! तुम्हारा सौंदर्य
(D) तय तो यही था
Ans – (D) तय तो यही था
- ‘हिन्दी के विकास में अपभ्रंश का योग’ पुस्तक किसने लिखी?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) दिनकर
(D) मैंनेजर पाण्डेय
Ans – (B) नामवर सिंह
- ‘दूसरी परम्परा की खोज’ पुस्तक किसने लिखी है? ।
(A) अरुण कमल
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) नामवर सिंह
(D) कर्मेन्दु शिशिर
Ans – (C) नामवर सिंह
- ‘कवित के नए प्रतिमान’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) रमेश कुन्तल मेघ
(B) मैनेजर पाण्डेय
(C) रामविलास शर्मा
(D) नामवर सिंह
Ans – (D) नामवर सिंह
- ‘वाद-विवाद-संवाद’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) नामवर सिंह
(B) रामविलास शर्मा
(C) रमेश कुंतल मेघ
(D) मैनेजर पाण्डेय
Ans – (A) नामवर सिंह
- नामवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) गदौलिया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(B) दशाश्वमेघ घाट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(C) जीयनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(D) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
Ans – (C) जीयनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
- नामवर सिंह के माता-पिता का नाम बताएँ।
(A) लक्ष्मीवर्द्धिनी एवं अंधकार सिंह
(B) यशवर्द्धिनी एवं दीपक
(C) वर्णेश्वरी देवी एवं शहरी सिंह
(D) वागेश्वरी देवी एवं नागर सिंह
Ans – (D) वागेश्वरी देवी एवं नागर सिंह
- कौन सी पुस्तक नामवर सिंह की है ?
(A) पीली छतरी वालीलड़की
(B) पृथ्वी रासो की भाषा
(C) अंतराल
(D) ना आनेवाला कल
Ans – (B) पृथ्वी रासो की भाषा
- तुलसीदास के रचयिता कौन है ?
(A) तुलसीदास
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Ans – (D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
- कामायनी के कवि हैं ―
(A) पंत
(B) प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) निराला
Ans – (B) प्रसाद ( यहाँ “प्रसाद” का मातब जयशकर प्रसाद )
- लिरिक का पर्याय है ?
(A) प्रगीत
(B) कथा
(C) जीवनी
(D) कल्पना
Ans – (A) प्रगीत
- ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक निबंध के निबंधकार का नाम बताएँ।
(A) नामवर सिंह
(B) रामविलास शर्मा
(C) नन्द किशोर नवल
(D) मैनेजर पाण्डेय
Ans – (A) नामवर सिंह