Hindi Class 12 Chapter 7 Objective

Hindi Class 12 Chapter 7 Objective Bihar Board : O Sadanira Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.ओ सदानीरा objective questions is very important for Bihar board exam 2024. O Sadanira objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 7 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

ओ सदानीरा

1. ‘शिक्षा का उद्देश्य यह होगा कि बच्चे ऐसे पुरुष और महिलाओं केसम्पर्क में आएँ जो सुसंस्कृत हों और चरित्र जिनका निष्कलुष हो।” यह किसने कहा?

(A) जवाहर लाल नेहरू     

(B) महात्मा गाँधी 

(C) नरेन्द्र मोदी          

(D) नीतीश कुमार

Answer (B) महात्मा गाँधी 

2. चम्पारण में गाँधीजी के चमत्कार की कथा किसने लिखी है

(A) महात्मा गाँधी         

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) राजेन्द्र प्रसाद         

(D) राधाकृष्णन 

Answer (C) राजेन्द्र प्रसाद         

3. कौन-सी एकांकी जगदीश चन्द्र माथुर ने नहीं लिखी थी

(A) ‘मेरी बाँसुरी’, पहला राजा, दशरथनंदन

(B) आषाढ़ का एक दिन, लोहा सिंह

(C) भोर का तारा, कोणार्क, बंदी, शारदीया

(D) ‘ओ मेरे सपने’, मेरे श्रेष्ठ रंग एकांकी’, कुंवर सिंह की टेक’, ‘गगन सवारी’ 

Answer (B) आषाढ़ का एक दिन, लोहा सिंह

4. ‘बहुजन-सम्प्रेषण के माध्यम’ पुस्तक किसने लिखी है

(A) जितेन्द्र सहाय        

(B) मोहन राकेश 

(C) जगदीशचन्द्र माथुर    

(D) रामेश्वर सिंह ‘कश्यप’

Answer (C) जगदीशचन्द्र माथुर    

5. ‘परम्पराशील नाट्य’ पुस्तक किसने लिखी है

(A) रामेश्वर सिंह ‘कश्यप’ 

(B) जितेन्द्र सहाय 

(C) मोहन राकेश        

(D) जगदीशचन्द्र माथुर

Answer (D) जगदीशचन्द्र माथुर

6. ‘वसुंधरा भोगी मानव और धर्मांध मानव’- एक ही सिक्के के दोपहलू हैं।- किस पाठ में आया है?

(A) ओ सदानीरा         

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन 

(C) संपूर्ण क्रान्ति       

(D) अर्धनारीश्वर

Answer (A) ओ सदानीरा         

7. ‘ओ सदानीरा’ निबंध के निबंधकार का नाम बताएँ

(A) जगदीशचन्द्र माथुर      

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’   

(D) नामवर सिंह 

Answer (A) जगदीशचन्द्र माथुर

8. जगदीशचन्द्र माथुर का जन्म कब हुआ था

(A) 15 जुलाई, 1916       

(B) 16 जुलाई, 1917

(C) 17 जुलाई, 1918       

(D) 18 जुलाई, 1919 

Answer (B) 16 जुलाई, 1917

9. जगदीशचन्द्र माथुर का निधन कब हुआ था

(A) 12 मई, 1976         

(B) 13 मई, 1977

(C) 14 मई, 1978         

(D) 15 मई, 1979 

Answer (C) 14 मई, 1978         

10. जगदीशचन्द्र माथुर का जन्म कहाँ हुआ था

(A) जबलपुर, मध्यप्रदेश     

(B) इटारसी, मध्यप्रदेश

(C) सिमरिया, बिहार        

(D) बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश

Answer (D) बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश

11. ‘धाँगड़’ शब्द का अर्थ ओराँव भाषा में क्या है

(A) भारी शरीर का आदमी   

(B) भाड़े का मजदूर 

(C) हल्के शरीर का आदमी   

(D) लँगड़े शरीर का आदमी

Answer (B) भाड़े का मजदूर 

12. जगदीशचन्द्र माथुर को कौन-सा पुरस्कार नहीं मिला था

(A) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

(B) विद्या वारिधि की उपाधि

(C) कालिदास अवार्ड        

(D) बिहार राजभाषा पुरस्कार 

Answer (A) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

13. किस पाठ में आया है- “कैसी है चम्पारण की यह भूमि? मानोविस्मृति के हाथों अपनी बड़ी निधियों को सौंपने के लिए प्रस्तुत रहती है।”

(A) संपूर्ण क्रांति           

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन 

(C) अर्धनारीश्वर           

(D) ओ सदानीरा

Answer (D) ओ सदानीरा

14. ‘वैशाली महोत्सव का प्रतिवर्ष आयोजन किसने प्रारंभ करवाया

(A) जगदीश चन्द्र माथुर    

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) नागार्जुन              

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी

Answer (A) जगदीश चन्द्र माथुर    

15. वर्तमान शिक्षा पद्धति को तो मैं खौफनाक और हेय मानता हूँ। छोटेबच्चों के चरित्र और बुद्धि का विकास करने के बजाय यह पद्धति उन्हें बौना बनाती है।किसके विचार हैं?

(A) अब्दुल कलाम         

(B) नरेन्द्र मोदी 

(C) महात्मा गाँधी         

(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer (C) महात्मा गाँधी         

16. ‘मन’ कैसे ताल हैं

(A) गहरे                

(B) छोटे और विशाल

(C) उथले और छिछले      

(D) गहरे और विशाल

Answer (D) गहरे और विशाल

17. ‘चौर’ कैसे ताल हैं

(A) उथले                

(B) चौड़े

(C) गहरे                

(D) लबालब

Answer (A) उथले                

18. राजा हरि सिंह देव को किसका मुकाबला करना पड़ा था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक का   

(B) नादिरशाह का

(C) अहमद शाह का          

(D) बाबर का

Answer (A) गयासुद्दीन तुगलक का   

19. दस तस्वीरें के रचनाकार कौन है ?

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी    

(B) जगदीश चंद्र माथुर

(C)  देवेंद्र सत्यार्थी     

(D)  महादेवी वर्मा

Answer (B) जगदीश चंद्र माथुर

20. गौतम बुध का आविर्भाव कब हुआ था ?

(A) 2000 वर्ष पहले   

(B) ढाई हजार वर्ष पहले

(C) 3000 वर्ष पहले   

(D) 500 वर्ष पहले

Answer (B) ढाई हजार वर्ष पहले

21. थारण शब्द किस शब्द से विकसित है ?

(A) स्थल           

(B) स्थान

(C) थार            

(D) थल

Answer (C) थार            

22. कौन सी कीर्ति माथुर जी की है ?

(A)  जानवर और जानवर    

(B) कहानी : नई कहानी

(C) यायावर याद रहेगा       

(D) भोर का तारा

Answer (D) भोर का तारा

23. गांधीजी चंपारण में कब आए ?

(A) अप्रैल 1918 में        

(B) अप्रैल 1920 में

(C) 20 जून 1917 में      

(D) अप्रैल 1917 में

Answer (D) अप्रैल 1917 में

24. वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किया ?

(A)  अज्ञेय          

(B) जगदीश चंद्र माथुर ने

(C } श्रीकृष्ण सिंह ने  

(D) अशोक वाजपेई ने

Answer (B) जगदीश चंद्र माथुर ने

25. ओ मेरे सपने क्या है ?

(A) उपन्यास       

(B) कहानी

(C)  खंडकाव्य      

(D)  नाटक

Answer (D)  नाटक

26. बिहार में शरणार्थी कहाँ से आये थे?

(A) पंजाब

(B) सिन्ध

(C) पूर्वी बंगाल

(D) नेपाल

Answer: (C) पूर्वी बंगाल

27. नववधू जब पहली बार अपने पति को कलेऊ देने जाती है तब उसके सिर पर क्या होता है ?

(A) चूना

(B) शाल

(C) पीढ़ा

(D) लोटा

Answer: (C) पीढ़ा

28. चम्पारण में गाँधी जी ने कब अपना अभियान चलाया था?

(A) सन् 1916 में

(B) सन् 1917 में

(C) सन् 1918 में

(D) सन् 1920 में

Answer: (B) सन् 1917 में

29. चम्पारण अभियान का सबसे बड़ा वरदान क्या था?

(A) साहस

(B) निर्भीकता

(C) संघर्षशीलता

(D) देशाभिमान

Answer: (B) निर्भीकता

30. बिहार का कौन-सा विशाल स्तूप प्राचीन स्थापत्य की अभूतपूर्व कृति है?

(A) नन्दनगढ़

(B) चम्पारण

(C) भागलपुर

(D) देवबन्द

Answer: (A) नन्दनगढ़

31. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ के लेखक हैं-

(A) मैनेजर पाण्डेय

(B) अरुण कमल

(C) जगदीशचन्द्र माथुर

(D) मन्नू भण्डारी

Answer: (C) जगदीशचन्द्र माथुर

32. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक का सम्बन्ध किस विधा से है?

(A) उपन्यास

(B) निबन्ध

(C) कहानी

(D) नाटक

Answer: (B) निबन्ध

33. ‘ओ सदानीरा’ जगदीश चन्द्र माथुर के किस निबन्ध-संग्रह से संकलित है?

(A) दस तस्वीरें से

(B) जिन्होंने जीना जाना से

(C) बोलते क्षण से

(D) शारदीया से

Answer: (C) बोलते क्षण से

34. ‘ओ सदानीरा’ से सम्बन्धित नदी है-

(A) गंगा

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) कृष्णा

(D) गंडक

Answer: (D) गंडक

35. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ में किस महापुरुष की चर्चा आयी है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) पं. जवाहरलाल नेहरू

(C) सुभाषचन्द्र बोस

(D) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक

Answer: (A) महात्मा गाँधी

36. ‘ओ सदानीरा’ में बिहार के किस भूभाग की संस्कृति का वर्णन है?

(A) गया

(B) आरा

(C) चंपारण

(D) मुंगेर

Answer: (C) चंपारण

37. इनमें से कौन-सी रचना जगदीश चन्द्र माथुर की है?

(A) बातचीत

(B) ओ सदानीरा

(C) तिरिछ

(D) हँसते हुए मेरा अकेलापन

Answer: (B) ओ सदानीरा

38. ओ सदानीरा किसको निमित बनाकर लिखा गया है?

(A) गंगा

(B) गंडक

(C) यमुना

(D) महानदी

Answer: (B) गंडक

39. कर्णाट वंश के राजा हरिसिंह को किसका मुकाबला करना पड़ा ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) नादिरशाह

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Answer: (A) गयासुद्दीन तुगलक

40. चंपारन में धाँगड़ कहाँ से आए?

(A) राँची

(B) जमशेदपुर

(C) छोटानागपुर

(D) आन्ध्र प्रदेश

Answer: (C) छोटानागपुर

41. ‘तीनकठिया’ प्रथा का सम्बन्ध है-

(A) ईख से

(B) तम्बाकू से

(C) मसाला से

(D) नील से

Answer: (D) नील से

42. मठ के महंत ने गाँधी जी को कहाँ शरण दी ?

(A) एक जामुन के पेड़ के नीचे

(B) एक झोपड़ी में

(C) अपने मठ में

(D) एक महुए के पेड़ के नीचे

Answer: (D) एक महुए के पेड़ के नीचे

43. कौन-सी कृति माथुरजी की नहीं है ?

(A) मेरी बाँसुरी

(B) बन्दी

(C) रेशमी टाई

(D) कोणार्क

Answer: (C) रेशमी टाई

44. पंडई नदी कहाँ तक जाती है?

(A) भिखनाथोरी

(B) बगहा

(C) रामनगर

(D) भितिहरवा

Answer: (A) भिखनाथोरी

45. बराज कहाँ बन रहा था ?

(A) बेलगाँव

(B) भितिहरवा

(C) अमोलवा

(D) भैंसालोटन

Answer: (D) भैंसालोटन

46. आम्रपाली (अंबपाली) ने तथागत को क्या सौंपा था ?

(A) कदलीवन

(B) आम्रवन

(C) दस हजार स्वर्णमुद्राएँ

(D) अपना भवन

Answer: (B) आम्रवन

48. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक निबन्ध में वर्णित मन कैसे ताल हैं?

(A) गहरे

(B) छोटे और विशाल

(C) उथले और छिछले

(D) गहरे और विशाल

Answer: (D) गहरे और विशाल

49. ‘ओ सदानीरा’ शीर्षक पाठ के अनुसार, सन् 1962 की बाढ़ का दृश्य जिन्होंने देखा है, उन्हें ‘रामचरितमानस’ में किसके क्रोध रूपी नदी की बाढ़ याद आई होगी?

(A) लक्ष्मण के

(B) भरत के

(C) कैकेयी के

(D) राम के

Answer: (C) कैकेयी के

50. ‘ओ सदानीरा’ पाठ के अनुसार, गाँधीजी ने ‘आश्रम विद्यालय’ कहाँ स्थापित किया था?

(A) पाटलिपुत्र, नालन्दा में

(B) वैशाली, राजगीर में

(C) सासाराम, भभुआ में

(D) बड़हरवा, मधुबन और भितिहरवा में

Answer: (D) बड़हरवा, मधुबन और भितिहरवा में

Leave a Reply